एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं - धनंजय प्रसाद
डुमरी:सरना एफसी क्लब फुचोनगरी के मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मैच गुरूवार की रात्रि केशलपुर एवं लक्ष्मीपुर के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शुट के माध्यम से केशलपुर एक गोल से विजयी हुआ।आठ टीमों की सहभागिता से आयोजित इस टूर्नामेंट में विजयी टीम को 10 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं मुख्य अतिथि जिप सदस्य धनंजय प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है,बस आवश्यकता है उसे सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की,जो आयोजन से पूरा हो जाता है। इस दौरान मुखिया जितेन्द्र दास वार्ड सदस्य मालती देवी आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष टुडू संजय साहू दुर्गा सोरेन अशोक टुडू विकास साहू सुशील,चंदू बरनवाल कुणाल बरनवाल सुनील महतो आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे फोटो:&&&;( पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए)
टिकट दो सीट लो, सुरेंदर कुमार ने अपने समर्थको को साथ लेकर भरी हुंकार,
डुमरी:टिकट दो सीट लो,की हुंकार के साथ तेरहपंथी कोठी इसरी बाजार में शुक्रवार को हुंकार बैठक डुमरी विधानसभा के युवा नेता सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एवं गोपाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित किया गया।संचालन कर्मठ युवा नेता दीपक श्रीवास्तव ने किया।युवा नेता सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सैकड़ों प्रबुद्ध जनों से कहा कि यदि आपसब का इसी तरह से आशीर्वाद मिला तो इस डुमरी विधानसभा का सीट आपके इस सेवक का होगा।क्योंकि मैं और मेरी अर्धांगनी जिप सदस्य सुनीता कुमारी काम पर विश्वास करते है नाम तो खुद ही रास्ता बनाता है।वहीं सुनीता कुमारी ने कहा कि जो भरोसा यहां की जनता ने हमसे किया था उससे बढ़कर मैने काम किया।अब आपलोग आशीर्वाद दीजिए कि मेरे पति विधायक बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके।जबकि फूलचंद किस्कू ने कहा की वंशवाद को समाप्त करना है और अपने डुमरी से नामदार नही कामदार को विजय बनाना है इसके के लिए सुरेन्द्र को प्रत्याशी घोषित किया जाए। बाराडीह मुखिया प्रदीप वर्मा एवं तरंगा मुखिया प्रवीण पाण्डेय ने भी अपने संबोधन में डुमरी विधानसभा में बदलाव की बात करते हुए सुरेंद्र कुमार को भाजपा प्रत्याशी बनाने की हुंकार भरी।गोपाल विश्वकर्मा एवं दीपक श्रीवास्तव ने भी कहा कि हम केवल वोट देने के लिए नही बने है बल्कि वोट लेने वाले भी है।इसबार डुमरी में परिवर्तन भी लाना है।बैठक को भोला रवानी, दिनेश यादव नावाडीह और तेलों मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने भी संबोधित किया इसके अलावे दौलत, कुंदन,बिनोद महतो,जागेश्वर महतो,हीरालाल साव, संतोष विश्वकर्मा,भोला ठाकुर,प्रेमचंद नायक,योगराज बासुदेव गोप,छेदी साहू,मंगल टुडू,बीरेंद्र मरांडी,राजेंद्र पांडेय,राजेंद्र ठाकुर,कैलाश तुरी,फूलचंद पंडित,राजेश मुर्मू,राजेंद्र सोरेन सुरेंद्र सिंह लक्खी गुप्ता,मुक्ता माथुर, संगीता बरनवाल,मनीष बरनवाल सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।सुरेंद्र कुमार द्वारा अपने गुरुजनों को गीता देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रशांत कुमार,सुरेंद्र गुप्ता पंसस नेहा देवी,जागेश्वर महतो, गोबिंद किस्कू,टेकलाल कांदू सहित डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित अतिथि एवं उपस्थित लोग)
महामहिम राज्य्पाल ने डुमरी  स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी सहायिका और सहिया से संवाद कर बच्चों को प्रदान किए जाने वाले




