अंबेडकर नगर में जीएसटी अयोध्या की टीम की छापेमारी,मचा हड़कंप..जानिए मामला

अंबेडकर नगर।
अयोध्या की जीएसटी टीम द्वारा टांडा में बड़े सिगरेट व्यवसाई के यहां की गई औचक छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। देर शाम हुई छापेमारी के दौरान 5 घंटे तक जीएसटी टीम ने अभिलेखों की जांच की।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद टांडा क्षेत्र के चौक हयातगंज स्थित बृज कुंज सदन पर अयोध्या से आई जीएसटी टीम ने छापा मारा। टांडा के बड़े सिगरेट व्यवसाई में शुमार व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार धड़ाधड़ शटर गिराकर घर निकल लिए।घंटो चली छापेमारी के दौरान व्यापारियों के बीच काफी देर तक असहज स्थिति बनी रही।
अयोध्या जीएसटी टीम ने सिगरेट व्यवसाई जियालाल मनोहर लाल के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर देर रात तक अभिलेखों की जांच पड़ताल की। यह जांच पड़ताल 5 घंटे के अधिक समय तक चली बताया जाता है इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया। वही टांडा में जीएसटी के छापा मारने की खबर लगते ही जनपद मुख्यालय अकबरपुर के भी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
हालांकि जनपद में महज चंद दिनों के अंतराल पर अयोध्या जीएसटी टीम की  दूसरी बार की गई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप और असंतोष की जनचर्चा जोरों पर है।इससे पूर्व जलालपुर में भी कपड़ों के प्रमुख व्यवसाई और दवा के स्टॉकिस्ट के यहां भी छापा मारा जा चुका है।

अंबेडकर नगर:लापरवाही - बुजुर्ग को अभिलेख में बताया मृत, वीडीओ निलंबित
अंबेडकरनगर
ग्रामस्तरीय कर्मचारियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब बसखारी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही सामने आई है जहां जीवित व्यक्ति को ग्राम विकास अधिकारी ने सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया।
यह जानकारी संबंधित बुजुर्ग को तब हुई जब उनकी वृद्धावस्था पेंशन रुक गई। पीड़ित ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत की।
इसके बाद हुई जांच में डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने बसखारी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। टड़वा ग्राम पंचायत के धंजौल गांव निवासी बुजुर्ग रामसहाय को ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर शर्मा ने बीते दिनों मृत घोषित कर दिया। दरअसल समाज कल्याण विभाग की तरफ से रामसहाय को वृद्धावस्था पेंशन मिलती रही है। बीते दिनों जब पेंशन को लेकर सत्यापन का काम चल रहा था, तब उसी में बुजुर्ग पेंशनर रामसहाय को लेकर वीडीओ ने रिपोर्ट लगा दी कि उनका निधन हो गया है।सत्यापन में मिली इसी रिपोर्ट के बाद विभाग ने रामसहाय की पेंशन रोक दी। इधर जब खाते में पेंशन नहीं आई तो रामसहाय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की और उन्हें पूरा प्रकरण बताया।
डीएम अविनाश सिंह ने डीपीआरओ को मामले में फौरन जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने वीडीओ से टेलीफोन पर जानकारी मांगी तो वीडीओ ने अपनी गलती स्वीकार की। डीपीआरओ ने इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वीडिओ को डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अकबरपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
अंबेडकर नगर: कार बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, चपेट में आए दो की मौत..राहत एवं बचाव कार्य जारी
अकबरपुर कोतवाली के मौहरिया खानपुर में हुआ हादसा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी समेत स्थानीय बचाव कार्य में जुटे तीन क्रेन की मदद से किया जा रहा बचाव कार्य हादसे में मृतकों की अभी नहीं हुई है शिनाख्त

अंबेडकर नगर:विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने मनवाया अपनी मेधा का लोहा..किया ये काम
विज्ञान मेला और प्रदर्शनी में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज सिपाह रामनगर में हुआ आयोजन बच्चों की मेधा देखकर हैरत में पड़े लोग प्रथम स्थान पाने वाले छात्र अब करेंगे ये काम

अंबेडकर नगर: सवारियो से भरी बस पर बदमाशों ने किया पथराव,मचा हड़कंप..जांच में जुटी पुलिस
सवारी से भरी बस में पथराव से मचा हड़कंप चाबी लेकर फरार हुए बदमाश प्रयागराज से टांडा के बीच संचालित होती है बस सूचना पर पहुंची पुलिस,जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकर नगर:जनसभा में गरजे सीएम योगी,सपा कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना..जनपद को अरबों की परियोजनाओ की दी सौगात
कटेहरी विधानसभा के हीड़ीपकड़िया में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित विपक्षी दलों पर खूब बोला हमला विकास और सुशासन पर जमकर बटोरी तालियां कटेहरी उपचुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है सीएम का दौरा

अंबेडकर नगर:सनसनी का सबब बनी नृशंस हत्या,पुलिस के हाथ लगे सुराग..कैमरे पर बोले एसपी
घर में सोते समय अधेड़ व्यक्ति की हत्या 55 वर्षीय अरुण मिश्र का घर के अंदर मिला शव, धारदार हथियार से निर्मम तरीके से की गई हत्या, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे, जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनकरपुर गांव का मामला

अंबेडकर नगर: जमीनी विवाद में जमकर चले लात घूंसे..वीडियो वायरल
कटका थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का मामला गेट लगाने के विवाद में आमने सामने आए दो पक्ष जमकर हुई मारपीट,शस्त्र प्रदर्शन और फायरिंग का आरोप पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज किया मुकदमा

अंबेडकर नगर:फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी के मामले में बीएसए ने जारी किया नोटिस
जिले की एक और परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका को फर्जी बीएड प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करते पकड़ा गया है। एसटीएफ की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने के बाद बीएसए ने संबंधित शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इससे पहले दो अन्य शिक्षिकाओं को भी नोटिस एसटीएफ की जांच के बाद बीते दिनों जारी किया गया था।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ यूनिट इन दिनों फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर स्कूलों में नौकरी करने से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने भियांव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मीपुर में तैनात सहायक अध्यापिका कंचन को बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करते पाया है।
एसटीएफ ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी रिपोर्ट में कहा कि कंचन ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा से वर्ष 1994 में बीएड की डिग्री हासिल करने का उल्लेख करते हुए उसे अपनी नौकरी के प्रपत्र में लगाया है।इसके अलावा अकबरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के गौरा में तैनात प्रधानाध्यापक मान्धाता तथा प्राथमिक विद्यालय बरौरा में तैनात शिक्षिका सरोजलता पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। लखनऊ एसटीएफ ने इन दोनों शिक्षिकाओं की बीएड डिग्री की भी जांच कराई थी। दोनों शिक्षिकाओं ने दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से बीएड की डिग्री हासिल करने का जिक्र करते हुए संबंधित प्रपत्र नौकरी में लगाया था। एसटीएफ ने जांच कर पाया कि दून युनिवर्सिटी का नाम अनुरक्षित विश्वविद्यालयों की सूची में नहीं है। यह संस्थान यूजीसी द्वारा अधिसूचित किसी भी प्रकार की डिग्री जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। ऐसे में इस फर्जी डिग्री के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं द्वारा नौकरी किए जाने का मामला एसटीएफ ने पकड़ा था। इसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को बीते दिनों नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शिक्षिकाओं ने एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है, जिससे जवाब दिए जा सके।
अंबेडकर नगर:एक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर चला कार्रवाई का चाबुक..अधिकारियों ने सील किया सेंटर
अंबेडकर नगर
रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बावजूद भी चल रहे डायग्नोसिस सेंटर पर प्रशासन ने कार्रवाई का हंटर चलाते हुए सील कर दिया।
बताया जाता है कि जलालपुर कस्बे में संचालित फातिमा डायग्नोसिस सेंटर का रजिस्ट्रेशन कुछ माह पूर्व समाप्त हो गया था,फिर भी संचालक द्वारा बिना दोबारा रजिस्ट्रेशन कराए खुले आम केंद्र संचालित किया जा रहा था।
तहसीलदार संतोष कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश की संयुक्त टीम ने औचक छापामारी करते हुए केंद्र को सील कर दिया और संचालक को बिना रजिस्ट्रेशन के कदापि केंद्र संचालित न करने की चेतावनी दी।इस दौरान एच ई ओ अनिल कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार यादव भी मौजूद रहे।