आजमगढ़:छोटे बच्चो की गृह आधारित देखभाल (HBYC) कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुमित उपाध्याय

अहरौला( आजमगढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर पांच दिवसीय छोटे बच्चों के गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का हुवा समापन । यह आयोजन बीते 2 सितंबर से लेकर आज यानि की 6 सितंबर तक 5 दिन चला जिसमे महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात बच्चों को उनके परिजन किस तरह से कुपोषित होने से बचाए उसकी जानकारी देना है । इस कार्यक्रम में आशा बहूवो , संगिनी, एएनएम, एचएस, आगनवाड़ी की महिलाओं को बताया जा रहा है कि वह घर-घर जाकर किस तरह से यह जानकारी गांव की औरतों के साथ साझा करें कि नवजात शिशु की देखरेख किस तरह से की जाए और उनको बताया जाए की बच्चा अगर पैदा होता है तो वह कितने वजन का है तो उसे स्वस्थ माना जाता है और कितने वजन से कम का हो तो उसे अस्वस्थ माना जाता है ।

ऐसी तरह-तरह की जानकारियां इस कार्यक्रम के जिला ट्रेनर अरविंद कुमार सिंह के द्वारा आजमगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में दिया जा रहा है इसी कड़ी में अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 21वे नंबर पर इसका आयोजन किया गया है । इसके पूर्व में आजमगढ़ जिले के 20 ब्लॉकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है और इसकी जानकारी दी जा चुकी है । जिला ट्रेनर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हम यहां पर ,एएनएम ,आगनवाड़ी,आशा बहुओं, सगिनी,एचएस,महिलाओं को जानकारी दे रहे हैं कि वह किस तरह से घर-घर जाकर सबको जानकारी दें कि किस तरह से नवजात बच्चों की देख रेख की जाती है जिससे बच्चें कुपोषण का शिकार न हो और उनकी मृत्यु कुपोषण के कारण न हो । अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 2016 में हमारा जो आंकड़ा है उसमें पता चला कि अगर 1000 बच्चे पैदा होते है तो उसमें से 39 बच्चों की मृत्यु कुपोषण के कारण हो जा रही है । इसी मृत्यु दर को रोकने के लिए सरकार के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इसकी जानकारी आशा बहू , एएनएम,आंगनबाड़ी, सगिनी ,एचएस महिलाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाए ।

आजमगढ़:ग्राम पंचायत पर चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की दी गई जानकारी

सुमित उपाध्याय

अहरौला(आजमगढ़)। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र स्थित शकरकोल ग्राम सभा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमे सचिव संतोष कुमार यादव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए जानकारी दी गई की किस श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे और किस श्रेणी के लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे उन्होंने बताया कि जिसके घर पर चार पहिया वाहन है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा या किसी का घर अगर एक कमरा भी पक्का बना है तो वह भी इस योजना के बाहर हो जाएगा इसी तरह से कई अन्य प्रकार की जानकारियां दी और योजना के बारे में बारीकी से समझाया ।

इस दौरान करीब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन पर पहुंचे थे और करीब शाम के 3:00 बजे तक करीब 100 फॉर्म प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों के द्वारा पंचायत भवन पर जमा किया गया और सभी के द्वारा अपनी पात्रता बताई गई कि हम लोग भी इसके पात्र हैं इसी दौरान ग्राम सचिव संतोष कुमार यादव ने बताया कि आप लोग फॉर्म दे दीजिए क्योंकि मैं फॉर्म देने से मन नहीं करूंगा लेकिन जो वास्तव में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र होंगे उसी को ही आवास मिलेगा और जो नहीं होंगे उसको इस लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा जो जांच के बाद खुद ब खुद पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति पत्र है कौन नहीं है ।

इस चौपाल के दौरान ग्राम सचिव संतोष कुमार यादव ग्राम प्रधान संतोष कुमार सफाई कर्मी राधेश्याम यादव पंचायत मित्र शिवनाथ के साथ-साथ ग्रामीण रमा उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश उपाध्याय ,व करीब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की सारी जानकारी देने के बाद और आए हुवे सारे फॉर्म जमा करने के बाद इस चौपाल का समापन किया गया और जो फार्म बाकी रह गए हैं उनको पुनः कल पंचायत भवन पर पहुंचाने के लिए कहा गया ।

आजमगढ़:-पवई के हेवती गांव की खुली बैठक में फर्जी वरासत का मुद्दा गरमाया

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। विकास खंड पवई के ग्राम पंचायत हेवती स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फर्जी वरासत का मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा।बैठक सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम मिलन, ग्राम पंचायत अधिकारी खुशबू सिंह , ग्राम प्रधान पन्नालाल बिंद की उपस्थिति में हुई। जिसमें जनता देवी पत्नी स्व बहादुर की मृत्यु के संदर्भ में चर्चा हुई। ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की जनता देवी की मृत्यु 2004 से पहले हो चुकी है तथा 2006 में इनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित नहीं था।

लोगों का कहना है कि जनता देवी का नाम 2019 में ब्लाक पवई के ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की मदद से दर्ज करने के बाद जनता देवी से उनकी बहु भागीरथी देवी ने फर्जी तरीके से वरासत करा लिया। दो महीने बाद ही उनको परिवार रजिस्टर की नकल में मृतक दर्ज़ लिया गया। वहीं विकास खंड पवई के पंचायत सहायक अधिकारी राममिलन ने जांच का कमान संभालेंते हुए कहा कि अच्छेलाल पूत्र धनराज के द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र मिला था निष्पक्ष जांच होगी। यदि दोषी पाये जाते हैं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में पीएम आवास, शौचालय, और अन्य विकास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई ।

आजमगढ़:- एक महीने बीतने के बावजूद समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता लगाने में पुलिस असफल, किया विरोध प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्वासा धाम गए समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता न चल पाने पर आक्रोशित समाचार पत्र विक्रेताओं ने अंबारी एजेंसी पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । समाचार पत्र विक्रेताओं ने चेतावनी दिया है कि अगर पुलिस द्वारा बाइक बरामद नही किया गया तो अखबार का वितरण नही किया जाएगा ।

पवई थाना क्षेत्र ओरिल बनपुरवा गांव निवासी तुलसी राजभर पुत्र हुब्बा राजभर 3 अगस्त को दुर्वासा धाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वह अपनी बाइक दुर्वासा धाम के घाट पर खड़ी किए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी। वापस आने के समय बाइक के पास गए लेकिन उनकी स्प्लेंडर बाइक मौके पर नहीं मिली। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना दुर्वासा पुलिस चौकी में दी गयी। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया । समाचार पत्र विक्रेता संघ फूलपुर के तहसील अध्यक्ष राम सागर यादव का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया । एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक पुलिस द्वारा बरामद नही किया गया । अगर पुलिस ने तुलसी राजभर समाचार पत्र विक्रेता की बाइक पुलिस नही बरामद करती है कि तो अखबार वितरण बन्द कर दिया जाएगा ।

इस अवसर पर तुलसी राजभर ,राम सागर यादव ,सजंय कुमार यादव ,विशाल यादव ,वीरेन्द्र ,घनश्याम ,भोला ,ओंकार तिवारी ,रामेश्वर आदि ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल बाइक बरामद करने मांग उच्चाधिकारियों से किया है ।कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है बाइक चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है । शीघ्र ही बाइक चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा । उसके लिए टीम गठित किया गया है । टीम काम कर रही है ।

आजमगढ़ :रोस्टर के सभी दावे ध्वस्त, ग्राम सभा में कार्यरत सचिव के चारों पंचायत भवनों पर लटका मिला ताला

सुमित उपाध्याय

अहरौला। (आजमगढ़)अहरौला विकासखंड अंतर्गत आने वाले कई ग्राम सभा के पंचायत भवन पर सुबह से ही ताला लटका मिला ग्रामीणों से जब इस बारे में पूछा गया तो ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रतिदिन पंचायत भवन पर सचिव एवं पंचायत सहायक बैठते तो हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय का आये दिन चक्कर नहीं लगाना पड़ता ग्रामीणों से जब उनके सचिव के नाम पूछा गया तब उन्होंने पंचायत भवन पर लगे बोर्ड को देखते हुए लिखा हुआ नाम को बताया जबकि मौके पर कोई और सचिव तैनात है जबकि बोर्ड पर पुराने सचिव का नाम लिखा है ।

बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को तहसील ब्लॉक आदि का बार-बार चक्कर लगाने एवं समय की बचत के लिए ग्राम सभा में एक ही छत के नीचे पंचायत भवन पर जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र खसरा खतौनी एवं आॅनलाइन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज आम जनमानस को सुलभ तरीके से प्राप्त हो सके इसके लिए पंचायत भवन पर ग्राम सभा सचिव पंचायत सहायक पंचायत भवन पर रोस्टर वाइज बैठने का निर्देश जारी कर किया गया है लेकिन धरातल पर अगर देखा जाए तो रोस्टर वॉइस सारी व्यवस्थाएं धवस्त होती नजर आ रही है।

ताजा मामला अहरौला विकासखंड अंतर्गत मुखलिसपुर, समदी, कोठरा, लेदौरा ग्राम सभा का है इन चारों ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर सुबह से ही ताला लटका हुआ नजर आया इस संबंध में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि अगर सचिव प्रतिदिन पंचायत भवन पर बैठे तो आए दिन हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता उनके आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है कभी आते हैं जब तक ग्रामीणों को पता चलता है तब तक वो ताला लगा कर निकल जाते है उनसे मुलाकात के लिए हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय पर जाना पड़ता है ग्रामीणों से जब उनके गांव में तैनात सचिव का नाम पूछा गया तो ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर लगे हुए बोर्ड को देखना शुरू किया और उसी में देखकर बोर्ड पर लिखे हुए पुराने सचिव का नाम बताया ।

वही इस संबंध में जब गांव में तैनात सचिव दीपक पाल से इस संदर्भ में फोन के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने फोन पर स्पष्ट आवाज न आने की बात कहते हुए फोन काट दिया और दुबारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया वही संबंध में जब खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार से इस संबंध से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे इस विषय में जानकारी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी आखिरकार सवाल या उठता है कि क्या उच्च अधिकारियों की लापरवाही या उदासीनता के कारण ग्राम सभाओं से ग्रामीणों द्वारा आए दिन पंचायत भवन पर संबंधित कर्मचारियों के न बैठने कि शिकायत आती रहती है। वही बात अगर कोठरा ग्राम सभा की करें तो एक तरफ सरकार बिजली बचाने का अभियान चला कर बिजली बचाने का काम कर रही है तो वहीं पर कोठवा ग्राम के सचिवालय पर लाइट जलती मिली जो कही न कही यह दशार्ता हैं की इसमें कर्मचारियों की लापरवाही नजर आ रही है ।

आजमगढ़ शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने आज दिवस की महत्ता और राष्ट्र एवं ज्ञान-विज्ञान के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन जी के महान योगदान को रेखांकित किया।

विगत दिनांक 03.09.2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में क्विज(सामान्य ज्ञान), निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्रमश: इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज से अमन राजभर, राधिका मौर्य, श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज तेरही से तृप्ति गौड़ और महाविद्यालय के छात्र सरवन कुमार, सत्यम् मौर्य और अंकिता सिंह प्रथम रहे। आदरणीय प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने अभ्यागत इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री अखिलेश सिंह और मो. अहमर (समाजसेवी) को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।

अंत में प्राचार्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय, प्रबंधक श्री अमित मिश्र, इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के प्रबंधक ने अपने-अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की उपादेयता पर प्रकाश ड़ालते हुए छात्रों को हमेशा नया सीखते रहने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राँगण में सभी प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं धैर्यपूर्वक उपस्थित रहें मंच का संचालन डॉ आदेश मिश्र एवं सुश्री आशिया बानो ने किया।

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। बुधवार को शिक्षक स्कूलों एवं कालेजों में शिक्षक दिवस धूमधाम बसे मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार भी दिया गया।

जनता इंटर कालेज अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, एमआरडी इंटर कालेज अंबारी, महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज, कंपोजिट विद्यालय अंबारी आदि जगहों पर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर बी आर सी प्रांगण फूलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव यादव द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। फूलपुर ब्लॉक के उत्कृष्ट 25 शिक्षकों का मल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अटेवा सुभाष चन्द यादव, बृजनाथ यादव, केशवलाल, संजय कुमार, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, रिजवाना खातून, आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया।

