Azamgarh

Sep 01 2024, 18:34

आजमगढ : चौथे दिन बहाल हुई अहरौला की बिजली व्यवस्था ,10 एमवीए के ट्रांसफार्मर का हुआ उदघाटन

सुमित उपाध्याय ,अहरौला (आजमगढ़)। अहरौला में -5 एमबीए की जगह 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य में तीन दिन लगातार क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बे पटरी हो गई थी ।

इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को रुला दिया रात और दिन मिलाकर 2 से 3 घंटे बिजली मिल पा रही थी इनवर्टर से लेकर मोबाइल तक पानी से लेकर व्यापार तक सभी व्यवस्थाएं ठप पड़ गई थी 3 दिन से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग चार्जिंग और चेकिंग के कार्य में क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया था लेकिन आज इसका अंत हो गया और लोगों ने राहत की सांस तब ली।

जब रविवार की दोपहर 12:00 बजे एसडीओ महेश कुमार गुप्ता जेइ सोभनाथ गौतम सुनील राय के द्वारा नए ट्रांसफार्मर को नारियल फोड़ कर और पूजन पाठ कर बाबा विश्वकर्मा जी का नाम लेकर क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू की गई चार दिन बाद लोगों के घरों में बिजली की रोशनी पहुंचते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा चक्की चलाने वाले वेल्डिंग करने वाले इलेक्ट्रॉनिक दुकान मोबाइल दुकान अन्य प्रतिष्ठान अपने-अपने कामों में लग गए सबसे बड़ी समस्या थी मोबाइल चार्जिंग और पानी की जो बिजली मिलते ही पूरी हो गई बिजली कर्मियों की अतः प्रयास के बाद और क्षेत्र की जनता के आंदोलन और प्रयासों ने अहरौला पावर हाउस को वर्षों बाद क्षमता वृद्धि के साथ उच्च कृत कर दिया ।

अब लगातार ओवरलोडिंग के चलते बिजली कटौती नहीं होगी निर्वाध रूप से उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहेगी इस मौके पर अवर अभियंता सोमनाथ गौतम ने बताया जनता का भी सहयोग मिला अधिकारी और सरकार का सहयोग मिला इसीलिए आज यह कार्य सफल हुआ उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुगतान करें और बिजली चोरी से बचें अभी क्षेत्र में छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि होना है और क्षेत्र के फुलवरिया में नए सबस्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है जमीन की उपलब्धता होते ही नई पावर हाउस की व्यवस्था कर दी जाएगी।

इस मौके पर गुड्डू यादव राजेश यादव सुभाष संतलाल अंकुर दीनानाथ मुकेश कुमार रणधीर सिंह अजय पाल आदि लोग रहे।

Azamgarh

Aug 31 2024, 18:02

आजमगढ़:नम आंखों से श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट देव भगवान कृष्ण को किया विदा,डीजे की धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर क्षेत्र के मुहचुरा गांव जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की गई भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तिगीतों पर थिरकते रहे।

प्रतिमाओं की स्थापना सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर की गयी थी। पंडाल में भगवान कृष्ण, राधा और गणेश की मूर्ति की पूजा पाठ के बाद आराध्य भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद शनिवार को छठें दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद देर शाम श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते रंग गुलाल अबीर उड़ाते हुए मूर्तियों को वाहन पर लादकर श्री कृष्ण के जयकारे के साथ शारदा सहायक खंड 32नहर में नम आंखों से विसर्जित किया। भगवान कृष्ण, राधा तथा गणेश जी की मूर्तियों को विसर्जित कर विदाई दी।

इस अवसर पर राम सरोज चौहान, जय सिंह, सदाशिव, अखिलेश चौहान,श्रीतम, प्रीतम, सत्यम, अखिलेश प्रजापति, अजय,विवेक, विमलेश, प्रवीण,दिब्यांशू,मगन, प्रशांत, शिवानंद, रामानंद लकी,अमन,किशन,सूरज, अच्छेलाल, हरेंद्र, योगेन्द्र सोनू मनीष प्रजापति आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 31 2024, 17:45

आजमगढ़: दीदारगंज थाने पर सुनवाई न होने पर दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़ित दो महिलाएं स्थानीय थाना से न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।आरोप है कि गांव के मनबढ़ों द्वारा डरा धमकाकर उनके साथ बलात्कार किया जा रहा है।