डुमरी : झारखण्ड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को         डुमरी प्रखंड स्थित औहदार टोला-1 के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका और सहिया से संवाद कर बच्चों को प्रदान किए जाने वाले पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल महोदय ने बच्चों से भी बातचीत की और इस अवसर पर उनके द्वारा एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया। इसके अलावा माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया और वहां की छात्राओं से संवाद किया। बातचीत के दौरान एक छात्रा ने राज्यपाल महोदय से उनके जीवन के अनुभवों के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त की। इस पर उन्होंने कहा कि आप सभी को शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। आज की लड़कियाँ कमजोर नहीं हैं, वे शिक्षा में लगातार आगे बढ़ रही हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की स्थापना की है ताकि वे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में प्रगति कर सकें। इसके उपरांत एक अन्य छात्रा ने उनसे पूछा कि वे इस पद तक कैसे पहुंचे। राज्यपाल महोदय ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि वे इमरजेंसी के दौरान जेल भी गए थे, लेकिन हर व्यक्ति की यात्रा और परिस्थितियाँ अलग-अलग होती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, "मेहनत कर आगे बढ़ें और अपनी पहचान बनाएं ताकि आपका परिवार आप पर गर्व कर सके।" इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने 12वीं कक्षा की छात्रा रानी हेंब्रम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर और 10वीं कक्षा की छात्रा अनीता कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया। इसके अलावा माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पोरदाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष, ओपीडी, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष और टीकाकरण कक्ष में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने CHO, ANM और अन्य उपस्थित कर्मचारियों से संवाद भी किया। राज्यपाल महोदय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट हैं और उनके इलाज हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को यह भी कहा कि उनका दायित्व है कि वे यहां आने वाले मरीजों का पूरे समर्पण से इलाज करें। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने एक नवजात शिशु की मां को मैटरनिटी किट प्रदान की, जिससे वहां उपस्थित सभी को प्रोत्साहन मिला। मौके पर जिला उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष, सचिव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डुमरी, अंचल अधिकारी डुमरी, थाना प्रभारी डुमरी समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
जर्ज़र सड़क पर धान रोपनी कर भाजपा नेता ने विरोध जताया, दो महीने मे कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की बात कही,
ुमरी:जर्जर हो चुके धावाटांड बरियारपुर रोड की मरम्मती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में धान रोपनी कर विरोध जताया और मरम्मती कार्य शुरू करने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की बात कही।बताया जाता है कि 2010 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना यह सड़क की लंबाई 4 किमी है जो दर्जन भर गांव के करीब 5 हजार आबादी के आवागमन का साधन है। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों का पैदल भी चलना दुभर है,सड़क में असंख्य गड्डे हो गये हैं जिसमें बारीश का पानी भर जाता है साथ ही बंगाली टोला हुंडरो के पास बना सड़क का पुलिया भी टूट गया है जिससे ग्रामीणों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस दौरान उपमुखिया बासुदेव महतो,जागेश्वर मिर्धा,गोपाल महतो,जामनी देवी,चमेली देवी,अनीता देवी,सुनीता देवी,गुड़िया देवी,गुलाबी देवी, चंपा देवी,सुकमा देवी,सोनिया देवी,यशोदा देवी,रोहन राय,अशोक महतो,तुलसी तुरी,मनोज तुरी,सुभाष तुरी आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( सड़क पर धन रोपते एवं टूटा पुल)
