आजमगढ़: बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति किया कार्यक्रम

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिव मंदिर समिति ग्राम गजयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया।

जिसमें एम. आर. डी. पब्लिक स्कूल एवं संत राम कवलदास इंटर कॉलेज बीबीपुर के होनहार बच्चों के द्वारा कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुति की गई , जो बहुत ही मनमोहक था। कार्यक्रम के संचालन में रामकृष्ण गुप्ता बताएं कि भगवान को मंदिर से जाना मनुष्य का हृदय पसंद है क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है और हृदय में भगवान की, इसलिए हमें ईश्वर के प्रति हृदय भाव से समर्पित होना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री बृजेश कुमार राय, संरक्षक अशोक कुमार राय, प्रधानाचार्य श्र् विजय कुमार गुप्ता एवं कोआॅर्डिनेटर चंदन मौर्य और रामकृष्ण गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही साथ बच्चों में शिवांश, सौम्य,हंसराज, प्रियांश, आयुष, गरिमा आदि बच्चों के द्वारा झांकी की प्रस्तुत की गई।

आजमगढ़::मानक के विपरीत पाई गयी खाद्य सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लायें : मण्डालयुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त सभागार में राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों आदि की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर हुई उक्त समीक्षा बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में आजमगढ़ में संग्रहीत कुल खाद्य नमूनों में मानक के विपरीत पाये गये नमूनों के सापेक्ष कार्यवाही में अपेक्षित तेजी नहीं लाई जा रही है। उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देश दिया कि मानक के विपरीत पाये गये खाद्य नमूनों के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लाई जाय।

प्रधानमन्त्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद आजमगढ़ के मार्टिनगंज में इस योजना के तहत नया लक्ष्य प्राप्त होने कारण जनपद की रैंकिंग कम हो गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि नये लक्ष्य के दृष्टिगत कार्यवाही में तेजी लाई जाय। राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान मण्डालयुक्त ने कहा कि धारा 116, धारा 24, धारा 98 के मामलां का तेजी से निस्तारण किया जाय।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में निर्विवाद उत्तराधिकार के 95.43 प्रतिशत, बलिया में 95.86 प्रतिशत एवं मऊ में 93.49 प्रतिशत आवेदन पत्रों को निस्तारित किया गया है, शेष प्रकरणों को भी शीघ्र निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ आजाद भगत सिंह, एडीएम बलिया देवेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम मऊ सत्यप्रिय सिंह, आरएम रोडवेज मनोज कुमार बाजपेई, संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे

आजमगढ़:-बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार पर मुकदमों के निस्तारण से नाराजगी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर अधिवक्ता संघ की आपात बैठक मंगलवार को अधिवक्ता संघ भवन में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार द्वारा आदेश हुए हैं उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

अधिवक्ताओं की बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महामंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय तहसीलदार की कोर्ट में आज के दिन जिन वादों में तिथि नियत थी उन वादों में बिना अधिवक्ता के सुने आदेश कर दिया गया। इस खबर से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का समर्थन किया ।आपसी बात विचार के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना सुने आदेश हुए है उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी मण्डलायुक्त अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।

निवर्तमान तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार ,अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर को अवगत कराया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 व30 अगस्त को इस सम्बंध में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाए। सांकेतिक हड़ताल कर न्यायिक कार्य से विरत रहा जाए। 30 अगस्त को अगर कार्यवाही नही होती है व सकारात्मक निर्णय ना होने पर पुन: न्यायिक कार्य करने पर विचार किया जाएगा ।। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन फूलचन्द्र श्रीवास्तव , रमेशचंद्र शुक्ला, इमरान अहमद, विजय सिंह , प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इसत्याक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:- राधा कृष्ण मंदिर अंबारी पर पूरी श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में लगाया गोता, झांकियां देखने उमड़ी भीड़

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर अंबारी में श्रीकृष्ण जयंती बारिश के बीच धूमधाम से मनाया गयी। इस दौरान झाकियों का श्रद्धालुओं द्वारा आनन्द लिया गया। श्रीकृष्ण जन्म होने पर महिलाओं द्वारा सोहर गया गया। इस साल जन्माष्टमी बुधवार एवं गुरुवार दो दिन मनायी जा रही है।

12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्म के साथ बधाई गीत नंद के घर आनंद भयो, जै कन्हैया लाल की, जय श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजने लगे। मंदिरों और घरों में घंटे-घड़ियाल के बीच रातभर भजन-कीर्तन का दौर चला। अंबारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। लखनऊ से आए कलाकारों द्वारा झांकियां सजाई गयी थी। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। झाकियों में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमानजी सहित कई झाकियों का प्रदर्शन किया गया।

लोगों ने झाकियों की जमकर सराहना किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। जगह-जगह मंदिरों एवं घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं। झांकियां सजाने के लिए लोग बाजारों में भी लोग दिनभर खरीदारी करने में जुटे रहे। घरों में लड्डू गोपाल को भोग लगाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के पकवान बनाने में जुटी रहीं। लोगों ने व्रत भी रखा। शाम होते ही आस्था की रोशनी से मंदिर व झांकियां जगमग हो उठीं। श्यामलाल यादव, अशोक यादव, चंद्रभान यादव, चन्द्रेज यादव, प्यारेलाल, मंगला बिंद, अनिल यादव, पहाड़ी राजभर सहित मंदिर समिति के सदस्यों एवं बाजारवासी सहयोग में लगे थे।

आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षक जयराम यादव, क्षेत्रीय लोगों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय का पूरा गांव निवासी शिक्षक रहे जयराम यादव की 14 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर गरीबों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

पुण्यतिथि का कार्यक्रम देर शाम को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ जनपद के अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव रहे। कार्यक्रम की शुरूआत उनकी पत्नी इंद्रावती देवी, बेटे राजेश यादव, चन्द्रेज यादव, चंचल यादव और अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व जयराम यादव ने बेसिक शिक्षा में अपना योगदान दिया। उनके कर्मों का फल है कि आज उनके तीनों पुत्र भी बेसिक शिक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मृत्यु भोज करने से दिखावा के चक्कर में गरीबों को आर्थिक रूप से झेलना पड़ता है। जिसे परिवार में किसी की दुखद मौत हो जाती है उस परिवार पर मृत्यु भोज करने का दबाव नहीं होना चाहिए। संचालन दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर अटेवा फूलपुर अध्यक्ष महेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, अशोक यादव, अखिलेश प्रजापति, अनिल सोनकर, सौरभ यादव सहित काफी संख्या में लोग रहे।

आजमगढ़:- करबला में शहीद इमाम हुसैन की याद में अंबारी में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अंजुमन हुसैनिया के तत्वाधान में मंगलवार को करबला में शहीद इमाम हुसैन की याद में अंबारी में चेहल्लुम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान अंजुमनों द्वारा किए गए या अली मौला के मातम से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

जुलूस का आगाज मरहूम सैय्यद अमीर हसन के इमाम बारगाह से हुआ। इस दौरान मौलाना सैयद अ बुल हसन, मौलाना सैयद आरजू हुसैन, मौलाना सैयद कमर अब्बास, मौलाना नजफ जैदी, मौलाना सैयद सिब्ते मुतुर्जा ने मजलिस को खिताब किया।

अंजुमन की कड़ी में मातमी दस्ता अंजुमन शमशीरे हैदरी पकरी, अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज भादी, अंजुमन अब्बासिया दहियावल, अंजुमन हैदरी शाहगंज ने नौहा मातम पेश कर खिराजे अकीदत पेश किया । जुलूस जब माहुल रोड के मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो वहा लोगो की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। अंजुमने रास्ते भर मातम करते हुए चल रहे थी। जुलूस में आजादरो ने ताबूत, अलम, दुलदुल, और ताजिया की जियारत कर दुआएं मांगीं।

