हाथरस में भीषण सड़क हादसा :एक परिवार से 12 लोगों समेत कुल 17 की गई जान, गांव में एक के बाद एक शव पहुंचने पर मची चीख पुकार
![]()
![]()
लखनऊ । यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा होने के बाद जब मृतकों का शव एक के बाद एक शव एम्बुलेंस से गांव पहुंच तो पूरा इलाका दहल गया। पूरे गांव में पूरी रात या तो एंम्बुलेंस की आवाज या फिर चीत्कार गूंजती रही है। इस हादसे में सबसे दर्दनाक रहा कि 17 मौतों में एक ही परिवार के 12 लोगाें समेत 16 की जान अकेले आगरा के सैमरा गांव के लोगों की हुई है। इसीलिए जैसे-जैसे शव गांव में पहुंचे गए वैसे-वैसे चीख पुकार मचती रही। चूंकी गांव के लोग कभी इतनी ज्यादा लाशें एक साथ कभी देखी नहीं थी।
चुन्नी बैंड संचालक के परिवार के 12 लोगों की गई जान
सैमरा गांव निवासी चुन्नी बैंड के संचालक बेदरिया के परिवार के 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है। बेदरिया के घर में उनका अकेला बेटा शान मोहम्मद ही बचा है। फोन पर जब शान मोहम्मद को हादसे की खबर मिली तो वह जमीन पर गिर पड़े। मुंह से एक ही बात निकली, मेरी तो उजड़ गई दुनिया, सब बर्बाद हो गया। शान की पत्नी और 3 बच्चों की मौत इस हादसे में हुई है।हाथरस हादसे में 17 मृतकों में से 16 खंदौली के गांव सैमरा के हैं। बेदरिया का पुश्तैनी काम बैंड का है। उनके तीन बेटे छोटे अली, इरशाद और शान मोहम्मद हैं। छोटे अली पिता के साथ बैंड का काम देखते थे। वहीं इरशाद फेरी लगाकर बर्तन बेचते थे, जबकि शान का बाइक रिपेयरिंग का काम है।
मृतकों के परिजनों की चीख सुनकर लोगों का कांप उठा कलेजा
जानकारी के अनुसार सैमरा में पांच भाइयों बेदरिया, लतीफ, मुन्ना, चुन्नासी और नूर मोहम्मद के घर मातम छाया है। हादसे में बचे परिजन शुक्रवार की रात अपनों की लाश का इंतजार करते दिखे। हूटर बजाते एम्बुलेंस जैसे ही गांव में पहुंचती, परिजन की चीखें और तेज हो जा रही थीं। 12 शव देर रात तक पोस्टमार्टम होने के बाद पहुंच गए थे। इनमें बच्चे, युवक-युवती और बुजुर्ग शामिल थे।शव से लिपटकर परिजन का विलाप और उनकी चीखें लोगों के सीने भेद रहीं थी। पड़ोसी नसुरुद्दीन ने बताया कि बेदरिया की बेटी असगरी सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा में ब्याही है। इनकी दादी सास के चालीसा में जाने के लिए 35 सदस्य मैक्स गाड़ी से गए थे। क्या पता था कि इनमें से कई दोबारा लौटकर नहीं आएंगे।
लोगों के घरों में नहीं जले चूल्हे, पूरी रात मृतक के परिजनों को बंधाते रहे ढांढस
एक ही खानदान के लोगों की मौत से सैमरा में मातम छा गया। हादसे की जानकारी जिसे हुई, वही सकते में आ गया। सैमरा के घरों में चूल्हे नहीं जले और पूरी रात गांव के लोग मृतकों के परिजन को ढांढस बंधाते रहे। सेमरा गांव काफी बड़ा है।गांव वालों के मुताबिक पांचों भाइयों का परिवार गांव से ही किराए पर मैक्स गाड़ी करके चालीसा में गया था। पूरा गांव एकजुट होकर मृतकों के परिजन को सांत्वना दे रहा था।बस्ती में शव लाने से पहले पुलिसकर्मियों को स्थान खोजने की कवायद करनी पड़ी। यहां 16 शव आने थे। काफी खोजबीन करने के बाद जगह नहीं मिलने की वजह से स्कूल परिसर के बाहर तंबू लगाकर शव रखे गए।
इनकी चली गईं जानें, कई परिवार में कोई नहीं बचा
बता दें कि हादसे में बेदरिया के बेटे इरशाद, उनकी पत्नी आबिदा, 6 महीने का बेटा आरिफ, छोटे अली, उनकी पत्नी शबाना, 7 साल की बेटी सोना, 5 साल की परी, 3 साल का बेटा मोहम्मद अली, शान मोहम्मद की पत्नी नसरीन, बेटा 10 साल का अल्फेज, 9 साल का अली जान और 6 साल की आफरीन की मौत हुई है। हाथरस में शान की बहन की दादी सास का इंतकाल हो गया था, जिनके चालीसा में परिवार के लोगों समेत 35 लोग गए थे। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में पत्नी और तीन बच्चों को खोने वाले शान मोहम्मद अपने बीमार और दिव्यांग चाचा चिन्माशी के साथ घर में रुक गए थे। शाम को 6 बजे हाथरस में हादसे का फोन आया तो मौत की खबर सुनते ही चीखने लगे। कुछ देर तो लोगों को समझ में ही नहीं आया कि क्या हो गया। बाद में जब लोगों को हादसे का पता चला तो जुटे लोग अवाक रह गए।
हादसे में पांच भाइयों के तीन परिवार के लोगा काल के गाल में समा गए
सैमरा गांव में पहली बार दिल दहलाने वाले इतने बड़े हादसे ने आसपास क्षेत्रों के लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। दुर्घटना में पांच भाइयों के तीन परिवार के लोग काल के गाल में समा गए। पहली बार कब्रिस्तान में एक साथ इतने शव दफन करने के लिए लाए गए हैं। कब्रें खुदवाने के लिए प्रशासन को जेसीबी मंगवानी पड़ी। गांव वालों का यही कहना रहा कि पहली बार कब्रिस्तान में एक साथ इतने शव दफनाए जाएंगे। इससे पहले कभी भी इतने शव एक साथ कब्रिस्तान नहीं ले जाए गए। देर रात तक शवों के आने का सिलसिला जारी रहा।
ऐसे हुआ हाथरस में सड़क हादसा
यूपी के हाथरस जिले में आगरा- हाथरस मार्ग पर रोडवेज बस और सवारियों से भरे छोटे मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की हुई टक्कर में 17 की मौत हो गई और सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हाथरस के थाना चंदपा इलाके में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गई।
दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर
ये सभी लोग हाथरस के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन की दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद सेमरा (आगरा) लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें 35 लोग सवार थे। टक्कर के बाद लोग उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर गए। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोग खून से सने थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सबसे ज्यादा उन्हीं की हालत खराब थी।लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 17 को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()






लखनऊ । यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स में टक्कर मार दी। प्राप्त सूचना के अनुसार, हादसे में मैक्स और बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि, महिलाओं और बच्चों सहित 16 से अधिक घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है।
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके लगभग दो करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम हरिप्रिया प्रधान पत्नी भोलेष खमारी निवासी नागेन पल्ली नागेष्वर षिव मंदिर के पास, थाना टाउन, पोस्ट तोरा, बरगढ़, उड़ीसा, जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र दषरथ लाल यादव नि0 83 सी/10 जेड ब्रिघू मार्ग, छोटा बघाड़ा, थाना कर्नलगंज, प्रयागराज, हितेष उर्फ ज्ञानचन्द्र पुत्र नगीना राम निवासी सोफीपुर जबानिया, थाना भुड़कुड़ा, गाजीपुर है।
लखनऊ। हाईकोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। अभ्यर्थी रोजाना किसी न किसी मंत्री के आवास घेर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आवास का घेराव किया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी जोरदार नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
लखनऊ/बाराबंकी। जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अभी भी कई लोग गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा। कुछ को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों की तत्परता से मदद कराने में जुटे रहे। यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि पुलिस अधीक्षक ने देवा, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद, सतरिख समेत कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक लगा दी थी।
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा की पुस्तक 'गुमनाम हिंदू राजा टिकट राय' का गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमोचन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ राजधानी लखनऊ से जुड़े पत्रकारिता जगत के नवभारत टाइम्स के संपादक सुधीर मिश्रा, हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक प्रांशु मिश्रा, दैनिक जागरण के संपादक आशुतोष शुक्ला, संपादक प्रवीण कुमार समेत कई अन्य बड़े नाम उपस्थित रहे।
लखनऊ। समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार को पेरिस ओलम्पिक 2024 के रेसलिंग में कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत ने भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।
Sep 08 2024, 09:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.4k