streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 17:25

पटना में चल रहे 7 दिवसीय विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आज हुआ समापन, कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री, विस अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल*
*

पटना : राजधानी पटना में पिछले सात दिनों से चल रहा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन समारोह आज ए एन सिन्हा सभागार में हुआ। समापन समारोह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी शामिल हुए। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए भौतिक चिकित्सक शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य और इससे जुड़ी समस्याओं को मंच से लोगों को अवगत कराया। मंत्री मंगल पांडे ने कहा कम संसाधन वाले क्षेत्रों में बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए समुदाय आधारित फिजियोथेरेपी को आगे बढ़ाना है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 16:01

बढते अपराध एवं गिरती विधि- व्यवस्था के विरोध में राजद ने किया राजभवन मार्च, गवर्नर को सौंपा ज्ञापन*
*
पटना : आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार में बढ़ते अपराध एवं गिरती विधि- व्यवस्था के विरोध में राजभवन मार्च किया गया। यह मार्च राजद प्रदेश कार्यालय से निकला जो वीरचंद पटेल पथ होेते हुए आयकर गोलम्बर पर पहुंचा। जहां पुलिसिया बैरिकेटिंग करके प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। प्रशासन के द्वारा रोके जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भी शांतिपूर्वक वहीं पर धरना पर बैठ गये और तत्पश्चात पटना जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को राजभवन ले जाया गया। जहां राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन 105 अपराध की घटनाओं से संबंधित आंकड़ों के साथ-साथ कहा गया कि बिहार में जबसे दोबारा एनडीए की डबल इंजन की सरकार बनी है। तबसे बिहार की विधि व्यवस्था और बढ़ते अपराध के कारण लोगों का जीवन यापन दूभर और भयावह हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल का मानना है कि आम नागरिकों का जीवनयापन पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है। हत्या, लूट, छिनतई एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी संगीन अपराध की घटनाओं में दिन प्रतिदिन बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में होने वाली घटनाओं की एक लंबी सूची संलग्न है। सरकारी आंकड़े एवं इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आने वाली खबरों से भी समझा जा सकता है। कहा गया है कि एनडीए की सरकार की लचर प्रशासन की विफलताओं से जनमानस में हताशा, निराशा और सरकार के प्रति भारी रोष है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 105 अपराध की घटनाओं के आंकड़ों के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन में यह मांग की गई कि घटित घटनाओं का संज्ञान लें और समुचित कार्रवाई करते हुए सरकार को निर्देश दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, बीनू यादव, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, पूर्व मंत्री डाॅ0 रामानंद यादव, विधायक भाई विरेन्द्र, रीतलाल यादव, अनिरूद्ध यादव, रेखा देवी पासवान, पूर्व विधायक सह पटना जिला राजद अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, डाॅ0 तनवीर हसन, शिवचन्द्र राम, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, विधायक मो0 नेहालुदीन, राकेश कुमार रौशन, पूर्व विधायक भाई दिनेश, मो0 एजाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रीतु जायसवाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा सहित अन्य गणमान्य नेतागण प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 14:38

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का राजद सुप्रीमो पर बड़ा हमला, कहा-रावण राज और गुंडाराज के प्रतीक रहे है लालू प्रसाद


* पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद से बड़ा रावण राज सरकार स्थापित करने वाला कौन रहा है? बिहार में लालू प्रसाद यादव गुंडागर्दी के प्रतीक रहे हैं और रावण के भी प्रतीक वही हैं। वहीं राजद के द्वारा सीएम नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के पूरे परिवार को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक है। उनसे बड़ा विकास पुरुष बिहार में कोई नहीं रहा हैय़ नीतीश कुमार के सुशासन में कोई बच नहीं सकता हैय़ चाहे वह कोई अपराधी हो जेल के सलाखों के पीछे जाएगा। आरजेडी का मतलब ही है। गुंडागर्दी जो गुंडागर्दी करता हो वह राजभवन कैसे जा सकते हैं। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार को चार वंदे भारत सौगात दी गई है। यह बिहार के लिए यह सम्मान का विषय है। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री हमेशा आगे रहते हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 15 2024, 10:38