देर शाम जुलूस माहुल रोड होते हुए करबला पहुंचा जहा ताजिया को खाके सुपुर्द किया गया। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जगह जगह पानी और शर्बत की व्यवस्था की है थी। निजमत सागर आजमी और सिब्ते मुतुर्जा ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस के साथ नबी हसन, मो, यासीन, मुसैईयब, रिजई, आफताब, तस्लीम हैदर चल रहे थे।

आजमगढ़ : भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ने पौधारोपण कर मनाया 30वां जन्मदिन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने अपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया ।अपने 30वें जन्मदिन पर उन्होंने अपने साथियों के साथ पीपल और नीम के कुल 30 पौधे रोपित किया।

पौधारोपण कर जन्मदिवस मना रहे सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के आभूषण है और हमे इनसे प्राण आयु मिलती है।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पौधे लगाने के समय ही यह संकल्प लेना जरूरी है कि इनका संरक्षण भी किया जाय।

इस अवसर पर विक्रांत पांडेय,अतुल अग्रहरी,अमित जायसवाल आदि रहे।

आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जन्माष्टमी पर झांकियां रही आकर्षक का केंद्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों चहुओर मनाया गया। जगह जगह झाकियां निकाली गयी । माहुल नगर और फूलपुर नगर में जगह जगह मन्दिरों को झालरों को सजाया गया था । फूलपुर नगर और माहुल नगर में झांकियां निकाली गई ।

अम्बारी बाजार के राधा कृष्ण मन्दिर पर विशेष तौर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । राधा कृष्ण मंदिर परिसर देर रात भक्तों जन सैलाब उमड़ा रहा । एक से बढ़ कर एक झाकियां बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

फूलपुर नगर के नागाबाबा, आचारी बाबा राम जानकी मन्दिर , शकर जी तिराहा, मां भवानी मन्दिर, शिव शिवालय, हनुमान मंदिर, बाबा परमहंस कुटी, आदि मंदिरो को आकर्षक रूप से सजाया गया। रंग बिरंगे विद्युत झालर की लड़ियां मानो भगवान के आगमन की प्रतिक्षा में अठखेलियां करती रही। जगह जगह भजन कीर्तन ग्रुप मण्डली, तो महिलाओं की सोहर गायन बाल कृष्ण के जन्मोत्सव को भक्तिभाव से वातावरण को सराबोर कर रहे थे। जगह जगह बच्चो ने पहाड़ झरना आदि का पंडाल सजाया था। नागा बाबा मन्दिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरुप बनाया गया। बाबा परमहंस कुटी पर झांकी नृत्य से लोग भाव विभोर हो गए। नन्हें नन्हें शिशुओ को बाल कृष्ण का रूप धारण कर गोद में भ्रमण करा खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

हर तरफ बस कृष्ण ही सबके मनोभाव में रच बसे रहे । थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी के दिशा निर्देश से पूरे परिसर को सजाया गया था।जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई। विद्युत कॉलोनी फूलपुर परिसर में भी जन्माष्टमी की धूम रही। देर रात तक श्रद्धालु अन्नादोत्सव में प्रफुल्लित होते रहे। अर्धरात्रि को हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। के उदघोष के साथ गूंज उठा , पूजन अर्चन, आरती,,सोहर गायन से वातावरण कृष्णमय हो उठा।

अम्बारी के राधा कृष्ण मंदिर पर देर रात कलाकरों के एक से बढ़ कर एक भक्तिमय झांकियों की प्रस्तुति में गोता लगते रहे । झांकी देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने किया जनसुनवाई

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। पुलिस लाईन स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल द्वारा जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आजमगढ़ : खण्ड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सक ने किया गोपूजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ ।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर खण्ड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सक ने सदरपुर बरौली स्थित गौशाले पर गोपूजन किया।इस दौरान गोपूजन कर गौवंशो को गुड़ खिलाया गया।

शासन के मंशा की कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी और बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल सदरपुर बरौली स्थित गौशाले पर पहुंचे। वहां सबसे पहले तिलक और माल्यार्पण कर गौपूजन किया गया ‌। तत्पश्चात गौवंशो को गुड़ खिलाकर लोगों में गौवंशो के संरक्षण का संदेश दिया गया।इस दौरान केयर टेकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।