आजमगढ़:सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, आजमगढ़ जाते समय बनकट बाजार में हुई सड़क दुर्घटना
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में बाइक से आजमगढ़ जा रहे शिक्षक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी।
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर भीरा निवासी राजू प्रसाद (39) पुत्र स्वर्गीय किशुन प्रसाद अजमतगढ ब्लाक के इंग्लिश मीडियम स्कूल भरौली प्रथम पर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। जो किराए का मकान लेकर जीयनपुर बाजार में रहते थे। रविवार की भोर में 4:30 बजे बाइक से आजमगढ़ जा रहे थे। इस दौरान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में पहुंचे ही थे, कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह 5:00 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलने पर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक राजू कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अजय गुप्ता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुबारकपुर थाने में तहरीर दी।
















वी कुमार यदुवंशी


सुमित उपाध्याय अहरौला(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के ने रहने वाले रामनयन प्रजापति जिनकी उम्र करीब 62 वर्ष बताई जा रही है वो बीते दिन टेंपो लेकर अपनी पत्नी के साथ पत्नी की दवा लेने के लिए अपने निवास स्थान मतलूबपुर गांव से मित्तुपुर बाजार जनपद अंबेडकर नगर गया था लेकिन दवा लेकर लौटते वक्त टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई ।

Sep 09 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k