एनडीए में आपसी तालमेल को बेहतर बनाने के लिए बनाई जाएगी ऑर्डिनेशन कमिटी

पटना : एनडीए में शामिल सभी पार्टिओं के बीच बेहतर तालमेल बने इसे लेकर ऑर्डिनेशन कमिटि बनाई जाएगी। इस बात की जानकारी आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है।

दरअसल आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। जहां दोनो के बीच बंद कमरे मे तकरीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई।

बातचीत के बाहर निकले दोनो नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बूथ लेबल तक कैसे बेहतर आपसी तालमेल बिठा कर काम करे इसकी चर्चा हुई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जल्द ही बिहार में आयोग और बोर्ड बनेगा। साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात भी की। उन्होंने कहा कि मंत्री मंडल विस्तार की घोषणा भी कभी भी हो सकती है।

वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए में आपसी तालमेल बेहतर कैसे हो इसे लेकर बहुत जल्द ही ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी। इसकी चर्चा भी हुई है और आगे भी होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

राहुल गांधी को देशहित की परवाह नहीं, चीन के है सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर : प्रभाकर मिश्र

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में अपने देश की बुराई और चीन की प्रशंसा किये जाने के बाद राजनीति गरम हो गई है। बीजेपी उनपर हमलावर है। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी चीन के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं। राहुल गांधी ने कभी भी देशहित की परवाह नहीं की। उन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए देशविरोधी नीतियों का सहारा लिया।

श्री मिश्र ने आज सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जो व्यक्ति पड़ोसी दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान की तरफदारी करता है, वह भारत का हितैषी कैसे हो सकता है। राहुल गांधी जैसे लोगों के लिए भारतीय राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। देश की जनता के सामने राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं। देश की जनता सियासी अखाड़े में इनको ऐसी पटखनी देगी कि वे फिर से राजनीति में खड़ा नहीं हो पाएंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की फितरत रही है कि वे अपने देश के दुश्मन के साथ मिलकर अपनी राजनीति का रंग-रोगन करते हैं। राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रवक्ता बन चुके हैं। अब चीन और पाकिस्तान की तरफदारी करने का जिम्मा राहुल गांधी ने ले लिया है। राहुल गांधी की यह देश विरोधी राजनीति देश के लिए नुक़सानदायक है। राहुल की इस देश विरोधी राजनीति के खिलाफ भारतवासियों को एकजुट होना पड़ेगा। विदेशों में जाकर भारत को अपमानित करने की राहुल की पुरानी आदत है।

पटना से मनीष प्रसाद

अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कई जाने-माने कवियों ने दी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति

पटना : अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन छितनावा में 'भव्य कवि सम्मेलन" का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि (प्रो.) एस.एन. सिन्हा, कुलपति, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना,एवं अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयनमैन डॉ. कौशल कुमार गिरी ने कहा कि आज यहाँ हमारे बीच उन कवियों की उपस्थिति है जिनकी लेखनी ने समाज को जागरूक किया है और जिन्होंने अपने शब्दों से जीवन की गहराई को स्पर्श किया है। उनके काव्य के माध्यम से हमें जीवन के विभिन्न रंग, भावनाएं और सत्य को समझने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम मे कवि अभय कुमार निर्भीक,कवि राधेश्याम भारती कवयित्री श्रद्धा शौर्या , शायर कुमार रजत ,एवं कवि चंदन द्विवेदी चातक द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतिया दी गयी।

पटना से मनीष प्रसाद

राहुल गांधी के अमेरिका में अपने ही देश की बुराई करने पर भड़के केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, कही यह बात

पटना : अमेरिका में राहुल गांधी ने चीन की 'तारीफ' की है। वही अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर भारत फेल हो रहा है। उनके इस बयानबाजी की केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने निंदा की है।

इसको लेकर आज पटना मे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विदेश में जाकर जिस तरीके से भारत की बुराई करने की आदत राहुल जी के बन गई है यह कहीं ना कहीं गलत राजनीति की परंपरा की शुरुआत है।

आपसी मतभेद जरूर हो सकता है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हमेशा से तकरार रहा है, लेकिन विदेशी मंच पर जाकर अपने राजनीतिक मतभेदों को अपने व्यक्तिगत राजनीति के लाभ के लिए इस तरीके से इस्तेमाल कर अपने ही देश की बुराई करना ये कहीं से उचित नहीं है।

