Azamgarh

Sep 05 2024, 18:05

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। बुधवार को शिक्षक स्कूलों एवं कालेजों में शिक्षक दिवस धूमधाम बसे मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार भी दिया गया।

जनता इंटर कालेज अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, एमआरडी इंटर कालेज अंबारी, महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज, कंपोजिट विद्यालय अंबारी आदि जगहों पर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर बी आर सी प्रांगण फूलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव यादव द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। फूलपुर ब्लॉक के उत्कृष्ट 25 शिक्षकों का मल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अटेवा सुभाष चन्द यादव, बृजनाथ यादव, केशवलाल, संजय कुमार, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, रिजवाना खातून, आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया।

Azamgarh

Sep 04 2024, 18:23

अब सपा ने न्यायोचित कार्यवाही करने का किया मांग

सुमित उपाध्याय

अहरौला । (आजमगढ़) आजमगढ़ सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज आज अहरौला थाने पर पहुंचे जहा उनके साथ सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । उन्होंने थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात की ये मुलाकात  बिसइपुर गांव में हुए अपहरण और दुष्कर्म को लेकर था जिस पर उन्होंने आज थाना अध्यक्ष से  मुलाकात की ओर इस विषय में चर्चा की जानकारी के मुताबिक व क्षेत्र में  भ्रमण के लिए आए थे और उनको इस मामले की सूचना हुई तब  वह थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से न्याय करने की मांग की।

थाने से निकलने के बाद दरोगा प्रसाद सरोज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा सिर्फ दिखावे के लिए है  लेकिन बेटी तो पहले से ही सुरक्षित नहीं  रही हैं अब इस भाजपा सरकार में तो बेटे भी सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ भी अब अप्राकृतिक दुराचार हो रहा है ऐसे में देश के युवा भी सुरक्षित नहीं है और उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है कोई निर्दोष व्यक्ति इस मामले में ना फंस जाए इसलिए भी उनसे इस मामले में बात की गई है थाना प्रभारी मनीष पाल ने ये आश्वासन दिया है कि इसमें मामले में दोषियों को सजा होगी और कोई भी निर्दोष व्यक्ति इसमें नहीं पकड़ा जाएगा ।

मामला पूर्व के एक अपहरण किए गए बालक का था जिसने बालक का अपहरण करके जान से मारने का प्रयास किया गया था इसी मामले में  शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर  सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार उठा लिया । इसी मामले को लेकर कल भाजपाइयों ने भी अहरौला थाने का घेराव किया था क्योंकि कल भाजपा के भेदौरा के महामंत्री को भी शक के आधार पर उठा लिया गया था । तो आज सपा के नेताओं ने थाने पे पहुंच के थाना प्रभारी से बात चीत की ।

Azamgarh

Sep 04 2024, 17:41

आजमगढ़:-रोजगार मेले में 600 अभ्यर्थियों में से 125 का हुआ चयन, कंपनियों से मिला नियुक्ति पत्र


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पिंक रोजगार मेला का आयोजन गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय  अंबारी  में किया गया। महाविद्यालय एवं विभिन्न संस्थानों से लगभग  600 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया।

कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा  अभ्यर्थियों से योग्यता एवं कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई। पिंक रोजगार मेले के द्वारा 125 छात्राओं का चयन किया गया एवं कुछ कंपनी के द्वारा तत्काल नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ) जय सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेला महाविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र की युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसरों के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक सेवायोजन श्री राममूर्ति ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में युवतियों को आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेश कुमार, कौशल विकास मिशन मैनेजर श्री शिवम सिंह रघुवंशी, सेवायोजन का समस्त स्टाफ ने अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुशील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ अरुण प्रताप यादव ने किया। आयात एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रिया तिवारी, कुसुम यादव, रीना यादव ,सायमा बानो, मीरा यादव, सरोज गौड को तत्काल नियुक्त पत्र प्रदान किया गया।

Azamgarh

Sep 04 2024, 13:47

आजमगढ़: यूपीएस के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना,डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़।आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के तत्वाधान में डीआईओएस कार्यालय पर जनपदीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

धरने में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेशीय महामंत्री यूथ आई कान राजीव यादव, प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला, मंडलीय अध्यक्ष राजा राम व मंडलीय मंत्री सुभाष यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को मजबूती से सामने रखा। कहा कि धरना न केवल शिक्षकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए बल्कि यह एकता का प्रतीक भी है। हम सभी को मिलकर इसी प्रकार एकजुट रहकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना है।

शिक्षकों की मुख्य मांगों में एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध और उसकी जगह पर पुरानी पेंशन, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए माह में दो दिन का विषेेश अवकाश, शिक्षकों को नौकरी के दौरान 15 दिन का अवकाश प्रमुख रहीं। शिक्षकों ने डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, ज़िला मंत्री संजीत यादव, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष मो अहमद खां, आशुतोष विक्रम, डॉ अमरनाथ बिन्द, डॉ रफीउद्दीन, मो कासिफ, अभिषेक कुमार, प्रहलाद यादव, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, डॉ नरेंद्र चौरसिया, रतिभान यादव आदि रहे।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:15

