जहानाबाद सुलह से समाज में कायम होती है समरसता : जिला जज
जहानाबाद सुलह से समाज में समरसता कायम होती है तथा आपसी कटुता भी समाप्त होती है । सामाजिक जीवन मे शांति और खुशहाली आती है उपरोक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बृजेश कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के अवसर पर कही ।उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे-मोटे विवादों को आपस में मिलजुल कर मामलों का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो का त्वरित निष्पादन होता है साथ ही ना किसी पक्षकार की जीत होती है और ना ही किसी की हार होती है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत में सरल और सुलभ न्याय मिलता है वर्तमान समय में लोक अदालत अदालत की महत्ता प्रासंगिक है इससे समयऔर पैसे की भी बचत होती है। इसलिए लोगों को साधारण मामले का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से करना प्रासंगिक है। समारोह को संबोधित करते एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपसी विवादों को भुलाकर लोगों को सुलह कर मामले का निपटारा कर लेना चाहिए इस अवसर पर जिला जज बृजेश कुमार जिलाधिकारी अलंकृत पांडे कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ए डीजे जावेद अहमद खान ,रश्मि ,कुमार कौशल किशोर सब जज प्रथम अदिति कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार कुमारी डिंपी अंकित रंजन आलोक कुमार प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार पैनल अधिवक्ता राजीवकुमार अजीत कुमार प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेशकुमार दीनानाथ संतोष कुमार पारा विधिक स्वयं सेवक काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे।
जहानाबाद राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 698 मामलों का निपटारा 2 करोड़ 1लाख 31हजार 299 रूपया तय हुई समझौता राशि
जहानाबाद जिला जज ने किया न्याय पीठ का निरीक्षण जहानाबाद न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 698 मामलों का निपटारा किया गया । जबकि 2करोङ 1 लाख 31 हजार 299 रुपया समझौता राशि तय की गई ।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दी है ।उन्होंने बताया कि न्याय मंडल के जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए 15 न्यायपीठ का गठन किया गया था ।जिसमें बैंक लोन से संबंधित 471 मामलों का निपटारा किया गया ।जबकि एक करोड़ 99 लाख 863रुपये समझौता राशि तय की गई ।वहीं बीएसएनल से जुड़े 22 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 114436 रुपए समझौता राशि तय की गई। जबकि 202आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 116000 की समझौता राशि तय की गई । इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बृजेश कुमार ने घूम घूम कर सभी न्यायिक पीट का निरीक्षण किया एवं संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को पक्षकारों को अधिक से अधिक सहूलियत देने का निर्देश दिया ।जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद अहमद खान रश्मि ,कुमार कौशल किशोर सब जज प्रथम अदिति कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार ,कुमारी डिंपी, अंकित रंजन ,आलोक कुमार एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। वहीं अरवल व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे एसीजेएम विभूति भूषण एसडीजेएम ईश्वर चंद्र अकेला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उर्मिला आर्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी दीपक कुमार एवं पैनल अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में विचाराधीन मामलों का निपटारा किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास मिथिलेश कुमार दीनानाथ कुमार संतोष कुमार पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार पांडे अजीत कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एवं काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे ।
जहानाबाद जाति और पार्टी से परे सकारात्मक ऊर्जाओं का नवनीत है:शिष्ट संसद
