आजमगढ़::ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की शोक सभा
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की एक आपात बैठक एलवल स्थित कार्यालय पर संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद आजमगढ कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं पार्वती पीजी कॉलेज दोहरीघाट के संस्थापक व प्रबंधक श्री लाल बिहारी दुबे जी निवासी ब्रह्मपुर तहसील सगड़ी की चाची श्रीमती अनारी देवी जिनकी उम्र १०० बर्ष से अधिक थी । आज आकस्मिक निधन हो गया है ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुसह कष्ट करने की क्षमता प्रदान करें ।परिषद के पदाधिकारीय दिवाकर तिवारी, आनंद उपाध्याय, विश्व देव उपाध्याय,सतीशमिश्रा,रामकवल चतुर्वेदी,गिरीश चतुर्वेदी, राधेश्याम मिश्रा, रामाश्रय उपाध्याय,राजन पाण्डेय आदि ने मृतक के प्रति शोक संवेदना किया।





















Sep 12 2024, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
67.1k