3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी रहा,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बीते 21 अगस्त से डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में 3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 17वें दिन भी जारी रहा ।अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं संचालन करमचन्द महतो ने किया,अबतक डीएसई एवं बीईईओ के संग धरनार्थियों की वार्ता विफल रही है।प्रत्येक दिन अलग गांव के ग्रामीण धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं साथ ही स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी धरना में आकर मांगों को सही बताते हुए अधिकारियों से इसपर पहल करने का निर्देश दिए थे पर अधिकारी शिक्षक नहीं रहने की बात कह हाथ खड़े कर दिए हैं। धरनार्थियों की मुख्य मांगे जो है उनमें डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में अन्य सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना करने,विद्यालयों में विषयवार शिक्षा देने एवं लेशन प्लान के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है।धरना में आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेत्री सहोदरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, जेबीकेएसएस नेता सोहनलाल महतो,घनश्याम महतो, कालीचरण महतो, मंच अध्य्क्ष राजेश शर्मा,बैजनाथ महतो,टेकोचंद महतो,सुरेश अग्रवाल,अरुण कुमार,विनोद महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( धरना में बैठे अभिभावक)
भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के पहल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ,
डुमरी:भेलवाड़ीह में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनो से जल गया था जिसकी सूचना वहां के ग्रामीण राजेन्द्र ठाकुर के द्वारा भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ जिस पर उन्होंने विद्युत विभग के जीएम से बातकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन शुक्रवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया, अपने संबोधन में‌ ‌भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे,इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र ठाकुर मनोज रविदास जागेश्वर मिर्धा जागेश्वर ठाकुर विनोद ठाकुर बलदेव मुंडा दिनेश मुंडा भुवनेश्वर मुंडा आकाश मुंडा राम लखन मुंडा छोटू मुंडा आशीष कुमार रमेश ठाकुर विकास साव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो:&&&&;(
चापाकल बोरिंग कराने के नाम पर गांव के महिलाओ से तीन लाख बारह हज़ार ठग ली गयी,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाबाद,पिपराडीह व
मुरकुंडो के कई महिलाओं ने शुक्रवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर सरकारी चापाकल का बोरिंग कराने
के नाम पर गांव के ही एक बिचौलिया भंडारो निवासी
मनोहरलाल रजक (पिता रौशन बैठा) पर राशि वसूली कर घर से फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं
आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम डुमरी व एसडीपीओ डुमरी को भी दिया है।आवेदन पत्र में लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने चापाकल दिलाने के नाम पर उपरोक्त गांव के
21 महिलाओं से 3 लाख 12 हजार रूपये की वसूली
कर सपरिवार फरार हो गया।बिचौलिया ने गांव की
प्रीति देवी पति स्व महाबीर ठाकूर से 15  हजार रुपये,
शबनम खातून, पति रुस्तम अंसारी से 10 हजार रुपये सुनीता देवी पति महेन्द्र राय से 15 हजार,चंचला देवी पति दयानन्द राम से 15 हजार,माधुरी देवी पति केवल ठाकूर से 16 हजार,उमिया देवी पति सुरेश ठाकुर से 16 हजार,आरती देवी पति त्रिभुवन सिंह से 5 हजार, ममता कुमारी पति संजय राम से 10 हजार,कौशल्या देवी पति बासदेव वर्मा से 17 हजार,कसीरन खातुन पित शमशुल अंसारी से 20 हजार,शबाना खातून पति इदरीश अंसारी से 20 हजार रुपये,जबीदा खातून पति गुलाब अंसारी से 20 हजार,रबिया खातून पति जैनुल अंसारी से 20 हजार रुपये,सबीरन खातून पति ईशाक अंसारी से 8 हजार,आसमां खातून पति नेजाम अंसारी
