Azamgarh

Sep 06 2024, 15:14

आजमगढ़:- एक महीने बीतने के बावजूद समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता लगाने में पुलिस असफल, किया विरोध प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्वासा धाम गए समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता न चल पाने पर आक्रोशित समाचार पत्र विक्रेताओं ने अंबारी एजेंसी पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । समाचार पत्र विक्रेताओं ने चेतावनी दिया है कि अगर पुलिस द्वारा बाइक बरामद नही किया गया तो अखबार का वितरण नही किया जाएगा ।

पवई थाना क्षेत्र ओरिल बनपुरवा गांव निवासी तुलसी राजभर पुत्र हुब्बा राजभर 3 अगस्त को दुर्वासा धाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वह अपनी बाइक दुर्वासा धाम के घाट पर खड़ी किए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी। वापस आने के समय बाइक के पास गए लेकिन उनकी स्प्लेंडर बाइक मौके पर नहीं मिली। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना दुर्वासा पुलिस चौकी में दी गयी। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया । समाचार पत्र विक्रेता संघ फूलपुर के तहसील अध्यक्ष राम सागर यादव का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया । एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक पुलिस द्वारा बरामद नही किया गया । अगर पुलिस ने तुलसी राजभर समाचार पत्र विक्रेता की बाइक पुलिस नही बरामद करती है कि तो अखबार वितरण बन्द कर दिया जाएगा ।

इस अवसर पर तुलसी राजभर ,राम सागर यादव ,सजंय कुमार यादव ,विशाल यादव ,वीरेन्द्र ,घनश्याम ,भोला ,ओंकार तिवारी ,रामेश्वर आदि ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल बाइक बरामद करने मांग उच्चाधिकारियों से किया है ।कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है बाइक चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है । शीघ्र ही बाइक चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा । उसके लिए टीम गठित किया गया है । टीम काम कर रही है ।

Azamgarh

Sep 05 2024, 19:34

आजमगढ़ :रोस्टर के सभी दावे ध्वस्त, ग्राम सभा में कार्यरत सचिव के चारों पंचायत भवनों पर लटका मिला ताला

सुमित उपाध्याय

अहरौला। (आजमगढ़)अहरौला विकासखंड अंतर्गत आने वाले कई ग्राम सभा के पंचायत भवन पर सुबह से ही ताला लटका मिला ग्रामीणों से जब इस बारे में पूछा गया तो ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रतिदिन पंचायत भवन पर सचिव एवं पंचायत सहायक बैठते तो हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय का आये दिन चक्कर नहीं लगाना पड़ता ग्रामीणों से जब उनके सचिव के नाम पूछा गया तब उन्होंने पंचायत भवन पर लगे बोर्ड को देखते हुए लिखा हुआ नाम को बताया जबकि मौके पर कोई और सचिव तैनात है जबकि बोर्ड पर पुराने सचिव का नाम लिखा है ।

बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को तहसील ब्लॉक आदि का बार-बार चक्कर लगाने एवं समय की बचत के लिए ग्राम सभा में एक ही छत के नीचे पंचायत भवन पर जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र खसरा खतौनी एवं आॅनलाइन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज आम जनमानस को सुलभ तरीके से प्राप्त हो सके इसके लिए पंचायत भवन पर ग्राम सभा सचिव पंचायत सहायक पंचायत भवन पर रोस्टर वाइज बैठने का निर्देश जारी कर किया गया है लेकिन धरातल पर अगर देखा जाए तो रोस्टर वॉइस सारी व्यवस्थाएं धवस्त होती नजर आ रही है।

ताजा मामला अहरौला विकासखंड अंतर्गत मुखलिसपुर, समदी, कोठरा, लेदौरा ग्राम सभा का है इन चारों ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर सुबह से ही ताला लटका हुआ नजर आया इस संबंध में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि अगर सचिव प्रतिदिन पंचायत भवन पर बैठे तो आए दिन हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता उनके आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है कभी आते हैं जब तक ग्रामीणों को पता चलता है तब तक वो ताला लगा कर निकल जाते है उनसे मुलाकात के लिए हम लोगों को ब्लॉक मुख्यालय पर जाना पड़ता है ग्रामीणों से जब उनके गांव में तैनात सचिव का नाम पूछा गया तो ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर लगे हुए बोर्ड को देखना शुरू किया और उसी में देखकर बोर्ड पर लिखे हुए पुराने सचिव का नाम बताया ।

