janhitkari.ambari

Sep 03 2024, 18:14

आजमगढ़ : नरवे गांव में भैस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया भैंस को जीवन दान


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के बूढ़ापुर कुतुब अली स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने भैस के गर्भ में मृत बच्चे को  मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस  को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान सा रहा। डॉ आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था ,उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक बिरेन्द्र  ने  चिकित्सक आलोक सिंह पालीवाल के हुनर की प्रशंसा किया ।

janhitkari.ambari

Sep 03 2024, 09:02

आजमगढ़ : अहरौला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हुई खुली बैठक



   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।शासनादेश के अंतर्गत आश्रय विहिन परिवारों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विकास खंड अहरौला पर खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में हर ग्राम पंचायतों में आज दिन सोमवार से प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों का आवेदन पत्र लेने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत आज दिन सोमवार को ग्राम पंचायत अहरौला में राम जानकी मंदिर परिसर में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष इस बैठक में सम्मिलित हुए और प्रधानमंत्री आवास 2024 के अंतर्गत पक्के मकान का सपना देखने वाले ग्रामीणों ने ग्राम सभा की खुली इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लिए लगभग 75 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया । सभी लोगों ने करवाई रजिस्टर में अपना पूरा विवरण नोट कराया । इसी के आधार पर सभी आवेदन कर्ताओं के निवास स्थान का सर्वे जांच किया जाएगा। जांच टीम द्वारा जो भी पात्रता की सूची में आएगा उसका नाम खुली बैठक में चयन किया जाएगा। इसके बाद उसका नाम सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से सबको सूचित किया जाएगा । बैठक में गांव के विकास कार्यों पर चर्चा हुई इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा यादव ,ग्राम प्रधान कल्पना चौरसिया, पंचायत सहायक आकांक्षा यादव, ग्राम सदस्य उषा देवी ,दीपचंद ,अनिल गुप्ता ,रामधनी अग्रहरि ,मालती देवी ,अवनीश कुमार, रीना देवी आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 02 2024, 17:19

आजमगढ़ : जल संरक्षण मिशन पर चलाया गया जगरूकता अभियान , पानी का संकट खतरे की घण्टी : पूजा शर्मा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में सोमवार को राम अवतार बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो ने मिलकर ब्लॉक परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी। हाथों में बैनर पर लिखे स्लोगन को लेकर लोगो को आंगनवाड़ी ने अमूल्य निधि जल के प्रति सचेत किया । इस दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक किया। मुख्य प्रशिक्षिका पूजा शर्मा ने कहा कि जल पर हमारी आगामी आने वाली पीढ़ियों का भी अधिकार है। इसलिए हम लोग इसे बर्बाद नहीं कर सकते। पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। वाटर लेवल नीचे जाने से लोगों को पीने का पानी भी आसानी से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था और कार्यदाई संस्था जानकी प्रसाद मेमेरियल रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट महाराजगंज आम जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने का संदेश दे रहे है ,वहीं कुछ जल संरक्षण कैसे करें इसके उपायों से संबंधित लोगों को जानकारी प्रदान कर रहे थे। संचालन सर्वेश कुमार प्रधान सहायक आंगनवाड़ी ने किया। इस मौके सर्वेश कुमार, सुपर वाइजर उर्मिला पांडे सोनम राय, किरण, दुर्गावती ,आशा, मनीषा, भारत, रमेश, सुनील आदि थे।

janhitkari.ambari

Sep 02 2024, 17:15

आजमगढ़ : फूलपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर एलआईसी का मनाया गया 68वा स्थापना दिवस


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर एलआईसी की 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राधेश्याम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । एलआईसी का 68 वां स्थापना दिवस धूमधाम फूलपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में मनाया गया । वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राधेश्याम ने कहा कि हमारे जीवन के लिए आज के आधुनिक युग मे बीमा बहुत जरूरी है । क्योंकि बीमा हमारे जीवन और परिवार के लिए जरूरी है । इस अवसर पर अभिकर्ता रामलखन यादव ,कृष्ण कुमार यादव,लालमनि ,उदरेज ,सूरज ,राजीव राय, आलोक ,अनुज ,दयाशंकर आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 02 2024, 17:11

