सोनभद्र: अनपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, बड़े बाबू को हटाने की सपा की मांग
अनपरा, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ने अनपरा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़े बाबू को हटाने की आवाज़ बुलंद की है। सपा के अनपरा नगर अध्यक्ष मोहम्मद हफीज फुलील के नेतृत्व सपा कार्यकर्ताओ ने अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच ईओ अपर्णा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।
सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद हफीज फुलील ने आरोप लगाया है कि बार-बार पत्र में माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, परन्तु अभी तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्ट्राचार फैलाने वाले बाबू के पद पर पदस्थ गणेश तिवारी पर जनपद मिर्जापुर में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
ऐसे व्यक्ति का नगर पंचायत के बड़े बाबू की कुर्सी पर बैठना अपने आप में ही सवाल खड़ा कर रहा है। अनपरा नगर पंचायत में कई करोड़ों का सामान गणेश तिवारी द्वारा खरीदा गया है। जिसमे बड़े पैमाने पर सरकारी धन की लूट की गई। नगर पंचायत में जितनी भी लाइट लगाई गई सभी लाइट डुप्लीकेट और निम्न गुणवत्ता की है। डस्टबीन, मच्छररोधी दवाओं सहित अन्य सामानों में बिना गुणवत्ता जांचे ही सामानों को खरीदना और सविदाकारों के भुगतान कराने में बाबू गणेश तिवारी ने नियमों का जबरदस्त उल्लंघन किया है।
नगर पंचायत के बाबू गणेश तिवारी ने जब से चार्ज लिया है तब से लेकर अब तक के खरीदे गए सामानों की यदि जांच करा जाये तो सारा पोल खुल जायेगा, बड़े बाबू द्वारा अपने चहेते फर्मो को कार्य देकर बड़े पैमाने पर धांधली की गई है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा बड़े बाबू को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। इस अवसर पर जुल्फिकार अली उपाध्यक्ष विधान सभा ओबरा, युसूफ शेख, कृष्ण कुमार यादव, सुरेन्द्र पाल, इम्तियाज़ शेख सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

						

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। ओबरा के जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम बडगावां में एक बुजुर्ग महिला का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। शव देखे जाने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 
  
 
विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र।  जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर प्रितनगर के सामने समय मंगलवार को तड़के 4:00 बजे पिकअप वाहन नंबर यूपी 64 एटी 7651 जिसमें सिलेंडर लदा हुआ था खड़ा था।
  
  
 



विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।थाना हाथीनाला पर अज्ञात सात वर्ष का लावारिस बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना थाने के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर प्रकरण के बारे में सूचित किया गया ।जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए  निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।
  
 
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपचुआ गांव में  बंधी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी में खोज कर निकाल परंतु तब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसी बीच उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं दो बच्चों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है। 
  
विकास कुमार अग्रहरी ।सोनभद्र। कमीशन की होड़ विकास में बाधक की कहानी चरितार्थ होने लगी, वही नगर पंचायत में कमीशन का चक्कर विकास में बाधक बन गया। लगातार वार्ड 2,4,10 में मुख्यमंत्री नंगर सृजन योजना के तहत हुए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव से नंगर वासी सुविधाओ की राह देख रहे है। लगभग 6 माह से ज्यादा समय बीतने को चले फिर भी नगर पंचायत डाला बाजार में टेंडर प्रक्रिया का निष्कर्ष नही निकल सका। 
Sep 04 2024, 20:05
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
17.5k