जहानाबाद में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा
जहानाबाद : जिले में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित बी.आर. सी .भवन, हाई स्कूल में दिनांक 30/8/24 को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया| इस रोजगार मेले का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिला के बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना है।
मेले में नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन/आई टी आई तक की शैक्षिणिक योग्यता वाले युवाओं ने हिस्सा लिया| कुल 15 कंपनियों ने अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने अपने स्टाल लगाए। इसके अलावा 2 प्रशिक्षण सहयोगी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया| ये कंपनियां युवाओ को उनकी रूचि के अनुसार अलगअलग ट्रेड में प्रशिक्षित कर प्लेसमेंट करवाती है। उप विकास आयुक्त, जहानाबाद , धनंजय कुमार द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की गई। उनके द्वारा सभी कंपनी के स्टाल का भ्रमण किया गया।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारीं, कोको लोक प्रकाश , जीविका,ज़िला परियोजना प्रबंधक, अनीता कुमारी एवं काको प्रखंड के चारो जीविका संकुल संघों की अध्यक्ष दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर जीविका जिला विषयगत प्रबंधक, प्रबंधक रोज़गार अपराजिता कुमारी, कुमारी पूजा , प्रबंधक संचार अर्चना कुमारी, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त धर्मेन्द्र द्विवेदी, वित्त प्रबंधक नीतेश कुमार, प्रबंधक ग़ैर कृषि अजय कुमार सिंह, प्रबंधक सामुदायिक वित्त दिनेश कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक काको, बालदेव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवम काको प्रखंड के जीविका कर्मी उपस्थित थे।
इस क्रम में वहां उपस्थित सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारीं ने कहा कि जीविका के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन एक सराहनीय कार्य है| इससे युवओं को रोज़गार के अवसर मिल रहे है। उन्होंने उद्यमशीलता पर ज़ोर देते हुए कहा कि नौकरी के अलावा स्वरोजगार को भी बढ़ावा देने की जरूरत हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारीं ने आम जनों से आग्रह किया कि वो आयोजित रोज़गार मेले का भरपूर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर जीविका, ज़िला परियोजनां प्रबंधक द्वारा रोज़गार मेले में आए हुए अंगतुको को संबोधित करते हुए कहा कि रोज़गार मेले का आयोजन एक बेहतर अवसर हैं। जीविका दीदियो को अपने बच्चों की सिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मेले में कुल 1386 युवओं का निबंधन किया गया।इनमे से कुल 406 युवाओं का चयन सीधी भर्ती के अगले चरण के लिए किया गया।71 युवक युवतियों का चयन अन्य-अन्य पी. आई. ए. द्वारा प्रशिक्षण के लिए किया गया।
Sep 12 2024, 13:07