संजय सिंह बने जदयू के गुरुआ विधानसभा प्रभारी, बधाई देने वालों का लगा तांता
जहानाबाद: जुझारू,कर्मठ एवं स्वच्छ छवि के लिए पहचाने जाने वाले जदयू के वरीय नेता संजय कुमार सिंह को प्रदेश नेतृत्व ने गुरुआ विधानसभा संगठन प्रभारी मनोनीत किया है l जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि संजय सिंह समता पार्टी के समय से ही ईमानदार एवं सक्रिय कार्यकर्ता को गुरुआ विधानसभा संगठन प्रभारी बनाकर मान सम्मान दिया है l उन्होंने पार्टी के अनेक पदों पर रहकर संगठन के मजबूती प्रदान किए हैं l 

इधर डॉ निरंजन अंबेडकर को वजीरगंज विधानसभा प्रभारी एवं गया शहर विधानसभा प्रभारी अरमान अहमद गुड्डू को मनोनीत किया गया हैl

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का कार्य करूंगाl

इस मनोनयन पर जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव नयनउर्फ राजू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जेपी चंद्रवंशी, वरीय नेता इवारार अहमद , युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ रंजन,प्रो सुशील कुमार सिंह महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा, जितेश चंद्रवंशी, राजू पटेल, बैजनाथ शर्मा, अभिजीत आनंद, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भानु कुशवाहा, मुरारी यादव,मनोज चंद्रवंशी, मधेश्वरी यादव पंकज कुमार गुड्डू, मोहम्मद असलम, राजू निषाद, अश्वनी शर्मा आदि ने बधाई दिया हैl

जहानाबाद से बरूण कुमार
जहानाबाद में बीते दिनों जमीन सर्वे को लेकर घर आए ब्यक्ती की हत्या की छपी खबर को पुलिस अधीक्षक ने बताया भ्रामक
जहानाबाद जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर चलाई गई खबर कि जमीन सर्वे को शुरू होते ही हत्या का दौर।
इस खबर पर पुलिस द्वारा तत्काल स॑ज्ञान में लिया गया। किया गया जांच के क्रम में झुठी साबित प्रतित होती है।
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जमीन सर्वे के पूर्व हत्या की छपी खबर झूठी है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि मामला कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर का है। उन्होंने बताया कि कल्पा थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई है कि मृतक अशोक कुमार सिंह का शव घर के बगल में पाया गया। वही मृतक की पत्नी सुनीता देवी बोकारो में थी जिसे मृतक के भतीजा मोबाइल से मृतक के पत्नी को फोन पर सुचित किया। बोकारो से मृतक के पत्नी के भाई स॑जय सिंह के घर आने के बाद पुलिस पदाधिकारी एवं एफ एस एल से आएं टीम के द्वारा जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, तथा मृतक के पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर कल्पा थाना में यूं डी केस न 34/24 दिनांक 8/9/24 दर्ज़ कर जांच प्रारंभ किया गया। वही जांच में मृतक के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है, तथा मृतक के पत्नी द्वारा किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। जिससे साबित होने पर चलाएं गए खबर बेबुनियाद तथा मनगढ़ंत है एवं ख॑डन किया जाता है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन और सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, इस बात पर दिया गया जोर
जहानाबाद  : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन और सदस्यता अभियान को लेकर आज एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष जिला कमेटी सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम एवं रणधीर सिंह तथा क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर अजय कुशवाहा शामिल हुए। 

क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर अजय कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जो संगठन मजबूती को लेकर लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा करना है। पंचायत स्तर तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनना है। इसके लिए हर स्तर के पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अभियान को तेज करना है। पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही संगठन को पूरी तरह से मजबूत करना है। पिंटू कुशवाहा ने कहा कि सभी सातों प्रखंडों में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आगामी चुनाव के देखते हुए कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस लें।

आज सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता नेता सदस्यता ग्रहण किया। कुशवाहा ने बताया कि मखदुमपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख बूंदी ठाकुर जहानाबाद संदर्भ प्रखंड के जमुक पंचायत के हृदय पासवान के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्यता ग्रहण किया। 

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद संजीव कुमार सरवन कुमार रामप्रवेश महतो कौशल शर्मा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीता देवी राकेश कुमार संजय कुमार केदार वर्मा इत्यादि शामिल हुए।

जहानाबाद से बरूण कुमार
जहानाबाद में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबकर दो की मौत

जहानाबाद  जिले में पानी में डूबकर मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीते शाम जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवगढ़ के पास मोरहर नदी में डूबने से सकलदेव मांझी की मौत हो गई। वही हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा मुसहर टोली रामजी मांझी के 9 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत नहर में पैर फिसलने से गिर जाने से हों गई। बताया जाता है कि रामजी मांझी की पुत्री सोनी कुमारी वर्षा होने के दौरान घर जाने के क्रम में नहर में जा गिरी। वही सुबह आज बृहस्पतिवार को शव खोजबीन के उपरांत मिली। दूसरी ओर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवगढ़ निवासी सकलदेव मांझी बीमार पत्नी को दवा लेने गुलाबगंज बाजार जा रहा था कि मोरहर नदी के तेज धार में चले जाते के फलस्वरूप डूब कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। जहानाबाद से वरुण कुमार
जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता डॉक्टर की गाड़ी से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद।

पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित  अ॑ग्रेजी शराब किया बरामद

कार चालक भागने में रहा सफल।

जहानाबाद जिले की पुलिस शराब माफियाओं के बिरुध कड़ी नजर रखे हुए हैं।शराब तस्कर चाहें कोई तरकीब ढुंढ कर कारोबार करे, लेकिन जहानाबाद की पुलिस भी शराब कारोबारी को अपने च॑गुल में ले ही लेगा।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को सुबह जहानाबाद  के बभना रोड के आस पास एक कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह नगर थाना को सुचना मिली की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जहानाबाद पहुंचने वाली है। सुचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए ,नाकब॑दी किया, जिसके फलस्वरूप बभना रोड में एक कार को खड़ा होते देख शक होने के उपरांत कार को चेक करने पर शराब का कार्टून भरा हुआ मिला, जिसे थाना लाया गया।
वही उन्होंने बताया कि हलाकी चालक गाड़ी खड़ी कर भाग गया था, फिर भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर गाड़ी किसकी है। वही उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतलें है, जो 1046 बोतल  है जिसमें 531 लीटर अंग्रेजी शराब है। तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता डॉक्टर की गाड़ी से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद।

पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित  अ॑ग्रेजी शराब किया बरामद

कार चालक भागने में रहा सफल।

जहानाबाद जिले की पुलिस शराब माफियाओं के बिरुध कड़ी नजर रखे हुए हैं।शराब तस्कर चाहें कोई तरकीब ढुंढ कर कारोबार करे, लेकिन जहानाबाद की पुलिस भी शराब कारोबारी को अपने च॑गुल में ले ही लेगा।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को सुबह जहानाबाद  के बभना रोड के आस पास एक कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह नगर थाना को सुचना मिली की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जहानाबाद पहुंचने वाली है। सुचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए ,नाकब॑दी किया, जिसके फलस्वरूप बभना रोड में एक कार को खड़ा होते देख शक होने के उपरांत कार को चेक करने पर शराब का कार्टून भरा हुआ मिला, जिसे थाना लाया गया।
वही उन्होंने बताया कि हलाकी चालक गाड़ी खड़ी कर भाग गया था, फिर भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर गाड़ी किसकी है। वही उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतलें है, जो 1046 बोतल  है जिसमें 531 लीटर अंग्रेजी शराब है। तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
बाल विद्या मंदिर स्कूल में बिहार अग्निशमन सेवा टीम के द्वारा बच्चों को दिया गया प्रिशिक्षण


जहानाबाद बिहार अग्निशमन सेवा की टीम के द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत अग्नि से बचाव सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता  अभियान में आज बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना  में अग्निशमन विभाग की टीम ने अति ज्वलनशील प्रदार्थ तथा बिजली  से आग लगने के कारणों के बारे में तकनीकी जानकारी दी एवं किसी आपातकालीन घटना के समय अलार्म का सुरक्षित एवं कुशलतापूर्वक प्रत्युत्तर देना तथा घटनास्थल पर अग्नि-भूमि संचालन करने का  प्रिशिक्षण दिया गया । अग्निशमन के द्वारा आये अधिकारी ने  बताया कि इस प्रिशिक्षण के अंतर्गत आग के खतरों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अभ्यास और प्रक्रियाओं का एक सेट सिखाया जाता है। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से प्राप्त कौशल और ज्ञान शिक्षार्थियों को किसी भी अप्रत्याशित आग लगने की स्थिति में आग से निपटने के लिए तैयार करता है। विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने बताया  कि कई बार ऐसा देखा गया जी जानकारी के आभाव में एक छोटी गलती बहुत बड़ा समस्या बन जाता है इस प्रसिक्षण के माध्यम से बच्चों के अंदर कौशल का विकाश होता है एवं समय रहते बड़े घटना को टाला जा सकता है और भारी नुकसान से बचा जा सकता है ।वही मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।
जहानाबाद बिजली चोरी में एक माह में 5727515 रू का लगा जुर्माना


जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में छापेमारी अभियान जारी कर रखा है। बिजली चोरी के मामले में प्रतिदिन मुकदमा एवं जुर्माना लगाया जा रहा है फिर भी लोग बिजली चोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अगस्त महीने में विभाग के द्वारा  जिले में कुल 147 एफआईआर दर्ज किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि अगस्त माह में बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली चोरी करते हुए 42 लोगो पर एफआईआर दर्ज किया गया है वही मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए 83 लोगो को पकड़ा गया है। जबकि बिजली बिल का बकाया रहने के बाद विभाग द्वारा विधुत कनेक्शन काट देने एवं बिना बिजली बिल बकाया राशि जमा किए बिना ही चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले 22 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस तरह अगस्त महीने  में कुल 147 लोगो पर बिजली चोरी का एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमे 97 लोगो ने जुर्माना की राशी जमा किया है। जिससे विभाग को 2266789 रू प्राप्त हुआ है। इस तरह जुलाई माह में विभाग के द्वारा 171 लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया था। विधुत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब रात्रि में भी बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली चोरी नही करें एवं अपना बिजली बिल ससमय जमा करते रहे ताकि विभाग जिला वासियों को सुरक्षित एवं निर्वाध बिजली आपूर्ति कर सके।
जहानाबाद कु॑आ में गिरने से एक बच्चा की हुई मौत

जहानाबाद जिले में पानी में डूबकर बच्चे को हो रही लगातार मौत पर लोगों की चिंता बढ़ गई है।एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई। बीते शुक्रवार को दिन शकूराबाद थाना क्षेत्र के इसाहचक तकेया में एक बच्चे की मौत आहर में डूबने से हो गई, वही हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर में एक बच्चे की मौत कुआं में गिरने से हो गई। बताया जाता है कि जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर निवासी रामप्रवेश दास की 6 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार खेल के क्रम में बीते शुक्रवार की शाम कुआं में गिर पड़ा।शाम बीतने पर जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया। वही बताया जाता है कि खोजबीन के क्रम में लोगों ने कुआं में झांका तो बच्चे की शव देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे का शव मिलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की खबर प्राप्त होने पर आज शनिवार के सुबह-सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने बताया कि बीते शाम करीब पांच छः बजे खेलने के क्रम में कुआं में गिरकर मौत हो गई थी। रात्रि करीब 11 बजे बच्चे की शव कुआं से बाहर निकाला गया। वही आज पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद लाया गया है। वही उन्होंने बताया कि चूंकि पिड़ित काफी गरीब परिवार से आते हैं। मेरे ओर से हर संभव मदद किया जाएगा।
जहानाबाद बिजली के कर॑ट से बुरी तरह से घायल महिला को लाया गया सदर अस्पताल, डाॅक्टर ने किया मृत घोषित।

जहानाबाद  ज़िले में लगातार बिजली की कर॑ट से मौत की खबर प्राप्त होती रहती है। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को सुबह परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में एक महिला बिजली के पौल में प्रवाहित कर॑ट की चपेट में आ गई, जिसे बुरी तरह घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण ने बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सुदय केवट की पत्नी आशा सहनी आज सुबह धान की सोहनी करने जा रही थी। वही उन्होंने बताया कि अल॑ग पर बिजली के पौल गाड़ा हुआ है जिसमें कर॑ट प्रवाहित हो रही थी, कि खेत में जानें के क्रम में बिजली के पौल में अचानक सट जाने के फलस्वरूप महिला वही गिर पड़ी, लोगों की नजर पड़ते ही वहां लोग दौड़कर आये और किसी तरह वहां से उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग ‌सतर्क रहता तो इस तरह की घटना नही घटती।