जनता से किया हर वादा पूरा करती है भाजपा : सम्राट चौधरी
*
* पटना : उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा एक कमिटेड पार्टी है और वह जनता से जो वादा करती है उसे पूरा करती है। भाजपा ने धारा 370 हटाने व राममंदिर बनाने का वादा किया जिसे ससमय पूरा किया। उक्त बातें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मतदाता जागरण मंच की ओर से कुम्हार विधानसभा स्थित, बाजार समिति ,में सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के दौरान की। इस मौके पर उन्होंने कहा , एनडीए की सरकार में बिहार में विकास तेज हुआ है। अभी पटना एयरपोर्ट से 34 लाख लोग साल भर में यात्रा करते हैं, मगर अब एयरपोर्ट के विकास बाद यह आकड़ा एक करोड़ के पार हो जायेगा। अब राजधानी में सगुना मोड़ से बैरिया तक जल्द ही मेट्रो की सुविधा आरंभ होने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण भारत का मान बढ़ा है और अब भारत यूक्रेन व रूस की लड़ाई के बीच मध्यस्थता कर रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ भाजपा काम कर रही है सबलोग भाजपा का सदस्य बनकर देश को ताकतवर बनायें। इस मौके पर भाजपा के वरीष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर युवा, छात्र महिला, किसान सहित समाज के सभी वर्गो में उत्साह है,और लोग बहुत बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़कर देश सेवा में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के युवा की आबादी लगभग पौने दो करोड़ है, और इस आयुवर्ग के लोगों का पीएम प्रति विश्वास है। काफी संख्या में कॉलेज,विश्वविद्यालय का यह छात्र,युवा वर्ग भाजपा के सदस्य बन रहें हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना में सदस्यता अभियान ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, संचालन विक्की निषाद, ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता, राजेश कुमार,अनिल कुमार, रॉकी कुमार, मौजूद थे । सदस्यता अभियान में हिमांशु कुमार,अमर सिंह रीता देवी, रीना देवी कमलेश कुमार, नंदन कुमार, मनीष कुमार शाह सहित बड़ी संख में महिला, एवं युवा वर्ग के लोग शामिल हुए। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 14 2024, 16:50

जमीन सर्वे में किसानों से घूस मांगना लिपिक को पड़ गया महंगा, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित*
*
पटना: श्री नागेश्वर नाथ सिंह प्रधान लिपिक चकबंदी कार्यालय रोहतास दिनारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने आज सुबह में एक वीडियो जारी किया था जिसमें जमीन सर्वे के नाम पर किसानों से यह खुलेआम पैसे की मांग कर रहा था इस वीडियो आने के बाद तत्काल प्रभाव चीज की जांच की गई और जांच में वीडियो सही पाया गया। राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लिपिक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच का आदेश दे दिया गया. पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Sep 14 2024, 16:07

हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमंडलवासियों के नाम आयुक्त ने दिया संदेश
*

* *हिन्दी भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता भू-मण्डलीकरण के वर्तमान युग में हिन्दी काफी प्रचलित एवं लोकप्रियः आयुक्त* पटना: हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमंडलवासियों के नाम एक संदेश में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। इसके संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हम सबको प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है। आयुक्त ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था। संविधान के भाग XVII में अनुच्छेद 343 से 351 तक आधिकारिक भाषा का प्रावधान है। इसके अध्याय 1 में भारतीय संघ की भाषा का वर्णन किया गया है। इस अध्याय के अनुच्छेद 343 में संघ की आधिकारिक भाषा का उल्लेख है। अनुच्छेद 343(1) के अनुसार भारतीय संघ की आधिकारिक भाषा देवनागरी लिपि में हिन्दी है। आठवीं अनुसूची में हिन्दी के साथ 22 भाषा को शामिल किया गया है। अनुच्छेद 351 में हिन्दी भाषा के प्रसार एवं विकास के लिए उल्लेख किया गया है। अतः हिन्दी भाषा के विकास के लिए प्रयास करना हम सबका संवैधानिक दायित्व है। आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि राजभाषा हिन्दी सम्पूर्ण भारतवर्ष में बोली जाती है या समझी जाती है। हमारा राज्य बिहार हिन्दीभाषी राज्य है एवं यहाँ वर्ष 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। हमारे सरकारी कार्यालयों में हिन्दी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है। आयुक्त कार्यालय में भी सारा काम हिन्दी भाषा में ही किया जाता है। हम सभी व्यक्तियों को अपनी भाषा, संस्कृति एवं रीति-रिवाज का गर्व के साथ उपयोग करना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि वैश्वीकरण एवं उदारीकरण के वर्तमान युग में हिन्दी काफी प्रचलित है। डिजिटल क्षेत्र में हिन्दी की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। आधुनिक तकनीकों का प्रयोग हिन्दी के प्रसार एवं विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है। आयुक्त ने कहा कि विकास के वर्तमान युग में भाषा को रोजगार के अवसर से जोड़ना काफी महत्वपूर्ण है। हमें सभी भाषा को साथ लेकर आगे बढ़ना है। विदित हो कि आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर प्रमण्डलीय राजभाषा कार्यालय के तत्वावधान में आयुक्त कार्यालय में आज हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार एवं व्याख्यान में अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा ‘‘राजभाषा हिन्दी की महत्ता एवं उसकी भूमिका’’ विषय पर प्रकाश डाला गया। संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री मनोज कुमार चौधरी, उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री लोकेश कुमार झा, उप निदेशक, खाद्य श्रीमती प्रतिभा कुमारी, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियाँ श्री संतोष झा, उप निदेशक, सांख्यिकी श्रीमती शशिप्रभा, प्रशाखा पदाधिकारियों, सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों सहित अनेक वक्ताओं ने अपना-अपना मंतव्य व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। इसके विकास के लिए हम सभी दृढ़-संकल्पित हैं। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Sep 14 2024, 14:32

