आजमगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों ने किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।
इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।
आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्या है मामला

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को भेली मण्डी से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त सरायमीर थाने के फरीदीनपुर निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव पुत्र लल्लू यादव को सरायमीर के भेली मण्डी स्थित एक कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।
वादिनि ने 19 अगस्त को आरोपी पर घर में अकेली देख कर छेड़छाड़ तथा गाली गलौज, मार-पीट व जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़:-विवाहिता की मौत के बाद पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना पुलिस ने विवाहिता की मौत के बाद 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था।

क्षेत्र के सुलेमापुर गांव में विवाहिता की मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी दीक्षा सिंह की दहेज को लेकर हत्या की गई है। विवाहिता के पिता का कहना है कि हमने लगभग 2 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था।विवाह में अपनी सामर्थ के अनुसार 5 लाख कैश और लगभग 5 लाख का जेवर अवनीश सिंह पुत्र राम मिलन सिंह और उनके परिवार को दिया था।

हमारी पुत्री के पति अवनीश सिंह, ससुर राम मिलन सिंह, सास प्रमिला सिंह, नंद आराधना सिंह विवाह में प्राप्त उपहार से संतुष्ट नहीं थे। मेरी पुत्री से 5 लाख रुपए मांगने का दबाव बना रहे थे। हमने अपनी पुत्री को और ससुराल वालों को आश्वासन दिया कि भविष्य में धन की व्यवस्था हो जाने पर दे दूंगा। इसके बाद भी लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इन्हीं सब बातों को लेकर मेरी पुत्री काफी परेशान रहती थी। बुधवार को अचानक तबीयत खराब है कह कर बुलाया गया और मेरी पुत्री को रहस्य में ढंग से मार डाला गया। विवाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। मामले में पुलिस ने पति अवनीश कुमार सिंह, ससुर राममिलन सिंह, नंद व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच के नाम पर की गई खानापूर्ति

एस के यादव, मार्टीनगंज-आजमगढ़ । विकास खंड फूलपुर के ईजदीपुर बरईपुर गांव निवासी अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने ग्रामपंचायत ईजदीपुर बरईपुर में 2010से अब तक हुए विकास कार्यो में हुई अनिय मितता की जांच हेतु जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर गठित टीम ने गुरुवार को बरईपुर ईजदीपुर गांव पहुंच कर फरीद के ट्यूबवेल से भरौली (जौनपुर)सरहद तक लगे हुए खङंजा, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बासदेव राजभर के घर से प्रेम गौतम के घर तक ईंट खड़ंजा गंगा के घर से वृजभान के घर तक ईंट बिछानें की बात, कुल 38बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी ।

सिर्फ चार बिंदुओं की ही जांच कर टीम वापस चली गई आधी अधूरी रही जांच की मांग करने वाले अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला ने कहा कि जांच आधी अधूरी ही की गई है इस अवसर पर सहायक निबंध क सहकारिता अजय कुमार, हरिश्चंद्र राय सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-2आजमगढ़ अपर जिला सहकारी अधिकारी फूलपुर मनोज कुमार यादव, एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव आदि थे।

आजमगढ़:तहसीलदार के खिलाफ आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर के अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार फूलपुर के द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओ तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपा है ।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने पैसा लेकर तहसीलदार द्वारा आदेश कर दिए गए । जो विधि सम्मत नही है ।

उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

फूलपुर के अधिवक्ताओं को बिना सुने तहसीलदार फूलपुर के द्वारा मुकदमे का निस्तारण कर दिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओ तहसील परिसर में गुरुवार विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिवक्तों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौपते हुए कार्यवाही की मांग किया ।

मंत्री घनश्याम तिवारी ने गुरुवार को बताया कि इस सम्बंध में शामिल तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार यादव ,अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग किया । अगर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।

इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक , रमेशचंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम,ईश्वर देव मौर्य ,राज कुमार ,सुबास सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक महासभा ने 20 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछडा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। तथा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शासन को ज्ञापन दिया।

अनुसूचित जाति/जन जाति , पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महा सभा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में उ० प्र०मा० शि० सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 एवं 21 के प्रावधानों को सम्मिलित करने, प्रधानाचार्य के पदों में आरक्षण लिखित परीक्षा द्वारा चयन करने ,सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करना आदि शामिल हैं। महा सभा के जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार हमारे समस्याओं पर विचार नहीं कर रही है।उन्होंने ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मांगें माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अवध राज राम,अश्विनी कुमार, राजाराम, संजीव, विकास कारुष, प्रवीण कुमार, संजय, सुनील कुमार, जयप्रकाश, रामत्यारे भारती, सुबाष, महेन्द्र मृदुल पतिराम, रामनकुल, ओमकार राजेश, हरिश्चन्द्र दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे हैं।

आजमगढ़: बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति किया कार्यक्रम

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिव मंदिर समिति ग्राम गजयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया।

जिसमें एम. आर. डी. पब्लिक स्कूल एवं संत राम कवलदास इंटर कॉलेज बीबीपुर के होनहार बच्चों के द्वारा कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुति की गई , जो बहुत ही मनमोहक था। कार्यक्रम के संचालन में रामकृष्ण गुप्ता बताएं कि भगवान को मंदिर से जाना मनुष्य का हृदय पसंद है क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है और हृदय में भगवान की, इसलिए हमें ईश्वर के प्रति हृदय भाव से समर्पित होना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री बृजेश कुमार राय, संरक्षक अशोक कुमार राय, प्रधानाचार्य श्र् विजय कुमार गुप्ता एवं कोआॅर्डिनेटर चंदन मौर्य और रामकृष्ण गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही साथ बच्चों में शिवांश, सौम्य,हंसराज, प्रियांश, आयुष, गरिमा आदि बच्चों के द्वारा झांकी की प्रस्तुत की गई।

आजमगढ़::मानक के विपरीत पाई गयी खाद्य सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लायें : मण्डालयुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त सभागार में राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों आदि की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर हुई उक्त समीक्षा बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में आजमगढ़ में संग्रहीत कुल खाद्य नमूनों में मानक के विपरीत पाये गये नमूनों के सापेक्ष कार्यवाही में अपेक्षित तेजी नहीं लाई जा रही है। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देश दिया कि मानक के विपरीत पाये गये खाद्य नमूनों के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लाई जाय।

प्रधानमन्त्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद आजमगढ़ के मार्टिनगंज में इस योजना के तहत नया लक्ष्य प्राप्त होने कारण जनपद की रैंकिंग कम हो गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि नये लक्ष्य के दृष्टिगत कार्यवाही में तेजी लाई जाय। राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान मण्डालयुक्त ने कहा कि धारा 116, धारा 24, धारा 98 के मामलां का तेजी से निस्तारण किया जाय।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में निर्विवाद उत्तराधिकार के 95.43 प्रतिशत, बलिया में 95.86 प्रतिशत एवं मऊ में 93.49 प्रतिशत आवेदन पत्रों को निस्तारित किया गया है, शेष प्रकरणों को भी शीघ्र निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ आजाद भगत सिंह, एडीएम बलिया देवेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम मऊ सत्यप्रिय सिंह, आरएम रोडवेज मनोज कुमार बाजपेई, संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे

आजमगढ़:-बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार पर मुकदमों के निस्तारण से नाराजगी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर अधिवक्ता संघ की आपात बैठक मंगलवार को अधिवक्ता संघ भवन में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार द्वारा आदेश हुए हैं उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

अधिवक्ताओं की बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महामंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय तहसीलदार की कोर्ट में आज के दिन जिन वादों में तिथि नियत थी उन वादों में बिना अधिवक्ता के सुने आदेश कर दिया गया। इस खबर से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का समर्थन किया ।आपसी बात विचार के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना सुने आदेश हुए है उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी मण्डलायुक्त अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

निवर्तमान तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार ,अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर को अवगत कराया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 व30 अगस्त को इस सम्बंध में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाए। सांकेतिक हड़ताल कर न्यायिक कार्य से विरत रहा जाए। 30 अगस्त को अगर कार्यवाही नही होती है व सकारात्मक निर्णय ना होने पर पुन: न्यायिक कार्य करने पर विचार किया जाएगा ।। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन फूलचन्द्र श्रीवास्तव , रमेशचंद्र शुक्ला, इमरान अहमद, विजय सिंह , प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इसत्याक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:- राधा कृष्ण मंदिर अंबारी पर पूरी श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में लगाया गोता, झांकियां देखने उमड़ी भीड़

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर अंबारी में श्रीकृष्ण जयंती बारिश के बीच धूमधाम से मनाया गयी। इस दौरान झाकियों का श्रद्धालुओं द्वारा आनन्द लिया गया। श्रीकृष्ण जन्म होने पर महिलाओं द्वारा सोहर गया गया। इस साल जन्माष्टमी बुधवार एवं गुरुवार दो दिन मनायी जा रही है।

12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्म के साथ बधाई गीत नंद के घर आनंद भयो, जै कन्हैया लाल की, जय श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजने लगे। मंदिरों और घरों में घंटे-घड़ियाल के बीच रातभर भजन-कीर्तन का दौर चला। अंबारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। लखनऊ से आए कलाकारों द्वारा झांकियां सजाई गयी थी। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। झाकियों में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमानजी सहित कई झाकियों का प्रदर्शन किया गया।

लोगों ने झाकियों की जमकर सराहना किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। जगह-जगह मंदिरों एवं घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं। झांकियां सजाने के लिए लोग बाजारों में भी लोग दिनभर खरीदारी करने में जुटे रहे। घरों में लड्डू गोपाल को भोग लगाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के पकवान बनाने में जुटी रहीं। लोगों ने व्रत भी रखा। शाम होते ही आस्था की रोशनी से मंदिर व झांकियां जगमग हो उठीं। श्यामलाल यादव, अशोक यादव, चंद्रभान यादव, चन्द्रेज यादव, प्यारेलाल, मंगला बिंद, अनिल यादव, पहाड़ी राजभर सहित मंदिर समिति के सदस्यों एवं बाजारवासी सहयोग में लगे थे।