नालंदा:- जिला प्रभारी मंत्री ने प्रथम जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक
नालंदा जिले में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। *अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण योजना* बैठक की शुरुआत में एक संवेदनशील मामले पर कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण योजना के तहत, रसलपुर गांव की अनिता देवी को उनके पति स्वर्गीय अजय पासवान की हत्या के मामले में 8,25,000 रुपये मुआवजे के रूप में दिए गए। इसके अलावा, उन्हें प्रतिमाह 7,500 रुपये की पेंशन भी दी जा रही है। मंत्री विजय चौधरी ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा, जो उनके परिवार के लिए राहत है। *विकास परियोजनाओं की समीक्षा* बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें मुख्य परियोजनाओं पर चर्चा की गई: 1. सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली का अनुसंधान केंद्र 2. बिहारशरीफ में आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना 3. बरगइनिया पैइन का जीर्णोद्धार 4. पंचाने सिंचाई योजना का पुनरुद्धार 5. भुई गांव में जलापूर्ति योजना का विस्तार 6. बिहारशरीफ और हिलसा में नल-जल योजनाओं का क्रियान्वयन 7. हरनौत में जल निकासी व्यवस्था का सुधार 8. विभिन्न क्षेत्रों में पुल और सड़क निर्माण कार्य *अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:* - जिले के 2,902 कुओं में से 2,160 वर्तमान में क्रियाशील हैं। - 333 जले हुए ट्रांसफार्मरों में से 321 को सितंबर तक बदल दिया गया है। - विभिन्न विभागों के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई। *जनप्रतिनिधियों की भागीदारी:* इस बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरि नारायण (हरनौत), कृष्ण मुरारी शरण (हिलसा), कौशल किशोर (राजगीर), और राकेश कुमार रौशन (इस्लामपुर) समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया, जिन पर मंत्री चौधरी ने गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
Sep 14 2024, 01:52