विनेश फोगाट पर झूठ बोलने के आरोप, हरिश साल्वे ने किया पलटवार
विनेश फोगाट ने हाल ही में दावा किया था कि पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारत सरकार ने जान-बुझकर उनकी कोई मदद नहीं की थी. साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उनके साथ सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंची थीं. उनके इस दावे को अब भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरिश साल्वे ने गलत बताया है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में विनेश का केस लड़ने वाले साल्वे ने हाल ही एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस मामले में भारत सरकार का किसी तरह का रोल नहीं था. क्योंकि IOA को सरकार से स्वतंत्र रहकर काम करना होता है. सरकार के दखल देते ही एसोसिएशन को बाहर कर दिया जाता है.
क्या विनेश ने झूठ बोला?
पेरिस में फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट के मामले IOA ने CAS में चैलेंज किया था. CAS ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के फैसले को सही ठहराते हुए विनेश के खिलाफ फैसला दिया था. अब हरीश साल्वे ने दावा किया है कि IOA इस फैसले को स्विस कोर्ट में चैलेंज करना चाहता था. लेकिन खुद विनेश ने इससे इनकार कर दिया. साल्वे के इस दावे के बाद सनसनी मच गई है. विनेश पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में पहले ही राउंड में जापान की वर्ल्ड नंबर-1 युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना क्वार्टर फाइनल मैच भी आसानी से जीता और क्यूबा की गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं थी. लेकिन फाइनल से पहले तय सीमा से उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गय था.
महावीर फोगाट ने जताई नाराजगी
विनेश फोगाट के बचपन के गुरु और उनके चाचा महावीर फोगाट ने उनके चुनाव लड़ने पर नाराजगी जताई है. मीडिया से बात करते हुए ने उन्होंने कहा कि विनेश को 2028 के ओलंपिक के बाद चुनाव लड़ना चाहिए था. फिलहाल उन्हें ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर फोकस करना चाहिए था. विनेश के चुनाव लड़ने के फैसले से फैंस को काफी दुख पहुंचा है.
हरियाणा में 5 अक्टूबर से विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच हाल ही में विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा से टिकट दिया है. विनेश ने चुनावी मौसम के बीच IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा और भारत सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाकर निशाना साधा था, जिसके बाद हंगामा मच गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पेरिस में बीमार पड़ने के बाद पीटी ऊषा उनसे मिलने पहुंची. इसके बाद बिना पूछे फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर डाल दी.
Sep 14 2024, 10:16