नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के 200 यूनिट फ़्री बिजली पर सियासत गर्म, जदयू प्रवक्ता ने कसा यह तंज
डेस्क : नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद की सरकार बनने पर लोगों को 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगा। उनके इस बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। जदयू ने इसे लेकर तीखा तंज कसा है।
जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि
वोट के लिए जमीर बेच देना यह अच्छी बात नहीं होती है। लोकतंत्र रहेगा, सरकार रहेगी। सरकार को अपनी दायित्व पूरा करनी है।
नीरज कुमार ने कहा कि इसी बिहार को कहा जाता है था कि बिहार मे केवल बालू और आलू है। आज बिहार की तस्वीर बदल गई है। अब रेलवे का विस्तार कीजिएगा और उसमें सुविधा बढ़ाएगी और कहिए कि हम फ्री टिकट में चलेंगे।
नीरज कुमार ने कहा कि ये तो विकास विरोधी सोच है। लोगों के जीवन स्तर को बढाइए। फ्री में नौकरी दिए नहीं और फ्री में बिजली क्या देंगे?
नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपने यह स्वीकार कर लिया कि नीतीश कुमार जी ने घर-घर में बिजली पहुंचा दिया है। आप हमेशा यह आरोप लगाते रहे कि नीतीश कुमार 18 वर्षों में कोई विकास का काम नहीं किया। लेकिन आपने यह स्वीकार कर लिया कि अब लालटेन की जरूरत नहीं है।
अपने फ्री में बिजली की घोषणा की है तो मैं यह कहता हूं की ना नौ मन घी होगा ना राधा नाचेगी।
वही नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से अपील किया कि एक बार आप हिम्मत करके यह कह दीजिए की जिसको भी नीतीश कुमार का विकास पसंद नहीं है जो आपके समर्थक हैं जो आपके अनुयाई हैं वह अपने-अपने घरों के बिजली कटवा दीजिए। जब हमारी सरकार बनेगी और हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे तो फिर से आप बिजली का उपयोग कीजिएगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 12 2024, 17:26
पटना मे पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का किया गया आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन |SB|