आजमगढ़ : नवागत तहसीलदार से अधिवक्ताओं का हुआ परिचय समारोह ,निर्वतमान तहसीलदार द्वारा बिना सुने मुकदमा निस्तारण का अधिवक्ताओं ने उठाया मुद्दा


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में वार एसोशिएशन फूलपुर और बेंच का परिचय समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह के परिचय समारोह में बार औऱ बेंच के सहयोग पर चर्चा किया गया । वही निर्वतमान तहसीलदार द्वारा बिना सुने मुकदमों के निस्तारण का मुद्दा अधिवक्ताओं के द्वारा उठाया गया । अधिवक्ताओं ने परिचय समारोह में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से कम से कम हफ्ते में तीन दिन कोर्ट चलाया जाय । जिससे वाद का निस्तारण किया जा सके । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही वादों का निस्तारण किया जा सकता है । अच्छा मौका है कि आज के परिचय समारोह में नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह से एक साथ परिचय हो रहा है । महामंत्री घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि आर के दफ्तर में काम निपटारा में 1 महीने भर लग जाते हैं । निर्वतमान तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के स्थानांतरण के बावजूद बिना सुने मुकदमों का निस्तारण किये जाने का मुद्दा उठाया गया। नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता का काम है कि पीड़ित को न्याय दिलाना है और अधिकारी का काम है कि तत्काल न्याय दे । समय को बर्बाद करना उचित नही है । अधिवक्ता साथियों से अनुरोध है कि कोर्ट चलाने में सहयोग करे । आगे कहा कि मेरा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करूंगा । किसी के दबाव में न्याय प्रभावित नही होगा । बेंच के सम्मान किया जाएगा । उसी ढंग वार एशोसिएशन की भी जिम्मेदारी बनती है कि सम्मान जनक ढंग से बेंच का साथ अधिवक्ता पेश हो । जहाँ तक बिना सुने मुकदमों का निस्तारण किये जाने का मामला आया है । उन फाइलों पर पुनः विचार किया जाएगा । अध्ययक्षता श्री राम यादव एवं संचालन घन श्याम त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक , राम नरायन यादव , त्रिभवन पाण्डेय , इश्तियाक अहमद , श्री राम यादव ,प्रदीप सिंह ,सजंय कुमार यादव ,महेंद्र यादव ,शमीम काजिम, अशोक कुमार , राजकुमार ,बिजय सिंह ,जितेन्द्र यादव ,अंगद यादव ,मुमताज मंसूरी , सतीराम,नीरज पाण्डेय आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 01 2024, 16:23

आजमगढ़ :कुशलगांव में आरओ प्लांट हुआ स्थापित, अब मेज़वा में भी लगेगा आरओ प्लांट
    
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़  । फूलपुर क्षेत्र के कुशल गांव में अमेरिका की सामाजिक संस्था मोहम्मद अब्बास रिजवी के प्रयास से सवाबे जारिया (पुण्य) के मद्देनजर शुद्ध जल पीने के लिए आरओ प्लांट स्थापित किया गया है। इसके चालू हो जाने से लोगो को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। तीन हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में चौबीस घंटा पीने के लिए पानी उपलब्ध रहता है। लोग आस पास के गांव के लोग भी यहां पानी लेने के लिए पहुंचते है। आरओ की रख रखाव कमेटी के दानिश रजा और जाफर रजा ज़ैदी एडवोकेट ने बताया कि इस आरओ पर पानी लेने के लिए सभी समुदाय के लोगो की भीड़ सुबह शाम जुटती है। इससे लोगो को काफ़ी सहूलियत मिलती है। संस्था के मोहम्मद अब्बास रिजवी ने बताया कि कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में आरओ स्थापित करने की कार्योजना बनाई जा रही है।

