कृषि विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की विदाई
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के समीप स्थित उप संभाग खजनी के कृषि भवन में कार्यरत रहे रमेश शर्मा कामदार की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिले के संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें फूलमाला पहना कर तथा अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया और विदाई देते हुए अपने उद्बोधनों में कहा कि सरकारी सेवा के क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों के कार्यकाल की समयावधि पूरी होने पर उन्हें विभागीय स्तर पर सम्मानित करने और विदाई देने की परंपरा रही है।
वर्षों तक साथ रह कर काम करने वाले किसी भी सहकर्मी का जब सेवा काल समाप्त होता है तो उनकी सेवा निवृत्ति होती है। किंतु यह क्षण बेहद भावुक और संवेदनशील हो जाता है।विदाई के समय सभी की आंखें नम हो जाती हैं। हम अपने अच्छे कार्यों के लिए विभाग में हमेशा याद किए जाते हैं।
आयोजन को एडीओ एजी खजनी कमलेश सिंह एडीओ पीपी खजनी,एडीओ एजी बेलघाट,एडीओ एजी उरुवां,
तथा सभी टीएसी, बीटीएम, तथा एटीएम ने भी संबोधित किया, और फूल माला पहनाकर और भेंट उपहार देकर विदाई की। रमेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान उपसंभाग खजनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के समीप स्थित उप संभाग खजनी के कृषि भवन में कार्यरत रहे रमेश शर्मा कामदार की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

















Sep 03 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.7k