सोनभद्र: बेलवदाह राख बांध के समीप पहाड़ी पर अवैध खनन, सैकड़ों पेड़ों को पहुंचाया नुकसान
विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। जिले के रेणुकूट वन प्रभाग के अनपरा रेंज स्थित बेलवादाह ग्राम पंचायत की पहाड़ी को काटकर जहां सैकड़ों पेड़ों को साईं सूर्या कम्पनी द्वारा जमींदोज कर दिया गया है, वहीं नियमों को ताक पर रखकर हज़ारों ट्रक मोरम का खनन कर राख ट्रांसपोर्टिंग के लिए सड़क बनाने से नागरिकों मे भारी रोष व्याप्त है। बता दें कि 1200 मेगावाट की एमईआईएल कम्पनी द्वारा अनपरा तापीय परियोजना के ऐश बांध से राख ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर साईं सूर्या कम्पनी को दिया गया है।
साईं सूर्या कम्पनी वन विभाग व अनपरा तापीय परियोजना की मिलीभगत से पहाड़नुमा पहाड़ी जिसमें सैकड़ो पेड़ लगे थे उसे पोकलेन मशीन लगाकर जहां जमींदोज कर दिया वहीं पहाड़ के सीने को छलनी कर हज़ारों ट्रक मोरम निकाल कर सड़क बना दिया गया है। यह सिलसिला लगभग एक महीने से लगातार जारी है वन विभाग से ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो वन विभाग कार्रवाई करने की जगह ठेकेदार पर मेहरबान हो गई है तथा पेड़ो को काटने और खनन की खुली छुट्ट दे दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग घर गांव मे एक पेड़ काटने पर ग्रामीणों का जबरदस्त उत्पीड़न व कार्रवाई करता है पर साईं सूर्या कम्पनी सैकड़ो पेड़ो को बिना परमिशन काटकर जमींदोज कर खनन कर रही पर कम्पनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वन विभाग के दोहरे मापदंड से यह साबित हो रहा है कि वन विभाग ने कम्पनी से मोटी रकम लेकर छुट दे रखा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध मे रेणुकूट वन प्रभाग के प्रभारी डीएफओ का कहना है कि वन विभाग द्वारा अनपरा तापीय परियोजना को लीज पर उक्त भूमि को दिया गया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Sep 11 2024, 13:26