ट्रांसफार्मर बदलनें की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एस के यादव
दीदारगंज-आजमगढ़,विद्युत वितरण केंद्र पुष्पनगर क्षेत्र के खरसहन कला दीदारगंज थाना के पीछे सौ मीटर की दूरी पर दीदारगंज इमादपुर मार्ग के किनारें लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से खराब हो गया है। जिससे लगभग सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया रहता है तथा उमस भरी गर्मी में पंखा तथा अन्य विद्युत उपकरण निष्प्रयोज्य बने पड़े हैं।
दीदारगंज थाना परिसर में भी अंधेरा छाने के साथ साथ अन्य कामकाज में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर 25 केवीए का लगा है जो अधिक भार होने के कारण बार बार खराब हो जाता है, यहाँ 63 केवीए की क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है। जिसके लिए बार बार शिकायत के बावजूद भी 63 केवीए का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा नही लगाया जा रहा है।इस उमस भरी गर्मी एवं किसानों की सुख रही फसलों से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग किया है।
इस अवसर पर प्रिंस यादव, अभिषेक यादव, सुजीत यादव, सोहराब अहमद, मोहम्मद समद,विनोद प्रजापति, नीरज, विकास, सुधांशु, सौरभ आकाश आदि लोग थे।
उक्त ट्रांसफार्मर को बदल कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर नें मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 63केवीए का ट्रांसफार्मर हमारे विधायक निधि से निर्गत कर नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाय।
















सुमित उपाध्याय अहरौला(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के ने रहने वाले रामनयन प्रजापति जिनकी उम्र करीब 62 वर्ष बताई जा रही है वो बीते दिन टेंपो लेकर अपनी पत्नी के साथ पत्नी की दवा लेने के लिए अपने निवास स्थान मतलूबपुर गांव से मित्तुपुर बाजार जनपद अंबेडकर नगर गया था लेकिन दवा लेकर लौटते वक्त टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई ।










Sep 08 2024, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k