*आदमखोर सियार को पकड़ने के लिए एक सप्ताह से जंगल खंगाल रही वन विभाग की टीम, अब तक हाथ खाली*
मिर्जापुर- हलिया मिर्जापुर स्थानीय वन रेंज के कुशियरा बीट में बीते 7 सितंबर को नरभक्षी सियार द्वारा रात में कुशियरा गांव में घुस कर सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया गया था। मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएफओ तापस मिहिर द्वारा नरभक्षी सियार को पकड़ने के लिए उसके अगले हि दिन से वन विभाग की चार टीमें गठित कर दी गई थी। जिसकी मानिटरिंग स्वयं डीएफओ द्वारा की जा रही है। परन्तु सर्च ऑपरेशन के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद नरभक्षी सियार का कोई सुराग नहीं मिला है।
मिहिर ने बताया कि ग्रामीणों पर हमला करने वाला सियार के बजाय कोई पागल कुत्ता भी हो सकता है इसलिए कि एक सप्ताह से लगातार सर्च आपरेशन के बावजूद भी सियार का कही सुराग़ नहीं लग पाया बावजूद इसके ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत आगे चार दिन तक और रात्रि सर्च आपरेशन अनवरत जारी रहेगा आदमखोर सियार को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई है जिसमें एक टीम डिविजन से डिप्टी रेंजर टीपी सिंह सिंह के देखरेख में बनाई गई है दुसरी वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा मय फोर्स, तीसरी डिप्टी रेंजर सीपी त्रिपाठी मय फोर्स एवं चौथी टीम वन दरोगा श्रवण कुमार सन्त की देखरेख में रात्रि कुशियरा, कैमहवा, मकरीखोह, शिवरिहवा,व उससे सटे बेलाही, नदना, इत्यादि के जंगलों में रात्रि सर्च आपरेशन में जुटी है कहीं दिखाई देता है तो टीम द्वारा पकड़ लिया जाएगा।
वन क्षेत्राधिकारी अवधनारायण मिश्रा ने बताया कि इस समय आप सितंबर माह में कुत्ते प्रजाति की मेटिंग होती है उसमें से अन्य कुत्तों के डर से कोई भागकर गांव की तरफ़ भाग आते हैं और इस समय गांवों में मकाई का पौधा तैयार है उसमें उन्हें खानें व रहने का सुबिधा मिल जाता है जिससे गांवों में विचरण करने लगते दिखाई देने पर ग्रामीणों द्वारा हु हल्ला कर भगाया जाता है जिससे डर कर भागता है और उसके आग में जो भी आता है तो उसपर हमला करते हुए भाग जाता है फिलहाल डीएफओ के दिशानिर्देश में सर्च आपरेशन ज़ारी है दिखाई देते हि पकड़ लिया जाएगा।
Sep 14 2024, 19:53