आजमगढ़:घर से गायब छात्र की 5वें दिन बाजरे के खेत में मिली लाश, दोस्त पर ही हत्या का आरोप, 7 सितंबर को घर से दो दोस्तों के साथ गया था अंबारी बाजार

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी पांडेय का पूरा गांव में बाजरे के खेत में छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुँची। परिजन छात्र के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।अंबारी के पाण्डेय का पूरा गांव निवासी हर्षित चौबे 17 पुत्र मुकेश चौबे 7 सितंबर से घर से लापता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्र के दो दोस्तों पर के खिलाफ 8 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था।

अंबारी की शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीनों शराब लेते साथ दिखे थे। पुलिस दोनों दोस्तों को घर से उठायी भी थी। इस दौरान बुधवार को हर्षित का शव उसके घर के पास बाजरे के खेत मे मिला। सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए थे। खेत से उठ रही दुर्गंध के सहारे लोग शव के पास पहुँच गए। सूचना पर अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली पुलिस भी पहुँच गयी। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। खोजी कुतिया खेत मे मिले चप्पल और पिलाश को सूंघकर गांव में एक आरोपी के घर तक गयी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन लगातार अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। छात्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। उसकी एक बड़ी बहन शिवांगी है। माता प्रेमशीला और दादा त्रिलोकी चौबे और पिता मुकेश सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी कोतवाली गंगाराम बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

मृतक की फाइल फोटो

सुमित उपाध्याय

अहरौला आजमगढ़ थाना क्षेत्र के गहजी गांव में नहर रोड पर मिथिलेश सिंह की दुकान के पास आज दिन मंगलवार को दिन के करीब 3:30 बजे फूलपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक राजबहादुर निषाद पुत्र राम पूजन निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धरौली थाना अहरौला का सामने से आ रही पिकअप वाहन कुचलते हुए भाग निकली मौके पर ही गंभीर रूप से चोटहिल राज बहादुर की मौत हो गई।

राजबहादुर अपने बहन के घर में जुतिया देने फूलपुर गया था और वहीं से वापस घर लौट रहा था तभी यह घटना हो गई । राजबहादुर चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके दो पुत्र दो पुत्रीया हैं इसकी सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को लगी मानो सर पर आसमान टूट कर गिर गया हो परिवार के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची अहरौला पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजनें में जुट गई ।

आजमगढ़ :पंचायत भवन पर सचिव रहे मौजूद, कई पंचायत भवन पर अनुपस्थित मिले पंचायत सहायक

अहरौला। (आजमगढ़) स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभाओं के पंचायत भवन पर मीडिया द्वारा लगातार सचिव एवं पंचायत सहायक की रोस्टर वाइज बैठने की जांच पड़ताल की जा रही है इसी क्रम में आज मीडिया की टीम पूरा दुबे सतुवहिया खुरासो शमशाबाद ग्राम सभा की पंचायत भवनों पर पहुंची इन चारों ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर अलग-अलग स्थिति देखने को मिली जहां पूरा दुबे ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर बन रहे शौचालय पर काम कर रहे मजदूर पंचायत भवन के सभागार में सोए हुए मिले ।

वही जब उनसे पूछा गया कि पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सचिव और पंचायत सहायक आज आए थे तो मजदूरों ने बताया कि सिर्फ ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी आए हुए थे वहीं जब इस संबंध में मिडिया द्वारा ग्राम प्रधान से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी पंचायत सहायक को घर छोड़कर खुरासो बाजार किसी काम के लिए आया हूं ग्राम प्रधान से जब पंचायत भवन के सामने बने कूड़ा दान जिसको अभी 2 साल पूर्व ही बनाया गया था इतनी जल्दी ही कूड़े दान की दीवार में चारों तरफ से दरार पड़ गई है और वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है इसके संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अरविंद शर्मा जब गांव में सचिव के पद पर कार्यरत थे तभी कूड़े दान को बनाया गया गलत जगह कूड़ा दान बनने के कारण वह जल्दी टूट गया है जल्द ही उसे बनवा दिया जाएगा, मीडिया टीम वहां से आगे बढ़ते हुए शमशाबाद ग्राम सभा में नदी के तट पर बने पंचायत भवन पर पहुंची।

जहां पंचायत भवन खुला मिला और पंचायत सहायिका अनुराधा शर्मा अपने पंचायत सहायक कक्ष में अकेले कंप्यूटर पर कार्य करती दिखी उनसे जब कार्य में आने वाले समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इंटरनेट न चलने के कारण काम का भार बढ़ गया है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इंटरनेट के लिए रिचार्ज भी हमें अपने पैसे से करवाना पड़ता है शासन द्वारा इंटरनेट के लिए कोई धनराशि नहीं जारी की गई है जिससे हम लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है वही जब आगे बढ़ते हुए मीडिया टीम सतुवहिया ग्राम सभा के पंचायत भवन पर पहुंची उक्त ग्राम सभा में पंचायत भवन निमार्णाधीन अवस्था में पाया गया जब इस संबंध में ग्राम सभा के सचिव संजय यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इस ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा ।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के प्राथमिक पाठशाला पर ही ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया जाता हैं ग्राम सभा में पंचायत भवन निमार्णाधिन होने के कारण यहां की पंचायत सहायक सुमन पंचायत भवन पर नहीं बैठती हैं मीडिया की टीम आगे बढ़ते हुए खुरासो ग्राम सभा की पंचायत भवन पर पहुंची तो वहां पंचायत भवन पर सचिव संजय कुमार यादव अपने काम में व्यस्त रहें लेकिन पंचायत सहायिका पूजा पंचायत भवन पर अनुपस्थित रही जब उनसे पंचायत सहायिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में आयें तकनीकी समस्या के कारण वह उसे ठीक कराने के लिए बाजार गई हैं सचिव ने आगे बताते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को मैं खुरासो ग्राम सभा के पंचायत भवन पर बैठता हूं शनिवार को सतुवाहिया ग्राम सभा के प्राथमिक पाठशाला पर बैठक में सम्मिलित होता हूं जबकि मंगलवार को पूरा दुबे ग्राम सभा की पंचायत भवन पर और बृहस्पतिवार को शमशाबाद ग्राम सभा की पंचायत भवन पर प्रति सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाता है सब मिलकर जब ग्रामीणों से सचिव के कार्य प्रणाली के बारे में बातचीत की गई तो ग्रामीणों में सचिव के प्रति संतोषजनक उत्तर मिला जबकि पंचायत सहायक के कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में नाराजगी दिखा।

आजमगढ़:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है कोई सार्वजनिक शौचालय, मरीजों को होती है परेशानी




वी कुमार यदुवंशी







आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जबकि प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ मरीज पहुंचते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है इसलिए शौचालय का निर्माण नहीं करा सकते हैं। 




मार्टिनगण तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर की शासन स्तर पर व्यवस्था प्राप्त है और सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। फिर भी यहां दर्जनों की संख्या में प्रतिदिन दवा के लिए मरीज तथा प्रसूता महिलाओं के साथ-साथ जिम्मेदार भी आते हैं लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जबकि प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित भी होता है। सार्वजनिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। शौचालय के अभाव में आए हुए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। जहां शौचालय सुविधा के अभाव की आए हुए मरीज इसकी शिकायत करते रहे हैं लेकिन आज तक कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो सकी। इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आत्माराम सिंह से बात की गई उनका कहना है कि उनके पास सीमित संसाधन है और सीमित बजट है इसलिए सार्वजनिक शौचालय नहीं बनवा सकते हैं।

आज़मगढ़ : खैरुद्दीनपुर में हुई किसान पंचायत ,नेताओ ने भरी सरकार के खिलाफ हुंकार

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़। फूलपुर तहसील के खैरुद्दीनपुर में एनएच चौड़ीकरण के नाम पर ज़मीन छीनने के खिलाफ किसान पंचायत का अयोजन किया गया । इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की सहमति के बगैर ज़मीन छीनने की कोशिश हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन होगा। किसान पंचायत में फूलपुर एसडीएम शामिल हुए। फूलपुर एसडीएम ने किसान और किसान नेताओं की बातें सुनी और पंचायत में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर अश्वासन दिया।

सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव और मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय ने कहा कि ज़मीन हमारी मां है और हम मां का सौदा नही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री चीन को भारत की ज़मीन किसी कीमत पर नही देंगे, उसी प्रकार किसान भी अपनी ज़मीन नही देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फोरलेन के नाम पर मकान नही तोड़े जाएंगे भले नक्शा बदलना पड़े तो ऐसे में हमारी मांग है कि इस अधिग्रहण की कार्रवाई में कई मकान प्रभावित हो रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार इस कार्रवाई को रद्द किया जाए।

जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की राष्ट्रीय संयोजक अरुंधती धुरू ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर अपनी ज़मीन को बचाना होगा। यदि आखिर में किसान अपनी ज़मीन देने का फैसला करता है तो मुआवजा दर प्रस्तावित बाज़ार दर के अनुसार निर्धारित हो।

संगतिन किसान मज़दूर संगठन सीतापुर और एनएपीएम की ऋचा सिंह ने यह कहा कि किसानों की बहुमूल्य ज़मीने बड़े उद्योगपति के लिए ही ली जा रही हैं और जिस प्रकार किसान आंदोलन में किसानों ने लड़कर अपनी खेती बचाई थी उसी प्रकार आज़मगढ़ के किसानों को भी अपनी ज़मीन और खेती को बचाना होगा।

बहुजन चिंतक डॉ आर पी गौतम ने कहा कि पूर्वांचल में हो रही इस किसान पंचायत ने किसानों की आवाज़ को एक बार फिर से बुलंद किया है। खिरियाबाग से लेकर अंडिका बाग तक सरकार को पीछे हटना पड़ा और ज़मीन बचाने का यह आंदोलन फिर से जीत दर्ज करेगा। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने कहा कि पूर्वांचल किसान यूनियन के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन ने साबित कर दिया कि पूर्वांचल का किसान ज़मीर और ज़मीन से कोई समझौता नहीं करेगा।

किसान नेता राजीव यादव ने एनएच चौड़ीकरण और बाईपास के नाम पर सरकार द्वारा किए जा रहे भूमि अधिग्रहण में पीड़ित किसानों की मांगों को पंचायत के समक्ष रखा। पंचायत का संचालन किसान नेता वीरेंद्र यादव ने किया । और प्रस्ताव राज शेखर ने पेश किया। पंचायत की अध्यक्षता आद्या प्रसाद सिंह ने किया।

किसान पंचायत को एनएपीएम के महेंद्र राठौड़, सुरेश राठौड़, अभिषेक पटेल, मनोज कृष्ण यादव, सुरेंद्र यादव, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, विद्यार्थी चेतना परिषद के महेंद्र यादव, गीता वनवासी, जय प्रकाश, विवेक यादव, सुनील पंडित, रेखा और सोनी ने संबोधित किया।

किसान पंचायत में श्याम सुंदर मौर्या, विनोद यादव, अवधेश यादव, रामानंद भारती, विजय यादव, दिनेश मास्टर, नंद लाल यादव आदि उपस्थित रहे।

मार्टिनगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राष्ट्रीय पोषण दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली

उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार मार्टीनगंज ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को किया रवाना

एस के यादव

मार्टिनगंज - आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील परिसर में सीडीपीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस पर सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकाली गई।

रैली को मार्टीनगंज तहसील परिसर से एसडीएम रामानुज शुक्ला एवं तहसीलदार राजू कुमार व नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को जन जागरूकता हेतु रवाना किया।

रैली का नेतृत्व कर रहे बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया की मार्टिनगंज में 9 सितंबर को ब्लॉक क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बड़ी संख्या में रैली निकाल कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया । रैली दिन में 11 बजे तहसील परिसर से निकल कर भादो मोड़ , महुजा मोड़ व बनगांव होते हुए विकास खण्ड परिसर में आकर संपन्न हुई।

रैली में कार्यकत्रियों ने हाथ मे विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नाते लगाते हुए जा रही थी। वहीं हेमलता गुप्ता ने बताया कि एक सितंबर से आजमगढ में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जगह-जगह रैली व रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर सुपरवाइजर मंजू सिंह, राधिका यादव, प्रमिला, मनीता, गुंजा सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

आजमगढ़:सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, आजमगढ़ जाते समय बनकट बाजार में हुई सड़क दुर्घटना

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में बाइक से आजमगढ़ जा रहे शिक्षक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी।

मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर भीरा निवासी राजू प्रसाद (39) पुत्र स्वर्गीय किशुन प्रसाद अजमतगढ ब्लाक के इंग्लिश मीडियम स्कूल भरौली प्रथम पर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। जो किराए का मकान लेकर जीयनपुर बाजार में रहते थे। रविवार की भोर में 4:30 बजे बाइक से आजमगढ़ जा रहे थे। इस दौरान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में पहुंचे ही थे, कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह 5:00 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलने पर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक राजू कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अजय गुप्ता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुबारकपुर थाने में तहरीर दी।

आजमगढ़:खंडौरा में ग्राम समाज की जमीन से एक करोड़ की मिट्टी बेचने का आरोप

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के खंडौरा गांव की ग्राम समाज की 170 बीघा जमीन से एक करोड़ की मिट्टी बेचने का आरोप लेखपाल और ग्राम प्रधान पर लगा है। गांव के एक व्यक्ति द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की गयी है।

नरसिंग नारायण सिंह पुत्र स्व धर्मराज सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत का आरोप लगाया है। गांव की 170 बीघा जमीन अपात्र लोगों को पट्टा हो गया था। बाद में निरस्त होकर जीएस दर्ज हो गयी। लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत से संपूर्ण जमीन से 5 से 6 फुट गढ्ढा करके मिट्टी 6 लेन के ठीकेदार को बेच दी गयी। प्रधान एवं लेखपाल ने ठीकेदार से मिट्टी की एवज में लगभग एक करोड़ रुपया लिया गया है। इसकी शिकायत प्रार्थी के बेटे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी।

जांच भी उसी लेखपाल को दे दी गयी। लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर राजस्व निरीक्षक एवं तहसीलदार को भेजकर निस्तारण करा दिया गया। इस संबंध में 4 नवंबर 2023 को संपूर्ण समाधान में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रार्थी ने लेखपाल एवं प्रधान से बेची गयी मिट्टी के पैसे की वसूली कराने की मांग की है।

आजमगढ़:- महिला सीएम से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में लगा चुकी फरियाद, नहीं मिला जमीन पर कब्जा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र की एक महिला द्वारा प्रार्थनापत्र देकर पत्थर नसब के बाद जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगायी है। इसके पहले महिला द्वारा मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को भी प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है।

राधिका चौहान पत्नी मदनचंद चौहान निवासी मकसुदिया थाना फूलपुर खुद की जमीन पर कब्जा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक प्रार्थनापत्र दे चुकी है। बावजूद इसके उसको उसकी ही जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। आरोप है कि 25 जुलाई को लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा पत्थर नसब किया गया। इसके बाद कई बार एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को भी प्रार्थनापत्र दिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी को कब्जा दिलाने का निर्देश भी मिला। जो एसडीएम को मिल चुका है। कब्जेदारों द्वारा पीड़िता को धमकी दी जा रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि एसडीएम फूलपुर मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आदेश की अवहेलना की जा रही है। महिला ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेड़बन्दी कर कब्जा दिलाने की मांग की है।

आजमगढ़:- चकमार्ग का नहीं हुआ सीमांकन, कर दिया निस्तारण

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के खंडौरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि बिना चक मार्ग की पैमाइस किए ही प्रार्थनापत्र का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग करते हुए चक मार्ग की पैमाइस कराने की मांग की है।

नरसिंग नारायण सिंह पुत्र स्व धर्मराज सिंह निवासी खंडौरा तहसील फूलपुर ने प्रार्थनापत्र दिया है। आरोप लगाया है कि दो चक मार्ग के लिए 2021 से लगातार चक मार्ग की पैमाइस के लिए थाना दिवस पर प्रार्थनापत्र दिया जा रहा है। लेकिन आज तक चक मार्ग का सीमांकन नहीं हो सका। एक चक मार्ग का गलत सीमांकन कर उसे पटवा दिया गया। विगत 3 अगस्त को आवेदन किया गया।

जिसमें टीम गठित कर सीमांकन का आदेश दिया गया। लेकिन टीम का गठन नहीं किया गया। राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत आख्या दी गयी कि सीमांकन कर दिया गया। जो सही नहीं है। राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।