राजद ने नीतीश कुमार को जो वीडियो रिलीज किया है उस पर जदयू ने बयान जारी कर राजद पर साधा निशाना
*
* पटना: जदयू कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन और नीरज कुमार मौजूद रहे। प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद ने नीतीश कुमार को जो वीडियो रिलीज किया है उस पर अपना बयान जारी किया और उन्होंने कहा की राजद मुद्दे की बात नहीं ट्वीट और वीडियो के बात करता है राजद का वीडियो हमेशा बासी ही रहता है राजद को यह क्या हो गया है । उन्होंने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का हम स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि राजद ने जो वीडियो जारी किया है उसका ऑडियो उन्हें जारी करना चाहिए और हम लोग में संस्कार है और हम बड़ों को प्रणाम और छोटों का अभिनंदन करते हैं राष्ट्रीय जनता दल ने जो वीडियो जारी किया है उसमें नीतीश कुमार राबड़ी देवी को प्रणाम कर रहे हैं और राबड़ी देवी उसे प्रणाम का जवाब भी प्रणाम से दे रहे हैं। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा वह एक कुर्सी पर बैठते थे और दूसरी कुर्सी पर पैर रखते थे और उनके बड़े नेता खड़े रहते थे अब हम एक आपको वीडियो दिखा रहे हैं इससे साबित हो रहा है कि कैसे रजद के लोग अपना स्वरूप बदलते हैं वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि तेजस्वी यादव को काम करने का मौका नीतीश कुमार ने दिया है विधानसभा मैं तेजस्वी यादव ने बात कही है कि हमें काम करने का मौका नीतीश कुमार ने दिया है। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार कहने वाले नहीं काम करने वाले नेता हैं राजद के लोग मुद्दे की राजनीति नहीं बल्कि ट्वीट की राजनीतिक करते हैं। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Sep 14 2024, 12:25

कश्मीर में चुनाव और पीएम मोदी की रैली पर रवि शंकर प्रसाद का बड़ा बयान*
*
पटना पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रवि शंकर प्रसाद ने जम्मू कश्मीर में चुनाव होने और प्रधानमंत्री के द्वारा रैली किए जाने पर कहा कि यह कश्मीर के बदले हालात हैं कश्मीर में जिस तरीके से केंद्र सरकार ने हालात बदले हैं यह उसी का उदाहरण है उन्होंने यह भी कहा कि आज आप देख लीजिए वहां सभी लोगों के लिए काम किया गया है और हम उम्मीद है कि प्रधानमंत्री वहा रैली करेंगे तो लोगों में और भी उत्साह बनेगा अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने और मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं जाने पर कहा कि देख लिए क्या स्थिति है जो नेता नहीं शुरुआत की बात करते थे उनकी हालत आज देख लीजिए हमने भी सुना है कि वह मुख्यमंत्री आवास नहीं जा सकते हैं उन्होंने कहा कि 6 महीना जेल के अंदर रहे लेकिन इस्तीफा नहीं दिया पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और अमित शाह का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अंग्रेज के नाम पर जो नाम था उसे बदल दिया और परमवीर चक्र जिनको मिला है उनके नाम पर नाम रखा है बिहार में कई स्थानों के नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा हो सकती है

streetbuzzmanish

Sep 13 2024, 22:08

वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, गया-नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलेगी
*
* बैधनाथधाम से चलेगी उद्घाटन स्पेशल के रूप में तथा दिनांक 16.09.2024 से वाराणसी और देवघर के मध्य किया जायेगा नियमित परिचालन हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिनांक 15.09.2024 को छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे । इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा । दिनांक 15.09.2024 को गाड़ी सं. 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैधनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किउल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी । दिनांक 16.09.2024 से गाडी सं. 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा । यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रूकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 22499 देवधर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी ।

streetbuzzmanish

Sep 13 2024, 18:10

झूठ बोलकर चुनाव नहीं जीत सकते तेजस्वी, 2025 में राजद का सूपड़ा साफ होना तय : प्रभाकर मिश्र*


पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को लगता है कि झूठ बोलकर ही राजनीति में उनका बेड़ा पार हो जाएगा। लेकिन, तेजस्वी की यह भारी भूल है। झूठ बोलकर तेजस्वी राजनीति में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकते। श्री मिश्र ने आज शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव ने झूठ बोलने की सारी सीमाएं लांघ दी है। उनको स्मरण होना चाहिए कि बिहार की जनता ने 2010 में इनकी पार्टी को 22 सीटों पर समेट दिया था। माननीय मुख्यमंत्री जी की कृपा से तेजस्वी को राजनीति में नया जीवन मिला। अहसान फरामोश तेजस्वी जी को यह समझना चाहिए कि आज उनके साथ जो पूर्व उपमुख्यमंत्री का तमगा लगता है, वह माननीय नीतीश कुमार जी की देन है। अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है, तो वीडियो जारी करें कि कब मुख्यमंत्री जी पुनः राजद के साथ आने के लिए गिड़गिड़ाने गये थे। तेजस्वी को यह झूठ बहुत भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर तेजस्वी बिहार की जनता को बरगला नहीं सकते। इस झूठ का हिसाब तेजस्वी को देना होगा। बिहार की जनता 2025 में राजद और उसके सहयोगियों को सबक सिखाने को तैयार है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होनेवाला है। पटना से मनीष प्रसाद