अब सपा ने न्यायोचित कार्यवाही करने का किया मांग

सुमित उपाध्याय

अहरौला । (आजमगढ़) आजमगढ़ सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज आज अहरौला थाने पर पहुंचे जहा उनके साथ सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । उन्होंने थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात की ये मुलाकात  बिसइपुर गांव में हुए अपहरण और दुष्कर्म को लेकर था जिस पर उन्होंने आज थाना अध्यक्ष से  मुलाकात की ओर इस विषय में चर्चा की जानकारी के मुताबिक व क्षेत्र में  भ्रमण के लिए आए थे और उनको इस मामले की सूचना हुई तब  वह थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से न्याय करने की मांग की।

थाने से निकलने के बाद दरोगा प्रसाद सरोज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा सिर्फ दिखावे के लिए है  लेकिन बेटी तो पहले से ही सुरक्षित नहीं  रही हैं अब इस भाजपा सरकार में तो बेटे भी सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ भी अब अप्राकृतिक दुराचार हो रहा है ऐसे में देश के युवा भी सुरक्षित नहीं है और उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है कोई निर्दोष व्यक्ति इस मामले में ना फंस जाए इसलिए भी उनसे इस मामले में बात की गई है थाना प्रभारी मनीष पाल ने ये आश्वासन दिया है कि इसमें मामले में दोषियों को सजा होगी और कोई भी निर्दोष व्यक्ति इसमें नहीं पकड़ा जाएगा ।

मामला पूर्व के एक अपहरण किए गए बालक का था जिसने बालक का अपहरण करके जान से मारने का प्रयास किया गया था इसी मामले में  शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर  सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार उठा लिया । इसी मामले को लेकर कल भाजपाइयों ने भी अहरौला थाने का घेराव किया था क्योंकि कल भाजपा के भेदौरा के महामंत्री को भी शक के आधार पर उठा लिया गया था । तो आज सपा के नेताओं ने थाने पे पहुंच के थाना प्रभारी से बात चीत की ।
आजमगढ़:-रोजगार मेले में 600 अभ्यर्थियों में से 125 का हुआ चयन, कंपनियों से मिला नियुक्ति पत्र


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पिंक रोजगार मेला का आयोजन गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय  अंबारी  में किया गया। महाविद्यालय एवं विभिन्न संस्थानों से लगभग  600 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया।

कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा  अभ्यर्थियों से योग्यता एवं कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई। पिंक रोजगार मेले के द्वारा 125 छात्राओं का चयन किया गया एवं कुछ कंपनी के द्वारा तत्काल नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ) जय सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेला महाविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र की युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसरों के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सेवायोजन श्री राममूर्ति ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में युवतियों को आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेश कुमार, कौशल विकास मिशन मैनेजर श्री शिवम सिंह रघुवंशी, सेवायोजन का समस्त स्टाफ ने अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुशील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ अरुण प्रताप यादव ने किया। आयात एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रिया तिवारी, कुसुम यादव, रीना यादव ,सायमा बानो, मीरा यादव, सरोज गौड को तत्काल नियुक्त पत्र प्रदान किया गया।
आजमगढ़: यूपीएस के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना,डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़।आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के तत्वाधान में डीआईओएस कार्यालय पर जनपदीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

धरने में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेशीय महामंत्री यूथ आई कान राजीव यादव, प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला, मंडलीय अध्यक्ष राजा राम व मंडलीय मंत्री सुभाष यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को मजबूती से सामने रखा। कहा कि धरना न केवल शिक्षकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए बल्कि यह एकता का प्रतीक भी है। हम सभी को मिलकर इसी प्रकार एकजुट रहकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना है।

शिक्षकों की मुख्य मांगों में एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध और उसकी जगह पर पुरानी पेंशन, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए माह में दो दिन का विषेेश अवकाश, शिक्षकों को नौकरी के दौरान 15 दिन का अवकाश प्रमुख रहीं। शिक्षकों ने डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, ज़िला मंत्री संजीत यादव, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष मो अहमद खां, आशुतोष विक्रम, डॉ अमरनाथ बिन्द, डॉ रफीउद्दीन, मो कासिफ, अभिषेक कुमार, प्रहलाद यादव, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, डॉ नरेंद्र चौरसिया, रतिभान यादव आदि रहे।