Azamgarh

Sep 04 2024, 13:47

आजमगढ़: यूपीएस के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना,डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़।आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के तत्वाधान में डीआईओएस कार्यालय पर जनपदीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

धरने में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेशीय महामंत्री यूथ आई कान राजीव यादव, प्रदेशीय मंत्री संदीप शुक्ला, मंडलीय अध्यक्ष राजा राम व मंडलीय मंत्री सुभाष यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को मजबूती से सामने रखा। कहा कि धरना न केवल शिक्षकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए बल्कि यह एकता का प्रतीक भी है। हम सभी को मिलकर इसी प्रकार एकजुट रहकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाना है।

शिक्षकों की मुख्य मांगों में एनपीएस एवं यूपीएस का विरोध और उसकी जगह पर पुरानी पेंशन, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए माह में दो दिन का विषेेश अवकाश, शिक्षकों को नौकरी के दौरान 15 दिन का अवकाश प्रमुख रहीं। शिक्षकों ने डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, ज़िला मंत्री संजीत यादव, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष मो अहमद खां, आशुतोष विक्रम, डॉ अमरनाथ बिन्द, डॉ रफीउद्दीन, मो कासिफ, अभिषेक कुमार, प्रहलाद यादव, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, डॉ नरेंद्र चौरसिया, रतिभान यादव आदि रहे।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:15

आजमगढ़:अहरौला के बीसईपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक

सुमित उपाध्याय

अहरौला ( आजमगढ़ )संवाद सूत्र अहरौला आजमगढ़ क्षेत्र के विसई पुर गांव में आज दिन मंगलवार को ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान शक्ति सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार मौजूद रहे बैठक में प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2024 के अंतर्गत ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया।

इसमें गांव के अंदर प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पात लाभार्थियों का आवेदन लिया गया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई शासन की मंशा के अनुरूप गांव सभा के अंदर कच्चे मकान में रहने वाले सभी पात्र लाभार्थियों का पक्का मकान देने का सरकार का योजना धरातल पर उतरने के लिए इस तरह के खुली बैठक के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का आवेदन लिया जा रहा है ।

शीघ्र ही सभी लाभार्थियों की जांच होगी इसके बाद प्रधानमंत्री आवास का चयन किया जाएगा और खुली बैठक के माध्यम से उनकी सूची ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी।

Azamgarh

Sep 03 2024, 19:14

आजमगढ़:माहुल में प्रशासन ने किया अतिक्रमण हटाने की शुरुआत

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल बाजार में सड़क की पटरियों पर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई।नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह और अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान दिन में एक बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।जिसमे 10 दुकानों के चबूतरे तोड़ने के साथ साथ पटरियों पर चुने से निशान लगाया गया।

प्रशानिक अमला,पुलिस बल के साथ सर्व प्रथम माहुल के अहरौला रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंचा और सड़क की पटरियों के दोनो तरफ 12 फीट की दूरी पर चुने से निशान लगवाना शुरू किया।और लोगो के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए बाजार के मुख्य चौक तक गया।इस दौरान अतिक्रमण की जद में आई 10दुकानों के चबूतरे को बुलडोजर से तुड़वा दिया ।प्रशासन की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।

इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह,इंद्रमणि पटेल,सुरेंद्र निषाद,बरूण निषाद, माजिद अंसारी,प्रभाकर यादव आदि रहे।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जा चुकी है।बाजार बड़ी है इस लिए एक दिन में ही हर जगह का अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है।जल्दी ही फिर अभियान चला कर माहुल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा।

Azamgarh

Sep 03 2024, 17:49

आजमगढ़:भैंस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया जीवन दान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। राजकीय पशु चिकित्सालय गड्दोपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गर्भ में मृत बच्चे को मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान रहा। बताया जा रहा है कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था । उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Azamgarh

Sep 03 2024, 17:47

आजमगढ़:अपहृत बालक को अहरौला पुलिस ने किया बरामद

सुमित उपाध्याय

अहरौला( आजमगढ़)।अपहरण किए गए बालक की सूचना उसके पिता प्रकाश चौहान ने अहरौला थाने में 2 सितंबर 2024 को शाम लगभग 7:00 बजे थाने पर दिया की मेरे पुत्र कृष्णा चौहान उम्र 12 वर्ष का अपहरण कर लिया गया है पुलिस सूचना पर विगत दिन 30 अगस्त 2024 की घटना को ध्यान में रखते हुए शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर और सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार पर रात लगभग 11:00 बजे पुलिस उठाने के लिए बरईपुर गांव पहुंच गई जहां से गौरी शंकर और शैलेश सिंह को जब पुलिस ने अपने हिरासत में लिया ।

तब शिव शंकर सिंह ने कहा कि हम अपनी बाइक से दोनों को लेकर थाने चल रहे हैं और आए तथा पुलिस ने सोनू और परमेश को अपने गाड़ी में बैठा कर ले आई सुबह होते ही अपहरण किया हुआ बालक कृष्ण चौहान भी अपने पिता के साथ थाने पहुंच गया पुलिस ने जब उससे पूछताछ की उसने बताया कि कल शाम 4 बजे परमेश ने हमें अपने बाइक पर बैठा करके समोसा खिलाने की लालच देते हुए गौरी फाटक के आगे ले गए जहां जहां पहले से तीन चार लोग मौजूद थे और इन्होंने उन लोगों को मुझे सुपुर्द करके वापस चले आए वह चारों लोग जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूं मुझे बोलेरो में बैठा कर कुछ दूर नहर के किनारे झाड़ी के पास गाड़ी खड़ा किया और उतर कर आपस में बातचीत करने लगे तब तक मैं मौका देखकर नहर में उतर गया और एक झाड़ी की आड़ में छुप गया यह लोग मुझे बहुत तलाश किए किंतु न पा करके वापस चले गए।

मौका पा कर के मै शीशम के पेड़ पर चढ़कर छुप गया उसके बाद उतरकर मैं नहर के किनारे कुछ दूर आने के बाद पुलिया पर सो गया वहा से जा रही औरतों ने मुझे जगाया और पूछा यहां क्या कर रहे हो तो मैंने उनको सब कुछ बता करके रास्ता पकड़ कर के थाने की तरफ आने लगा और बीच में ही मेरे पिताजी से मेरी मुलाकात हो गई और वह मुझे लेकर के थाने आए कृष्ण के पिता प्रकाश ने बताया की अप्राकृतिक दुस्कर्म के मामले मे, जेल गए सुधाकर सिंह के पिता शिव शंकर सिंह और चाचा गौरी शंकर सिंह मामले में सुलह समझौता करने के लिए बार-बार दबाव व धमकी दे रहे हैं इस आशय की जानकारी एस ओ अहरौला मनीष पाल ने दिया मौके पर सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह भी मौजूद रहे वहीं शैलेश सिंह का कहना है कि हमें और हमारे चाचा गौरी शंकर सिंह को पुलिस ने रात में बिना कुछ बताए ही उठा लिया जबकि मैं भेदौरा मंडल का भाजपा का महामंत्री हूं इनके गिरफ्तारी को जब भाजपा के लोगों ने सुना तो थाने का घेराव कर दिया किंतु जब पुलिस ने बच्चे के द्वारा बयान लिया और इनका नाम प्रकाश में नहीं आया तो पुलिस ने इनको छोड़ दिया ।

Azamgarh

Sep 02 2024, 20:10

आजमगढ़:बियर की दुकान से तीन लॉख बारह हजार नगद उठा ले गए चोर

सुमित उपाध्याय ,अहरौला (आजमगढ़ )।अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में जलालपुर रोड पर अंबेडकर नगर के तिघरा के रहने वाले डॉक्टर रामहित यादव का मकान है इसी मकान को भाड़े पर लेकर आजमगढ़ के रहने वाले शराब कारोबार से जुड़े। अनिलेश यादव के द्वारा बियर की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से लगा लोहे का जंगला काटकर दुकान में रखा नगद 3 लाख 12000 रुपए उठा ले गए दुकान पर रहने वाले सेल्समैन नन्हे लाल यादव छज्जो पट्टी पवई थाना के रहने वाले हैं लगभग 2 साल से दुकान चला रहे हैं इनका कहना है कि रात दुकान में कैश रखकर घर चले गए थे ।