janhitkari.ambari

Aug 31 2024, 20:40

कन्दरी में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के कंदरी गांव में शनिवार को करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में कदीम जुलूसे अमारी अंजुमन हुसैनी के तत्वधान में अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जगह जगह गांव के प्रत्येक अजाखाना के सामने अंजुमन असगरिया गाजीपुर, अंजुमन अब्बासिया अयोध्या, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड मित्तूपुर, अंजुमन इमामिया शाहराजा दोवाये जहरा मुज्जफर नगर ने नौहा मातम पेश कर खिराजे अकीदत पेश किया। मौलाना नावेद आब्दी, मौलाना नजीर आब्दी, मौलाना शारिब अब्बास, मौलाना डाक्टर सैय्यद कमर अब्बास, मौलाना असगर मेहदी करबला में शहीद इमाम और उनके बहत्तर साथियों को खिराजे अकीदत पेश किए । अंजुमन असगरिया के नौहां ख्वां राजू पांडेय और ऋषि पांडेय ने नौहा सुनाया तो अकीदत मंद लोगो की भीड़ उमड़ पड़े । जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ रौज़ा इमाम करबला पहुंचा जहा आखरी तकरीर कर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात जीवन जीने की बेहतरीन कला को बताने का काम किया है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में उनका परचम लहरा रहा है। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे। अमारी, दुलदुल पर फूल माला चढ़ाकर मन्नते मांगी। संचालन शमीम हैदर सर डाक्टर शौकत आज़मी ने किया।

janhitkari.ambari

Aug 30 2024, 16:55

आजमगढ़ : बहुरेंगे महुला गड़वल बांध के दिन, दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । राजस्व विभाग और दैवीय आपदा प्रबंधन समिति उत्तर प्रदेश की एक बैठक लखनऊ स्थित विधान परिषद भवन में संपन्न हुई। जिसमे आजमगढ़ के महुला गढवल बांध को मजबूत करने सहित तमाम प्रस्तावों पर निर्णय हुआ। आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने जिले के महुला गढ़वल बांध को मजबूत और इसमें कमी को दूर करने और प्राकृतिक आपदा में जन मानस को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की मांग सदन के सभापति मानवेंद्र सिंह से किया। जिसपर सभापति ने संबंधित विभाग के उपस्थित अधिकारियों को इस समस्या से स्थाई निदान हेतु कार्य योजना बना कर इसे सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि दैवीय आपदा ग्रस्त लोगो को अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन हो ।

janhitkari.ambari

Aug 23 2024, 21:03

आजमगढ़ : सुघरपुर तिराहा से नौकरी दिलाने के नाम धोखाधडी कर 2 लाख 30हजार रुपये ठगने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ,अभियुक्त चल रहा था फरार


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुघरपुर तिराहा से नौकरी दिलाने के नाम धोखाधडी कर 2 लाख 30हजार रुपये ठगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । 21 फरवरी को विकास यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव ग्राम कौरा गहनी थाना सरायमीर द्वारा थाना दीदारगंज पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज थाना दीदारगंज ,प्रेम प्रकाश मौर्या पुत्र रामदास मौर्या ग्राम नौहरा, थाना दीदारगंज , सुशील कुमार मौर्य पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ने नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये लेकर पीड़ित को कूटरचित नियुक्ति पत्र दे दिये । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । शुक्रवार को दीदारगंज उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित ने पुलिस बल के साथ ठगी करने वाले अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम बीबीगंज को सुघर पुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया ठगी करने वाला अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था ।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

janhitkari.ambari

Aug 22 2024, 20:24

रिलायबल ग्रुप के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च व किया गया विरोध प्रदर्शन

