streetbuzzmanish

Sep 02 2024, 11:28

*नेता विपक्ष तेजस्वी के बिहार पर मंत्री नितिन नवीन ने कसा तंज, कही यह बात

* पटना : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा पर जमकर तंज कसा है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार सरकार की मौजूदा स्थिति के खिलाफ जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस सड़क से जा रहे हैं उसे नीतीश कुमार ने बनवाया है। उनके पिता लालू प्रसाद के शासनकाल में सड़क में गड्ढा हुआ करते थे। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे पढ़ाने नहीं जाते थे बल्कि जानवर बांधे जाते थे। यह नीतीश कुमार की उपलब्धि है। तेजस्वी यादव जनता में अपने पिता की किस उपलब्धि को बताएंगे। कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा कर ले मगर उस यात्रा का कोई अर्थ नहीं निकलता है। वहीं उन्होंने बीजेपी कि आज से सदस्यता अभियान शुरू होने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 10 करोड़ सदस्यता बनाने का अभियान आज से शुरू हो रहा है और बड़ी संख्या में सदस्यता बनाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। वहीं उन्होंने कहा कि सदस्यता बनाकर लक्ष्य पूरा ही नहीं होगा बल्कि उससे ज्यादा सदस्य बनाई जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 01 2024, 18:58

जदयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने सीएम नीतीश का जताया आभार, राजद को लेकर कही यह बड़ी बात
*

* पटना : पिछले दिनो राजद से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री श्याम रजक की एकबार पुराने घर में वापसी हो गई है। जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह श्याम रजक जदयू में शामिल हुए। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा , मंत्री वीजेंद्र यादव , मंत्री सुनील कुमार , मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री विजय चौधरी , उमेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जदयू ने दोबारा वापसी के बाद श्याम रजक ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। कहा कि सम्मान और स्वाभीमान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। मैंने नीतीश जी के काम को देखा है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। वहीं राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके पहले जिनके साथ था उन्होंने कभी भी समाज के लिए काम नहीं किया। उन्होंने समाज की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी। इसी को देखते हुए मैं घुटन महसूस कर रहा था और आख़िरकार मैं घुटन से मुक्ति चाहता था और आज जदयू में शामिल होकर मैं स्वच्छंद महसूस कर रहा हूँ। कहा कि आरजेडी के लोग मुझ पर आरोप लगाते है कि मैं सत्ता के लिए जदयू आया में हूं। लेकिन उनको पता है कि मैंने जदयू में सत्ता में रहते कुर्सी छोड़ा था उस वक्त कुछ ऐसी परिस्थिति थी जिसकी वजह से मैं जदयू को छोड़ा था। आज मैं फिर से अपने घर में आ गया हूँ।मैं जदयू में आया हूँ मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं पूरी ईमानदारी से काम करूँगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 01 2024, 18:33

तेजस्वी यादव का धरना-प्रदर्शन सिर्फ सियासी नौटंकी, जनहित से लालू जी का परिवार का दूर-दूर तक रिश्ता नहीं : बीजेपी
*
* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने देश में जातीय जनगणना करवाने, बिहार में आरक्षण के दायरे को 65 प्रतिशत करने तथा संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल कराने को लेकर राजद के धरना-प्रदर्शन को सियासी नौटंकी बताया और कहा कि यह सिर्फ ढकोसला है। श्री मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता है। वे चाहे धरना दें या अनशन करें, कोई फर्क नहीं पड़नेवाला। यह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का उनका उपक्रम है। इस बात को बिहार की जनता भी जानती है, यही कारण है कि राजद के धरना-प्रदर्शन से आमलोगों ने दूरी बनाकर रखी। जनता के जेहन में सवाल है कि अगर जातीय जनगणना इतनी जरूरी थी, तब लालू प्रसाद ने यूपीए की सरकार में क्यों नहीं करवायी। यह सिर्फ अपनी राजनीति को जिंदा रखने की कसरत है। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद के नेताओं को यह भी नहीं मालूम कि धरना-प्रदर्शन किन विषयों पर किया जाता है। कोर्ट के फैसले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करना, क्या न्यायालय की अवमानना नहीं है? उन्होंने कहा कि राजद की सियासी ड्रामेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। ऐसी ड्रामेबाजी वाली कसरत से राजद की सेहत नहीं सुधरने वाली। यह तय है कि 2025 विधानसभा चुनाव में राजद और उसके सहयोगी दल चारों खाने चित होंगे। महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

streetbuzzmanish

Sep 01 2024, 15:39

पूर्व सांसद डॉक्टर मो एजाज अली की पीएम से मांग, धारा 341 मे किया जाए संसोधन
*
* पटना : बिहार के जाने माने चिकित्सक व पूर्व राज्य सभा सांसद डॉक्टर मो एजाज अली ने आज पटना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 341 धारा मे संसोधन करने की मांग की है। पूर्व सांसद ने आज अपने संगठन की बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दलित मुस्लिमो के लिए बनाये गये बालाकृष्ण कमीशन के गठन पर आभार जताया। वही पूर्व सांसद ने कहा जिस तरह नेहरू की भूल 370 को खत्म किया गया, उसी तरह 341 को भी संसोधन किया जाय जिससे देश भर के मुस्लिम समाज् का भला होगा। वही पूर्व सांसद ने कहा कि सब कहते है मोदी है तो मुमकिन है हमे भी प्रधानमंत्री से पूरी उम्मीद है। वही पूर्व सांसद ने रैली करने की बाते भी कही। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 01 2024, 14:34

आरक्षण के मुद्दे पर राजद समेत तमाम विपक्ष लोगों को कर रहा गुमराह : बीजेपी
*
* पटना : एससी एसटी आरक्षण के अंदर आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बीजेपी की प्रेस वार्ता बीजेपी नेता शिवेश राम और निक्की हेंब्रम ने सम्बोधित किया। भाजपा नेता शिवेश राम ने कहा कि बीजेपी क्रिमी लेयर के पक्ष मे नही है। तेजस्वी यादव और तमाम विपक्ष गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। रामसुंदर दास जब दूसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे लालू यादव ने धोखे से उन्हें हटाया था। उन्होंने तेजस्वी को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि समाज को गुमराह नही किया जाए। महिलाओं को भी 50% आरक्षण हमने दिया है दलितों के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने काफि काम किया है। लालू परिवार ने सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण दिया है। समाज को बांटना बंद करें। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 01 2024, 13:47

आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजद के आज धरने पर सत्ता पक्ष के तंज पर तेजस्वी का पलटवार, कहें यह बड़ी बात

* पटना : आरक्षण के मुद्दे पर राजद की ओर से आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं। जिसको लेकर सत्तापक्ष के द्वारा लगातार उन पर निशाना साधा जा रहा है। इधर इस मामले पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही जातिगत जनगणना कराया, आरक्षण दिया और अब इसे 9वी अनुसूची में देने की मांग कर रहे हैं तो फिर यह लोग क्यों नहीं से 9वी अनुसूची में डाल रहे हैं। सरकार में यह लोग हैं 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं इसे डाल रहे हैं। वहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है लेकिन इन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हम लोगों ने 10 लाख लोगों रोजगार दिया। तमाम चीज हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही किया। वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी के पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि सब दलों का अलग-अलग मामला होता है सब दलो में चुनाव के समय आने जाना लगा रहता है और सभी लोगों को पद चाहिए इसीलिए लोग इस तरह के काम करते हैं। लेकिन सभा में या विधानसभा में सिट सीमित होती है और महागठबंधन में या गठबंधन में अगर हम लोग चुनाव लड़ते हैं तो जितनी सिट मिलती है उतनी ही सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि विचारधारा की राजनीति होनी चाहिए। हम लोग में कभी भी अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया। हम लोग के पास सता रहे या ना रहे हम लोगों ने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 25 2024, 17:33

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में स्पेस तकनीक के जरिए की 'जय जवान - जय किसान' की बात : सम्राट चौधरी
*
* पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' को आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना। भाजपा कार्यालय में मन की बात के 113 वें एपिसोड को सुनने वालों में उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी के अलावा मंत्री मंगल पांडेय, सांसद भीम सिंह, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, सुरेश रुंगटा, कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय, मनोज कुमार सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मन की बात सुनने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए स्पेस तकनीक में किए गए प्रयासों की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों से भी रूबरू होते हुए 'जय जवान-जय किसान' की बात कही। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा वन्य जीवों और इंसानी रिश्तों की भी चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने पशुओं के प्रति लोगों के प्रेम की अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में किए जा रहे डी प्रिंटिंग की भी बात साझा की। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 25 2024, 16:51