आज दिन सोमवार की सुबह 10:00 बजे के करीब वापस आए तो दुकान खोला तो दुकान के पीछे लगा जंगला टूटा हुआ था मै समझ गया कि दुकान में चोरी हुई है इसके बाद गद्दे के नीचे रखा नगद दुकान की बिक्री का 3 लाख 12000 रुपए गायब था जो बैंक के माध्यम से शनिवार को मलिक के खाते में भेजना था जो नहीं भेज पाया था और 1लाख 78 हजार रुपए घर पर नगद रखा था जो मेरे पास है चोरी की सूचना सेल्समैन ने सुबह 10:00 बजे अपने मालिक को दी मलिक ने कहा अभी किसी को बताना मत जब हम मौके पर आ जाएंगे तब इसकी सूचना पुलिस को देंगे मलिक अनिलेश यादव दिन सोमवार को दिन के 2:00 बजे फुलवरिया पहुंचे तो सेल्समैन से पूरी जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी इतने बड़े रकम की चोरी की कहानी मलिक को हजम नहीं हो रही है क्योंकि दुकान के पीछे से अंदर आना मुश्किल है दुकान के ऊपर रोशनदान के सहारे आंगन में उतरकर चोर अंदर दाखिल हो सकते हैं फिलहाल मालिक द्वारा सेल्समैन के ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है पुलिस पूछताछ के लिए सेल्समैन को अपने साथ ले गई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Azamgarh

Sep 02 2024, 20:09

आजमगढ़ : अपने गुरु से मिले एमएलसी राम सूरत राजभर

       

  सुमित उपाध्याय ,अहरौला ( आजमगढ़ ) एमएलसी राम सूरत राजभर अपने निवास मक्खापुर माहुल से चल कर वाराणसी अपने गुरु कीनाराम जी के तीन दिवसीय चलने वाले जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हरिश्चंद घाट अघोरी मठ कपाली बाबा के दर्शन पूजन व आरती वंदन के उपरांत प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।

बाबा कीनाराम समाज के लिए काम किया है जिसके चलते आज उन्हें याद किया जा रहा समाज उनके उपकार को कभी नहीं भुला सकता सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी माननीय मुख्यमंत्री जी भी कल दिनांक 01 सितंबर को बाबा के दरबार में पहुंच कर दर्शनोपरांत बाबा कीनाराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा ने समाज के उत्थान के लिए काम किया है और उनका मुख्य उद्देश्य समता मूलक समाज का निर्माण करना था ।

इस प्रकरण में बाबा ने मुगलों से नही डरे थे बाबा के अनेकों चमत्कार की कहानियां है एमएलसी राम सूरत राजभर जी बाबा के भक्तों में से एक है जो कल दिनांक 01 सितंबर आजमगढ़ से चल कर बाबा के जन्मोत्सव में सामिल होने के लिए वाराणसी सर्किट हाउस में रुक कर तीन दिवसीय चलने वाले बाबा के जन्मोत्सव में अपने साथियों सहित सामिल रहे तथा आज साय 7 बाजे बाबा का प्रसाद ग्रहण कर पुन: बाबा कीनाराम के आशीर्वाद की कामना करते हुए अपने परिवार की व मित्रो को सुखी रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Azamgarh

Sep 02 2024, 18:51

आजमगढ़:-सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज कर दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा विषहम मोड़ के पास शनिवार को बोलेरो की चपेट में आने से घायल युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव निवासी युवक बृजभान( 26) पुत्र रामकिशन व नंदन कुमार(26) पुत्र राजेंद्र प्रसाद शनिवार को दोपहर 2 बजे विषहम मंगरावां मोड़ पर खड़े थे। इस बीच मेंहनगर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेंरो ने धक्का मार दिया । जिससे बृजभान की मृत्यु हो गई और घायल नंदन का इलाज आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान नंदन की भी मृत्यु हो गई। नंदन का शव सोमवार की सुबह घर पर लाया गया।

परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग आर्थिक सहायता की मांग करते हुए घर पर ही शव को रख दिए। सूचना पर एसडीएम मेहनगर पहुंचे और आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिए । उसके बाद गंभीरपुर पुलिस शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। नंदन के पास एक पुत्र आर्यन 15 महीने का है। मृतक दो भाई दो बहन में सबसे बड़ा था। घर पर ही मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। घर में बड़ा होने के कारण छोटे भाई और दोनों बहनों की शादी की पूरी जिम्मेदारी इसी के पास थी।

मृतक की पत्नी वंदना समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चचेरे भाई चंदन ने बोलोरो चालक का नाम पता अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

Azamgarh

Sep 02 2024, 17:51

आजमगढ़:ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की बैठक सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में बैठक संपन्न

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद आजमगढ़ की एक विशेष बैठक सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पाण्डेय बाजार परिसर में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य परिषद के नयी कार्यकारिणी का चुनाव रहा। इस बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा गिरीश चतुवेर्दी को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया।

जिनके सहयोगी के रूप में दिवाकर तिवारी, आनंद उपाध्याय, निशीथ रंजन तिवारी को नामित किया गया। निर्वाचन अधिकारी गिरीश चतुवेर्दी द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि आगामी 15 सितंबर को दोपहर 02 बजे से सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पाण्डेय बाजार में संपन्न होगा। जिस विषय में परिषद के सभी सदस्यों को सूचना भेजी जाएगी कि वह चुनाव में उपस्थित होकर अपना पदाधिकारी चुने।

इस बैठक में ब्रजेश नंदन पांडेय, मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ. मालती मिश्रा, दिवाकर तिवारी, रामकंवल चतुवेर्दी, आनंद उपाध्याय, कृष्णकांत उपाध्याय, गिरिजा सुवन पांडेय, निशीथ रंजन तिवारी, आनंद चतुवेर्दी, राजन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Sep 01 2024, 18:35

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

सुमित उपाध्याय,अहरौला (आजमगढ़ ) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व 2024 शुरू हो रहा है इसको किस तरह से निर्धारित नियमों के अनुसार सूची तैयार की जाएगी इसके लिए विकास खंड अहरौला पर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई।

जिसमें इन्होंने कहा कि आश्रय विभिन्न परिवारों को शासन की मनसा के अनुरूप छत होगी पक्की और मजबूत अपने घर का सपना अब नहीं है दूर इस इरादे के साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमें इस योजना को इस सर्वे को सही रूप से पालन कराना है ऐसे पात्र परिवारों का चयन करना है जो पूरी तरीके से आश्रय विहिन हो प्राकृतिक आपदा में उनके मकान जमी दोज हो गए हो भाड़े के मकान में रहते हो या फिर कच्ची दीवाल दो कमरों का कच्चा घर खपरैल का मकान मंडई हो भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला परिवार हो, हाथ से मैला ढोने वाला परिवार हो, जनजाति समूह का परिवार हो, बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया परिवार हो शासन द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता अपनी रसोई शौचालय बिजली जैसी सुविधा देने की सोच के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी देने का भी प्रयास है इससे सुरक्षित टिकाऊ एवं किफायती आवास गरीबों का होगा घर पक्का घर पक्की सुविधा का सपना होगा पूरा गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए 120000 रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थी के खाते में दी जाएगी इसके साथ मनरेगा योजना के तहत 95 दिन का मानव दिवस मजदूरी भी दी जाएगी ।

सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उज्जवलाएलपीजी कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत टोटी से नल से जल की सुविधा लाभार्थी को शौचालय के साथ अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए कहीं से भी अपात्र का चयन नहीं होना चाहिए किसी के पास मकान तीन पहिया वाहन 5 एकड़ जमीन 50000 का किसान क्रेडिट कार्ड पानी में चलने वाली नाव कृषि उपकरण सरकारी कर्मचारी₹10000 से ऊपर का वेतन लेने वाला आयकर देने वाला रेफ्रिजरेटर रखने वाला लैंडलाइन फोन चलाने वाला 25 एकड़ सिंचित भूमि का मालिक इस प्रधानमंत्री योजना से पूरी तरीके से वंचित रहेगा इसके लिए ग्राम सभा के कम से कम सार्वजनिक स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास सर्व 2024 की सभी सूचनाओं वॉल पेंटिंग के माध्यम से दर्शीई जाएं और पात्र हो या अपात्र हो आवास के लिए उसका आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किया जाए और एक रजिस्टर पर उसका नाम अंकित किया जाए निर्धारित तिथि में मुनादी करा कर ग्राम सभा में खुली बैठक की जाए इसके बाद पात्र लाभार्थी का चयन किया जाए इसके बाद आवास की जिओ टैगिंग होगी फिर जाकर जिले से लेकर ब्लॉक तक पांच चरणों में पात्र व्यक्ति की स्थलीय जांच की जाएगी तब जाकर पात्र लाभार्थी को आवास का लाभ मिलेगा खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा इस सर्वे को ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए सही रूप से कार्य करें और शासन की मनसा के अनुरूप इस व्यवस्था को सफल बनाएं इस मौके पर हनुमान यादव एडियो एस डी, शैलेंद्र द्विवेदी वीर बहादुर यादव मनीष उपाध्याय मोहम्मद राशिद आदि लोग रहे