पराजय से घबराएं भाजपा नेता अनाप सनाप बयान दे रहे:सुशील कुमार पाण्डेय

संजीव सिंह बलिया।बलिया उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले दिनों सम्पन्न लोकसभा चुनाव में मिली पराजय से भाजपा और उसके नेता उबर नहीं पा रहे हैं पराजय से घबराएं भाजपा नेता अनाप सनाप बयान दे रहे हैं और प्रदेश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी जनता के बीच इतनी लोकप्रियता से खड़ी हैं कि बीजेपी के ध्रुवीकरण की चाल भोथरी साबित हो रही हैं।

उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा और बीजेपी को सिर्फ अश्वासन और घोषणा पार्टी बताते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई हैं तब से बलिया में मेडिकल कालेज की घोषणा कर रही है लेकिन वह सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह जाता हैं।

कान्हजी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक लोकसभा चुनाव के बाद से सामाजिक नफरत की भाषा बोल रहे हैं जो कही से भी समाज और देश के लिए उचित नही हैं सरकार के लोगो को अपनी उपलब्धि बतानी चाहिए।सरकार ने जनता के हित में क्या क्या किया है वह बताना चहिए धर्म और सनातन की बातो को बताने के लिए तो हमारे पूज्य शंकराचार्य लोग और धर्माचार्य लोग हैं ही। कहा मन्दिर था कहा शिवाला यह बताना सरकार का काम नहीं हैं सरकार काम विकास और जनता के खुशहाली के लिए योजना बनाना और उसे मूर्त रुप देना हैं।

कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रही और सरकार के नाकामियों को उजागर कर रही हैं जिससे भाजपा के लोग घबरा कर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों को तोड़ मरोड़ कर अपने वाटसेप विश्वविद्यालय द्वारा प्रचार करा रहे हैं और अखिलेश यादव का पुतला फुकवा रहे हैं।

बीजेपी के लोगो को एक बात लिख कर रख लेनी चहिए कि पुतला तो जनता जलाएगी 2027 में और वह पुतला होगा बेरोजगारी,महंगाई , भ्रष्ट्राचार और राजनितिक अहंकार का ठप पड़े प्रदेश के विकास का बुलडोजर का और समाज को बांटने वाली ताकतों का क्यों कि जनता जान चुकी हैं कि प्रदेश में विकास, बेरोजगारों को रोजगार और गरीब बेसहारा को सहारा सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दे सकती हैं। समाजवादी पार्टी का काम बोलता हैं।

18 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

संजीव सिंह बलिया। जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेहतशा महंगाई,बिगड़ी कानून व्यवस्था,गोड खरवार,तुरहा बिरादरी को एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, घाघरा, गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के किए जा रहे धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल काजेज की स्थापना,जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने,बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति आदि 18 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया।

तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने हेतु अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती हैं और इस बार भी इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बलिया ने बजाया हैं 27 में सफलता अवश्य मिलेगी पूर्वांचल से चला यह विरोध का आंदोलन लखनऊ की कुर्सी हिलाएगा।

संसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के अधिकारी जनहित के सवाल पर जनता की सुने नही तो यह भृगु मुनि की धरती है यहां के लोग जवाब तुरंत और वाजिब देते हैं।

संसद रामाशंकर राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगो एकजुट हो जाइए समाजवादी पार्टी ही आपकी शुभचिंतक हैं इसे मजबूत बनाइए।घोसी के संसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज ही से 2027 विधनसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाइए।

धरना सभा को मुख्यरूप से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,सिंकदरपुर विधायक मो रिजवी,जय प्रकाश अंचल, श्री मती मंजू सिंह, अवलेश सिंह,ब्यास जी गोड, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी" अरविन्द गिरी,मिठाई लाल भारती, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता,डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,रोहित चौबे, जलालु दीन जेडी, रजनीश यादव, साथी रामजी गुप्ता,श्रीभगवान वर्मा, राजेश गोड, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, जय प्रकाश मुन्ना आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने किया।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला चिकित्सालय में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया

संजीव सिंह बलिया : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला चिकित्सालय में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बालिकाओं के जन्म पर उनकी माँ को बेबी किट, बेबी कपड़ा, मिष्ठान, सम्मान-पत्र व फूल माला देकर सम्मानित किया।