वही इस संबंध में जब गांव में तैनात सचिव दीपक पाल से इस संदर्भ में फोन के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने फोन पर स्पष्ट आवाज न आने की बात कहते हुए फोन काट दिया और दुबारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया वही संबंध में जब खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार से इस संबंध से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे इस विषय में जानकारी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी आखिरकार सवाल या उठता है कि क्या उच्च अधिकारियों की लापरवाही या उदासीनता के कारण ग्राम सभाओं से ग्रामीणों द्वारा आए दिन पंचायत भवन पर संबंधित कर्मचारियों के न बैठने कि शिकायत आती रहती है। वही बात अगर कोठरा ग्राम सभा की करें तो एक तरफ सरकार बिजली बचाने का अभियान चला कर बिजली बचाने का काम कर रही है तो वहीं पर कोठवा ग्राम के सचिवालय पर लाइट जलती मिली जो कही न कही यह दशार्ता हैं की इसमें कर्मचारियों की लापरवाही नजर आ रही है ।

Azamgarh

Sep 05 2024, 18:51

आजमगढ़ शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने आज दिवस की महत्ता और राष्ट्र एवं ज्ञान-विज्ञान के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन जी के महान योगदान को रेखांकित किया।

विगत दिनांक 03.09.2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में क्विज(सामान्य ज्ञान), निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्रमश: इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज से अमन राजभर, राधिका मौर्य, श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज तेरही से तृप्ति गौड़ और महाविद्यालय के छात्र सरवन कुमार, सत्यम् मौर्य और अंकिता सिंह प्रथम रहे। आदरणीय प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने अभ्यागत इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री अखिलेश सिंह और मो. अहमर (समाजसेवी) को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।

अंत में प्राचार्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय, प्रबंधक श्री अमित मिश्र, इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के प्रबंधक ने अपने-अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की उपादेयता पर प्रकाश ड़ालते हुए छात्रों को हमेशा नया सीखते रहने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राँगण में सभी प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं धैर्यपूर्वक उपस्थित रहें मंच का संचालन डॉ आदेश मिश्र एवं सुश्री आशिया बानो ने किया।

Azamgarh

Sep 05 2024, 18:05

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। बुधवार को शिक्षक स्कूलों एवं कालेजों में शिक्षक दिवस धूमधाम बसे मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार भी दिया गया।

जनता इंटर कालेज अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, एमआरडी इंटर कालेज अंबारी, महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज, कंपोजिट विद्यालय अंबारी आदि जगहों पर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर बी आर सी प्रांगण फूलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव यादव द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। फूलपुर ब्लॉक के उत्कृष्ट 25 शिक्षकों का मल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अटेवा सुभाष चन्द यादव, बृजनाथ यादव, केशवलाल, संजय कुमार, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, रिजवाना खातून, आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया।

Azamgarh

Sep 04 2024, 18:23

अब सपा ने न्यायोचित कार्यवाही करने का किया मांग

सुमित उपाध्याय

अहरौला । (आजमगढ़) आजमगढ़ सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज आज अहरौला थाने पर पहुंचे जहा उनके साथ सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । उन्होंने थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात की ये मुलाकात  बिसइपुर गांव में हुए अपहरण और दुष्कर्म को लेकर था जिस पर उन्होंने आज थाना अध्यक्ष से  मुलाकात की ओर इस विषय में चर्चा की जानकारी के मुताबिक व क्षेत्र में  भ्रमण के लिए आए थे और उनको इस मामले की सूचना हुई तब  वह थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से न्याय करने की मांग की।

थाने से निकलने के बाद दरोगा प्रसाद सरोज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा सिर्फ दिखावे के लिए है  लेकिन बेटी तो पहले से ही सुरक्षित नहीं  रही हैं अब इस भाजपा सरकार में तो बेटे भी सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ भी अब अप्राकृतिक दुराचार हो रहा है ऐसे में देश के युवा भी सुरक्षित नहीं है और उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है कोई निर्दोष व्यक्ति इस मामले में ना फंस जाए इसलिए भी उनसे इस मामले में बात की गई है थाना प्रभारी मनीष पाल ने ये आश्वासन दिया है कि इसमें मामले में दोषियों को सजा होगी और कोई भी निर्दोष व्यक्ति इसमें नहीं पकड़ा जाएगा ।

मामला पूर्व के एक अपहरण किए गए बालक का था जिसने बालक का अपहरण करके जान से मारने का प्रयास किया गया था इसी मामले में  शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर  सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार उठा लिया । इसी मामले को लेकर कल भाजपाइयों ने भी अहरौला थाने का घेराव किया था क्योंकि कल भाजपा के भेदौरा के महामंत्री को भी शक के आधार पर उठा लिया गया था । तो आज सपा के नेताओं ने थाने पे पहुंच के थाना प्रभारी से बात चीत की ।

Azamgarh

Sep 04 2024, 17:41

आजमगढ़:-रोजगार मेले में 600 अभ्यर्थियों में से 125 का हुआ चयन, कंपनियों से मिला नियुक्ति पत्र


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पिंक रोजगार मेला का आयोजन गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय  अंबारी  में किया गया। महाविद्यालय एवं विभिन्न संस्थानों से लगभग  600 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया।

कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा  अभ्यर्थियों से योग्यता एवं कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई। पिंक रोजगार मेले के द्वारा 125 छात्राओं का चयन किया गया एवं कुछ कंपनी के द्वारा तत्काल नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ) जय सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेला महाविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र की युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसरों के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सेवायोजन श्री राममूर्ति ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में युवतियों को आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेश कुमार, कौशल विकास मिशन मैनेजर श्री शिवम सिंह रघुवंशी, सेवायोजन का समस्त स्टाफ ने अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुशील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ अरुण प्रताप यादव ने किया। आयात एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रिया तिवारी, कुसुम यादव, रीना यादव ,सायमा बानो, मीरा यादव, सरोज गौड को तत्काल नियुक्त पत्र प्रदान किया गया।

Azamgarh

Sep 04 2024, 13:47

आजमगढ़: यूपीएस के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना,डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़।आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के तत्वाधान में डीआईओएस कार्यालय पर जनपदीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

धरने में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेशीय महामंत्री यूथ आई कान राजीव यादव, प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला, मंडलीय अध्यक्ष राजा राम व मंडलीय मंत्री सुभाष यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को मजबूती से सामने रखा। कहा कि धरना न केवल शिक्षकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए बल्कि यह एकता का प्रतीक भी है। हम सभी को मिलकर इसी प्रकार एकजुट रहकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना है।

शिक्षकों की मुख्य मांगों में एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध और उसकी जगह पर पुरानी पेंशन, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए माह में दो दिन का विषेेश अवकाश, शिक्षकों को नौकरी के दौरान 15 दिन का अवकाश प्रमुख रहीं। शिक्षकों ने डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, ज़िला मंत्री संजीत यादव, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष मो अहमद खां, आशुतोष विक्रम, डॉ अमरनाथ बिन्द, डॉ रफीउद्दीन, मो कासिफ, अभिषेक कुमार, प्रहलाद यादव, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, डॉ नरेंद्र चौरसिया, रतिभान यादव आदि रहे।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:15

आजमगढ़:अहरौला के बीसईपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक

सुमित उपाध्याय

अहरौला ( आजमगढ़ )संवाद सूत्र अहरौला आजमगढ़ क्षेत्र के विसई पुर गांव में आज दिन मंगलवार को ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान शक्ति सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार मौजूद रहे बैठक में प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2024 के अंतर्गत ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें गांव के अंदर प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पात लाभार्थियों का आवेदन लिया गया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई शासन की मंशा के अनुरूप गांव सभा के अंदर कच्चे मकान में रहने वाले सभी पात्र लाभार्थियों का पक्का मकान देने का सरकार का योजना धरातल पर उतरने के लिए इस तरह के खुली बैठक के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का आवेदन लिया जा रहा है ।

शीघ्र ही सभी लाभार्थियों की जांच होगी इसके बाद प्रधानमंत्री आवास का चयन किया जाएगा और खुली बैठक के माध्यम से उनकी सूची ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:14

आजमगढ़:माहुल में प्रशासन ने किया अतिक्रमण हटाने की शुरुआत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल बाजार में सड़क की पटरियों पर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई।नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह और अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान दिन में एक बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।जिसमे 10 दुकानों के चबूतरे तोड़ने के साथ साथ पटरियों पर चुने से निशान लगाया गया।

प्रशानिक अमला,पुलिस बल के साथ सर्व प्रथम माहुल के अहरौला रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और सड़क की पटरियों के दोनो तरफ 12 फीट की दूरी पर चुने से निशान लगवाना शुरू किया।और लोगो के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए बाजार के मुख्य चौक तक गया।इस दौरान अतिक्रमण की जद में आई 10दुकानों के चबूतरे को बुलडोजर से तुड़वा दिया ।प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।

इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह,इंद्रमणि पटेल,सुरेंद्र निषाद,बरूण निषाद, माजिद अंसारी,प्रभाकर यादव आदि रहे।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जा चुकी है।बाजार बड़ी है इस लिए एक दिन में ही हर जगह का अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है।जल्दी ही फिर अभियान चला कर माहुल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा।

Azamgarh

Sep 03 2024, 17:49

आजमगढ़:भैंस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया जीवन दान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। राजकीय पशु चिकित्सालय गड्दोपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गर्भ में मृत बच्चे को मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान रहा। बताया जा रहा है कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था । उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।