*अमूल मिल्क वैन ने  पूजा कर रहे युवक को मारी टक्कर*       
                             

लखनऊ ।थाना नाका अंतर्गत दुर्विजयगंज झंडे वाले चौराहे पर स्थित पंच परमेश्वर मंदिर में एक युवक पूजा कर रहा था तभी सड़क से गुज़र रही अनियंत्रित अमूल मिल्क वैन में पीछे से आकर पूजा कर रहे युवक को टक्कर मार दी । युवक के पैर में टक्कर लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया है ।
दौली में बाल तस्करी का गोरखधंधा: एसपी से तस्करी पर रोक लगाने की गुहार, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस

श्रीप्रकाश यादव 

. चंदौली:/ जनपद चंदौली में बाल तस्करी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि फरियादी के रूप में एसपी दरबार पहुंची महिलाओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे से न्याय की गुहार लगाते हुए इस जघन्य अपराध पर रोकथाम लगाने की मांग की है। हालांकि जनपद में अपनी ही संतान को बेचने वाले इस जघन्य गोरखधंधे पर रोक लगाने को एसपी ने सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को निर्देशित किया है।

पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि पूरा मामला सदर ब्लाक के पड़या गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी चंद्रतारा देवी ने अपनी देवरानी अनीता पर इस जघन्य अपराध को कारित करने का आरोप लगाया है। एसपी के निर्देश पर मामला सदर थाना चंदौली पहुंचने के बाद थाना परिसर में हड़कंप सी स्थिति मच गई है। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस अभी पूर्ण रूपेण एक्शन मोड़ में ना आकर मामले को हल्के में लेती दिख रही है। वहीं बाल तस्करी की जानकारी होते ही मौके ग्राम स्वराज्य समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मामले के निराकरण की मांग पर अड़े हैं।

इस संबंध ग्राम स्वराज्य समिति की सदस्य अंजू पांडेय ने बताया कि मामला काफी पेचीदा है और अनिता देवी ने 14 दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया गया और निसंतान रुक्मिणा को बेचने के दौरान पूरा मामला सामने आया। आरोप है की अनिता देवी पर पूर्व में ही 4 से पांच बच्चे बेचने का कार्य किया गया है। हालांकि पूरे प्रकरण में सूत्रों की माने तो इस घृणित कार्य में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

आधार लिंक न कराया तो रुकेगी पेंशन, खाते में एनपीसीआई -आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य - राजेश

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण माह सितम्बर, 2024 अकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना है।

आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों के खातों को एनपीसीआई की प्रकिया से पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपर आधार में ही किया जा सकता है। जिन दिव्यांगजनों द्वारा एनपीसीआई मैपर आधार नहीं किया जायेगा उन लाभार्थियों का दिव्यांग पेंशन उनके खातों में प्रेषित नही किया जा सकेगा।

यूपी-112 परियोजना के अन्तर्गत जन-जागरूक अभियान एक पहल के तहत कॉलर को किया गया सम्मानित

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा पीडित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान एक पहल की शुरुआत 12 अगस्त से की गयी है । इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो उनको यूपी-112 के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से कॉलर को सम्मानित किया जा रहा है । 

इस अभियान के अन्तर्गत अर्जुन खन्ना थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद द्वारा 24 अगस्त को समय 15:17 बजे यूपी-112 पर सूचना दी गयी कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है, बेहोशी की हालत में पेड़ के पास पड़ी है । पीआरवी 1849 (कमिश्नरेट गौतमबुध्द नगर) के कर्मियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला के सम्बन्ध में जानकारी की महिला मंदबुद्धि प्रतीत हो रही थी जो अपने बारे में कोई जानकारी नही दे पा रही थी । महिला के हाथ पर एक मोबाइल नम्बर लिखा था जिस पर कॉल करने पर ज्ञात हुआ कि यह नम्बर महिला के पिता संजीत का है उन्होंने बताया कि मेरी बेटी कल से लापता है । पिता को मौके पर बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द किया गया ।  

नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक यू.पी.-112 द्वारा जनपद गाजियाबाद निवासी अर्जुन खन्ना को चिन्हित कर उनके घर जनपद गाजियाबाद में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भिजवा कर सम्मानित कराया गया । अर्जुन खन्ना को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह मंगलवार को अपराहन में यूपी-112 प्रभारी आरओआईपी उ.नि. रघुनाथ सिंह द्वारा कॉलर के घर जनपद गाजियाबाद जाकर सम्मानित किया गया । आस-पास के लोगों द्वारा यूपी-112 की इस पहल की सराहना की गयी ।

