संदीप पांडेय के "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित होने पर लोगों में हर्ष
मीरजापुर। शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय जेके ग्रुप के फाउंडर एंड सीईओ संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।
बताते चलें कि शिक्षा जगत में 430 से भी ज्यादा सेण्टर पार्टनर्स और 27 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय के साथ पिछले 7 वर्षो में पच्चीस हज़ार से भी ज्यादा छात्रों को उनके भविष्य को उज्वल बनाने का कार्य संदीप पांडेय ने किया है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में ग्रुप के चेयरमैन संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" के लिए मुकेश खन्ना बॉलीवुड अभिनेता, पद्मश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी, सेवानिवृत्त जर्नल जयंत एवं साध्वी समाहित के द्वारा आचार्य देवो भवः अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
जहां पर आचार्य अभिनव शर्मा (शक्ति पीठ ज्वालामुखी के पीठाधीश्वर), स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चिंतामणि जी महाराज भी मौजूद रहे। संदीप पांडेय को बधाई देते हुए योगाचार्य भोलानाथ, युवा योगाचार्य ज्वाला, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार मौर्य इत्यादि प्रमुख ने बधाई देते हुए कहा है कि संदीप जी के कार्य निशंदेह समाज हित में और शिक्षा के जरिए लोगों खासकर छात्रों को एक नई दिशा प्रदान करता है।
Sep 06 2024, 18:59