जहानाबाद महापरिवर्तन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए "शिष्ट संसद" के सदस्यों के द्वारा आदर्श जहानाबाद की स्थापना का किया जायेगा प्रयास। जहानाबाद जिला अतिथि गृह में आदर्श जहानाबाद की स्थापना को लेकर 'शिष्ट संसद' के सदस्यों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।"शिष्ट संसद" का सृजन जहानाबाद जिला को गंदगी,भ्रष्टाचार और लड़ाई-झगड़ा मुक्त जिला बनाने को लेकर किया गया है। इस संसद के सदस्य राजनीति से इतर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफल व्यक्ति हैं। इस संसद के संरक्षक 1987 बैच के आईपीएस विनय कुमार सिंह हैं जिनके मार्गदर्शन में इसके सदस्य शोषित, वंचित की आवाज बनकर जिले में शांति, स्वच्छता और सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए कार्य करेगी। संसद को सम्बोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरी जिंदगी का यह पहला अनुभव है कि किसी मंच का उपयोग जिले के विकास और भलाई के लिए हो रहा है। अभी तक मैंने लोगों को पार्टी के लिए अथवा जाति के लिए ही गोलबंद होते देखा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला के कल्याण के लिए सभी एकजुट हुए हैं। वहीं डीएवी के प्राचार्य के. के. पाण्डेय ने बताया कि सकारात्मक ऊर्जा से भरे-पूरे लोगों के द्वारा निर्मित 'शिष्ट संसद' अपने-आप में अनूठा है और इससे निश्चित तौर पर जहानाबाद जिला को लाभ पहुँचेगा। ऐसे संसद का निर्माण बिहार के प्रत्येक जिला में होना चाहिए। तभी बिहार अपने गौरव को हासिल कर सकेगा। स्वामी सहजानंद कॉलेज के प्राचार्य कृष्णानंद कुमार ने बताया कि इस शिष्ट संसद के सदस्य के रूप में शामिल होकर उन्हें अत्यंत ख़ुशी हो रही है। संसद के आदर्श को ध्यान में रखकर वे जहानाबाद जिला के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसी कॉलेज के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार रॉय ने अपने उद्बोधन में मानव जीवन को प्रासंगिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि चौरासी लाख बार जन्म-मरण के बाद मानव जीवन की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस जीवन का उद्देश्य सिर्फ धनोपार्जन नहीं हो सकता है। शिष्ट संसद के संयोजक अरुण प्रवाल ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिष्ट संसद का शिष्टमण्डल नियमित अंतराल पर जिले के वरिये पदाधिकारियों से मिलकर जनता की समस्यायों को उनके संज्ञान में देगी। साथ-ही, उन्होंने जहानाबाद जिले की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ये सभी विद्वान आप जनता के लिए ही एकत्रित हुए हैं जो आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे। इनकी सफलता आप जनता की सफलता में निहित है। आप सभी अपने-अपने गांव और वार्ड में बैठक करके सर्वसम्मति से एक समिति बनायें जिसमें, सभी जाति और उम्र के लोग शामिल हों । शिष्ट संसद, उन्हीं समस्याओं पर विचार करेगी जो समिति के माध्यम से जिले में आएगी। इससे पूर्व शिष्ट संसद के सभी सदस्यों का स्वागत टीका और फूल-मालाओं से की गई। खैरा नर्सरी के सुमन कुमार के द्वारा सभी आगत सदस्यों को पौधा दिया गया वहीं गायत्री परिवार के कौशल जी के द्वारा सभी सदस्यों को अंगवस्त्र एवं साहित्य देकर स्वागत किया गया । इस शिष्ट संसद के मौजूद सदस्यों में आई स्पेस्लिस्ट डॉ अरविन्द, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक नंदन, ब्रिलियंट स्कूल के चेयरमैन संतोष कुमार, वरिये अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा, मेडरेक हॉस्पिटल के चेयरमैन संतोष कुमार, पटना एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अंकिता गौतम, विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के ऑनर धर्मेंद्र कुमार, रिटायर्ड डीएसपी धीरेन्द्र पासवान, शिक्षिका डिम्पी कुमारी, मखदुमपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार समेत कई शुभेक्षु शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ प्रियदर्शी जी ने किया।
जहानाबाद हिन्दी दिवस पर सम्मानित किए गए सेवानिवृत पत्रकार व साहित्यकार
पूरे देश को जोड़ने का सशक्त माध्यम है हिन्दी : मांझी

जहानाबाद केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हिन्दी एक ऐसी भाषा है, जो हमें अपने देश के साथ जोड़ती है। हिन्दी हमें अपने देश की एकता में मदद करती है और हमें अपने देश की प्रगति में मदद करती है। शनिवार को वे हिन्दी दिवस पर यहां कृष्णा गार्डेन के सभागार में नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री मांझी ने कहा कि हमें हिन्दी का महत्व समझना चाहिए और इसे अपने जीवन की हर कार्य संस्कृति में अपनाना चाहिए। हमें हिन्दी में बोलना, पढ़ना और लिखना चाहिए, और हिन्दी के साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होने कहा कि हिन्दी दिवस मनाने का मूल मकसद हिन्दी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराना है। उन्होने विशेष महत्व के दिन शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए संतोष श्रीवास्तव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हिन्दी की महत्ता से लोगों को अवगत कराने में सहुलियत होती है। डा.एसके सुनिल की अध्यक्षता और संतोष श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित समारोह में जिले के सेवानिवृत पत्रकारों के अलावा साहित्यकारों व कवियों को भी केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सम्मानित किया। मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ विकास कुमार के अलावा हम के राष्ट्रीय महासचिव डा. विरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, लोजपा नेत्री इंदू कश्यप, रामजीवन पासवान, भाजपा नेता रंजीत रंजन, डा.रोहित राज सहित सहित विभिन्न सामाजिक उपकरणों के सैकड़ो प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। *प्रमुख साहित्यकारों व सेवानिवृत पत्रकारों को किया सम्मानित* सम्मान पाने वाले सेवानिवृत पत्रकारों में एसएस सिन्हा कॉलेज के अंग्रेजी के पूर्व विभागध्यक्ष डा.सत्येन्द्र कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, रामनंदन प्रसाद सिन्हा, पत्रकार मदन शर्मा, शैलेश कुमार, सीताराम जी व राजकुमार को सम्मानित किया गया । जिन कवि साहित्यकार एवम शायर को सम्मानित किया गया डा उमाशंकर सुमन, सत्येंद्र पाठक, ,बैक अधिकारी रहे सत्येंद्र कुमार मिश्र, रविशंकर शर्मा, चितरंजन चैनपुरा, महेश कुमार मधुकर, अरविंद कुमार आजाश, डा सुनैना विश्वजीत अलबेला,अजय विश्वकर्मा ,अनिल फतेहपुरी, सावित्री सुमन,कुमारी मानसी, नीरज कुमार, डा अधिकार राज उर्फ डा एकता। युवा कवि अमृतेश, ममता राज प्रिया, युवा कवि सुभाष शर्मा, शायर निशांत ,कुमारी नःदनी शाह , अरूण कुमार, प्रो अनिल कुमार,गौतम परासर, नाम उल्लेखनीय है। मौके पर हिन्दी दिवस की महत्ता को विस्तार से रेखांकित करते हुए डा.सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि हिन्दी को पढ़ना और लिखना आसान है। हिन्दी में दूसरी भाषाओं के शब्दों का भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। हिन्दी में वर्णमाला के स्वर और व्यंजन दूसरी भाषाओं की तुलना में ज़्यादा व्यवस्थित हैं। पत्रकार मदन शर्मा ने कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है जिसे दुनिया भर में समझने, बोलने और चाहने वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पत्रकार शैलेश कुमार ने कहा कि हिंदी का महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है, क्योंकि यह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। सभी अवकाशप्राप्त पत्रकार के साथ कवि ,शायर तथा साहित्यकार को केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अंगवस्त्र। स्मृति चिन्ह तथा 2025 का डायरी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर हर वर्ष के भांति एक स्मारिका का विमोचन केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी एवम अतिथि ने किया ।
सूफी महोत्सव 2024: जहानाबाद में बीबी कमाल की मजार पर चादरपोशी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
जहानाबाद जिले के काको में स॑त मखदूमा बीबी कमाल के दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन बीते शुक्रवार को आस्ताना बीबी कमाल के मजार पर, चादरपोशी राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

तत्पश्चात सूफी महोत्सव का आगाज हुआ। राज्य पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के स॑यूक्त तत्वावधान में विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, विधायक रामबली सिंह यादव, विधायक सतीश दास, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे, पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी ने स॑यूक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वही कार्यक्रम के पूर्व  जिले के सभी विधायक,जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने बीबी कमाल की मजार पर चादरपोशी कर जिले, राज्य एवं देश में अमन-चैन , खुशहाली एवं आपसी भाईचारा की दुआ मांगी। इस मौके पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा कि जिले के काको पुरातात्विक, धार्मिक एवं आपसी सौहार्द का केंद्र रहा है। इसके विकास के लिए जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग हमेशा तत्पर रहा है। वही विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि बीबी कमाल एक सूफी संत महिला थी।जो अलौकिक दिव्य विद्या के लिए विख्यात थी।

वही विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि बीबी कमाल की एतिहासिक दरगाह ग॑गा यमुना स॑स्कृति की मिशाल है। वही विधायक सतीश दास ने सूफी महोत्सव के अवसर पर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया।
कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष दीलीप कुशवाहा ने कहा कि बीबी कमाल आपसी सौहार्द, धार्मिक एवं आध्यात्मिक महिला थी। वही सूफी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफियाना स॑गीत का लोगों ने लुत्फ़ उठाया।
जहानाबाद चार आटा मिल संचालक सहित बारह लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग ने मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 12 लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक विधुत अभियंता प्रमोद कुमार निराला के नेतृत्व में काको, देवचन बिगहा,जोगा बिगहा एवं घोसी में एलटीआईएस उपभोकता के परिसर में लगे मीटर की जांच की गई। जहां पाया गया कि मीटर के पूर्व टेपिंग कर मिल का संचालन किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध सहायक विधुत अभियंता प्रमोद कुमार निराला ने गिरजा साव पर 199418 आशा देवी पर 163665 दिलीप कुमार पर 295519 एवं मधेश्वर सिंह पर 255078 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। वही हुलासगंज प्रखंड के तिर्रा गांव में कनिय विधुत अभियंता मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए आठ लोगो को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगो में बालाखंदर पासवान पर 9177 श्याम बाबू पर 14250 बिनोद यादव पर 18613 रत्नेश प्रसाद पर 27132 निशी देवी पर 4763 कृष्णा प्रसाद पर 15507 अवधेश सिंह पर 19960 एवं करण कुमार पर 5408 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए हुलासगंज थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
जहानाबाद में दो साइबर ठग गिरफ्तार, एटीएम से पैसा निकालने के दौरान युवक की सूझबूझ से ग्रामीणों ने दबोचा
जहानाबाद : जिले की पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग एटीएम में जाकर लोगों को चूना लगाते थे। दरअसल 13 जून को काको के रहने वाले अजय कुमार एटीएम से पैसा निकालने गए थे। एटीएम के अंदर कुछ लोगों से उनकी मुलाकात हुई और मदद के नाम पर उनके एटीएम को बदल लिया गया। कुछ घंटे के बाद खाते से 47 हज़ार रुपए की निकासी कर ली गई। इसको लेकर 14 जून को जहानाबाद साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। साइबर थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों से मदद की अपील भी की थी। गुरुवार की शाम ऐसे ही लोगों का दल बंधुगंज बाजार पहुंचा था। एसबीआई के एटीएम से यह लोग पैसा निकाल रहे थे तभी एक और साइबर फ्रॉड गिरोह के शिकार शख्स की नजर इन पर पड़ गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने बताया कि जिले के कई एटीएम फ्रॉड में इस गैंग की संलिप्तता रही है। पकड़े गए दोनों युवक गया जिला के रहने वाले हैं और पहले भी ऐसे ही मामलों में जेल जा चुके हैं। मामले से संबंध में बताया गया है कि जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे की अवैध निकासी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में शामिल दोनों युवक पांच युवकों के साथ एक उजले रंग की कार से आए थे। जिसमें दो युवक गाड़ी से उतरकर एटीएम में गए। एक युवक अंदर पैसे की निकासी कर रहा था। जबकि दूसरा बाहर से रेकी कर रहा था। इसी बीच ठगी के शिकार हुए एक युवक की नजर बाहर रेकी कर रहे पड़ी। जिसे पहचानकर उसे मौके पर धर दबोचा। दरअसल रंजीत कुमार नामक युवक की पहले उसी एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर 75 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी। इसके बाद वह युवक हमेशा एटीएम पर नजर रख रहा था और वह इसकी शिकायत साइबर थाना जहानाबाद में भी दर्ज कर चुका था। पुलिस के द्वारा एटीएम से पहले के अवैध निकासी के मामले में पकड़े गए युवक का सीसी फुटेज भी सामने आया था। इस फुटेज के आधार पर पहचान कर रंजीत ने फ्रॉड को पहचान लिया और मौके पर उसे पड़कर शोर मचाया। युवक की शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दोनों युवक मौके पर पकड़े गए हैं। वहीं गाड़ी में सवार तीन और युवक भागने में सफल रहे। बाद में साइबर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवक को अपने हिरासत में लेकर जहानाबाद लेकर आई जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जहानाबाद से वरुण कुमार
संजय सिंह बने जदयू के गुरुआ विधानसभा प्रभारी, बधाई देने वालों का लगा तांता
जहानाबाद: जुझारू,कर्मठ एवं स्वच्छ छवि के लिए पहचाने जाने वाले जदयू के वरीय नेता संजय कुमार सिंह को प्रदेश नेतृत्व ने गुरुआ विधानसभा संगठन प्रभारी मनोनीत किया है l जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि संजय सिंह समता पार्टी के समय से ही ईमानदार एवं सक्रिय कार्यकर्ता को गुरुआ विधानसभा संगठन प्रभारी बनाकर मान सम्मान दिया है l उन्होंने पार्टी के अनेक पदों पर रहकर संगठन के मजबूती प्रदान किए हैं l 