कहा कि इस तरीके से विदेश में जाकर आपको देश के प्रति कोई भी ऐतराज करने का अधिकार नहीं है। आप भारत में एलओपी भी हैं । आप सरकार के समक्ष अपना सुझाव भी रख सकते हैं। अपनी चिताओं भी रख सकते है। लेकिन इस तरीके से दूसरे देश में जाकर भारत का बुराई करना कहीं से भी उचित नहीं है ।

वही इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा था कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है। वो गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार है। इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि यह सारी सोच जनता के नजर में है । अगर उसके बाद भी जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को चुना है , तो कहीं ना कहीं यह बात तो स्पष्ट है ना कि सैम पित्रोदा के जितने भी चीजों का उल्लेख कर रहे हैं राहुल गांधी जी को लेकर । कम से कम भारत की जनता उसको स्वीकार नहीं करती है । अगर करती होती तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाती।लगातार जो कि भारत के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है।

ऐसा लगातार मात्र दूसरी बार हुआ है जब देश की जनता ने तीसरी बार एक ही प्रधानमंत्री एनडीए गठबंधन को चूनने का काम किया है । ऐसे में जो स्वयं पित्रोदा कर रहे हैं उसको देश की जनता नहीं मान रही है ।

पटना सिटी में हुए भाजपा नेता की हत्या को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है । अगर इस तरीके से हत्या दिन दहाड़े कोई करता है । अगर अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा है । तो ऐसे में जरूरी है कि कानून को और सख्ती से लागू किया जाए । जब तक अपराधियों के मन में डर नहीं आएगा । तब तक इस तरीके की घटना घटती रहेंगी। मैं पुनः आग्रह करूंगा स्थानीय प्रशासन से कि जल्द से जल्द जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्रवाई करें और कानून के डर को कम से कम अपराधियों के मन में स्थापित करने का काम करें ।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना मे बीजेपी नेता की हत्या पर सियासत : विपक्ष ने सरकार से किया सवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया यह जवाब

पटना : आज सुबह राजधानी पटना के पटना सिटी में बीजेपी के नेता की हत्या हो गई। उसके बाद राजनीति गर्म है। जहां विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है और यह कह रही है कि इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और बिहार की स्थिति दिन पर दिन खराबहोते जा रही है।

वहीं विपक्ष के सवाल पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है। विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह जो घटना हुई है काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हमारी बात पुलिस के बड़े अधिकारी से हुई है और एक अपराधी चिन्हित भी हो गया है। हमारी सरकार की यह सोच है की कोई अपराधिक घटना ना घटे। लेकिन अपराध होता है तो अपराधी को सजा किसी भी हाल में मिलेगी यह सरकार की स्पष्ट सोच है।

वही मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर विपक्ष अपने अपराधियों को समझा दे कि वह अपराध न करें तो हमारी 70% अपराध बिहार से कम हो जाएगा। तब हम लोग को मात्र 30 परसेंट ही मेहनत करना पड़ेगा। क्योंकि जहां भी अपराध बिहार में हो रहा है वहां विपक्ष के लोग किसी न किसी रूप में शामिल होते हैं।

वही कल से तेजस्वी यादव बिहार के यात्रा पर निकल रहे हैं उस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब उनके पास कोई काम बचा नहीं है। इसलिए थोड़ा उन्हें घूम फिर लेने दीजिए ताकि उनका माइंड फ्रेश हो जाएगा। फिर जब वह वापस आएंगे तो कुछ नेता गिरी का काम करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

अब घर बैठे लोगों को मिलेगी पशु चिकित्सा की सुविधा, सीएम नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर का किया लोकार्पण

पटना : बिहार के पशु पालको के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें घर बैठे अपने पशुओं की चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य मंत्री आवास से ही इसका लोकार्पण और शुभारंभ किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 38 जिले के लिए पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और साथ ही साथ बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।

इस पशु चिकित्सा वन में सभी तरह के आधुनिक इलाज के समान मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों को अपने घर बैठे हैं पशु चिकित्सा के सारी सुविधा उपलब्ध हो सके।

पटना से मनीष प्रसाद

मद्ध निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर बरामद किया 25 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना जिला मद्ध निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। जिसकी बाजार मे कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में पटना के रामकृष्ण नगर थाना के जकरियापुर वार्ड नंबर 56 में अवैध गोदाम से यह सिरप बरामद किया गया है। हालांकि अभी किसी की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया की शराब बंद होने के कारण नशा करने के लिए इन दवा का उपयोग किया जाता है। इसीलिए इसका खपत मार्केट में बढ़ रही है। उन्होंने बताया इसके पहले भी इस स्थान पर छापेमारी करके नकली दवा बरामद किया गया था।