उन्होंने नवजात बच्चियों के माता-पिता से कहा कि यहाँ से जाने के बाद सुमंगला योजनांतर्गत आवेदन कर दें। सभी जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सभी बच्चियों का नियमित टीकाकरण कराते रहें। इस दौरान जिलाधिकारी को अपने बीच देखकर धात्री माताएँ भी काफ़ी उत्साहित थीं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुमिता सिन्हा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो.मुमताज़, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर प्रिया सिंह उपस्थित थीं।

महिला शिक्षामित्र का हुआ आसामायिक निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

संजीव सिंह बलिया । जिले के पन्दह ब्लाक में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय संदवापुर पर कार्यरत शिक्षा मित्र रिन्टू राय का आज वराणसी मे इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गयी है । शिक्षा मित्र की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गयी। उनके संदवापुर स्थित आवास पर शांतवना देने वालों का ताता लग गयी।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि रिंकू राय का असमय जाना शिक्षामित्र परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है, इससे पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है। रिन्टू राय केनिधन पर दुख प्रकट किया मंडल संरक्षक सरल यादव, मंडल महामंत्री-भरत यादव, मंडलीय कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, जिला महामंत्री अमृत सिंह, पंदह ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रकेश चौहान, महामंत्री संजय पासवान, सनोज कुमार, शमशेर यादव, बसंती मौर्या,सुनीता चौहान, रिंकू सिंह, योगेन्द्र राम,सुनील कुमार, अनुज सिंह आदि ने गहरा दुख जताया।

समाजवादी पार्टी अब सड़क पर संघर्ष तेज करेंगी

संजीव सिंह बलिया। प्रदेश में बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार,जनपद की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था,जर्जर विद्युत इंतजाम,सत्ता पक्ष के नेताओ द्वारा स्वयं अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने , पुलिस थाने और चौकी पर जनता का शोषण एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सरकार के इशारे पर उत्पीड़न आदि के खिलाफ़ समाजवादी पार्टी अब सड़क पर संघर्ष तेज करेंगी इसी कड़ी में आगामी 13 सितंबर 24 शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पार्टी द्वारा विशाल धरना दिया जायेगा। इस सम्बंध में आज पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी सभी नेता एकजुट होकर प्रेस के लोगो से रूबरू हुए।

प्रेस वार्ता में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि बलिया में पिछले दिनों पुलिस के आला अफसर जनपद के एक थाने पर छापा मारे तो वहा का इंचार्ज चारदीवारी से भाग गया चौकी इंचार्ज आज तक फरार हैं जो एक कौतूहल तथा यह घटनाक्रम बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस के नारे पर जोरदार तमाचा हैं। आज प्रदेश में गरीबों का शोषण चरम पर हैं।दलित पिछड़े अल्पसंखक विरोधी बीजेपी की सरकार अब सर्वसमाज के यूवाओ के अरमानों को कुचल रही हैं भाकपा सरकार रोजगार देने में जीरो हैं और पेपर आउट करने में सरकार हीरो हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाढ़ और कटान के राहत का पैसे का सरकार के लोग बंदरबाट कर रहे हैं जनपद में अवैध शराब का धंधा जोरों पर हो रहा हैं जिसे सत्ता दल के प्रभावशाली लोग स्वयं कर रहे हैं।

बलिया के ओझवलिया में युवक की चाकू मारकर हत्या

बलिया। जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और मामले की छानबीन में जुट गई। एएसपी अनिल कुमार झा व सीओ गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

ओझवलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा और भिखारी वर्मा के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रघुवंश वर्मा की दुकान पर हरिछपरा निवासी मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू (22) पुत्र मनोज तिवारी काम करता था। रघुवंश का पक्ष लेने पर मृत्युंजय को दूसरे पक्ष के भिखारी वर्मा का पुत्र अजीत वर्मा बार-बार धमकी दे रहा था। मंगलवार की देर शाम ईंट-भट्ठे के पास भिखारी वर्मा ने मृत्युंजय को आपसी विवाद में न पड़ने की सलाह दी, इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस विवाद में हुई चाकूबाजी में मृत्युंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल मृत्युंजय को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अजीत वर्मा, विशाल वर्मा व गुड्डू वर्मा को हिरासत में ले लिया। वहीं, बुधवार को एएसपी अनिल झा ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देश एवं प्रदेश के भाजपा सरकार को सभी मोर्चों पर विफल

संजीव सिंह बलिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक पार्टी के जिला कार्यालय सम्पन्न हुईं जिसमे वक्ताओं ने देश एवं प्रदेश के भाजपा सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ही अपराधी हो गई हैं और सरकार बुलडोजर पर सवार हैं ठोको नीति में आत्ममुग्ध सरकार को प्रदेश के अन्दर बेरोजगारी,महंगाई, प्रतिदिन बहन बेटियों की लूटी जा रही इज्जत नहीं दिख रही। चंद अधिकारियों की मंडली से घिरे प्रदेश सरकार के मुखिया का अपने ही पार्टी और सरकार में बेगाने का हाल हो गया हैं। प्रदेश में आज किसान परेशान, युवा परेशान, छात्र परेशान, महिलाएं असुरक्षित और थाने बिक रहे हैं और सरकार के लोग सिर्फ विज्ञापनों में व्यस्त हैं।

वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा इस जनविरोधी बीजेपी सरकार को जनता में फर्दाफाश करने के लिए आगामी 13 सितम्बर 2024 शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरनाकरेगी तत्पश्चात आम लोगो के समस्याओं से संबंधित मांग पत्र जिलाधिकारी में माध्यम से महामहिम जी को प्रेषित करेगी। इस बैठक में धरना सभा को सफल बनाने के लिए सेक्टर प्रभारी से लेकर लोकसभा के सदस्य तक को जिमेदारी सौंपी गई।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल बुलडोजर पर सवार मुख्यमंत्री जी अपने विफलताओं को छुपाने के लिए रोज फर्जी इनकाउंटर करा रहे हैं उत्तर प्रदेश आज हत्या प्रदेश बन गया हैं। 13 सितम्बर का धरना इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन साबित होगा।पूर्व मंत्री मो. रिजवी ने कहा कि थाने और तहसील भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं और बीजेपी उसके संरक्षक।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार आपातकाल के समय आन्दोलन का मुख्य केंद्र बलिया था उसी प्रकार वर्तमान जनविरोधी सरकार को हटाने में भी बलिया ही आगे रहेगा जिसका उदाहर लोकसभा चुनाव हैं जहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया यही हाल 2027 में भी होगा।

बैठक में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" राज कुमार पाण्डेय,सन्तोष राम, साथी रामजी गुप्ता,शशिकांत चतुर्वेदी, जमाल आलम राजन कनौजिया,राजेश गोड, हरेंद्र गोड,रोहित चौबे,जलालुदीन जे डी, मदन राय, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव, समशाद बासपारी, दिनेश यादव, रामनाथ पटेल,दशरथ यादव,हरिशंकर राय, जमाल आलम,राजेन्द्र यादव, जुबेर अहमद, उमेश सराफ,रामेश्वर पासावान, गिरीश गोड , बीर लाल यादव,अरुण यादव, मदन वर्मा, धनजी यादव आदि ने विचार व्यक्त किया संचालन जिला महा सचिव बीरबल राम ने किया।

*विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर बीएसए ने जताई नाराजगी*

संजीव सिंह

बलिया- मिड डे मील योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। बीएसए ने स्पष्ट कहा है कि आप सभी को पहले ही अवगत कराया गया था कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर अंकित छात्र नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति के आधार पर प्रत्येक माह जनपद की रैंक निर्धारित की जा रही है। माह जुलाई 2024 में यह सुनश्चित करने को कहा गया था कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% से कम न हो। परंतु जिलाधिकारी द्वारा माह अगस्त 2024 में विद्यालयों के किये गये निरीक्षण में छात्र संख्या 75% से कम पाये जाने के कारण उनके द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी है।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया है कि यदि माह सितम्बर 2024 में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 75% से कम होने के कारण जनपद की रैंक प्रभावित होती है या कोई प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न होती है तो इसके लिये संबन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ को उत्तरदायी मानते हुए उनके विरुद्ध सामूहिक कार्यवाही कर दी जायेगी। साथ ही अपने शिक्षा क्षेत्र में शिथिल मानिटरिंग के लिए आपको उत्तरदायी मानते हुए आपके विरुद्ध उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।