इधर डॉ निरंजन अंबेडकर को वजीरगंज विधानसभा प्रभारी एवं गया शहर विधानसभा प्रभारी अरमान अहमद गुड्डू को मनोनीत किया गया हैl

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का कार्य करूंगाl

इस मनोनयन पर जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव नयनउर्फ राजू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जेपी चंद्रवंशी, वरीय नेता इवारार अहमद , युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ रंजन,प्रो सुशील कुमार सिंह महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा, जितेश चंद्रवंशी, राजू पटेल, बैजनाथ शर्मा, अभिजीत आनंद, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भानु कुशवाहा, मुरारी यादव,मनोज चंद्रवंशी, मधेश्वरी यादव पंकज कुमार गुड्डू, मोहम्मद असलम, राजू निषाद, अश्वनी शर्मा आदि ने बधाई दिया हैl

जहानाबाद से बरूण कुमार
जहानाबाद में बीते दिनों जमीन सर्वे को लेकर घर आए ब्यक्ती की हत्या की छपी खबर को पुलिस अधीक्षक ने बताया भ्रामक
जहानाबाद जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर चलाई गई खबर कि जमीन सर्वे को शुरू होते ही हत्या का दौर।
इस खबर पर पुलिस द्वारा तत्काल स॑ज्ञान में लिया गया। किया गया जांच के क्रम में झुठी साबित प्रतित होती है।
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमीन सर्वे के पूर्व हत्या की छपी खबर झूठी है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि मामला कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर का है। उन्होंने बताया कि कल्पा थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई है कि मृतक अशोक कुमार सिंह का शव घर के बगल में पाया गया। वही मृतक की पत्नी सुनीता देवी बोकारो में थी जिसे मृतक के भतीजा मोबाइल से मृतक के पत्नी को फोन पर सुचित किया। बोकारो से मृतक के पत्नी के भाई स॑जय सिंह के घर आने के बाद पुलिस पदाधिकारी एवं एफ एस एल से आएं टीम के द्वारा जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, तथा मृतक के पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर कल्पा थाना में यूं डी केस न 34/24 दिनांक 8/9/24 दर्ज़ कर जांच प्रारंभ किया गया। वही जांच में मृतक के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है, तथा मृतक के पत्नी द्वारा किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। जिससे साबित होने पर चलाएं गए खबर बेबुनियाद तथा मनगढ़ंत है एवं ख॑डन किया जाता है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन और सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, इस बात पर दिया गया जोर
जहानाबाद  : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन और सदस्यता अभियान को लेकर आज एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष जिला कमेटी सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम एवं रणधीर सिंह तथा क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर अजय कुशवाहा शामिल हुए। 

क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर अजय कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जो संगठन मजबूती को लेकर लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करना है। पंचायत स्तर तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनना है। इसके लिए हर स्तर के पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अभियान को तेज करना है। पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही संगठन को पूरी तरह से मजबूत करना है। पिंटू कुशवाहा ने कहा कि सभी सातों प्रखंडों में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आगामी चुनाव के देखते हुए कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस लें।

आज सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता नेता सदस्यता ग्रहण किया। कुशवाहा ने बताया कि मखदुमपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख बूंदी ठाकुर जहानाबाद संदर्भ प्रखंड के जमुक पंचायत के हृदय पासवान के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्यता ग्रहण किया। 

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद संजीव कुमार सरवन कुमार रामप्रवेश महतो कौशल शर्मा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीता देवी राकेश कुमार संजय कुमार केदार वर्मा इत्यादि शामिल हुए।

जहानाबाद से बरूण कुमार