से 20 हजार,मेमूना खातून पति रमजान अंसारी से 20 हजार रुपये,तमन्ना खातून पति साकिर रजा से 20 हजार,फरीदा खातून पति जाकिर अंसारी से 20 हजार सदीक अंसारी, पिता रोजन मियां से 20 हजार, गीता देवी पति महादेव विशवाकर्मा से 20 हजार,धारो बेसरा से 20 हजार रुपये की वसूली की है।उपरोक्त लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने हमसभी से चापाकल बोरिंग के नाम से लाखों रूपया का ठगी कर अपने बाल बच्चों को लेकर गांव छोड कर फरार हो गया,हम
सभी महिलायें गरीब एवं मजदुर हैं, हम लोगों ने कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति को चपाकल लगाने के लिये पैसा दिया था।इधर झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो केंद्रीय महासचिव मो शाहिद अंसारी कोषाध्यक्ष नुनुचंद महतो,रविन्द्र कुमार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजिया खातुन आदि ने सभी
पीड़ित लोगों से मिलकर जानकारी लेते हुए कहा कि वे डीसी व एसपी को भी पत्र सौंप कर दोषी के विरुद्ध
कार्रवाई की मांग करेंगे।
फोटो:&&&&;(एसडीएम व एसडीपीओ को आवेदन देने जाते हुए)
जिप सदस्य  की प्रयास से स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य एवं रोड की डीपीआर तैयार,


डुमरी:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर
शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता व उनकी टीम
द्वारा इसरी चोक से पारसनाथ स्टेशन व पंजाबी टोला होते हुए पम्पु तलाब तक रोड एवं स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए विभागीय कार्य प्रारंभ की।बताया जाता है कि जिप सदस्य सुनीता कुमारी लगातार दो वर्षों से पथ
निर्माण हेतु प्रयासरत थी,इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से लेकर ग्रामीण विभाग के सचिव तक दौड़ लगा चुकी है वहीं बीते कुछ दिन पुर्व सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा पत्र लेकर रांची स्थित ग्रामीण विकास के सचिव के श्रीनिवासन से मुलाकात कर
उक्त स्थान तक रोड की सुदृढ़ीकरण तथा दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की अनुरोध की थी जिप सदस्य सुनीता कुमारी की प्रयास और सांसद सीपी चौधरी का पहल का परिणाम दिखाई पड़ने लगा है इस योजना में 1668 मीटर रोड़ एवं 616 मीटर स्टेशन रोड की दोनो तरफ नाली एवं 250 मीटर पंजाबी टोला में एक तरफ नाली निमार्ण कार्य होगा जिसकी डीपीआर तैयार हो
रही है।
फोटो:&&&&;( डीपीआर तैयार हेतु नापी करते)
चैनपुर और कल्हाबार में लगा सरकार आपके द्वार शिविर,
डुमरी:प्रखंड के चैनपुर और कल्हाबार पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर लगा।शिविर में उप प्रमुख उपेन्दर महतो और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बरकत अली शामिल हुए ।शिविर में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे।इस मौके पर ग्रामीणों को कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजनाओं राशनकार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सर्वजन पेंशन योजना,अबुआ आवास,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं एवं लाभुकों की आहर्ता और आवेदन देने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुये इसका लाभ उठाने की अपील की गई।शिविर में विभिन्न योजनाओं का अलग अलग स्टाॅल लगाया गया था।जहां लाभुकों से आवेदन लिये गये। फोटो:&&&&
जिप सदस्य ने एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,
डुमरी:नगरी पंचायत अंतर्गत रतिडीह रविदास मुहल्ला निवासी मोहन दास के घर से कोरियाडीह निवासी अर्जुन रविदास के घर तक एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार संध्या जिप सदस्य धनंजय प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया।इस पथ की प्राक्कलन राशि 9 लाख 97 हजार 500 रुपये है।जिप सदस्य ने कहा कि पीसीसी पथ के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर नायक सुभाष पंडित,निर्मल पंडित,धनेश्वर दास,चंद्रदेव महतो,केदार पंडित,प्रकाश यादव,मनी पंडित,सुरेश पंडित,विकास कुमार,सुरेश रजक,प्रदीप पंडित,हरिलाल रमन,जितेंद्र दास,दिनेश दास आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( पीसीसी पथ शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि)