चोरी मामले मे चार आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह में 23 अगस्त की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा चार सटे घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था ,पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एवं चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया।


    इस दौरान विभिन्न जगहों में छापामारी कर संलिप्त चार अपराधियों छोटू कुमार ,राहुल कुमार उर्फ रसेल,बिट्टू कुमार उर्फ छोटू ,बामा स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई घर के बर्तन रुपया ,जेवरात आदि को बरामद किया गया। इस छापामारी दल में चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पिंडराजोरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
किसानो के खुशिहाली को लेकर 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है सरकार् - कृषि मंत्री
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश में किसानों को खुशहाल बनाने और खेती की स्थिति को उन्नत करने के प्रति बेहद गंभीर है। उनकी मानें तो खेतों और किसानों को खुशहाल करने की दिशा में सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार खेतों को खुशहाल बनाने, किसानों को खुशहाल बनाने के लिए 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है ।

           पहला कृषि उपज बढ़ाना, दूसरा कृषि उपज की लागत घटाना ,तीसरा किसानों को उनकी उपज का ठीक मूल्य दिलाना, चौथा फसलों की पैदावार में वृद्धि करना , खेती के नुकसान की भरपाई करना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। केंद्रीय कृषि मंत्री देश के किसानों की हालत को सुधारने के लिए खेतों को उन्नत बनाने के लिए इस कदम को महत्वपूर्ण मानते हैं।

     
       बोकारो में झारखंड किधर संगोष्ठी में भाग लेने आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा का दर्शन करने के लिए देवघर प्रस्थान कर गए। देवघर जाने के क्रम में वे बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों में उनसे खेती को लेकर सवाल किया था।
उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी किया बरामद, एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के साथ सेक्टर 2 बि, एफ रोड ,शॉपिंग सेंटर के समीप टोयटा इनोवा वाहन जे एच 09 पी 1314 का पिछा कर के पकड़ा गया । वाहन का चेकिंग करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब 240 बोतल कुल 90 लीटर एवं स्पिरिट 20 लीटर जप्त कर नितेश कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया । अन्य के गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

   
           गिरफ़्तार अभियुक्त के निशानदेही पर सेक्टर 2 में उसके आवास से भी विदेशी शराब एवं स्पिरिट जप्त किया गया । कुल मिलाकर 60 लीटर स्पिरिट,312 बोतल विदेशी शराब , सहित टोयटा इनोवा वाहन जब्त किया गया ,इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।
सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बी एस एल में सुरक्षा संस्कृति के परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) की अध्यक्षता में किया गया जिसमे प्रतिभागी के रूप में बी एस एल के 17 मुख्य महा प्रबंधक शामिल थे. कार्यशाला के शुरुआत में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी के सरतापे ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में शशि वशिष्ठ , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एस एस ओ) एवं संजय धर , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एम टी आई) विशिष्ट अतिथि तथा संकाय के रूप में उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) ने इस कार्यशाला को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्रतिभागियों से आयोजन का पूरा लाभ उठाने की अपील की ताकि बीएसएल में सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन की मुहीम को सफल बनाया जा सके. दो दिवसीय कार्यशाला में संकाय के रूप में आनंद रौतेला, महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा गतिविधियों के विभिन्न पैरामीटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


        कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों के द्वारा किये गए मंथन के दौरान सुरक्षा के विभिन्न मुख्य परफॉरमेंस इंडिकेटर को लागु करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मुख्य महाप्रबंधक को अपने शॉप्स में सेफ्टी सर्किल को यथाशीघ्र लागु करने का निर्देश भी दिया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार रजनीश , सहायक महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ ) के द्वारा किया गया.
बीएसएल प्लांट ई डी आवास का घेराव काफी दुर्भाग्यपूर्ण- ए के सिंह
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बीते दिन सुबह लगभग 4.30 बजे से ही बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ द्वारा बीएसएल के ईडी (एच आर) के सेक्टर 4 बी स्थित आवास का घेराव किया गया जो शाम को लगभग 7 बजे तक चला. इस दौरान ई डी (एच आर) राजन प्रसाद और उनके परिवारजन अपने ही आवास में बंधक बने रहे. उक्त बात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीएसएल प्लांट आफिसर के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा ,आगे इन्होंने कहा की यह घेराव नही बंधक बनाया गया है जो बिल्कुल ही गलत ,अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बिना कैसे घेराव किया गया ,उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इन लोगो पर अभिलंब करवाई करने की मांग की है।


