देवघर- रविंद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज के छात्रों ने किया तालाबंदी बिना कोई पूर्व सूचना दिए रि एडमिशन का किया जोरदार विरोध प्रदर्शन।
देवघर: के मोहनपुर प्रखंड स्थित बैजनडीह के रविंद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर के सत्र 2023-24 के छात्र अपनी परेशानी को लेकर कॉलेज में किया तालाबंद। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ किया नारेबाजी। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में देवघर कृषि कॉलेज के छात्रों की बातों को नहीं सुना जाता है। छात्रों ने बताया कि कृषि कॉलेज में ऑनलाइन क्लास होता है और परीक्षा ऑफलाइन लिया जाता है। जिससे अधिकांश छात्रों का रिज़ल्ट खराब हो जा रहा है। कृषि कॉलेज में विषयवार शिक्षकों एवम संसाधनों की घोर कमी है। कॉलेज छात्रों ने बताया कि बिना पूर्व कोई सूचना दिए दस छात्रों को पुनः रि एडमिशन के लिए बोला जा रहा है। छह माह के सेमेस्टर को तीन माह में कंप्लीट कर लिया जाता है। रविंद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर के सत्र 2023-24 के छात्र अपनी परेशानी को लेकर कॉलेज में किया तालाबंद। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ किया नारेबाजी। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में देवघर कृषि कॉलेज के छात्रों की बातों को नहीं सुना जाता है। छात्रों ने बताया कि कृषि कॉलेज में ऑनलाइन क्लास होता है और परीक्षा ऑफलाइन लिया जाता है। जिससे अधिकांश छात्रों का रिज़ल्ट खराब हो जा रहा है। कृषि कॉलेज में विषयवार शिक्षकों एवम संसाधनों की घोर कमी है। कॉलेज छात्रों ने बताया कि बिना पूर्व कोई सूचना दिए दस छात्रों को पुनः रि एडमिशन के लिए बोला जा रहा है। छह माह के सेमेस्टर को तीन माह में कंप्लीट कर लिया जाता है। इस विषय पर कॉलेज के प्रोफेसर जयप्रकाश से बात हुई तो उन्होंने कहा कि छात्रों के बात को ऊपर भेजा गया है जो गाइडलाइन ऊपर से आएगा हम लोग उसे फॉलो करेंगे। और छात्रों की समस्याओं को दूर करेंगे।
देवघर-एम्स परिसर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित हुए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम।
देवघर: एम्स परिसर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित हुए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का सर्टिफिकेट सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच वितरित किया गया। ज्ञात हो बीते दिनों दिनांक 21मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संत जॉन्स एम्बुलेंस द्वारा एम्स देवघर एवं एयरपोर्ट देवघर में दो पाली में तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके तहत दोनों जगहों के लगभग 96 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की वर्तमान समय में कोई भी मनुष्य अनायस कभी भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है या हमारे आस पास में कोई भी घटना घट सकती है और उस क्षण पीड़ित को त्वरित क्या उपाय और उपचार करना चाहिए जिससे उसकि हालत न बिगड़े इस विषय की जानकारी सभी को होनी चाहिए अतः इसी विषय को ध्यान में रखते हुए रेड क्रॉस द्वारा पहली बार देवघर में ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें एम्स प्रबंधन और एयरपोर्ट प्रबंधन का बढ़ चढ़कर सहयोग मिला जिसके लिए है उनके कृतज्ञ हैं। प्रशाल में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एक सुर में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुनः आयोजित करने को कहा जिसपर रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी को अस्वस्त करते हुए कहा की आप सभी लोग अपने प्रयास से 60 विधार्थियों का एक बैच गठित कीजिए और हमें सूचित कीजिए ताकि है पुनः इस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सकें। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र झा ने बताया की हमारा उद्देश्य है की अपने आस पास प्रत्येक मोहल्ले में कुशल और प्रशिक्षित प्राथमिक उपचार प्रशिक्षकों की एक टोली का निर्माण करें ताकि किसी विपदा और आपदा की स्थिति में उनसे सहयोग लिया जा सके। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेडक्रॉस वाइस पीयूष जायसवाल ने कहा की इस प्राथमिक उपचार प्रशिक्षन कार्यक्रम की सफलता की कल्पना नीतीश जी के बिना अधूरा था उनके सहयोग हेतु हमसभी उनका सामूहिक धन्यवाद करते हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलाव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्रा, आजीवन सदस्य ज्योति कुमारी की गरिमामय उपस्थिति रही।
देवघर- में आहार सेवा के तहत 1:00 बजे से 3:00 तक मिलेगा ₹5 में चार इडली सांबर।
देवघर: में श्री गणेश चतुर्थी के दिन 'आहार सेवा' ईडली-साम्बर के साथ पांच रूपये में शुरू की गई । स्थान एक्सेस बैंक के बगल में श्री राज कुमार मुन्दड़ा के आफिस के सामने प्रतिदिन अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक यह सेवा चलेगी आज के कार्यक्रम का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी माननीय किशनी बाई ने किया । इस आहार सेवा में 4 इडली (सामर के साथ) दी जायेगी टोकन के रूप में पांव रूपये की राशि ली जायेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित लोगों की उपस्थिति रही। आर सी सिन्हा, तारा चन्द जैन, अशोक कुमार मुन्दडा, बहादुर सिंह कोठारी, कमलेश तुलस्यान, वीरेन्द्र कुमार सिंह, अनिल झुनझुनवाला, रूपाश्री, शोभा ड्रोलिया, सीमा सिंह,अशोक सर्राफ, बिनोद नेवर, जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा, राज कुमार मुन्दड़ा, सहित अन्य कई लोग शामिल थे । आज के कार्यक्रम में चौरासी लोगों को आहार सेवा प्रदान की गई । जगदीश प्रसाद मुन्दड़ा मीडिया प्रभारी नहीं यह जानकारी।
देवघर- झारखंड के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।
देवघर: के अधिवक्ताओं में आज काफी उत्साह का माहौल देखा गया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को एक नई सौगात दी 65 वर्ष के आयु के अधिवक्ताओं को ₹14 हजार प्रति माह एवं नए अधिवक्ताओं को ₹5 हजार प्रतिमाह 5 साल तक देने की घोषणा की जिससे देवघर के अधिवक्ताओं ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति काफी आभार व्यक्त किया है वही सभी अधिवक्ता एक दूसरे को इस खुशी के मौके पर मिठाईयां खिलाते देखे गए । मौके पर सुरेश शाह झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता देवघर ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति काफी आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा सभी वर्गों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल्याणकारी योजना ला रहे हैं इसी कड़ी में आज झारखंड के अधिवक्ताओं को एक नई सौगात दी। इस मौके पर ए पी पी दिवाकर ठाकुर, विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार, पूर्व लोक अभियोजक काशी प्रसाद यादव, निर्मल कुमार अधिवक्ता, विनोद कुमार राउत अधिवक्ता, गणेश कुमार यादव अधिवक्ता, सौरभ सिंह, अतुल कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद यादव, अवध बिहारी अधिवक्ता, रामदेव यादव, लक्ष्मण कुमार महतो, पंकज कुमार, जितेंद्र प्रसाद यादव, उत्तम सिंह, सुखदेव महतो, निरंजन मंडल, रामानंद पंडित, मोतीलाल मंडल, सहित अनेको अधिवक्ता मौके पर उपस्थित थे।
देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन उत्साह के साथ भारी संख्या शिविर तक पहुँच रहे है आमजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 6 सितंबर को देवघर जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान देवघर प्रखंड के धरवाडीह व नावाडीह पंचायत, सारवां प्रखंड के भंडारो पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के बारा व रढ़िया पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के मगडीहा, देवीपुर प्रखण्ड के जितजोरी, सारठ प्रखण्ड के सधरिया व फुलचुंआं पंचायत, पालोजोरी के पहरूडीह व बिराजपुर पंचायत, मधुपुर प्रखण्ड के पटवाबद व उदयपुर पंचायत, करौं प्रखण्ड के बदिया पंचायतों के अलावा मारगोमुण्ड प्रखण्ड के बाघमारा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रखण्डों के पंचायतों में वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आमजनों में काफी उत्सुकता देखी गई। इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों का इंट्री किया जायेगा और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उदेश्य से आमजनों के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, साइकिल वितरण, विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र, केसीसी का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी प्रसारित की गयी।
देवघर-उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन व पारिवारिक सूची की प्रक्रिया को गति देने का दिया निर्देश।
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में 6 सितंबर को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने एनएएआई के तहत बासुकीनाथ-देवघर मार्ग एवं कन्सट्रक्शन ऑफ बाईपास रोड के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए भू-हस्तांतरण व भू-अधिग्रहण एवं म्यूटेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि समयानुसार कार्यों को पूर्ण किया जा सके। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने पारिवारिक सूची से जुड़े कार्यों की समीक्षा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रगति की स्थिति को बेहतर करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। वहीं बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्व्य के साथ कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिन परियोजनाओं में राशि उपलब्ध है उन रैयतों को मुआवजा राशि कैम्प लगाकर तत्काल वितरित करें। साथ ही उपायुक्त ने कुछ परियोजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन फिर से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी अंचलाधिकारियों को परियोजनावार प्राप्त आवेदनों का म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का निदेश दिया, ताकि म्युटेशन के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सके। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, रेलवे के अधिकारी, एनएचएआई व एनएच के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व शाखा से कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- नारायण डेंटल क्लिनिक में मनाया गया शिक्षक दिवस। मौके पर कई डॉक्टर रहे उपस्थित।
देवघर: *नारायण डेंटल क्लिनिक और इंप्लांट सेंटर* में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनिक के संस्थापक *डॉ. नारायण प्रसाद दास* जी को सम्मानित किया गया। *डॉ. राजीव कुमार*, *डॉ. कुमार हर्ष*, *डॉ. कुमार विजय (पूर्व सिविल सर्जन, देवघर)* और *डॉ. शुभम शांडिल्य* ने मिलकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके महत्वपूर्ण योगदान, ज्ञान और प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी के मार्गदर्शन में क्लिनिक ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि भावी पीढ़ी के डॉक्टरों को भी प्रेरित और प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर क्लिनिक की पूरी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सबने मिलकर उनके योगदान को सराहा। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए, आगे भी इसी प्रकार समाज और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया। हमारे गुरु, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत डॉ. नारायण प्रसाद दास जी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.09.2024 को आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर के किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की विधानसभावार समीक्षा करते हुए फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति व निष्पादन से जुड़े कार्यों को लेकर देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी विधानसभा चुनाव,2024 को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आगामी विधानसभा को लेकर कोषांगों के गठन एवं तय समय अनुसार सुचारू रूप से कोषांग के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी बूथों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को पूर्ण करें, ये सुनिश्चित करें। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त की अध्यक्षता में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त ने देवघर नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत चल रहे हड़ताल की वजह से आमजनों व बाहर से बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सफाई व कचड़ा जमाव की वजह से हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों को बैठक हेतु आमंत्रित किया था, जिसमे उपायुक्त के अनुरोध के पश्चात भी देवघर नगर निगम संघ के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में नगर आयुक्त व नगर निगम के अधिकारी के अलावा मधुपर नगर परिषद संघ के प्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक दौरान उपायुक्त  विशाल सागर संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाया जाएगा, ताकि ससमय समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि बाबा नगरी की साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आने वाले लोग एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटे। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सामान्य करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही एजेंसी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियां चलती रहे, ताकि घरों से काफी हद तक निकाले गए कचड़े को उठाव व निष्पादन सुनिश्चित करें।
देवघर-उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक में विस्थापित परिवारों के समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनो को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीज़न, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।