*थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की समस्याएं*
मिर्जापुर- जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने थाना चील्ह में आयोजित थाना समाधान दिवस मे आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराएं। मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से मौके पर दोनो के पक्षों की उपस्थिति में मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना पड़री में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर उनका ससमय समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें।
थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र थानावार यथा- थाना को0 शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ 02 निस्तारीत, थाना को0 कटरा पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना को0 देहात पर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारीत, थाना कछवां पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना पड़री पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 06 निस्तारित, थाना लालगंज पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना ड्रमण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना सन्तनगर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चुनार पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 05 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
Sep 14 2024, 19:12