Gorakhpur

Sep 03 2024, 19:51

*पोषण रैली व पोषण क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

गोरखपुर । जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना द्वारा बाल विकास सेवा विभाग की रैली को हरी झंडी दिखाकर पोषण माह 2024 मनाया गया। साथ ही विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पोषण प्रश्नोत्तरी (पोषण क्विज) का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के नेतृत्व में कुपोषण के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बनाए के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सितंबर 2024 में 7वां राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव मनाया जा रहा है। पोषण माह 2024 की व्यापक थीम, "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" (पोषण-समृद्ध भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत) है। इसका उद्देश्य व्यापक जागरूकता पैदा करना और एक स्वस्थ, सुपोषित और सशक्त राष्ट्र को बढ़ावा देना है”।

इसी क्रम में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विकास सिंह एवं जनपद के प्रशिक्षु तीन न्यायाधीश ने पोषण सप्ताह के बारे में विधिक जानकारियाँ भी दी. अपर न्यायाधीश ने उपस्थित सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पोषण अभियान के बेहतर संचालन हेतु शुभकामनाएँ भी दिया.

पोषण क्विज प्रतियोगिता में महादेव झारखंडी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, मुफ्तीपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम चैहान एवं आंगनवाड़ी केन्द्र नौसड और झरना टोला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज देवी द्वितीय तथा सुमनलता तृतीय स्थान पर रही l इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के बीच रैपिड फायर राउन्ड का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभागार में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने यह भी बताया कि पोषण माह में पोषण के विषय को जन आंदोलन में तब्दील करने व कुपोषण के खिलाफ जंग को और मजबूत बनाने हेतु आगामी दिनों में आंगनबाड़ी केंद्रों, ब्लॉक स्तर एवं जिले स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी (विकास), यूनिसेफ़ से सुरेश तिवारी, प्रोग्रेसिव फ़ाउंडेशन से प्रवीण दुबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, उरुवा, जंगल कौडिया, सहजनवा एवं खजनी तथा परियोजना शहर की मुख्य सेविका, वरिष्ठ सहायक तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया एवं सहायिका शामिल रहीं l

Gorakhpur

Sep 03 2024, 19:23

सीएम योगी देंगे गोरखपुर को एक नए फील्ड थाने की सौगात

गोरखपुर, 3 सितंबर। गोरखपुर जिले की पुलिसिंग अब और मजबूत होगी। इसके लिए योगी सरकार गोरखपुर में फील्ड का तीसवां थाना बनाने जा रही है। नए और फील्ड के तीसवें थाने सोनबरसा को लेकर अधिसूचना तो पहले ही जारी हो चुकी है, अब इस थाने के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य भी शुरू होने जा रहा है।

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 सितंबर को भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। सोनबरसा थाना के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण पर 26 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत आएगी।

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खासा काम किया गया है। जनता और पुलिस के बीच भौगोलिक दूरी कम करने तथा लोगों के बीच पुलिस की पहुंच तत्परता से बढ़ाने के लिए योगी सरकार में अकेले गोरखपुर में चार नए फील्ड थानों गीडा, रामगढ़ताल, एम्स और सोनबरसा को मंजूरी दी गई है। इनमें से गीडा, रामगढ़ताल और एम्स थाने क्रियाशील हो चुके हैं।

अब सरकार और पुलिस प्रशासन का फोकस सोनबरसा थाने पर है। सोनबरसा फील्ड का तीसवां और कुल मिलाकर बत्तीसवां थाना होगा। जिले में अन्य दो थाने साइबर अपराध और मानव तस्करी से संबंधित अपराध पर काम करते हैं।

बालापार मार्ग पर सोनबरसा थाने के अस्तित्व में आने से गोरखपुर जिले के उत्तरी भाग में कानून व्यवस्था और पुख्ता होगी। इसके लिए अधिसूचना तो पहले ही जारी हो गई थी, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 सितंबर को भूमि पूजन और शिलान्यास कर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। सोनबरसा थाने के प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 17 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपये तथा इसके आवासीय भवनों के निर्माण पर 9 करोड़ 34 लाख 62 हजार रुपये की लागत आएगी। इस थाना क्षेत्र में करीब तीन दर्जन गांव शामिल होंगे। नए थाने से डेढ़ लाख से अधिक आबादी को फायदा पहुंचेगा।

Gorakhpur

Sep 03 2024, 19:22

कृषि विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की विदाई

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के समीप स्थित उप संभाग खजनी के कृषि भवन में कार्यरत रहे रमेश शर्मा कामदार की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि जिले के संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें फूलमाला पहना कर तथा अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया और विदाई देते हुए अपने उद्बोधनों में कहा कि सरकारी सेवा के क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों के कार्यकाल की समयावधि पूरी होने पर उन्हें विभागीय स्तर पर सम्मानित करने और विदाई देने की परंपरा रही है।

वर्षों तक साथ रह कर काम करने वाले किसी भी सहकर्मी का जब सेवा काल समाप्त होता है तो उनकी सेवा निवृत्ति होती है। किंतु यह क्षण बेहद भावुक और संवेदनशील हो जाता है।विदाई के समय सभी की आंखें नम हो जाती हैं। हम अपने अच्छे कार्यों के लिए विभाग में हमेशा याद किए जाते हैं।

आयोजन को एडीओ एजी खजनी कमलेश सिंह एडीओ पीपी खजनी,एडीओ एजी बेलघाट,एडीओ एजी उरुवां,

तथा सभी टीएसी, बीटीएम, तथा एटीएम ने भी संबोधित किया, और फूल माला पहनाकर और भेंट उपहार देकर विदाई की। रमेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान उपसंभाग खजनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:14

उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल के लोकार्पण से पहले सदर सांसद ने किया भ्रमण, लिया जायजा

गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कभी अपराध की नर्सरी के रूप में पहचाना जाने वाला गोरखपुर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल के लोकार्पण के उपरांत राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 सितंबर को करेंगे। लोकार्पण समारोह में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

रवि किशन सोमवार को सैनिक स्कूल में लोकार्पण के मद्देनजर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न जिलों से आए छात्र देश और दुनियां की सेनाओं में फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। युवाओं के शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास करते हुए सैनिक स्कूल समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में दिखेगा। उन्होंने कहा कि 49 एकड़ में 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। रिकार्ड अवधि में यहां निर्माण होने के साथ पठन पाठन भी शुरू हो गया है। प्रवेश परीक्षा के जरिये कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के बाद इस सैनिक स्कूल में पहली जुलाई से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थी जिनमें 40 छात्राएं और 128 छात्र हैं, यहां अध्ययनरत हैं।

देश के प्रत्येक युवा को दो साल की मिलेट्री ट्रेनिंग अनिवार्य करें

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि उनकी मांग है कि देश के प्रत्येक युवा को दो वर्ष के लिए मिलेट्री ट्रेनिंग अनिवार्य की जानी चाहिए। इससे उनके बीच न केवल अनुशासन की भावना बलवती होगी। बल्कि राष्ट्र प्रेम भी जागृत होगा। नशे की प्रवृति से वे दूर होंगे। युवाओं में अवसाद की समस्या भी कम होगी। युवाओं में आत्महत्या की प्रवृति भी कम होगी।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:13

महिलाओं को लखपति बनाने का कार्य कर रही है सरकार:कमलेश पासवान

गोला गोरखपुर क बड़हलगंज केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को लखपति बनाने का काम कर रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमवार को बड़हलगंज ब्लाक परिसर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत अन्नप्रासन व गोदभराई कार्यक्रम मे लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखा दिया है और आज महिलाए उसपर चलकर तेजी से आगे बढ़ रही है। सरकार की योजनाए गांव गांव, घर घर पहुचा रही है। उन्होने कहा कि महिलाओ का शोषण किसी सूरत मे बर्दास्त नही किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख रामआशीष राय ने कहा कि पीएम का महिलाओ को लखपति बनाने की योजना देश की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्र ने कहा कि पोषण माह पखवारा लगातार दो वर्ष से गोरखपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दो बच्चो का अन्नप्रासन करने के साथ स्वयं सहायता समूह की दर्जनभर महिलाओ को सम्मान पत्र व समूह की महिलाओ को 1.50 करोड़ व 16.50 लाख का चेक प्रदान किया। बीडीओ घीसम प्रसाद ने अतिथियों का आभार व संचालन अखंड प्रताप शाही ने किया। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, संतोषी राय, नित्यानंद मिश्र, बैरिस्टर यादव, चंदन पांडेय, दिनेश पांडेय, बसंत पासवान, सुधाकर दुबे, रमेश शाही आदि मौजूद रहे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने करेंट से मारे गये दंपत्ति के अनाथ बच्चो से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बधाया। कहा कि सरकारी सहायता के साथ साथ स्वयं भी सहयोग का आश्वासन दिया।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:12

बीईओ पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता के गंभीर आरोप, महानिदेशक से शिकायत

खजनी गोरखपुर। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपीक राजेंद्र यादव के द्वारा उनके कार्यालय में अवांछित रूप से काम करने वाले और बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले पूर्व बीआरसी समन्वयक के सहयोग से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित लिपीक द्वारा इसका विरोध करने पर उसे भी विभागीय तौर पर प्रताणित किया गया। जिससे आहत लिपीक ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद को शपथ पत्र के साथ रजिस्टर्ड पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

इससे पहले लिपीक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर धांधली की शिकायत की गई थी। किंतु बीएसए के द्वारा मामले के जांच की जिम्मेदारी बीईओ खजनी और बीईओ पाली को सौंपी गई थी। चूंकि स्वयं बीईओ खजनी ही जांच अधिकारी थे इसलिए जांच में लीपापोती कर दी गई और कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। पत्र में बताया गया है कि बीईओ कार्यालय में उनके संरक्षण में काम करने वाले पूर्व में समन्वयक रहे शिक्षक ओमप्रकाश रावत मूल रूप से प्राथमिक स्कूल खुटभार में प्रधानाध्यापक हैं। किंतु बीआरसी में रहकर शिक्षकों और बीईओ के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाते हैं। अपना मूल वेतन कंपोजिट स्कूल रूद्रपुर खजनी में एक शिक्षक के रूप में प्राप्त करते हैं, तथा दिन में 11 बजे अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ स्कूल में पहुंच कर उपस्थिती रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं।

बीआरसी में होने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों, गोष्ठियों, कंपोजिट ग्रांट, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, शैक्षणिक भ्रमण, खेल प्रतियोगिता आदि मदों में शासन द्वारा स्कूलों को मिलने वाली धनराशि में शिक्षकों को धमकी दे कर उनसे मोटा कमीशन वसूलते हैं। अपने चहेते लोगों और एजेंसियों को टेंडर दिलाकर उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं। इतना ही नहीं अवकाश स्वीकृत करने, अनुपस्थिति और एरियर भुगतान के लिए शिक्षकों से 5 हजार से लेकर 10 फीसदी कमीशन लिया जाता है। पत्र में शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत में शिक्षक ओमप्रकाश रावत को उनके मूल तैनाती वाले स्कूल में भेज कर शिक्षण कार्य कराने की मांग की गई है। इस संदर्भ में बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि ओमप्रकाश रावत हमारे कार्यालय में संबद्ध नहीं हैं।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 20:11

आशापार में चोरी की घटना में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के आशापार गांव में लोहे के चैनल में लगा ताला काट कर घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कीमती गहने और 30 रूपए नकद समेत कुल लगभग 15 लाख रूपए की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। परिवार जनों को इसकी जानकारी सबेरे सो कर उठने पर हुई थी। उक्त मामले में पीड़ित राम प्रसाद निषाद पुत्र स्वर्गीय सुदामा की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 343/2024 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 331(4) तथा 305 में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 18:31

इलाके के सभी बूथों पर चला भाजपा का सदस्यता अभियान, पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने पूरी ताकत झोंकी

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में इलाके के विभिन्न बूथों पर बृहद सदस्यता अभियान -2024 चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी बूथों पर पहुंचे भाजपा कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, और नए लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

साथ ही नए जुड़ने वाले सदस्यों का विवरण सूची में जोड़ा गया। कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों ने पार्टी के निदेर्शानुसार क्षेत्र में अपनी गतिविधियों और उपस्थिती को मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके लोगों को सदस्य बनाया गया।

इस दौरान इलाके के खजनी मंडर अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी के नेतृत्व में क्षेत्र के बूथ संख्या 43,44,68,62 पर राधेश्याम सिंह और अनिल पाठक ने बूथ संख्या 22,23 खजुरी में जगदंबा शुक्ला बूथ संख्या 6 और 7 भलुआ में जयप्रकाश तिवारी 127,122, नेवास माफी, चौतरवां बूथ संख्या 46, 47 रूद्रपुर, तुर्कवलियां तथा 16 सिसवां पर 130 और 131 में अहमदपुर, गंगटहीं, पचौरी, और मदरियां में बूथ संख्या 12,2,25,97 और 98,97 में मंडल मंत्री बृजेश उर्फ बंटी चतुवेर्दी गोलू दूबे ने तथा बूथ संख्या 68, 44, 43,106, 107,136,13, 125, 29, 30,36,8,18,19 और 37 तुलसी रतन, रानीडीहां,खरहा देउर, खजुरी,गिदहां, रामपुर पांडेय, सोनवर्षा आदि गांवों के बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदर्श राम त्रिपाठी, रिंकू दुबे, आशुतोष पाठक, लेखपाल बेलदार, ठाकुर मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा, सोमनाथ पांडेय,अनिल पांडे, अश्विनी मिश्रा,रामवृक्ष सिंह, परमात्मा दूबे, मुकुंद साहनी, नंदलाल जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, अर्पित, रफीक, अनूप मिश्रा, उमेश चौरसिया आदि ने सदस्यता अभियान-2024 के निमित्त सभी बुथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठकें करते हुए अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की और योजना बनाई।

Gorakhpur

Sep 02 2024, 18:31

मंडलीय कारागार के जेलर और बंदियों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा

गोरखपुर, फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने से जुड़े सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडलीय कारागार पहुंच कर जेलर एके कुशवाहा और बंदियों को दवा खिलाई। इससे पहले टीम ने पुलिस लाइन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को भी इस दवा का सेवन कराया । जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अभी भी यह दवा निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर और आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर खा सकते हैं। इसके लिए इस हफ्ते मॉप अप राउंड चलाया जाएगा।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश की अगुआई में मेडिकल टीम सबसे पहले पुलिस लाइन गई। टीम में शामिल सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे और सहयोगी सुरेंद्र ने पुलिसकर्मियों को दवा का सेवन कराया। पुलिस लाइन के चिकित्सक डॉ अश्विनी वर्मा और आरआई हरिश्चंद्र सिंह ने सभी को दवा खाने के लिए प्रेरित किया। मेडिकल टीम ने फाइलेरिया बीमारी, इसके लक्षण और बचाव के लिए दवा सेवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके बाद यही टीम मंडलीय कारागार पहुंची। वहां जेलर एके कुशवाहा और जेल के चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके राय ने टीम का स्वागत किया। जेलर ने बंदियों को बताया कि वह खुद दो वर्षों से इस दवा का लगातार सेवन कर रहे हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और फाइलेरिया से बचने के लिए यह दवा अवश्य खानी चाहिए। यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। जेलर ने पहले खुद दवा खाई और फिर उनसे प्रेरित होने के बाद सैकड़ों बंदियों ने पंक्तिबद्ध होकर दवा का सेवन किया।

पिछले साल भी खिलाई गई थी दवा

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में पिछले वर्ष भी पुलिस लाइन और मंडलीय कारागार में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई थी। यह दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खानी है। सिर्फ गर्भवती और अति गंभीर बीमार मरीजों को यह दवा नहीं खिलाई जाती है। शुगर, बीपी, थाइराइड, कोलेस्ट्राल आदि बीमारियों के मरीज दवा खा सकते हैं। बुखार के रोगी भी दवा खा सकते हैं। सिर्फ कैंसर व ह्रदय के जटिल रोगी दवा नहीं खाएंगे।

माइक्रो फाइलेरी को खत्म करती है दवा

श्री सिंह ने बताया कि दवा सेवन के बाद कुछ लोगों को हल्की उल्टी, मितली, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी दिक्कतें होती हैं। यह तब होता है जब दवा खाने के बाद शरीर में माइक्रो फाइलेरी मरते हैं और पूरा शरीर बीमारी के संक्रमण से मुक्त हो रहा होता है। यह दवा अगर पांच साल तक लगातार साल में एक बार खाई जाए तो संक्रमण से मुक्ति मिलेगी और बीमारी के लक्षण नहीं आएंगे। जब ज्यादा से ज्यादा लोग इस दवा का सेवन कर लेंगे तो बीमारी के संक्रमण का चेन भी टूट जाएगा। क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी में संक्रमण के पांच से पंद्रह वर्ष बाद हाथ, पैर, स्तन व अंडकोष में सूजन जैसे लक्षण आते हैं जो पूरी तरह से ठीक नहीं होते हैं। इसलिए साल भर में एक बार बचाव की दवा जरूर खाएं।

Gorakhpur

Sep 01 2024, 20:26

छेड़खानी और पारिवारिक विवाद में दो भाईयों में मारपीट

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के सतुआभार कस्बे के निवासी दो सगे भाइयों शिव नारायण और जय नारायण के बीच परिवार विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गई। घटना में तीन लोगों के सर फूट गए पुलिस को सूचना के बाद सभी घायलों का इलाज कराया गया।

बताया जाता है कि बेटी से छेड़खानी की घटना को लेकर विवाद की शुरूआत हुई। जयनारायण गीडा में नौकरी करते हैं उनकी पत्नी झिनका देवी के सर फूट गया है। घटना में शिवनारायण उनकी पत्नी इसरावती बेटी स्नेहा,निधि और बेटे विशाल तथा जयनारायण के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने झगड़ा छुड़ाया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।