सोनभद्र: अतिक्रमण की शिकायत पर नप का चला बुलडोजर
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के राम मंदिर कालोनी में सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पंचायत कर्मियों के साथ बत्तमीजी की गई साथ ही हाथा पाई की गई।
जिसमें नगर पंचायत के सुपर वाइजर जितेंद्र शुक्ल घायल हो गए। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी जा चुकी है। घटना के बाद नगर पंचायत ओबरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर कालोनी स्थित सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा।
जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया वैसे ही नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की तब्दील हो गई। जिससे मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया व अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि एफआईआर की कार्रवाई की गई है।
Sep 13 2024, 20:20