      विदित हो कि बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ के साथ वार्ता के लिए बीएसएल का एच आर (आई आर) विभाग उनसे लगातार संपर्क करता रहा है. सीजीएम (एच आर) के स्तर से भी वार्ता की पहल की जाती रही है. श्री सिंह ने कहा की इस पृष्ठभूमि में 13 घंटे तक आवास में ईडी (एच आर) और उनके साथ उनके पूरे परिवार को घेराव कर बंधक बनाये रखना यह कहाँ तक उचित है. इससे प्लांट सहित सभी काम प्रभावित हुए , वहीं साथ आवास में रह रहे सभी लोगों को भी बंधक बनाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.पहली बार इस तरह से किसी उच्च अधिकारी को परिवार सहित घर में ही 13 घंटे तक बंधक बनाया जाना अभूतपूर्व और दुर्भाग्यपूर्ण है. दिन भर इसको लेकर शहर में चर्चा होती रही, आस पास में रहने वाले लोग भी परेशान हुए पर सभी के सामने ये सब चलता रहा.



      बीएसएल अधिकारियों में भी इसको लेकर आक्रोश देखा गया और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की. लोगों का कहना है कि जब ईडी स्तर के अधिकारी भी अपने आवास में असुरक्षित हैं, तो बाकी अधिकारी -कर्मी कहाँ तक सुरक्षित महसूस करेंगे ,यह बहुत ही दुखद है कि इस तरह की घटना शहर के बीचो बीच होती रही और घंटों चलती रही, ए के सिंह ने उक्त लोगो पर पुलिस प्रशासन से करवाई की मांग की है ।इस प्रेस वार्ता में ए के सिंह ,राजीव कुमार सिंह ,अशोक कुमार ,मनोज कुमार , ओम प्रकाश ,सुधा गिरी ,जयंत कुमार , ए के पांडेय ,कुमार सौरभ आदि मौजूद थे ।
केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे बोकारो भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श
By - मनोज गर्ग

बोकारो -भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची से आकाशीय मार्ग के द्वारा बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे । जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बोकारो विधायक और धनबाद लोकसभा के सांसद ने उनका भव्य स्वागत किया है भारत सरकार के कृषि मंत्री चौपर के माध्यम से बोकारो पहुंचे हैं।
उनके साथ में उनकी पत्नी भी हैं भारत सरकार के कृषि मंत्री सेक्टर 3c सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में झारखंड की राजनीति हालात पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बातें करेंगे और झारखंड में बीजेपी की सरकार किस तरह बन सके इस पर चर्चा की जाएगी। इस गोष्ठी में रणनीति बनाकर अमली जामा पहनाने की तैयारी झारखंड के विधानसभा चुनाव में की जायेगी । भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री बनने के बाद पहली बार बोकारो दौरे पर हैं
बोकारो बोकारो की लड़की ने फुसरो के दामोदर नदी में लगाई छलांग बोकारो के चास स्थित कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली थी युवती जांच मे जुटी पुलिस
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बोकारो जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 29 साल की लड़की ने अपनी जान देने के लिए बोकारो से फुसरो आकर दामोदर नदी में छलांग लगा दी। यह दुखद घटना गुरुवार को दोपहर एक बजे समय घटित हुई। लड़की के पिता अजय कुमार वरणवाल और भाई मनीष कुमार वरणवाल ने बताया कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी चास स्थित आवास से सुबह 6 बजे बिना कुछ बताये स्कूटी लेकर श्वेता निकली। उन्होने बताया कि हमलोग सेक्टर 6 स्थित साई मंदिर पूजा करने जा थे। कहा कि तीन वर्ष पूर्व बड़ी बेटी की शादी दिल्ली मे किया। श्वेता कुमारी हमारी छोटी बेटी है। एक बेटा है जिसका नाम मनीष कुमार वरणवाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की ने बिना किसी हिचकिचाहट के नदी में कूद गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। कूदने से पहले लड़की पुल पर चाबी लगे खड़ी छोड़ दिया। पिता अजय कुमार वरणवाल ने बेरमो पुलिस को लिखित जानकारी दी।

बेरमो पुलिस जांच मे जुट गई। जानकारी के अनुसार लड़की पुल के पास आई और कुछ देर पुल के पास स्कूटी पर चुपचाप बैठी रही। आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा, लेकिन कुछ भी पूछताछ नहीं की। कुछ देर के बाद लड़की ने एकाएक छलांग लगा दी और बहते पानी में बह गई। लोगों ने पुलिस और युवती के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेरमो पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई। नदी में पानी काफी होने के कारण वह मिल नहीं पाई।
पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ दो बाइक सवार को किया गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो थाना की पुलिस ने नशा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 2 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी ग्राम नावाडीह, थाना नावाडीह का है। आरोपी में कलीमुद्दीन अंसारी का 28 वर्षीय पुत्र रियाज अंसारी उर्फ रेहान तथा अमरूल अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अहमद राजा है।


            बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस गस्ती टीम के द्वारा रात्रि में छोटे-बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। जिस क्रम में एक संदिग्ध हिरो होंडा मोटरसाईकिल संख्या जेएच 09 एक्यू 4234 पर सवार दो व्यक्ति फुसरो की ओर से आ रहे थे। अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये। जिसपर चेकिंग में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा भागते हुए अपराध कर्मियो को पकड़ा गया। जिसपर विधिवत तरीके से पुलिस टीम के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो प्रभार यातायात उपाधीक्षक के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब दो किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अधिक मुनाफा के नियत से गांजा का छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर दो-दो हजार रूपया में ग्राहकों को भ्रमण कर बेचते है।


       बेरमो थाना में इनके विरुद्ध काण्ड सं0-115/24 मादक पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-20(बी) (II) के तहत मामला दर्ज कर उपकारा तेनुघाट भेज दिया। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक यातायात बोकारो आशीष महली, प्रभार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो। थाना प्रभारी, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, पुअनि ननका उरॉव, सअनि लक्ष्मण चौधरी, आरक्षी-1378 सुनील मनोहर, आरक्षी-1707 अमीन टुडू दोनों रिजर्व गार्ड बेरमो थाना शामिल रहे।
बोकारो में 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा - उपायुक्त
By - मनोज गर्ग
बोकारो - द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संपन्न होने के साथ ही 1 जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को हो गया। इस बाबत बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को संपन्न एसएसआर के बाद मतदाता सूची के आंकड़ों से अवगत कराया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 25. जुलाई से 27 अगस्त तक जिले में कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है।


      वहीं, 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये मतदाता के रूप में जोड़ा गया है। इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदातागण अपने अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप नये प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। 34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 158511, महिला मतदाता 151831, अन्य कुल मतदाता 310343 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 165851, महिला मतदाता 159186, अन्य कुल मतदाता 325038 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 298225, महिला मतदाता 275487, अन्य 30 कुल मतदाता 573742 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 142437, महिला मतदाता 135542, अन्य 1 कुल मतदाता 277980 इसी अवधि में जिला में कुल 21758 मतदाताओं ने मतदाात सूची में अपनी प्रविष्टि में संसोधन कराया है। गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 3593, विलोपित मतदाता की संख्या 2840, संशोधित मतदाता की संख्या 5774 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2197, विलोपित मतदाता की संख्या 2668, संशोधित मतदाता की संख्या 5801 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 5846, विलोपित मतदाता की संख्या 4706, संशोधित मतदाता की संख्या 6058 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2190, विलोपित मतदाता की संख्या 1160, संशोधित मतदाता की संख्या 4125 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने अपने बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर वोटर हेल्पलाइन एप में अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर लेंगे और कोई संशोधन करना हो तो अपने बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 8 भरेंगे।


        यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित हो गया है, और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ को सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 6 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सके। इस अवसर पर बूथ लेवल आफिसर के बीच डीईओ सह डीसी, एसपी, डीडीसी द्वारा मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची झारखंड द्वारा उपलब्ध पहचान पत्र आइडी कार्ड को वितरित किया गया। पहचान पत्र पाने पर बीएलओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि परिचय पत्र नहीं होने से कार्य निष्पादन में परेशानी होती थी, अब आइडी होने से हाउस टू हाउस सर्वे और अन्य कार्यों में सहूलियत होगी।पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद कुमार आदि उपस्थित थे।
अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक
By - मनोज गर्ग बोकारो - उपायुक्त समाहरणालय सभागार में मीडिया संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि जिला पुलिस भयमुक्त और अपराधमुक्त माहौल स्थापित करने को तत्पर है। निर्वाचन को देखते हुए भी लगातार विधि व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। बताया कि अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की कुल बरामदगी 4,737 कि.ग्रा. है, इसमें कुल गिरफ्तारी 09 है।


     अवैध अग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं जिसमें पिस्टल 8, एके-47 एक, कार्बाइन 1, सिक्सर 1, मैगजीन 8 और गोली 368 शामिल है। इस दौरान कुल 789 वारंट एवं कुल 100 कुर्की का निष्पादन किया गया है। जिला पुलिस ने अपराधकर्मियों के विरूद्ध कुल थाना हाजरी 15, कुल जिला बदर 6 एवं कुल निगरानी प्रस्ताव 23 कार्रवाई की है। वहीं, कुल 470 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।