bablusah00004

Sep 06 2024, 08:51

देवघर- नारायण डेंटल क्लिनिक में मनाया गया शिक्षक दिवस। मौके पर कई डॉक्टर रहे उपस्थित।
देवघर: *नारायण डेंटल क्लिनिक और इंप्लांट सेंटर* में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनिक के संस्थापक *डॉ. नारायण प्रसाद दास* जी को सम्मानित किया गया। *डॉ. राजीव कुमार*, *डॉ. कुमार हर्ष*, *डॉ. कुमार विजय (पूर्व सिविल सर्जन, देवघर)* और *डॉ. शुभम शांडिल्य* ने मिलकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके महत्वपूर्ण योगदान, ज्ञान और प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी के मार्गदर्शन में क्लिनिक ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि भावी पीढ़ी के डॉक्टरों को भी प्रेरित और प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर क्लिनिक की पूरी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सबने मिलकर उनके योगदान को सराहा। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए, आगे भी इसी प्रकार समाज और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया। हमारे गुरु, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत डॉ. नारायण प्रसाद दास जी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

bablusah00004

Sep 06 2024, 08:23

देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.09.2024 को आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर के किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की विधानसभावार समीक्षा करते हुए फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति व निष्पादन से जुड़े कार्यों को लेकर देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी विधानसभा चुनाव,2024 को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आगामी विधानसभा को लेकर कोषांगों के गठन एवं तय समय अनुसार सुचारू रूप से कोषांग के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी बूथों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को पूर्ण करें, ये सुनिश्चित करें। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 06 2024, 08:14

देवघर-उपायुक्त की अध्यक्षता में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त ने देवघर नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत चल रहे हड़ताल की वजह से आमजनों व बाहर से बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सफाई व कचड़ा जमाव की वजह से हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों को बैठक हेतु आमंत्रित किया था, जिसमे उपायुक्त के अनुरोध के पश्चात भी देवघर नगर निगम संघ के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में नगर आयुक्त व नगर निगम के अधिकारी के अलावा मधुपर नगर परिषद संघ के प्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक दौरान उपायुक्त  विशाल सागर संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाया जाएगा, ताकि ससमय समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि बाबा नगरी की साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आने वाले लोग एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटे। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सामान्य करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही एजेंसी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियां चलती रहे, ताकि घरों से काफी हद तक निकाले गए कचड़े को उठाव व निष्पादन सुनिश्चित करें।

bablusah00004

Sep 06 2024, 08:01

देवघर-उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक में विस्थापित परिवारों के समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनो को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीज़न, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 05 2024, 22:04

देवघर-संदीपनी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस। झौसा गढ़ी ,दु:खी शाह रोड स्थित, संदीपनी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र और शिक्षक पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। इस वर्ष सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने कक्षाओं को खूबसूरती से सजाया। शिक्षकों को कक्षाओं में तालियों की गूंज और हार्दिक स्वागत के साथ बुलाया गया, जहां छात्रों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके आशीर्वाद लिए। छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद भी हुआ, जहां छात्रों ने अपने शिक्षकों से उनकी पसंदीदा रंग, खेल और अन्य रुचियों के बारे में प्रश्न पूछे। इस अनौपचारिक संवाद ने शिक्षक और छात्रों के बीच की दूरी को कम कर दिया और एक आत्मीयता का माहौल बना। शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम यह दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाते हैं, जो एक महान शिक्षक और विचारक थे। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के महत्व और नैतिक मूल्यों पर बल देने का संदेश दिया ।बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात, विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने आपस में विचारों का आदान-प्रदान किया और शिक्षक दिवस का महत्व और अपनी भूमिकाओं पर चर्चा की। प्राचार्या ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा, "पुराने समय में गुरु का स्थान उच्च था और आज भी है। , हालांकि अब हम शिक्षक कहलाते हैं तथापि हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। आज की तकनीकी क्रांति के दौर में शिक्षकों पर दायित्व और भी बढ़ गया है। हमें न केवल शिक्षण में बल्कि तकनीकी रूप से भी कुशल होना चाहिए ताकि हम अपने छात्रों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के लिए तैयार कर सकें।" अंत में, विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर उनके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यालय की प्रगति और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा की, जिससे शिक्षा और भी बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके।

bablusah00004

Sep 05 2024, 21:54

देवघर- बलसरा स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया।
देवघर: बलसरा स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य रवि शंकर साह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।उन्होंने अपनी संबोधन भाषण में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रेरणा के अपार स्रोत डॉ राधाकृष्णन की हर एक बातों और उनके प्रशस्त मार्ग से आज शिक्षा में नई क्रांति आ गई है। देश उन्नति की मार्ग पर है और विश्व को एक नया दिशा मिल रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारीगण द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम में शिक्षकगण नरेश कुमार, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, दशरथ कुमार अन्नू कुमारी, अंजलि कुमारी सहित बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

bablusah00004

Sep 05 2024, 18:14

देवघर- संत फ्रांसिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस हुआ संपन्न।
देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस हुआ संपन्न। आज 5 सितंबर को गुरुवार को देवघर नगर के हृदयस्थली में अवस्थित संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के विशाल सभागार में शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल उप प्राचार्य फादर प्रसनजीत वशिष्ठ सम्मानित फादर डॉक्टर जॉन कोचीचुरा एवं वरिष्ठ शिक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिक्षक दिवस की महता को समझाया गया शिक्षक की भूमिका का विशेष रूप से चर्चा हुई विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि शिक्षक के योगदान को कभी भी विसर्तक नहीं किया जा सकता सामाजिक उत्थान में इसकी भूमिका अनुकरणीय है छात्र-छात्राओं के चतुर्दिक विकास में इसका जीवन समर्पित होता है कार्यक्रम की मधुरता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत नाटक मंथन एवं प्रहसन की समुचित व्यवस्था की गई थी । अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य फादर प्रसेनजीत टोक्यो द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सलंग्न शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति देखी गई।

bablusah00004

Sep 05 2024, 17:41

देवघर इनर व्हील क्लब की सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड विज स्कुल मे शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया।
देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर 5 सितंबर को अध्यक्ष अर्चना भगत सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड वीज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया, यह पूरे देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन के मायने विशेषनीय है यह दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है यह दिन देश के विकास और समाज में शिक्षकों को योगदान के साथ ही अध्यापक की महानता उल्लेखनीय करने के लिए समर्पित है गुरु और शिष्य के बीच सम्मान एवं खुशी व्यक्त करने का यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है इस परंपरा को याद करते हुए शिक्षा एवं ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है शिक्षक जो बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चो में कुछ अतिरिक्त कला को भी विकसित करते हैं और उसकी कला को निखारते है किडवीज प्ले स्कूल में टीचर्स डे आयोजित कर अरविंद जजवारे,- आर मित्रा स्कूल ' अशोक कुमार- चित्तोलोदिया राजकीय मध्य विद्यालय' रविकेश सिंह - टोकांडो मार्शल आर्ट , डाक्टर भारती प्रसाद- सत्संग कॉलेज NSH , निर्मला ठाकुर- श्यामसुंदर स्कूल , नीलिमा वर्मा- प्रिंसिपल सत्संग कॉलेज - के सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया ,सभी शिक्षा व प्रशिक्षण से जुड़ी क्लब की सदस्य- कंचनमूर्ति, ज्ञानीमिश्रा, संगीता झा रश्मि रंजन झा,ममता किरण, आभा मंडल, किरण पाठक,सभी को टीचर्स डे पर क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत के साथ क्लब के सभी मेम्बर्स के द्वारा सम्मानित किया गया एवम बधाई दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्य अध्यक्ष अर्चना भगत ,सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह ,आईपीपी सारिका सा ,ट्रेजर ज्ञानी मिश्रा, एडिटर बेबी रोमा, पी पी रूपा छरछारिया ,पी पी रेखा सिंघानिया ,रेनू सिंघानिया प्रीति अग्रवाल, नीलिमा सिंहा रश्मि रंजन झा गुंजन भगत करुणा कुमारी , सभी सदस्य का पूर्ण सहयोग रहा।

bablusah00004

Sep 05 2024, 17:31

देवघर- इनर व्हील क्लब 5 सितंबर को किड विज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया।
देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर 5 सितंबर को अध्यक्ष अर्चना भगत सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड वीज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया, यह पूरे देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन के मायने विशेषनीय है यह दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है यह दिन देश के विकास और समाज में शिक्षकों को योगदान के साथ ही अध्यापक की महानता उल्लेखनीय करने के लिए समर्पित है गुरु और शिष्य के बीच सम्मान एवं खुशी व्यक्त करने का यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है इस परंपरा को याद करते हुए शिक्षा एवं ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है शिक्षक जो बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चो में कुछ अतिरिक्त कला को भी विकसित करते हैं और उसकी कला को निखारते है किडवीज प्ले स्कूल में टीचर्स डे आयोजित कर अरविंद जजवारे,- आर मित्रा स्कूल ' अशोक कुमार- चित्तोलोदिया राजकीय मध्य विद्यालय' रविकेश सिंह - टोकांडो मार्शल आर्ट , डाक्टर भारती प्रसाद- सत्संग कॉलेज NSH , निर्मला ठाकुर- श्यामसुंदर स्कूल , नीलिमा वर्मा- प्रिंसिपल सत्संग कॉलेज - के सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया ,सभी शिक्षा व प्रशिक्षण से जुड़ी क्लब की सदस्य- कंचनमूर्ति, ज्ञानीमिश्रा, संगीता झा रश्मि रंजन झा,ममता किरण, आभा मंडल, किरण पाठक,सभी को टीचर्स डे पर क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत के साथ क्लब के सभी मेम्बर्स के द्वारा सम्मानित किया गया एवम बधाई दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्य अध्यक्ष अर्चना भगत ,सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह ,आईपीपी सारिका सा ,ट्रेजर ज्ञानी मिश्रा, एडिटर बेबी रोमा, पी पी रूपा छरछारिया ,पी पी रेखा सिंघानिया ,रेनू सिंघानिया प्रीति अग्रवाल, नीलिमा सिंहा रश्मि रंजन झा गुंजन भगत करुणा कुमारी , सभी सदस्य का पूर्ण सहयोग रहा।

bablusah00004

Sep 05 2024, 12:32

देवघर- डिवाईन पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।
देवघर: डिवाईन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज विद्यालय परिसर में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवन तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पण कर किया गया। जिसके बाद बच्चों ने गुरु मंत्र गाकर शिक्षकों का अभिवादन किया तथा सभी शिक्षकों को तिलक लगाया तथा पुष्प व उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के स्वागत में कई प्रकार के नृत्य व गायन की प्रस्तुति कर शिक्षकों का मन मोह लिया। सभी शिक्षकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच उपहार वितरण किया तथा सभी को प्रोत्साहित किया। शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ममता किरण ने सभी शिक्षकों से अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए कर्म करते रहने तथा बच्चों के लिए आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया। सचिव महोदया ने बच्चों से भी कहा की वे एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अपने शिक्षकों का सम्मान करें, उनकी आज्ञा का पालन करें, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करें तथा विद्यालय को शिक्षा का मंदिर समझते हुए परिवेश को स्वच्छ बनाये रखें। सभी शिक्षकों, बच्चों व कर्मियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सचिव महोदया ने बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह दिया।