सांस्कृतिक धरोहर करमा पूजा के उपलक्ष्य में "झकझोर-झूमर" कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति द्वारा सांस्कृतिक धरोहर करमा पूजा के उपलक्ष्य में सदर प्रखण्ड स्थित अमृतनगर उच्च विद्यालय के मैदान में दिन गुरूवार को "झकझोर-झूमर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। समिति ने फुलमाला एवं बुके भेंटकर उन्हें सहृदय स्वागत एवं अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान झकझोर-झूमर में प्रतिभागियों के साथ करमा पर्व की रिकॉर्डेड संगीत एवं मंदार की थाप पर थिरक कर हौसला बढ़ाया गया।

कई बालिका समूहों ने समूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में धूम मचाई और दर्शकों का मनोरंजन किया। इन नृत्यों ने झारखंड की गौरवमयी संस्कृति एवं सभ्यता को जीवंत किया।भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि "झकझोर झुमर कार्यक्रम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने की एक सकारात्मक पहल है।" उन्होंने एक मंच पर वृहद पैमाने पर सांस्कृतिक नृत्य के आयोजन की सराहना की।इस सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति को शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष नुनुलाल भुईयां, जिलाध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, स्टेरिंग कमेटी के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष अशोक राम, भोला राम, जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला सचिव हीरा राम, जिला उपसचिव भिखु राम, जिला प्रवक्ता बुधन राम, जिला महामंत्री सियाचरण राम, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम राम, महिला जिला अध्यक्ष रीना देवी, महिला जिला सचिव लक्ष्मी देवी, जिला युवा अध्यक्ष राजु राम, जिला युवा सचिव हिरामन राम एवं युवा उपाध्यक्ष कुलदीप राम सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

सदर विधानसभा क्षेत्र में भव्य करमा पर्व समारोह: झारखंडी संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के फुटबॉल स्टेडियम में आदिवासी मूलवासी करमा पर्व के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक शोभा यात्रा से हुई, जिसके बाद झारखंडी नृत्य और गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी कला का परिचय दिया।

समारोह का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता हर्ष अजमेरा और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लग गए।

प्रतिभागियों का स्वागत पारंपरिक झारखंडी ढोल-नगाड़ों और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से किया गया, जिसने झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। आयोजकों ने हर्ष अजमेरा का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और झारखंडी अंग वस्त्र के साथ किया। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन का कार्य कृष्णा भोगता ने किया।

 समारोह में मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने झारखंड की प्रसिद्ध करमा गीत पर नृत्य किया, जिससे सांस्कृतिक प्रदर्शन में जीवंतता आई। हर्ष अजमेरा ने भी स्थानीय कलाकारों के साथ करमा नृत्य किया, जिसे दर्शकों ने ताली बजाकर सराहा।समारोह के दौरान उपस्थित जन समुदाय ने पारंपरिक झारखंडी वेशभूषा में सजकर दिखाया, जो झारखंड की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक था। 

आदिवासी समाज ने पूजा-अर्चना भी की, जिसमें स्थानीय देवताओं और प्रकृति की आराधना की गई, जिससे समारोह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो गया।कार्यक्रम में विभिन्न लोक नृत्य और संगीत की विशेष प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें संथाली नृत्य और लोकगीत भी शामिल थे। 

हर्ष अजमेरा ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे समारोह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और युवा पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में मेलजोल और एकता का संदेश मिलता है, जो हमारे लोक जीवन की समृद्धि और विविधता को एक नया आयाम देता है।

हजारीबाग के आठ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को मिला एनक्यास प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा हजारीबाग जिले के 8 स्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चंपाडीह, दरिया, पगार,पलांडू, बेडोकला, गरुपारा,उच्छाघना एवं लुपुंग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करनें को लेकर इन चयनित स्वास्थ्य केंद्रो को एनक्यास प्रमाणित (8 मानकों) होने की उपलब्धि के लिए हजारीबाग की स्वास्थ्य टीम को सम्मानित किया। 

आज रांची में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह सम्मान सिविल सर्जन और जिले के स्टाफ द्वारा प्राप्त किया गया। 

सम्मान समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम के मिशन निदेशक अबू इमरान व अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

बड़गाई जमीन घोटाला: एसीबी की रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी की है।

हजारीबाग में एसडीओ शैलेश कुमार के कार्यालय और आवास पर भी छापेमारी की गई।

गिरिडीह में सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर भी एसीबी की टीम ने छापा मारा। इस मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसीबी की टीम ने पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ कार्यालयों का निरीक्षण किया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय आज सुबह 7:00 बजे पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाली इस दौड़ प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कैंप, रात्रि में रुकने की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, और शौचालयों का जायजा लिया।

उपायुक्त ने बताया कि पदमा में चल रही उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं और उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट मोहम्मद अर्शी ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मेडिकल कैंप अलर्ट है। प्रतिदिन लगभग 3000 प्रतिभागी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं, जिसमें पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के लिए पुलिस विभाग द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की हुई शुरुआत


नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण साथ ही पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड,राँची के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

क-10.09.2024 को जिला स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पूरे राज्य में आयोजित किया किया गया। उक्त के संदर्भ में हजारीबाग जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम दिनांक-10.09.2024 दिन मंगलवार को जिला स्तर पर हजारीबाग समाहरणालय परिसर में समय-11.00 बजे पूर्वा० से आयोजित की गई। 

आयोजित शिविर के माध्यम से निम्नलिखित मामले प्राप्त हुए है।

शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त कुल आवेदन: 393.

जमीन विवाद:150.

पारिवारिक विवाद: 90.

अन्य: 153

निष्पादित: 97

कतरास में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन


कतरास : राजस्थानी धर्मशाला पंचगढ़ी बाजार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, बाघमारा बीडीओ, बाघमारा सीओ, वरीय चिकित्सक डॉ उमा शंकर सिंह, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह सहित सभी अनुमंडल के थानेदार मौजूद थे.

कैम्प में सभी अनुमंडल पुलिस ने आये फरियादियों का आवेदन लिया.

हजारीबाग में ओम ट्रेडिंग कम्पनी के खिलाफ करोड़ों की ठगी का मामला, हजारों शिकायतकर्ताओं की भीड़


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग में आयोजित एक जिला स्तरीय शिविर में, ओम ट्रेडिंग कम्पनी के खिलाफ करोड़ों रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज की गई है।

इस शिविर में डीजीपी और डीआईजी नॉर्थ डिविजन ने शिकायतों को सुना।शिविर में उपस्थित हजारों शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी शिकायतें प्रस्तुत की।शिकायतकर्ता ने 29 लाख रुपए की वापसी हेतु मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी संख्या 145/23 के तहत आवेदन दिया है।हालांकि, ठग की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण, शिकायतकर्ता ने उसकी गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया है।

यह मामला गंभीर है और इसे संदर्भित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा।

मेधावी फाउंडेशन ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग के हुरहुरू में मेधावी फाउंडेशन द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जिन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

 उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित कारीगरों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। कुल75 कारीगरों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।भाजपा नेत्री ने कहा, “मोदी सरकार जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रही है। 

आत्मनिर्भरता परिवारिक समृद्धि और उच्च जीवन शैली में मदद करेगी।”कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के एस.एस. त्रिपाठी, केंद्र प्रबंधक चंदन कुमार, सह समन्वयक विनोद कुमार पटेल सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में चयनित कारीगरों ने मेधावी फाउंडेशन और भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

हजारीबाग:नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल: शहर में कूड़े का संकट बढ़ा, डीसी से मिलकर उठाई गई मांगें।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग:- नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल पिछले18 से20 दिनों से जारी है, जिसके चलते शहर में कूड़े का अंबार लग गया है। कर्मचारियों की6 सूत्री मांगों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने के कारण, वे हड़ताल पर मजबूर हैं।इस बीच, भाजपा नेता और समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सोमवार को डीसी नैंसी सहाय से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने निगम के कर्मचारियों के हित में विस्तार से चर्चा की।अजमेरा ने बताया कि नगर निगम में20 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह से जायज हैं। 

उन्होंने कहा, "हर किसी को कुछ वर्षों में स्थायी नौकरी मिल जानी चाहिए," और इस समय जो कर्मचारी कार्यरत हैं, उनकी मांगें बिल्कुल सही हैं।डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि कर्मचारियों का ज्ञापन राज्य सरकार और सेक्रेटरी के पास भेजा जाएगा। 

उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन मंगलवार से शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान शुरू करेगा। उनका यह भी मानना है कि हड़ताल जल्दी ही खत्म होगी और कर्मचारी अपने काम पर लौटेंगे।

अजमेरा ने यह भी कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन केवल8 से10 हजार रुपये है, जिससे एक साधारण परिवार के लिए जीवन यापन करना कठिन हो जाता है।

केंद्रीय महासचिव नुनुलाल भुईयां और एससी मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र बिहारी ने संयुक्त रूप से कहा, "हमारे समाज के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए उनकी हड़ताल को समाप्त किया जाए, ताकि शहर को महामारी से बचाया जा सके।"इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, सभी का ध्यान इस समस्या के जल्द समाधान पर है, ताकि नगर निगम के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकें और शहर की सफाई व्यवस्था बहाल की जा सके।