*पीके का बड़ा एलान : 40 महिलाओं को विस चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी मैंने ली है, सरकार बनने पर करेंगे यह काम*

पटना : प्रशांत किशोर ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि 40 महिलाओं को चुनाव मे जीत दिलाकबिहार विधानसभा भेजने की जिम्मेदारी मैंने ली है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम महिलाओं को कम ब्याज पर रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे। सरकार अगर हमारी बनी तो हम किसी भी बच्चे को 12000 रुपए के लिए पलायन करने नहीं देंगे। केन्द्र की नयी पेंशन स्कीम पर प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले सरकार को इस पर स्टेप लेने दीजिए फिर मैं इस पर अपना बयान दूंगा। उनसे पूछा गया कि क्या 40 महिलाओं को जो मिलेगा उनमें रिजर्वेशन कैटिगरी भी रहेगी। इस पर उन्होंने कहा कि इसपर झगड़ा मत लगाइए। महिला को महिला रहने दीजिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत गणना होना चाहिए। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि 60 साल से आपका ज्ञान कहां गया था। क्या जातिगत गणना से ही सब कुछ सुधर जाएगा। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां जातिगत गणना के मॉडल को अपना लिया जाए। वहां जनगणना कराकर गरीबी दूर कर लीजिए। तेजस्वी यादव विकास की बात नहीं करें। तेजस्वी यादव क्राइम की बात करेंगे तो मैं जवाब दूंगा। 6 महीना पहले तक वह खुद उपमुख्यमंत्री थे। 6 महीना पहले तक उनको बिहार ठीक था अभी पलट करके चले जाएंगे नीतीश कुमार साथ में तो बिहार ठीक हो जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 25 2024, 15:29

राहुल गांधी को समझना होगा, सीएम नीतीश कुमार ने कराया जातिय जनगणना : ललन सिंह*

पटना : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी को यह समझना होगा कि बिहार में जातिगत जनगणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कराया था। उस समय हमलोग इंडिया गठबंधन मे जब थे कहा कि आप इस पर प्रस्ताव पारित कीजिए उन्होंने नहीं किया और ममता ममता बनर्जी के कहने पर उन्होंने इसे खारिज कर दिया। ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आज घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं। जब हम लोगों ने जातिगत गणना कराया उन्होंने कभी भी इसकी प्रशंसा नहीं की। वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं। वह एक स्लोगन देते हैं वह उनका काम है करते रहे। उनकी बात का आधार नहीं है। केंद्र सरकार के द्वारा नई पेंशन स्कीम लाये जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा है और सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जो किया है इसमें इंडिया गठबंधन और इंडिया गठबंधन के जो सरकार हैं उनको कहे कि केंद्र के इस मॉडल को अपने और अपने-अपने राज्यों में लागू करें। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Aug 25 2024, 12:58

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान : जात पूछने पर राहुल गांधी को लगता है गाली, होना चाहिए उनका मेंटल हेल्थ चेकअप*
*
पटना : बीजेपी सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी का राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। आज पटना में मीडिया से बातचती के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जाति जनगणना की बात करते है। दूसरों की जाति पूछने की बात करते है, लेकिन जब उनसे उनकी जाति पूछी जाति है तो उन्हें गाली लगता है। उनका मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा कि देश के हर बच्चे मे प्रतिभा है। इनलोगो को सत्ता मे रहने की आदत थी और सत्ता से बाहर् आने पर मछली की तरह तड़प रहे है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन स्कीम को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार् ने मंजूरी दी है देश के जितंने भी कर्मचारी है उनके लिए खुशी की बात है। देश के दस करोड़ परिवारो के इसका लाभ होगा। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी खुद भी सत्ता मे रहे। बड़ा वायदा किया था सत्ता में आने पर नौकरी देंगे। लेकिन पांच सौ को भी नही दिया। बजट मे बिहार को बहुत कुछ मिला है।लेकिन् सिर्फ विरोध करने की उनकी आदत है। पटना से मनीष प्रसाद