तीनों राज्यानुदानित मदरसों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये अध्यक्ष

संभल । डॉ0 इफ्तेखार अहमद जावेद अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा जनपद सम्भल के राज्यानुदानित मदरसों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने मदरसों में हो रहे शिक्षण कार्य एवं छात्र/छात्राओं को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं एवं छात्र छात्राओं हेतु मदरसों में उपलब्ध व्यवस्थााओं का जायजा लिया। इस दौरान अध्यक्ष जनपद के तीनों राज्यानुदानित मदरसों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये।

डॉ0 इफ्तेखार अहमद जावेद अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ सबसे पहले राज्यानुदानित मदरसा सिराजुल उलूम, हिलाली सराय, सम्भल पहुॅचे जहाँ उनका स्वागत फूल मालाऐं पहना कर किया गया। मदरसे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होनें मदरसा प्रधानाचार्य व मदरसा स्टॉफ के साथ बैठक की ओर उनके साथ आने वाले कठिनाइयों को शासन स्तर से वार्ता कर निष्पादित कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यक्ष तिवारी सराय बहजोई रोड स्थित मदरसा हामिदिया अशरफिया पहुॅचे और वहॉ भी उन्होनें व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यहॉ भी उनका स्वागत फूल मालाऐं पहनाकर किया गया। इस दौरान मदरसा स्टॉफ में उनके सामने अपनी कुछ मॉगें रखी जिनकों अध्यक्ष ने शासन स्तर तक पहुॅचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन एक हाथ में कुरआन एक हाथ में कम्प्यूटर को उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने में जुटा है।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वह भी अपने स्तर से मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए स्वयं प्रदेश के राज्यानुदानित मदरसों का भ्रमण कर रहें हैं यहॉ से अध्यक्ष मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन सम्भल पहुॅचे जहॉ मदरसा छात्र छात्राओं ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। मदरसा जिया उल उलूम में अध्यक्ष ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं से मदरसे में होने वाली पढाई की गुणवत्ता की वाबत सवाल किये और एक शिक्षक की तरह किताब हाथ में लेकर उनको पढाया भी।

समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अध्यक्ष ने मदरसा प्रबन्धक मौ0 खुर्शीद आलम प्रधानाचार्य राशिद अली एवं समस्त स्टॉफ से वार्ता की। इस दौरान अध्यक्ष को मदरसा प्रबन्ध कमेटी व मदरसा स्टॉफ की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शॉल औढ़ाई गयी। लगभग 01 घण्टा यहॉ रूकने के बाद अध्यक्ष लगभग 01ः00 बजे दिलीप कुमार जिला अल्पसंख्सयक कल्याण अधिकारी व विन्द्र कुमार वक्फ निरीक्षक के साथ प्रविन्द्र कुमार वक्फ निरीक्षक व साजिद हुसैन कम्प्यूटर सहायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आजमगढ़:10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने के बाद क्षेत्रवासियों के चेहरे पर आई खुशी

सुमित उपाध्याय

अहरौला(आजमगढ़ )।विद्युत उपकेंद्र रेड़हा पर पिछले कई महीनो से विद्युत की समस्या चल रही है जिसको लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान नजर आ रहे थे विद्युत की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर धरना प्रदर्शन भी किया फिर भी बिजली की समस्या खत्म नहीं हुई थी ।

जब इसकी जानकारी माहुल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह को हुई की विद्युत् उपकेंद्र रेडहा पर अब 5 एमबीए ट्रांसफार्मर से काम नहीं चलेगा बल्कि अब यहां पर 10 एमबीए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है तब अपनी मांग को लेकर भाजपा के पूर्व माहुल मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुवे विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर 10एमबीए ट्रांसफार्मर की मांग करते हैं उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल संबंधित अधिकारियों को इस पर कार्य करने के लिए निर्देशित कर दिया ।

जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर 10एमबीए का ट्रांसफार्मर आके लग गया और क्षेत्रवासियों को इससे अब लाइट सप्लाई होनी चालू हो गई है 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या व लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो गई है 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने की अहम भूमिका के पीछे गौरव प्रताप सिंह की रही ।

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

- मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के कटैया नहर पुल के पास का

- पकड़े गये तीन बदमाशों में दो बाल अपराधी, असलहा सहित नकदी और बाइक भी हुई बरामद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। सुनसान रास्तों पर लिफ्ट मांगने और उसके बाद अपने साथियों के साथ मौका पाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को सुबह इंदरगढ़ थाना पुलिस कटैया नहर पुल के करीब वाहन चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि, फतेहपुर जिले के थाना बिंदकी के कंचनपुर डेरा गांव निवासी 26 वर्षीय अंशू पुत्र नरेश गिहार सहित उसके दो अन्य साथियों जो बाल अपराधी हैं, गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि, वह सुनसान रास्तों पर पहले आने जानें वाले राहगीरों से मदद मांगते थे, और उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। उपरोक्त बदमाश अंशू ने बीती 14 अगस्त को जिले के मलिकपुर तेराजाकेट रोड ईदगाह के पास अपने साथी 24 वर्ष अभिषेक पुत्र छोटेलाल गिहार निवासी शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा के साथ ई रिक्शा से बैग चोरी किया था, और इसके बाद रिश्तेदारी में चले गये थे। आगे बताया कि,थाना इंदरगढ़ के जगतापुर में मेरे चाचा रहते हैं। इसके अलावा गुरसहायगंज के सरायप्रयाग में मेरी चाची इंद्रा पत्नी धर्मेंद्र रहते हैं। यहां हमारा आना जाना है। उपरोक्त बैग चोरी की घटना के बाद खोलने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले थे, जिसको आपस में बांट लिया गया था। आज बाइक से जेवरात बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अभिषेक बाइक सहित फरार होने में सफल हो गया।

बदमाश के साथी संचित यादव पुत्र धीरेंद्र उर्फ धीरी यादव निवासी मिर्जापुर थाना सौंरिख कन्नौज के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 315 वोर, दो कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल, नकदी 450/350 (बाल अपराधियों के पास से) भी बरामद की है।संचित से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने औरैया जिले के थाना बेला के गांव पिपरौली शिव से चोरी गई एक बाइक को भी बरामद किया है। अंशू के साथी जीशान और सचिन की दुकान से बाइक की बरामदगी के बाद पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया है। फरार अभिषेक की तलाश जारी है।

69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल का आवास घेरा

लखनऊ। उप्र में 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अपना दल (एस) पार्टी कार्यालय व मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की मांग को लेकर मंत्री के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जिन्हें हटाने का प्रयासरत है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें, जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। 

एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे।

बहला फुसलाकर पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज, नहीं हुई बरामद

फर्रुखाबाद । पीड़ित सतीश चन्द्र पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी बहादुरगंज थाना मऊ दरवाजा नहीं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है कि पीड़ित की पुत्री 12 अगस्त 2024 को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से गयी थी। इसके बाद वह आज तक घर वापस नहीं आयी है। इस संबंध में थाना मऊ दरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।

 पीड़ित ने एसपी को बताया है कि उसकी पुत्री को कुलदीप पाल उर्फ हर्ष पाल पुत्र विनोद पाल निवासी कटरा बख्शी थाना मऊदरवाजा अपने साथ ले गया है। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना मऊदरवाजा में दर्ज है, परंतु अभी तक थाना पुलिस पीड़ित की पुत्री को बरामद नहीं कर पायी है अभियुक्त के परिजन पीड़ित पर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं।पीड़ित ने एसपी से की थाना पुलिस को आदेशित कर पुत्री को बरामद कराने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।

दूसरे दिन भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस किया विरोध, काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने किया कार्य

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। एमएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर सोमवार से जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू किया। यह अभियान 2 से 6 सितंबर तक चलेगा।

विजय कुमार बंधु ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से इसके लिए आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हम लोग काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। आजमगढ़ जनपद में अटेवा में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने भी जनपद में इसके लिए आह्वान किया था। प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सोमवार से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। एक तरफ जहां शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तो दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सफाई कार्य किया।

 जनता इंटर कालेज अंबारी में माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के आह्वाहन पर बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस के खिलाफ विरोध किया। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष विक्रम, रामसकल यादव, अंगद सिंह यादव, सुमित यादव, मो कासिफ, सुरेश चंद गुप्ता, प्रहलाद यादव, सत्यप्रकाश यादव, नरेंद्र चौरसिया, डॉ रफीउद्दीन, डॉ अमरनाथ बिंद, देवेश कुमार, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार यादव, सूर्यबली, संजय, दिनेश आदि रहे। शिक्षकों का कहना है कि हमें ओपीएस के अलावा किसी भी प्रकार की पेंशन मंजूर नहीं है। हम लोग प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ओपीएस के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह अभियान 6 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।