लगभग 135 कार्टून में 14670 बोतल कोडिंन फास्फेट नशीली प्रतिबंधित दवा के कफ सिरप को जप्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख के आसपास है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेला का होगा आयोजन, मंत्री नितिन नवीन करेंगे उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना में महिला उद्यमी सहकारी समिति संस्था द्वारा 9 सितंबर से 11 सितंबर तक तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकाश मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया जाएगा।

संगठन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया महिलाओं से जुड़े हुए छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योग से जुड़ी हुई महिलाओं के स्टॉल यहां पर लगाए जाएंगे। बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से अधिक स्टॉल पटना के ब्रिज किशोर स्मारक भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा।

वहीं संगठन की सचिव ममता कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले में महिलाओं की खरीदारी के साथ कई प्रतियोगिता महिलाओं से जुड़ी हुई होगी। साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रम से भी आने वाले लोगों को जानकारी महिला उद्योग से जुड़ी हुई विषयों पर दी जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

राजद और पीके पर जमकर बरसे जदयू एमएलसी नीरज कुमार, तेजस्वी को गिनाए सरकार के काम तो प्रशांत दिए यह चैलेंज

पटना : जदयू एमएलसी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आज राजद और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा।

आज पटना मे प्रेस कांफ्रेंस कर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश मे एक लकीर खिंची है।

नीतीश कुमार ने किसान की परिभाषा तय की। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशाल पेश की है।

लालू परिवार पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन के समय बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था क्या थी आपको पता ही होगा। लालू के शासन काल मे चरवाहा विद्यालय खोले गए पर एक भी मेडिकल कॉलेज नही खोले गए।

राजनीति में विरोधी पक्ष मजबूत होना चाहिए पर विरोधियों की आँखे मजबूत होनी चाहिए।

विपक्ष के नेताओ पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जाकर igms मे आंखों का इलाज करवाइए। जिस चश्मे से विपक्ष आज बिहार को देख रहा है वो बिहार बदल चुका है ।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आजकल तेजस्वी कौन सी दवा खा रहे है । जिससे उनको बिहार चौपट दिख रहा है।

वही प्रशान्त किशोर पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उनको चुनौती है कि अगर प्रशांत कुमार मे हिम्मत है तो वह महिला कॉलेज में जाकर कहें कि अगर उनकी सरकार आई तो शराबबंदी खत्म कर देंगे।

प्रशांत अगर ऐसा बयान महिला कॉलेज या बिहार की बेटियों के सामने करेंगे तो बिहार की महिलाएं और बेटियां उनको सबक सिखा देने का काम करेगी।

कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति के व्यवसाई है। उनको यह सब बताना चाहिए कि उन्होंने कहा था कि वह उम्मीदवार को पैसा देंगे। उनको जवाब देना चाहिए की आखिर किस माफिया से पैसा लेकर वह अपने प्रत्याशियों को पैसा देंगे। प्रशांत के पास राजनीति का काला धन है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार के 108 शिव स्थानों पर विशेष पूजा का होगा आयोजन : आरएसएस

पटना : बिहार के 108 शिव स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन होगा। आरएसएस आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार इस बात की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने पंचम धाम महामृत्युंजय यज्ञ आवाज दो हम एक हैं कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी से महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक विशेष पूजा कार्यक्रम का आयोजन होगा। बिहार के 108 शिव स्थान पर विशेष पूजा का आयोजन होगा।12 फरवरी से 26 फरवरी तक पटना में विशाल पूजा कार्यक्रम होगा।

मधेपुरा के सिंहेश्वर धाम से आवाज दो हम एक हैं कार्यक्रम की शुरुआत हुई है जो पूरे बिहार भर में 108 शिव स्थान का भ्रमण करेगी। वहीं देश में जातीय जनगणना के विषय पर कहा जाति जनगणना से समाज के कई पहलू भी सामने आते हैं। पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए संविधान पहले से कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कट्टरता नहीं होनी चाहिए। जाति के नाम पर छुआछूत ना हो। भारत में गाय के साथ मॉब् लिंचिंग के विषय पर आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य ने कहा मांसाहार ग्रहण करने वाले काफी संख्या में लोग हैं। मगर लोगों को समझना चाहिए गाय सामान्य पशु नहीं है। भारत गौ हत्या मुक्त होना चाहिए। मुसलमान में कुछ लोग ही हैं जो उनको भड़काने का काम करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद