मनोज गर्ग

Sep 02 2024, 17:17

बोकारो में नक्सलियों ने लगाई सड़क निर्माण में लगे वाहन में आग, पुलिस जांच में जुटी
By - मनोज गर्ग


बोकारो  - झारखंड को नक्सल मुक्त करने का एक तरफ अभियान चल रहा है।पुलिस मानती है कि अब नक्सली संगठन सिमटने लगे हैं और जल्द ही नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा। पर दूसरी ओर नक्सली संगठन नए-नए क्षेत्रों में प्रवेश करने लगे हैं और लेवी की मांग के साथ हिंसक वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बोकारो में अब तक भाकपा माओवादी उग्रवादी ही थे, पर अब यहां पर 5 करोड़ की लेबी की मांग के साथ PLFI ने भी दस्तक दी है।


        बोकारो में सड़क निर्माण से जुड़ी एक ठेका कंपनी से 5 करोड़ की लेवी मांगी गई। जरीडीह थाने में 8 दिन पहले मामला दर्ज हुआ और आज पी एल एफ आई के नाम पर आए दस्ते ने उक्त कंपनी पर धावा बोलकर उसके रोलर और डोजर को आग के हवाले कर दहशत फैला दिया। बोकारो में पीएलएफआई नामक नक्सली संगठन की इस तरह की एंट्री ने दहशत का वातावरण तैयार किया है। आतंक मचाने वाले पीएलएफआई का पर्चा मौके पर छोड़ गये हैं। जिस कंपनी के डोजर और रोलर को आग के हवाले किया गया, वह सड़क निर्माण से जुड़ी हुई है।


       इस घटना के साथ पीएलएफआई की बोकारो जिले में एंट्री ने ठेका कंपनियों को दहशत में डाला है तो पुलिस की नींद भी उड़ाई है। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की लेवी की मांग का जो पर्चा मिला है क्या वह सचमुच में पीएलएफआई का है या फिर किसी लोकल लोगों की करतूत है। कोयला क्षेत्र के डीआईजी ने कहा है कि हर हाल में इस कांड का उद्वेदन होगा और जो भी इसके पीछे होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

मनोज गर्ग

Sep 01 2024, 22:39

प्रदूषणमुक्त करने को लेकर जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल को प्रदूषणमुक्त करने हेतु बेरमो को जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ 'स्वस्थ एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान' द्वारा फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा 'मुकुल' ने कहा कि इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम 'बेरमो को जीने दो' का उद्देश्य यहां उड़ती छाई, धुंआ और फैली गंदगी से लोगों को बचाने हेतु जागृत करना है क्योंकि प्रदूषण रूपी जहर से प्रत्येक बेरमोवासी परेशान है तथा कई लोग अनेक घातक बिमारियों की चपेट में आ गए हैं।


        मुकुल ने आगे कहा कि हमारी संस्था विकास की गति को और तेज करने हेतु सरकार और प्रशासन से निवेदन करती है परंतु विकास के नाम प्रकृति को नाहक बर्बाद और नष्ट करने का भी विरोध करती है क्योंकि प्रकृति से ही हमसबों का जीवन है । डॉ. ऊषा सिंह ने कहा कि उड़ती छाई से बेरमोवासी बहुत परेशान हैं। जवाहर यादव ने कहा कि हमसभी बेरमो के निवासी बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आयोजित 'बेरमो को जीने दो' कार्यक्रम का पूरा समर्थन करते हैं तथा पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। समाजसेवी देवतानंद दुबे ने कहा कि बेरमो प्रदूषण से बहुत परेशान है और इसे बचाने हेतु सबों को संकल्पित भाव से लगना होगा । संस्था के सचिव बबलू पांडेय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जवाबदेही है। अर्चना सिंह ने कहा कि प्रदूषण से बेरमो का जीना मुश्किल हो गया है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने कहा कि सरकार, सीसीएल, डीवीसी प्रबंधन, फुसरो नगर परिषद, जिला प्रशासन और सभी बेरमोवासियों को इस बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आगे आना होगा।


        सर्वसम्मति से बसंत पाठक को 'बेरमो को जीने दो' जनजागरूकता अभियान का संयोजक बनाया गया।आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश मिश्रा, बृज बिहारी पांडेय, अनिल झा, अजय झा, दिनेश सिंह, धीरज पांडेय, अशोक मिश्रा, सुमित सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सचिन मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, संत सिंह, गुड्डू दुबे, इंद्रजीत मुखर्जी, पंकज पांडेय सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

मनोज गर्ग

Sep 01 2024, 00:25

चोरी मामले मे चार आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह में 23 अगस्त की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा चार सटे घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था ,पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एवं चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया।


    इस दौरान विभिन्न जगहों में छापामारी कर संलिप्त चार अपराधियों छोटू कुमार ,राहुल कुमार उर्फ रसेल,बिट्टू कुमार उर्फ छोटू ,बामा स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई घर के बर्तन रुपया ,जेवरात आदि को बरामद किया गया। इस छापामारी दल में चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पिंडराजोरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

मनोज गर्ग

Aug 31 2024, 15:05

किसानो के खुशिहाली को लेकर 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है सरकार् - कृषि मंत्री
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश में किसानों को खुशहाल बनाने और खेती की स्थिति को उन्नत करने के प्रति बेहद गंभीर है। उनकी मानें तो खेतों और किसानों को खुशहाल करने की दिशा में सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार खेतों को खुशहाल बनाने, किसानों को खुशहाल बनाने के लिए 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है ।

           पहला कृषि उपज बढ़ाना, दूसरा कृषि उपज की लागत घटाना ,तीसरा किसानों को उनकी उपज का ठीक मूल्य दिलाना, चौथा फसलों की पैदावार में वृद्धि करना , खेती के नुकसान की भरपाई करना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। केंद्रीय कृषि मंत्री देश के किसानों की हालत को सुधारने के लिए खेतों को उन्नत बनाने के लिए इस कदम को महत्वपूर्ण मानते हैं।

     
       बोकारो में झारखंड किधर संगोष्ठी में भाग लेने आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा का दर्शन करने के लिए देवघर प्रस्थान कर गए। देवघर जाने के क्रम में वे बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों में उनसे खेती को लेकर सवाल किया था।

मनोज गर्ग

Aug 31 2024, 11:28

उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी किया बरामद, एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के साथ सेक्टर 2 बि, एफ रोड ,शॉपिंग सेंटर के समीप टोयटा इनोवा वाहन जे एच 09 पी 1314 का पिछा कर के पकड़ा गया । वाहन का चेकिंग करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब 240 बोतल कुल 90 लीटर एवं स्पिरिट 20 लीटर जप्त कर नितेश कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया । अन्य के गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

   
           गिरफ़्तार अभियुक्त के निशानदेही पर सेक्टर 2 में उसके आवास से भी विदेशी शराब एवं स्पिरिट जप्त किया गया । कुल मिलाकर 60 लीटर स्पिरिट,312 बोतल विदेशी शराब , सहित टोयटा इनोवा वाहन जब्त किया गया ,इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।

मनोज गर्ग

Aug 30 2024, 21:59

सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बी एस एल में सुरक्षा संस्कृति के परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) की अध्यक्षता में किया गया जिसमे प्रतिभागी के रूप में बी एस एल के 17 मुख्य महा प्रबंधक शामिल थे. कार्यशाला के शुरुआत में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी के सरतापे ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में शशि वशिष्ठ , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एस एस ओ) एवं संजय धर , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एम टी आई) विशिष्ट अतिथि तथा संकाय के रूप में उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) ने इस कार्यशाला को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्रतिभागियों से आयोजन का पूरा लाभ उठाने की अपील की ताकि बीएसएल में सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन की मुहीम को सफल बनाया जा सके. दो दिवसीय कार्यशाला में संकाय के रूप में आनंद रौतेला, महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा गतिविधियों के विभिन्न पैरामीटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


        कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों के द्वारा किये गए मंथन के दौरान सुरक्षा के विभिन्न मुख्य परफॉरमेंस इंडिकेटर को लागु करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मुख्य महाप्रबंधक को अपने शॉप्स में सेफ्टी सर्किल को यथाशीघ्र लागु करने का निर्देश भी दिया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार रजनीश , सहायक महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ ) के द्वारा किया गया.

मनोज गर्ग

Aug 30 2024, 21:45

बीएसएल प्लांट ई डी आवास का घेराव काफी दुर्भाग्यपूर्ण- ए के सिंह
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बीते दिन सुबह लगभग 4.30 बजे से ही बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ द्वारा बीएसएल के ईडी (एच आर) के सेक्टर 4 बी स्थित आवास का घेराव किया गया जो शाम को लगभग 7 बजे तक चला. इस दौरान ई डी (एच आर) राजन प्रसाद और उनके परिवारजन अपने ही आवास में बंधक बने रहे. उक्त बात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीएसएल प्लांट आफिसर के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा ,आगे इन्होंने कहा की यह घेराव नही बंधक बनाया गया है जो बिल्कुल ही गलत ,अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बिना कैसे घेराव किया गया ,उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इन लोगो पर अभिलंब करवाई करने की मांग की है।


      विदित हो कि बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ के साथ वार्ता के लिए बीएसएल का एच आर (आई आर) विभाग उनसे लगातार संपर्क करता रहा है. सीजीएम (एच आर) के स्तर से भी वार्ता की पहल की जाती रही है. श्री सिंह ने कहा की इस पृष्ठभूमि में 13 घंटे तक आवास में ईडी (एच आर) और उनके साथ उनके पूरे परिवार को घेराव कर बंधक बनाये रखना यह कहाँ तक उचित है. इससे प्लांट सहित सभी काम प्रभावित हुए , वहीं साथ आवास में रह रहे सभी लोगों को भी बंधक बनाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.पहली बार इस तरह से किसी उच्च अधिकारी को परिवार सहित घर में ही 13 घंटे तक बंधक बनाया जाना अभूतपूर्व और दुर्भाग्यपूर्ण है. दिन भर इसको लेकर शहर में चर्चा होती रही, आस पास में रहने वाले लोग भी परेशान हुए पर सभी के सामने ये सब चलता रहा.



      बीएसएल अधिकारियों में भी इसको लेकर आक्रोश देखा गया और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की. लोगों का कहना है कि जब ईडी स्तर के अधिकारी भी अपने आवास में असुरक्षित हैं, तो बाकी अधिकारी -कर्मी कहाँ तक सुरक्षित महसूस करेंगे ,यह बहुत ही दुखद है कि इस तरह की घटना शहर के बीचो बीच होती रही और घंटों चलती रही, ए के सिंह ने उक्त लोगो पर पुलिस प्रशासन से करवाई की मांग की है ।इस प्रेस वार्ता में ए के सिंह ,राजीव कुमार सिंह ,अशोक कुमार ,मनोज कुमार , ओम प्रकाश ,सुधा गिरी ,जयंत कुमार , ए के पांडेय ,कुमार सौरभ आदि मौजूद थे ।

मनोज गर्ग

Aug 30 2024, 19:53

केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे बोकारो भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श
By - मनोज गर्ग

बोकारो -भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची से आकाशीय मार्ग के द्वारा बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे । जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बोकारो विधायक और धनबाद लोकसभा के सांसद ने उनका भव्य स्वागत किया है भारत सरकार के कृषि मंत्री चौपर के माध्यम से बोकारो पहुंचे हैं।
उनके साथ में उनकी पत्नी भी हैं भारत सरकार के कृषि मंत्री सेक्टर 3c सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में झारखंड की राजनीति हालात पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बातें करेंगे और झारखंड में बीजेपी की सरकार किस तरह बन सके इस पर चर्चा की जाएगी। इस गोष्ठी में रणनीति बनाकर अमली जामा पहनाने की तैयारी झारखंड के विधानसभा चुनाव में की जायेगी । भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री बनने के बाद पहली बार बोकारो दौरे पर हैं

मनोज गर्ग

Aug 29 2024, 18:39

बोकारो बोकारो की लड़की ने फुसरो के दामोदर नदी में लगाई छलांग बोकारो के चास स्थित कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली थी युवती जांच मे जुटी पुलिस
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बोकारो जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 29 साल की लड़की ने अपनी जान देने के लिए बोकारो से फुसरो आकर दामोदर नदी में छलांग लगा दी। यह दुखद घटना गुरुवार को दोपहर एक बजे समय घटित हुई। लड़की के पिता अजय कुमार वरणवाल और भाई मनीष कुमार वरणवाल ने बताया कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी चास स्थित आवास से सुबह 6 बजे बिना कुछ बताये स्कूटी लेकर श्वेता निकली। उन्होने बताया कि हमलोग सेक्टर 6 स्थित साई मंदिर पूजा करने जा थे। कहा कि तीन वर्ष पूर्व बड़ी बेटी की शादी दिल्ली मे किया। श्वेता कुमारी हमारी छोटी बेटी है। एक बेटा है जिसका नाम मनीष कुमार वरणवाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की ने बिना किसी हिचकिचाहट के नदी में कूद गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। कूदने से पहले लड़की पुल पर चाबी लगे खड़ी छोड़ दिया। पिता अजय कुमार वरणवाल ने बेरमो पुलिस को लिखित जानकारी दी।

बेरमो पुलिस जांच मे जुट गई। जानकारी के अनुसार लड़की पुल के पास आई और कुछ देर पुल के पास स्कूटी पर चुपचाप बैठी रही। आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा, लेकिन कुछ भी पूछताछ नहीं की। कुछ देर के बाद लड़की ने एकाएक छलांग लगा दी और बहते पानी में बह गई। लोगों ने पुलिस और युवती के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेरमो पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई। नदी में पानी काफी होने के कारण वह मिल नहीं पाई।

मनोज गर्ग

Aug 29 2024, 11:13

पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ दो बाइक सवार को किया गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो थाना की पुलिस ने नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 2 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी ग्राम नावाडीह, थाना नावाडीह का है। आरोपी में कलीमुद्दीन अंसारी का 28 वर्षीय पुत्र रियाज अंसारी उर्फ रेहान तथा अमरूल अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अहमद राजा है।


            बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस गस्ती टीम के द्वारा रात्रि में छोटे-बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। जिस क्रम में एक संदिग्ध हिरो होंडा मोटरसाईकिल संख्या जेएच 09 एक्यू 4234 पर सवार दो व्यक्ति फुसरो की ओर से आ रहे थे। अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये। जिसपर चेकिंग में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा भागते हुए अपराध कर्मियो को पकड़ा गया। जिसपर विधिवत तरीके से पुलिस टीम के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो प्रभार यातायात उपाधीक्षक के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब दो किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अधिक मुनाफा के नियत से गांजा का छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर दो-दो हजार रूपया में ग्राहकों को भ्रमण कर बेचते है।


       बेरमो थाना में इनके विरुद्ध काण्ड सं0-115/24 मादक पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-20(बी) (II) के तहत मामला दर्ज कर उपकारा तेनुघाट भेज दिया। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक यातायात बोकारो आशीष महली, प्रभार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो। थाना प्रभारी, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, पुअनि ननका उरॉव, सअनि लक्ष्मण चौधरी, आरक्षी-1378 सुनील मनोहर, आरक्षी-1707 अमीन टुडू दोनों रिजर्व गार्ड बेरमो थाना शामिल रहे।