सोनभद्र:दो अलग अलग स्थानों पर दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत ,एक 5 वर्षीय तो दूसरी 11 वर्षीय
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई ।जिससे दो घरों के परिजनों में कोहराम मच गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार झारोकला गांव में बंधी में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। डॉ कुमार वरुणा निधि ने बताया कि 11 वर्षीय गुंजा पुत्री विजय निवासी झारोकला बंधी में नहाने गई थी की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाबत मृतका की माँ ने विलाप करते हुए बताया कि मेरे पति बाहर काम करने गए हुए है मैं प्रतिदिन की भांति बाजार में सब्जी बेचने गई हुई थी ,उधर पुत्री गांव के अन्य बच्चों के साथ बंधी में नहाने चली गई। और नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई और डूब गई। आनन फानन में बच्ची को बंधी से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद पुत्री को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीसेमर के करवाटोला में लगभग शाम 4 बजे नदी तट किनारे बने छठ घाट पर अपनी चचेरी बहन के साथ 5 वर्षीय निशा पुत्री राम प्रताप पासवान निवासी मुड़ीसेमर गई थी ,कि इसी दौरान छठ घाट पर पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगी जिससे उसकी चचेरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे और किसी तरीके से निशा को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे बिना देखे ही, सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया ।
शाम 5 बजे जब एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे तो मौजूद चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने बच्ची को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया ।निशा की मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजन अस्पताल में दहाड़े मारके रोने बिलखने लगे ।मृतिका के पिता ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी निशा थी अभी 10 दिन पहले मेरी पत्नी को डिलीवरी हुआ है ।निशा मेरे घर की बेटी नहीं बेटा थी और यह कहकर पिता फूट-फूट कर रोने लगे।दो अलग अलग गांवों की घटनाओं को अस्पताल के मेमो जरिए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई हैं।*
Sep 10 2024, 13:44