cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 14:21

गर्भपात की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और खर्च वहन करने का दिया निर्देश, जानिए क्या है मामला

बिलासपुर-      हाईकोर्ट ने दुष्कर्म की शिकार नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों की ओर गर्भपात कराने की अनुमति को लेकर लगाई गई याचिका खारिज कर दी है. विशेषज्ञों द्वारा गर्भपात करना पीड़िता के लिए खतरनाक होने रिपोर्ट दिए जाने पर हाईकोर्ट ने यह महत्वपूर्ण फैसला दिया है.

राजनांदगांव जिले में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के गर्भवती होने पर उसके अभिभावकों ने गर्भपात की अनुमति देने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. मामले में जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू की कोर्ट में सुनवाई हुई. उन्होंने पीड़िता का विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट देने कहा था. 9 सदस्यों की टीम ने जांच पाया, कि 20 सप्ताह का गर्भ समाप्त किया जा सकता है, इसके अलावा विशेष परिस्थिति में 24 सप्ताह का गर्भ पीड़िता के जीवन रक्षा के लिए हो सकता है. मामले में पीड़िता 24 सप्ताह से अधिक से गर्भवती है. ऐसे में गर्भ समाप्त करना उसके स्वास्थ्य के लिए घातक है और पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया जाना उचित है. भ्रूण स्वस्थ्य होने के साथ उसमें किसी प्रकार के जन्मजात विसंगति नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट में याचिकाकर्ता की गर्भावस्था की उम्र लगभग 32 सप्ताह है, और डॉक्टरों ने राय दी कि पीड़िता का सहज प्रसव की तुलना में गर्भ समाप्त करना अधिक जोखिम होगा, और गर्भावस्था को समाप्त करने से इनकार कर दिया गया. विशेषज्ञों के अभिमत के साथ ही हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी और कहा कि जांच रिपोर्ट में इस गर्भकालीन आयु में गर्भावस्था को समाप्त करने से सहज प्रसव की तुलना में अधिक जोखिम हो सकता है.

गर्भावस्था जारी रखें, भ्रूणहत्या न तो नैतिक होगी और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य होगी. कोर्ट ने गर्भावस्था का चिकित्सकीय समापन करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा, कि दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता को बच्चे को जन्म देना है, राज्य सरकार को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने और सब खर्च वहन करने का निर्देश दिया गया है. यदि नाबालिग और उसके माता-पिता की इच्छा हो तो प्रसव के बाद बच्चा गोद लिया जाए. राज्य सरकार कानून के लागू प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगी.

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 14:11

महापौर के करीबी नजरुल इस्लाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिम संचालक से की थी मारपीट

भिलाई- भिलाई 3 थाना क्षेत्र में जिम संचालक के साथ मारपीट करने के आरोप में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सहयोगी और अपहरण व मारपीट के आरोपी नजरुल इस्लाम को आज सुबह दुर्ग पुलिस ने गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि नजरुल इस्लाम पर पुरानी भिलाई थाना में अपरहण और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। 26 अगस्त को नजरुल इस्लाम और सभापति कृष्णा चंद्राकर ने जिम संचालक अमित लखवानी के साथ उसके जिम में मारपीट की और उसे थाना ले जाकर भी पीटा। इस घटना के बाद भाजपाईयों और बजरंग दल के सदस्यों ने थाने का घेराव किया। अमित लखवानी की रिपोर्ट पर 6 पुलिस ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कल सुबह कृष्णा चंद्राकर और उनके साथ दो पार्षदों तथा कुछ कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी की थी, लेकिन सभी फरार हो गए थे। हालाँकि, पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता और महापौर निर्मल कोसरे के करीबी नजरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब सभापति और अन्य पार्षदों की तलाश कर रही है।

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 13:36

छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात: भालुमुड़ा-सारडेगा रेल लाइन को मोदी कैबिनेट में मिली मंजूरी, CM साय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में 1360 करोड़ रूपए लागत की भालुमुड़ा-सारडेगा रेल परियोजना की मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित भालुमुड़ा से ओड़िसा के सारडेगा तक 37 किलोमीटर नई दोहरी रेल लाइन की मंजूरी दिए जाने से छत्तीसगढ़ में मौजूदा रेल नेटवर्क का विस्तार होने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों की देश के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का विकास होगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के भालुमुड़ा से ओडिसा के सारडेगा तक 37 किलोमीटर नई दोहरी रेल लाइन परियोजना से 25 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन होगा और 84 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी जो 3.4 करोड़ वृक्षों के रोपण के तुल्य है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह मार्ग कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, चूना पत्थर आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन की स्वीकृति से छत्तीसगढ की देश के अन्य राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी बनेगी, आवागमन में सुधार होगा तथा भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा संबंधी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने आज रेल मंत्रालय की लगभग 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे 4 राज्यों के 7 जिलों में लागू की जाने वाली तीन परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 300 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी। इन परियोजनाओं से दूर-दराज़ के इलाकों को आपस में जोड़कर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाने, मौजूदा लाइन क्षमता बढ़ाने और परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा। मल्टी-ट्रैकिंग प्रस्ताव परिचालन को आसान बनाएगा और भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों पर बेहद जरूरी बुनियादी ढांचे का विकास होगा।

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 12:57

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 30 अगस्त को स्वर्णप्राशन

रायपुर-   रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 30 अगस्त को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। चिकित्सालय के कौमारभृत्य बाल रोग विभाग में सवेरे नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक इसका सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन का आयोजन किया जाता है। स्वर्णप्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है। इस साल 30 अगस्त के साथ ही अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 26 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 20 नवम्बर और 18 दिसम्बर को भी स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 12:54

कांग्रेस नेताओं को भाजपा में जगह नहीं मिलने के आरोप पर अजय चंद्राकर का पलटवार, कहा-

रायपुर-    भाजपा में कांग्रेस से गए नेताओं को जगह नहीं मिलने के आरोप पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि धर्मजीत कहां है, सरगुजा के सांसद कौन है. संभाल तो सकते नहीं है, सम्मान देना है नहीं. कांग्रेसियों को पहले दिन से सिखाया जाता है कि कार्यकर्ता और जनता से कोई मतलब नहीं, गांधी परिवार का सम्मान करो. बाकी से कोई मतलब नहीं है, इसलिए टूट-फूट होती है. 

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के पुतला दहन और लाठी चार्ज को लेकर कहा कि सारी अकल विपक्ष में रहने पर आती है. सत्ता में रहने और कुर्सी में बैठने में बाद नहीं आती. पिछले 5 साल किन परिस्थितियों में लाठी चार्ज होता है, पढ़ लिए होते, तो उनके हाथ से सत्ता नहीं गई होती. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आदमी का इतिहास अत्याचार का है, वह अत्याचार का क्या दुहाई देगा.

बूढ़े हो गए हैं क्या दीपक बैज?

कांग्रेस संगठन बदलाव पर बोले अजय चंद्राकर ने कहा कि दीपक बैज खुद बूढ़े हो गए हैं क्या?, दीपक बैज चले हुए तीर हो गए हैं क्या?. यह सब बुफे बाजी है. पेपर में जगह भरना है, इसलिए दीपक बैज रोज एक बयान दे देते हैं, बाकी वह फोटोकॉपी भूपेश बघेल के हैं. दीपक बैज को कोई नेता मानता नहीं, जिला उनको स्वीकारता नहीं.

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 08:52

स्कूलों में औचक निरिक्षण के लिए पहुंची कलेक्टर, निर्धारित समय से पूर्व लटका मिला ताला, 9 शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-  जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बीते दिनों पेंड्रा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान भारी अनियमितता सामने आई, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय से पूर्व स्कूल में ताला बंद पाये जाने पर कलेक्टर ने 9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी जे.के शास्त्री ने बताया कि बीते 7 अगस्त 2024 को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शासकीय हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक शाला भाडी का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय से पूर्व स्कूल में ताला बंद पाये जाने पर सीमा सिंह पटेल (प्रभारी प्राचार्य), अन्नपूर्णा त्रिपाठी, कुशल सिंह पैकरा, जितेन्द्र कुमार पैकरा (व्याख्याता), लक्ष्मी सोनी, संध्या चतुर्वेदी (पूर्व माध्यमिक शाला), द्वारिका प्रसाद मेश्राम (प्रधानपाठक), संतोष कैवर्त और गंगा ओट्टी (सहायक शिक्षक) को कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया।

इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के तहत अवैतनिक कर दिया गया है। कलेक्टर के इस कड़े कदम से शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और जिम्मेदारी बनाए रखने की उम्मीद की जा रही है।

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 08:49

1 घंटे के भीतर बदला आदेश, रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को मिला बिलासपुर संभागायुक्त का अतिरिक्त प्रभार
रायपुर-   छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादले का आदेश जारी किया था, जिसे जारी होने के 1 घंटे के भीतर बदलकर संशोधित आदेश जारी किया है। पूर्व में जारी आदेश में आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर आयुक्त बनाया गया था, जिसे बदलकर आयुक्त उच्च शिक्षा कर दिया गया है। वहीं रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

cgstreetbuzz

Aug 29 2024, 08:47

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस की दी शुभकामनाएं, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर उनके योगदान को किया याद

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर प्रदेशवासियों, खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा कि हॉकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद के सम्मान और याद में उनके जन्मदिन को हम हर साल खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। श्री साय ने मेजर ध्यानचंद के खेल के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि ध्यानचंद जी ने हॉकी में अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर भारत को ओलंपिक में तीन बार गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने अपने खेल से भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। खेल से व्यक्तित्व में नेतृत्व, समर्पण, अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मदद करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उभारने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया गया है।

cgstreetbuzz

Aug 28 2024, 21:15

जनता की सेवा में सदैव तत्पर है विष्णु देव सरकार: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर-   महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा सूरजपुर जिले के बीरपुर स्थित निज निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ पहुंचे। श्रीमती राजवाड़े ने व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति की समस्या को सुना और उसे समझने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना था, ताकि लोग अपनी समस्याओं को बिना किसी बाधा के सीधे मंत्री जी तक पहुंचा सकें।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा, हमारी सरकार जनता के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह है। आपकी समस्याएं हमारी समस्याएं हैं, और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। जनदर्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम जनता से सीधा संवाद करें और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में करना होगा, और उनके प्रति जवाबदेह रहना होगा।

जनदर्शन कार्यक्रम में मंत्री ने विशेष रूप से कमजोर वर्गों, वृद्ध नागरिकों और महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान दिया। श्रीमती राजवाड़े ने महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जनदर्शन कार्यक्रम के समापन पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है, हमारी सरकार हर नागरिक की सेवा के लिए तत्पर है। आप अपनी समस्याओं को निःसंकोच हमारे सामने रखें, और हम उन्हें हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। यह कार्यक्रम हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है कि हम जनता के साथ मिलकर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के जनदर्शन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके ।अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित दौरे करें और जनता की जरूरतों का समय पर समाधान करें।

cgstreetbuzz

Aug 28 2024, 21:09

जन्माष्टमी उत्सव और नवधा में रामायण पाठ सपरिवार शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर-    रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को सपरिवार महेश नगर, दुर्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित 19वें जन्माष्टमी उत्सव और नवधा रामायण पाठ में शामिल हुए और भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, श्री कृष्ण का जीवन कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं से भरा हुआ है। बचपन में माखन चोर के रूप में उनकी चंचलता और मासूमियत झलकती है, जबकि युवावस्था में वे रास लीला के माध्यम से प्रेम और भक्ति का संदेश देते हैं। वहीं, जब वे परिपक्व होते हैं, तो महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन को गीता का उपदेश देकर धर्म, कर्म, और जीवन के सार का मार्गदर्शन करते हैं। श्री कृष्ण का जीवन हमें बताता है कि के हर चरण में किस प्रकार अलग-अलग भूमिकाएँ निभाई जाती हैं और किस प्रकार से एक संतुलित जीवन जिया जा सकता है। यह आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर उत्सव समिति द्वारा किया गया था जिसमे जोधपुर के पं गिरधर गोपालजी आसोपा, पं सुशील जी आसोपा ने पूरे भक्तिभाव से रामायण का पाठ किया।