बलिया में एके 47 रायफल के कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो भाई गिरफ्तार
बलिया। बलिया में दो थानों की संयुक्त पुलिस फोर्स ने गड़वार थाना के हजौली में दबिश देकर प्रतिबंधित एके 47 रायफल के जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने दो असलहा तस्करों को उनके घर से ही गिरफ्तार भी कर लिया। इनके सरगना की तलाश में पुलिस जुट गई है।

सीओ सिटी गौरव शर्मा ने कहा कि फेफना व गड़वार थाने के पुलिस बल ने हस्त निर्मित अवैध असलहों के साथ दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया व फेफना के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जिसमें गड़वार थाने के हजौली निवासी बसावन सिंह के दो पुत्रों डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह व बबलू सिंह को रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के कब्जे से कब्जे से एक नाइन एमएम पिस्टल, दो हस्तनिर्मित पिस्टल, एक हस्तनिर्मित रिवाल्वर, 315 बोर का एक कट्टा, एक हस्तनिर्मित 303 बोर की रायफल, नाइन एमएम बोर का एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, पाइंट 32 बोर के छह जिन्दा कारतूस, 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित एके 47 रायफल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के विरूद्ध गड़वार थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी ने आगे कहा कि गिरफ्तार डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस इनके गिरोह के सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सामने उपचुनाव में अपनी खराब स्थिति को देखकर वह अब पीड़ितों के आंसू पोंछने का नाटक कर रही भाजपा: सुशील कुमार पाण्डेय

संजीव सिंह बलिया। जबसे लोकसभा 2024 का चुनाव बीता हैं भाजपा नेताओं को दिन में तारे नज़र आने लगे हैं और दिमागी संतुलन खो चुके हैं रात में जब वह सो रहे हैं तब भी उन्हें समाजवादी पार्टी का सपना देख रहे हैं।समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराएं बीजेपी नेता गण उलजुलुल बाते कर जनता और समाज खंडित करने की कोशिस कर रहे हैं। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने सोमवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही।

कान्हजी ने कहा कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, ऐसे में कोई अपराधी पुलिस स्टेशन के सामने किसी को मार डाले तो उसे क्या कहेंगे। सामने उपचुनाव में अपनी खराब स्थिति को देखकर वह अब पीड़ितों के आंसू पोंछने का नाटक कर रही है ।सपा प्रवक्ता ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा बलिया आगमन के दौरान समाजवादी पार्टी के डी एन ए सम्बंधी बयान की निन्दा करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री जी समाजवादियों के डी एन ए पर बहस कर रहे लेकिन अपना डी एन ए चेक नही करा रहे कराए भी तो कैसे उनका डी एन ए तो कई रंगों का हैं कांग्रेस, बसपा तब बीजेपी उनका कोई एक निश्चित डी एन ए हैं ही नहीं।

कान्हजी ने कहा कि ब्रजेश पाठक हर समय अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं इससे यह स्पष्ट हो रहा हैं कि वह स्वयं एक अमर्यादित व्यक्ति हैं पद पाने से कोई व्यक्ति बड़ा नही बन जाता बल्कि उसके संस्कार और वाणी बड़ा बनाते हैं। उप मुख्यमंत्री को दूसरे के डी एन ए पर बोलने से पहले अपने डी एन ए को स्पष्ट करना चाहिए कि डी एन ए काग्रेस का बीएसपी का हैं या अब बीजेपी का हैं या भविष्य में किसी और में परिवर्तित हो जायेगा।डीएनए देखने वाले थोड़ा हाथरस कांड, महिला पहलवान प्रकरण पर भी डीएनए टेस्ट करते।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली पराजय बीजेपी भूल नहीं पा रही हैं जिससे पार्टी नेता अपना संतुलन खो चूके हैं उन्हें विकास की बात करनी चाहिए रोजगार,महंगाई, गरीब और किसान की बात करनी चाहिए सरकार उनकी हैं समाज को बांटने वाली बात सत्ता में बैठ कर उचित नही हैं।