स्वर्ण व्यवसायी संघ ने किया थाना का घेराव, पुलिस की ज्यादती के खिलाफ मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बीते 20 अगस्त को पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक स्थित जाने-माने ज्वेलरी शॉप जगमोहन लाल शिवरतन लाल दुकान में चौक थाने की पुलिस जाकर एक केस के मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए जाती है जहां दुकानदार ने दुकान में भीड़ की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज के लिए कल आने को कहते हैं

वही पुलिस के द्वारा कहा की सीसीटीवी फुटेज आपको अभी दिखाना होगा लेकिन दुकानदार ने अपनी बात दोहराते हुए उन्हें कल आने को कहा और इसी बीच बात बढ़ने लगी और दुकानदार पुलिस के बीच तू तू मैं हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है

वही बात इतनी बढ़ गई कि आज पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई संघ पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए और उन्होंने स्वर्ण व्यवसाय संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार को लेकर पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के किसी के दुकान में ना जाए ऐसा एक कानून बनाना चाहिए ।

ऐसा कानून महाराष्ट्र में बना हुआ है और बिहार में भी बनाने की जरूरत है जिससे प्रशासन किसी भी दुकान में बिना अनुमति के नहीं जाए वही यह आक्रोश मार्च पटना सिटी के पानी टंकी से निकलकर चौक थाने का घिराव करते हुए पटना सिटी डीएसपी 2 और पटना सिटी asp1 को ज्ञापन सौंपा

पटना के ठाकुरबाड़ी में 350 साल बाद जन्माष्टमी के बाद कान्हा के छठी पूजा पर लगा छप्पन भोग का प्रसाद

पटनासिटी, पटनासिटी के जिस ठाकुरबाड़ी में लगभग 350 सालों बाद प्रथम बार जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया उसी ठाकुरबाड़ी में आज कान्हा के छठी पूजा पर छप्पन भोग का प्रसाद उन्हें समर्पित किया गया।

पटनासिटी के मालसलामी क्षेत्र के शाहदरा स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्ण के छठी पूजा पर बनारस से कलाकारों की टीम को भी बुलाया गया जिसने क़ई तरह के कृष्ण झांकियों की प्रस्तुति दी।

बही इस मौके पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्रो के हज़ारों लोगो को इस भंडारे में आमंत्रित किया गया था।श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सचिव राहुल यादव एवम अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने बताया कि लगभग 350वर्षों बाद किसी भी तरह का कोई धार्मिक अनुष्ठान इस ठाकुरबाड़ी में हुआ है

तो हमसभी ने मिलकर तय किया की इसे बृहत पैमाने पर और भव्य रूप से मनाया जाए इसलिए हमने बनारस से कलाकारों की टीम भी आज बुलाई जिसने मुरलीधर भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस दौरान करीव हज़ारों लोगो का भंडारा भी कराया गया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगो के साथ क़ई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।बही अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने कहा कि अब इस ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक साल जनमाष्टमी पर भव्य आयोजन किया जाएगा।

आपको बताये की यह ठाकुरबाड़ी करीव 350 वर्षों तक अतिक्रमित रहा जो लंबी लड़ाई के बाबजूद अतिक्रमणमुक्त हुआ और उसके बाद यहां किसी भी तरह का पहला धार्मिक अनुष्ठान है।

पटना साहिब पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, खिलाड़ियों ने गुरु के दरबार में टेका मत्था

पटना : भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने आज शनिवार की शाम तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंच गुरुघर में मत्था टेक आशीष लिया। मौके पर मुख्य ग्रन्थी की ओर से सभी खिलाड़ियों को तख्त साहिब के सम्मान स्वरूप सिरोपा भेंट किया गया। 

इसके पश्चात तख्त साहिब के मीटिंग हाल में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह, एवं महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए कोच व अन्य सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व तख्त साहिब के इतिहास संबन्धी पुस्तक देकर स्वागत किया। 

मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री सोही ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि आपलोग जिस श्रद्धा भाव से दशमेश पिता श्रीगुरु गोविंद सिंहजी महाराज के पावन प्रकाश स्थल पर हाजिरी भरने पहुंचे है, गुरु महाराजजी आप सभी की सभी मुरादें पूरे करें। 

साथ ही भविष्य में होने वाले ओलम्पिक समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भारतीय महिला हॉकी टीम की गोल्ड मेडल जीतने को लेकर अरदास भी की गई। जिससे कि देश का नाम रोशन हो।

पटना सिटी के एसजीजीएस अस्पताल परिसर में बन रहे सौ बेड वाले मॉडल अस्पताल का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

पटना :- राजधानी पटना के पटनासिटी स्थित गुरुगोविंद सिंह अस्पताल परिसर में बन रहे 100 बेड बाले मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आज मुख्यमंत्री सदर अस्पताल पहुँच गए। मुख्यमंत्री ने इस परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल के बारे में जानकारियां प्राप्त की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी जारी किए।

आपको बता दें कि श्री गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में बन रहे एक सौ बेड का मॉडल अस्पताल इसी वर्ष दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। करीब 30 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल का अपना चार मंजिला भवन होगा जो की एक मॉडल अस्पताल की तरह देखने मे लगेगा। 

इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध होगी। यहां हर तरह का जाँच की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन,एमआरआई,अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी तरह की आवयश्क जाँच इसमे उपलब्ध होगी। इस अस्पताल की खासियत यह होगी कि इसमे आयुष चिकित्सा के लिए दस बेड आरक्षित होगा।। फिलहाल अस्पताल को अभी व्यवस्थित करने का काम अभी चल रहा है।

आपको बताये की जिस वक्त बिहार में जदयू और राजद की सरकार थी तभी स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने 31 मई 2023 को इस अस्पताल का शिलान्यास किया था। यह मॉडल अस्पताल ग्रीन जोन में विभाजित होगा,जिसमे सबसे नीचे 13 बेड की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी। पहले मंजिल पर स्त्री एवम शिशु बिभाग के लिए 23 बेड का वार्ड होगा। वही दूसरी मंजिल पर 17 बेड मदर चाइल्ड विभाग तथा 12 बेड क्रिटिकल केयर जोन होगा। 

वहीं तीसरी मंजिल पर औषधि बिभाग और सर्जरी बिभाग के लिए 29 बेड औऱ सबसे अंतिम यानी चौथी मंजिल पर 10 प्राइवेट रूम और आयुर्वेद के लिए दस बेड होंगे।

पटना में अपह्त इंटर की छात्रा का गंगा में तैरता मिला शव, मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां बीते दिन एक इंटर की छात्रा का अपहरण के बाद आज उसका गंगा नदी से शव बरामद हुआ है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज की है। 

बीते दिनों इंटर की छात्रा का अपहरण कर लिया गया था, जिसका मामला मालसलामी थाना में दर्ज कराया गया था।मामला दर्ज करने के ठीक एक दिन बाद उस युवती का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। छात्रा का शव मिलने के बाद हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। मृतका कोमल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर न्याय की मांग की है।

मृतक की माँ ने बताया कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया और उसकी हत्या कर गंगा में फेंक दिया गया। मृतक की माँ ने बताया कि दिदारगंज का रहनेवाला कोई युवक है जिसने इसकी हत्या की है।

वही मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि युवती का अपहरण का मामला परिजनों के द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसकी आज डेड बॉडी गंगा नदी में मिली है। उन्होंने कहा कि हो सकता है गंगा में डूबने से युवती की मौत हुई हो। फिलहाल सभी विन्दुओ पर जांच जारी है। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई हौ। वाकई में युवती की हत्या की गई है या फिर गंगा में डूबने से मौत हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा।

आज 71 वर्ष के हुए विस अध्यक्ष व पटना सिटी विधायक नंद किशोर यादव, समर्थकों ने भव्य तरीके से मनाया जन्मदिन

पटना ; बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना सिटी विधायक नंद किशोर यादव का जन्मदिन है। आज वे 71 वर्ष के हो गए।  

इस मौके पर पटना सिटी के ख़ाजेकला स्थित सामुदायिक भवन में उनका 71 वाँ जन्म दिन मनाया गया। जहां हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने जन्मदिन पर बधाई दी। 

वही आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण विधान सभा अध्यक्ष को उनके समर्थकों ने उन्हें बाल कृष्ण भगवान की मूर्ति भेट की और उनकी लंबी उम्र और दीर्घायु होने की कामना की। 

स्थानीय विधायक के जन्मदिन पर लोगो मे खासा उत्साह देखा गया।

पटना में आयकर अधिकारी के घर भीषण चोरी, पंद्रह लाख रुपये के गहने समेत नगद भी उड़ा ले गए चोर

पटना : राजधानी पटना के मोसिमपुर कुर्था गंगा किनारे स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इस घटना को अंजाम कब और किस दिन दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण कि यह घर बीते रक्षाबंधन के दिन से हीं बंद था। 

घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा जल स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मोटर ऑपरेटर हैं और पटना में कार्यरत हैं। उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकात्ता के इन्कम टैक्स ऑफिस में कार्यरत है। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने पत्नी के साथ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने पैतृक आवास सासाराम एक दिन पहले घर को बंद कर चले गये थे। इस घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब पड़ोसी के द्वारा घर का ताला खुले होने की सूचना मिली। 

बीते शनिवार को काफी देर रात घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सासाराम से तथा उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकाता से फतुहा पहुंचे। घर का हालात देखकर दंग रह गये। घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा घर के उपरी तल्ले के सभी कमरे खुले हुए थे तथा कमरे के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। अटैची व बक्से खुले पड़े थे। गोदरेज का लॉक भी टुटा हुआ था। घर से पचास हजार रुपए नकद के साथ साथ उनकी पत्नी व बहु के रखे हुए सारे जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारिकी से छानबीन की। 

चोरों ने जंहा घर में घुसने के लिए मेन गेट का ताला तोड़ा, वहीं घर से बाहर निकलने के लिए उपरी तल्ले के खिड़की से बेडशीट को बांधकर जुगाड़ लगाया था। घर की स्थिति देख प्रतीत होता है कि चोर घर के पीछे से भागने का जुगाड़ लगाया था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के मुताबिक चोरों ने पचास हजार रुपए नकद समेत करीब पन्द्रह लाख रुपए की जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।पीड़ित ने थाने में आवेदन रविबार को दिया है।

पटना सिटी में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सैकड़ों खिलाड़ियों ने बदहाल खेल मैदान के निर्माण की माँग की

पटना : पटनासिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं जर्जर साइकलिंग सड़क कि निर्माण के लिए आज सुबह मनोज कमलिया स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी से निर्माण की माँग की। खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल मैदान न होने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि खेलों इंडिया, बढ़ो इंडिया की सपनों को साकार नहीं होने दिया जा रहा है।  

पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो खिलाड़ी विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं। लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं। यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है। 

परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है। इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है। कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है। आज सीएसी, वाईएसी, स्काई, जगुआर,एमसी एलवन, बिहार कराटे एसोसिएशन, बिहार आर्म्स रेसिंग, रोटरी सिटी सम्राट क्लब, लाइंस क्लब सहित अन्य खेल संस्थाएँ के खिलाड़ियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर मा उपमुख्यमंत्री जी एवं खेल मंत्री को सौपा जाएगा। 

इस मौके पर पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव , पूर्व पार्षद अवदेश कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस चेयरमैन गोविंद कनोडिया ,कराटे कोच राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लाइंस क्लब सचिव अनूप कुमार ,लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, ज्वाहार यादव, अमित कुमार, सुनील सिंह,राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, रिश्व कुमार, सुनील सिंह , ओंकार यादव, पप्पू कुमार कोच, राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, विवेक कुमार,सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहें।

पटना मे उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, देशी और विदेशी शराब के साथ छह को दबोचा

पटना : उत्पाद बिभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए राजधानी पटना के तीन अलग अलग क्षेत्रो से तीन गाडियो को पकड़ा है। जिसमे देशी और अंग्रेजी शराब को लाया जा रहा था।

मामले में उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि इन तीनो गाड़ियो को अलग अलग क्षेत्रो से पकड़ा गया है। जिसमे देश औऱ अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत दस लाख से ऊपर है।  

वहीं इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है। देशी औऱ अंग्रेजी शराब को मिलाकर करीब हज़ारों लीटर की बरामदगी हुई है।

पटनासिटी प्रॉपर्टी डीलर रंगदारी मामले में पुलिस ने दो अपराधियो को किया गिरफ्तार, अन्य अपराधियो की होगी जल्द गिरफ्तारी

पटनासिटी: प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश से अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने दो लोगो को उठाया है।जिन दोनो अपराधियो की गिरफ्तारी रंगदारी मामले में हुई है बो पटनासिटी के ही रहनेवाले बताये जा रहे है।जिन दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है उनका नाम क्रमशः रविन्द्र राय औऱ राजू कुमार है।

मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि खाजेकलां के चौधरी गली के रहनेवाले संजय प्रकाश से अपराधियो के द्वारा 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसमे दो लोगो की गिरफ्तारी फिलहाल की गई है।बाकी अन्य जो नामजद अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।फिलहाल गिरफ्तार दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।