आजमगढ़:अहरौला के बीसईपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक

सुमित उपाध्याय

अहरौला ( आजमगढ़ )संवाद सूत्र अहरौला आजमगढ़ क्षेत्र के विसई पुर गांव में आज दिन मंगलवार को ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान शक्ति सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार मौजूद रहे बैठक में प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2024 के अंतर्गत ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें गांव के अंदर प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पात लाभार्थियों का आवेदन लिया गया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई शासन की मंशा के अनुरूप गांव सभा के अंदर कच्चे मकान में रहने वाले सभी पात्र लाभार्थियों का पक्का मकान देने का सरकार का योजना धरातल पर उतरने के लिए इस तरह के खुली बैठक के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का आवेदन लिया जा रहा है ।

शीघ्र ही सभी लाभार्थियों की जांच होगी इसके बाद प्रधानमंत्री आवास का चयन किया जाएगा और खुली बैठक के माध्यम से उनकी सूची ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:14

आजमगढ़:माहुल में प्रशासन ने किया अतिक्रमण हटाने की शुरुआत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल बाजार में सड़क की पटरियों पर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई।नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह और अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान दिन में एक बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।जिसमे 10 दुकानों के चबूतरे तोड़ने के साथ साथ पटरियों पर चुने से निशान लगाया गया।

प्रशानिक अमला,पुलिस बल के साथ सर्व प्रथम माहुल के अहरौला रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और सड़क की पटरियों के दोनो तरफ 12 फीट की दूरी पर चुने से निशान लगवाना शुरू किया।और लोगो के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए बाजार के मुख्य चौक तक गया।इस दौरान अतिक्रमण की जद में आई 10दुकानों के चबूतरे को बुलडोजर से तुड़वा दिया ।प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।

इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह,इंद्रमणि पटेल,सुरेंद्र निषाद,बरूण निषाद, माजिद अंसारी,प्रभाकर यादव आदि रहे।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जा चुकी है।बाजार बड़ी है इस लिए एक दिन में ही हर जगह का अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है।जल्दी ही फिर अभियान चला कर माहुल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा।

Azamgarh

Sep 03 2024, 17:49

आजमगढ़:भैंस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया जीवन दान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। राजकीय पशु चिकित्सालय गड्दोपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गर्भ में मृत बच्चे को मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान रहा। बताया जा रहा है कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था । उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Azamgarh

Sep 03 2024, 17:47

आजमगढ़:अपहृत बालक को अहरौला पुलिस ने किया बरामद

सुमित उपाध्याय

अहरौला( आजमगढ़)।अपहरण किए गए बालक की सूचना उसके पिता प्रकाश चौहान ने अहरौला थाने में 2 सितंबर 2024 को शाम लगभग 7:00 बजे थाने पर दिया की मेरे पुत्र कृष्णा चौहान उम्र 12 वर्ष का अपहरण कर लिया गया है पुलिस सूचना पर विगत दिन 30 अगस्त 2024 की घटना को ध्यान में रखते हुए शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर और सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार पर रात लगभग 11:00 बजे पुलिस उठाने के लिए बरईपुर गांव पहुंच गई जहां से गौरी शंकर और शैलेश सिंह को जब पुलिस ने अपने हिरासत में लिया ।

तब शिव शंकर सिंह ने कहा कि हम अपनी बाइक से दोनों को लेकर थाने चल रहे हैं और आए तथा पुलिस ने सोनू और परमेश को अपने गाड़ी में बैठा कर ले आई सुबह होते ही अपहरण किया हुआ बालक कृष्ण चौहान भी अपने पिता के साथ थाने पहुंच गया पुलिस ने जब उससे पूछताछ की उसने बताया कि कल शाम 4 बजे परमेश ने हमें अपने बाइक पर बैठा करके समोसा खिलाने की लालच देते हुए गौरी फाटक के आगे ले गए जहां जहां पहले से तीन चार लोग मौजूद थे और इन्होंने उन लोगों को मुझे सुपुर्द करके वापस चले आए वह चारों लोग जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूं मुझे बोलेरो में बैठा कर कुछ दूर नहर के किनारे झाड़ी के पास गाड़ी खड़ा किया और उतर कर आपस में बातचीत करने लगे तब तक मैं मौका देखकर नहर में उतर गया और एक झाड़ी की आड़ में छुप गया यह लोग मुझे बहुत तलाश किए किंतु न पा करके वापस चले गए।