सुमित चौबे

अहरौला ( आजमगढ़ ) ।बताते चले आपको कि आज रिलायबल ग्रुप द्वारा संचालित आर.पी.एस इंटर कॉलेज नाऊपुर और एम.आई.पी.एस मदियापार के छात्र-छात्राओं ने आज शाहपुर बाजार में शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकालते हुए किया गया विरोध प्रदर्शन उसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर और अपराधियों को फांसी दो के नारे लगाए जिससे पूरे शाहपुर बाजार में उनकी आवाज गूंज उठी और आते-जाते राहगीर भी खड़ी होकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए इस दौरान विद्यालय प्रांगण की सभी छात्र छात्राएं व अध्यापक नजर आए । विद्यालय के प्रबंधक बी.बी. सिंह ने कहां की हमारे घर पर और हमारे विद्यालय में बच्चियां हैं और अगर ऐसे आए दिन घटनाएं होती रहेगी तो यह बच्चियां ना तो पढ़ेगी और न हीं घर से निकल पाएगी ऐसे में हम सरकार से यही गुहार लगाते हैं कि जैसे टेनी डॉक्टर के साथ घटना हुई है वह घटना दोबारा किसी अन्य बच्ची के साथ ना हो सके सरकार इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाए और अपराधी संजय राय को सजा मौत से कम की सजा न मिले ताकि पढ़ने वाली बेटिया या काम करने वाली बेटियों का मनोबल बढ़ सके और वह कहीं भी आने-जाने में डर ना सके इसलिए आज हम लोगों के द्वारा आज जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर अपराधियों को मांग को लेकर यह कैंडल मार्च निकाला गया और शांतिपुर ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने बताया कि बेटियां अभी भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रही है और आए दिन ऐसी घटनाएं पेपर अखबारों का टीवी टेलिविजनों के माध्यम से सुनने और देखने को मिल रहा है जिससे हमारे घर की बेटियां व विद्यालय की छात्र-छात्राएं डरी और सहमी रहती है उसी को लेकर आज हम लोगों के द्वारा यह कैंडल मार्च और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस विरोध प्रदर्शन में करीब सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और जोरदार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया और जस्टिस की मांग की और सरकार से इस पर कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग की ताकि किसी अन्य छात्र या डॉक्टर के साथ या किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना दोबारा ना हो सके इसलिए सरकार को इस पर अहम फैसला लेते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी होगी और छात्राओं महिलाओं या बालिकाओं से ऐसा दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले अपराधियों को सजा मौत से कम का प्रावधान ना लाया जाए इसी मांग के साथ छात्राओं में जानवी प्रजापति जो कक्षा 11 की छात्रा जिसकी उम्र महज अभी 14 साल है उसने बताया कि बेटियां अभी भी अपने आप को महसूस नहीं कर रहे हैं और कहीं भी आने जाने के लिए डरती हैं और बेटियों के साथ ऐसी ही दुर्व्यवहार की घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है जिससे हमारे परिजन परेशान रहते हैं और बेटियों को अधिक ना पढ़ाने की बात कहते हैं जिससे हम लोगों की आकांक्षाएं कहीं ना कहीं मरती नजर आ रही है मैं प्रदेश के स योगी सरकार व मोदी सरकार से मांग करती हूं कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे वह किसी दूसरे की बहन बेटियों की तरफ बुरी नजर ना डाले । और ऐसा करने वाले को फासी की सजा से कम सजा न मिले । परी सिंह जिसकी उम्र में महज अभी 12 साल ही है जो कक्षा 8 की छात्रा है उसने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा केवल नारा ही नजर आ रहा है जबकि हकीकत में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है बेटियां पढ़ तो रही है लेकिन बच नहीं रही है आए दिन उनके साथ रेप और उसके बाद हत्या की जैसी घटनाएं हो रही है । श्रद्धा सिंह जिसकी उम्र अपनी महज 14 साल है और वह कक्षा 10 की छात्रा है उसने बताया कि शाम को सूर्य अस्त के बाद हम लोगों का सड़क पर चलना भी दुर्लभ हो जाए गा अगर ऐसी घटनाएं होती रहेगी तो हम लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हो जाएंगे हमारी सरकार से यही गुजारिश है की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति की अपराधियों को सजा मौत का प्रावधान सरकार के द्वारा जल्द से जल्द लाया जाए । पूरा मामला टेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से जुड़ा हुआ है जो बीते 8/9 अगस्त को कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हुई हत्या का है टेनी डॉक्टर के साथ पहले तो बलात्कार उसके चश्मे को तोड़ दिया गया जिससे उसकी आंखों में चोटे आ गई और उसकी आंखों से लगातार खून निकल रहा था और उसके साथ कई तरह से बर्बरता की गई और उसके साथ मार पीट भी किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । जिसको लेकर प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर छात्राओं का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अपराधी को सजा मौत की मांग की जा रही है उसी कड़ी में आज इन विद्यालय के द्वारा भी आज शाहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया और कैंडल मार्च निकाला गया और किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा ना हो सके इसकी मांग की गई । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक बंश बहादुर सिंह प्रधानाचार्य पूजा सिंह अध्यापक दीपक चतुर्वेदी अश्विनी ,सोनू ,एकता, मेहताब राकेश ,जितेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे और शाहपुर बाजार के लोग भी मौजूद रहे ।