आरोप लगाए हैं कि गांव के ही दो युवक 6माह पूर्व मेरे घर में घुष गए और चाकू से भयभीत कर मेरे साथ दुष्कर्म किए। इसका फोटो खींच कर रख लिए और बोले कि अगर किसी से बताओगी तो तो फोटो वायरल कर देंगे । प्रार्थिनी लोक लज्जा के डर से किसी से नहीं बताई और सब कुछ सहती रही। विगत 25अगस्त को शाम 6बजे मेरे घर में उपरोक्त दोनों युवक घुस कर मेरे साथ दुष्कर्म किए और कहे कि अगर किसी से कही तो तुम्हे और तुम्हारे पिता को जान से मारकर फेक देंगे। उपरोक्त लोग 6महीने से लगातार प्रार्थिनी का शारीरिक शोषण कर कर रहे हैं। प्रार्थिनी तंग आकर घटना की सूचना अपने पिता से बताई विगत 27अगस्त को स्थानीय थाना पर सूचना दी परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई जबरदस्ती सुलह का दबाव बना रहे हैं। इसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने विगत 28अगस्त को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से की है।

वहीं उसी गांव की दूसरी पीड़ित महिला ने भी बताया कि गांव का ही एक ब्यक्ति जो मनबढ़ और दबंग किस्म का आदमी है लगभग एक माह पूर्व मेरे परिवार के लोगों को जान से मार डालनें की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और मेरा फोटो खींच लिया। फोटो को वायरल करने की धमकी देकर तब से मेरे साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया।विगत 20अगस्त शाम 6बजे उक्त ब्यक्ति ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और धमकी दिया कि तुम्हें घर से उठा ले जाउंगा और कोई बोला तो जान से मार दूंगा। प्रार्थिनी काफी डर गई औरसारी बात अपनें पिता से बताई।

प्रार्थिनी के पिता ने उक्त व्यक्ति से ऐसा न करने को कहा तो उक्त ब्यक्ति नें कहा कि मैं करुगा जो करना है कर लो। तब प्रार्थिनी के वृद्ध पिता ने विगत 26अगस्त को घटना की सूचना स्थानीय थाना पर दिए परंतु कोई कार्रवाई नही हुई। बल्कि गांव के ही तीन लोग 26अगस्त की रात लगभग साढ़े दस बजे मेरे घर में घुस गए और मेरे पिता को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कट्टा सटा दिए। धमकी दिए कि अपनी दरखास्त उठा लो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारी बेटी को जान से मारकर फेक देगें। इस की भी सूचना मेरे पिता द्वारा थाना में दी गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम लोग काफी भयभीत हैं।इन सब की लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दी गई है।

थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार का कहना है कि जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल किया गया है। दोनों के बीच मुकदमा चल रहा है। रंजिशन दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Azamgarh

Aug 31 2024, 17:19

आजमगढ़: नौकरी की बाट जो रही छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, 4 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी में 4 सितंबर 2024 को क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में पिंक (केवल महिलाओं) रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी।

शिव एच आर सल्यूशन, कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन ,न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी, निमसन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एन0एस0डी 0सी0 वाराणसी, बी 0के0 इलेक्ट्रॉनिक, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट, एवं सेंट्रियो सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड आदि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय कंपनियां रोजगार मेले में आ रही हैं। इस रोजगार मेले में टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्रों में जॉब उपलब्ध करायी जाएंगी। वेतन योग्यता अनुसार 15000 से 150000 तक वेतन कंपनियां देंगी।

प्राचार्य डॉ जयसिंह ने बताया कि इसके लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा। आवेदन करने के बाद रोजगार मेले में शामिल हो पाएंगी। सेवा योजना कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यार्थी) रोजगार हेतु पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर क्लिक कर उपरोक्त कंपनियों के रिक्तियों के विज्ञापन विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0 डी0 का प्रयोग कर ऑन -लाइन आवेदन करते हुए रोजगार मेले में प्रतिभा करना सुनिश्चित करें।

Azamgarh

Aug 30 2024, 17:00

आजमगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों ने किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।
इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।

Azamgarh

Aug 30 2024, 16:59

आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्या है मामला

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को भेली मण्डी से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त सरायमीर थाने के फरीदीनपुर निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव पुत्र लल्लू यादव को सरायमीर के भेली मण्डी स्थित एक कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।
वादिनि ने 19 अगस्त को आरोपी पर घर में अकेली देख कर छेड़छाड़ तथा गाली गलौज, मार-पीट व जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Aug 29 2024, 18:40

आजमगढ़:-विवाहिता की मौत के बाद पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना पुलिस ने विवाहिता की मौत के बाद 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था।

क्षेत्र के सुलेमापुर गांव में विवाहिता की मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी दीक्षा सिंह की दहेज को लेकर हत्या की गई है। विवाहिता के पिता का कहना है कि हमने लगभग 2 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था।विवाह में अपनी सामर्थ के अनुसार 5 लाख कैश और लगभग 5 लाख का जेवर अवनीश सिंह पुत्र राम मिलन सिंह और उनके परिवार को दिया था।

हमारी पुत्री के पति अवनीश सिंह, ससुर राम मिलन सिंह, सास प्रमिला सिंह, नंद आराधना सिंह विवाह में प्राप्त उपहार से संतुष्ट नहीं थे। मेरी पुत्री से 5 लाख रुपए मांगने का दबाव बना रहे थे। हमने अपनी पुत्री को और ससुराल वालों को आश्वासन दिया कि भविष्य में धन की व्यवस्था हो जाने पर दे दूंगा। इसके बाद भी लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इन्हीं सब बातों को लेकर मेरी पुत्री काफी परेशान रहती थी। बुधवार को अचानक तबीयत खराब है कह कर बुलाया गया और मेरी पुत्री को रहस्य में ढंग से मार डाला गया। विवाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। मामले में पुलिस ने पति अवनीश कुमार सिंह, ससुर राममिलन सिंह, नंद व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Azamgarh

Aug 29 2024, 18:39

जांच के नाम पर की गई खानापूर्ति

एस के यादव, मार्टीनगंज-आजमगढ़ । विकास खंड फूलपुर के ईजदीपुर बरईपुर गांव निवासी अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने ग्रामपंचायत ईजदीपुर बरईपुर में 2010से अब तक हुए विकास कार्यो में हुई अनिय मितता की जांच हेतु जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर गठित टीम ने गुरुवार को बरईपुर ईजदीपुर गांव पहुंच कर फरीद के ट्यूबवेल से भरौली (जौनपुर)सरहद तक लगे हुए खङंजा, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बासदेव राजभर के घर से प्रेम गौतम के घर तक ईंट खड़ंजा गंगा के घर से वृजभान के घर तक ईंट बिछानें की बात, कुल 38बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी ।

सिर्फ चार बिंदुओं की ही जांच कर टीम वापस चली गई आधी अधूरी रही जांच की मांग करने वाले अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने कहा कि जांच आधी अधूरी ही की गई है इस अवसर पर सहायक निबंध क सहकारिता अजय कुमार, हरिश्चंद्र राय सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2आजमगढ़ अपर जिला सहकारी अधिकारी फूलपुर मनोज कुमार यादव, एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव आदि थे।

Azamgarh

Aug 29 2024, 18:14

आजमगढ़:तहसीलदार के खिलाफ आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर के अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार फूलपुर के द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओ तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा है ।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने पैसा लेकर तहसीलदार द्वारा आदेश कर दिए गए । जो विधि सम्मत नही है ।

उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

फूलपुर के अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार फूलपुर के द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओ तहसील परिसर में गुरुवार विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिवक्तों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपते हुए कार्यवाही की मांग किया ।

मंत्री घनश्याम तिवारी ने गुरुवार को बताया कि इस सम्बंध में शामिल तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार यादव ,अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग किया । अगर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।

इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक , रमेशचंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम,ईश्वर देव मौर्य ,राज कुमार ,सुबास सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Azamgarh

Aug 28 2024, 19:53

*आजमगढ़: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक महासभा ने 20 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछडा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। तथा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शासन को ज्ञापन दिया।

अनुसूचित जाति/जन जाति , पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महा सभा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में उ० प्र०मा० शि० सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 एवं 21 के प्रावधानों को सम्मिलित करने, प्रधानाचार्य के पदों में आरक्षण लिखित परीक्षा द्वारा चयन करने ,सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करना आदि शामिल हैं। महा सभा के जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार हमारे समस्याओं पर विचार नहीं कर रही है।उन्होंने ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मांगें माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अवध राज राम,अश्विनी कुमार, राजाराम, संजीव, विकास कारुष, प्रवीण कुमार, संजय, सुनील कुमार, जयप्रकाश, रामत्यारे भारती, सुबाष, महेन्द्र मृदुल पतिराम, रामनकुल, ओमकार राजेश, हरिश्चन्द्र दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे हैं।