मौका पा कर के मै शीशम के पेड़ पर चढ़कर छुप गया उसके बाद उतरकर मैं नहर के किनारे कुछ दूर आने के बाद पुलिया पर सो गया वहा से जा रही औरतों ने मुझे जगाया और पूछा यहां क्या कर रहे हो तो मैंने उनको सब कुछ बता करके रास्ता पकड़ कर के थाने की तरफ आने लगा और बीच में ही मेरे पिताजी से मेरी मुलाकात हो गई और वह मुझे लेकर के थाने आए कृष्ण के पिता प्रकाश ने बताया की अप्राकृतिक दुस्कर्म के मामले मे, जेल गए सुधाकर सिंह के पिता शिव शंकर सिंह और चाचा गौरी शंकर सिंह मामले में सुलह समझौता करने के लिए बार-बार दबाव व धमकी दे रहे हैं इस आशय की जानकारी एस ओ अहरौला मनीष पाल ने दिया मौके पर सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह भी मौजूद रहे वहीं शैलेश सिंह का कहना है कि हमें और हमारे चाचा गौरी शंकर सिंह को पुलिस ने रात में बिना कुछ बताए ही उठा लिया जबकि मैं भेदौरा मंडल का भाजपा का महामंत्री हूं इनके गिरफ्तारी को जब भाजपा के लोगों ने सुना तो थाने का घेराव कर दिया किंतु जब पुलिस ने बच्चे के द्वारा बयान लिया और इनका नाम प्रकाश में नहीं आया तो पुलिस ने इनको छोड़ दिया ।

Azamgarh

Sep 02 2024, 20:10

आजमगढ़:बियर की दुकान से तीन लॉख बारह हजार नगद उठा ले गए चोर

सुमित उपाध्याय ,अहरौला (आजमगढ़ )।अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में जलालपुर रोड पर अंबेडकर नगर के तिघरा के रहने वाले डॉक्टर रामहित यादव का मकान है इसी मकान को भाड़े पर लेकर आजमगढ़ के रहने वाले शराब कारोबार से जुड़े। अनिलेश यादव के द्वारा बियर की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से लगा लोहे का जंगला काटकर दुकान में रखा नगद 3 लाख 12000 रुपए उठा ले गए दुकान पर रहने वाले सेल्समैन नन्हे लाल यादव छज्जो पट्टी पवई थाना के रहने वाले हैं लगभग 2 साल से दुकान चला रहे हैं इनका कहना है कि रात दुकान में कैश रखकर घर चले गए थे ।

आज दिन सोमवार की सुबह 10:00 बजे के करीब वापस आए तो दुकान खोला तो दुकान के पीछे लगा जंगला टूटा हुआ था मै समझ गया कि दुकान में चोरी हुई है इसके बाद गद्दे के नीचे रखा नगद दुकान की बिक्री का 3 लाख 12000 रुपए गायब था जो बैंक के माध्यम से शनिवार को मलिक के खाते में भेजना था जो नहीं भेज पाया था और 1लाख 78 हजार रुपए घर पर नगद रखा था जो मेरे पास है चोरी की सूचना सेल्समैन ने सुबह 10:00 बजे अपने मालिक को दी मलिक ने कहा अभी किसी को बताना मत जब हम मौके पर आ जाएंगे तब इसकी सूचना पुलिस को देंगे मलिक अनिलेश यादव दिन सोमवार को दिन के 2:00 बजे फुलवरिया पहुंचे तो सेल्समैन से पूरी जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी इतने बड़े रकम की चोरी की कहानी मलिक को हजम नहीं हो रही है क्योंकि दुकान के पीछे से अंदर आना मुश्किल है दुकान के ऊपर रोशनदान के सहारे आंगन में उतरकर चोर अंदर दाखिल हो सकते हैं फिलहाल मालिक द्वारा सेल्समैन के ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है पुलिस पूछताछ के लिए सेल्समैन को अपने साथ ले गई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Azamgarh

Sep 02 2024, 20:09

आजमगढ़ : अपने गुरु से मिले एमएलसी राम सूरत राजभर

       

  सुमित उपाध्याय ,अहरौला ( आजमगढ़ ) एमएलसी राम सूरत राजभर अपने निवास मक्खापुर माहुल से चल कर वाराणसी अपने गुरु कीनाराम जी के तीन दिवसीय चलने वाले जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हरिश्चंद घाट अघोरी मठ कपाली बाबा के दर्शन पूजन व आरती वंदन के उपरांत प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।

बाबा कीनाराम समाज के लिए काम किया है जिसके चलते आज उन्हें याद किया जा रहा समाज उनके उपकार को कभी नहीं भुला सकता सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी माननीय मुख्यमंत्री जी भी कल दिनांक 01 सितंबर को बाबा के दरबार में पहुंच कर दर्शनोपरांत बाबा कीनाराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा ने समाज के उत्थान के लिए काम किया है और उनका मुख्य उद्देश्य समता मूलक समाज का निर्माण करना था ।

इस प्रकरण में बाबा ने मुगलों से नही डरे थे बाबा के अनेकों चमत्कार की कहानियां है एमएलसी राम सूरत राजभर जी बाबा के भक्तों में से एक है जो कल दिनांक 01 सितंबर आजमगढ़ से चल कर बाबा के जन्मोत्सव में सामिल होने के लिए वाराणसी सर्किट हाउस में रुक कर तीन दिवसीय चलने वाले बाबा के जन्मोत्सव में अपने साथियों सहित सामिल रहे तथा आज साय 7 बाजे बाबा का प्रसाद ग्रहण कर पुन: बाबा कीनाराम के आशीर्वाद की कामना करते हुए अपने परिवार की व मित्रो को सुखी रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया।