आजमगढ़:-बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार पर मुकदमों के निस्तारण से नाराजगी
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर अधिवक्ता संघ की आपात बैठक मंगलवार को अधिवक्ता संघ भवन में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना अधिवक्ताओं को सुने तहसीलदार द्वारा आदेश हुए हैं उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।
अधिवक्ताओं की बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महामंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय तहसीलदार की कोर्ट में आज के दिन जिन वादों में तिथि नियत थी उन वादों में बिना अधिवक्ता के सुने आदेश कर दिया गया। इस खबर से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का समर्थन किया ।आपसी बात विचार के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन पत्रावलियों में तिथि बदलकर बिना सुने आदेश हुए है उनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी मण्डलायुक्त अध्यक्ष राजस्व परिषद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा।
निवर्तमान तहसीलदार अभिषेक सिंह, पेशकार प्रवीण कुमार राय, अशोक कुमार ,अर्दली नीबू लाल के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर को अवगत कराया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 व30 अगस्त को इस सम्बंध में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाए। सांकेतिक हड़ताल कर न्यायिक कार्य से विरत रहा जाए। 30 अगस्त को अगर कार्यवाही नही होती है व सकारात्मक निर्णय ना होने पर पुन: न्यायिक कार्य करने पर विचार किया जाएगा ।। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन फूलचन्द्र श्रीवास्तव , रमेशचंद्र शुक्ला, इमरान अहमद, विजय सिंह , प्रदीप सिंह, मुमताज मंसूरी, लालचन्द यादव, सतिराम यादव, संजय कुमार यादव, इसत्याक अहमद, फूलचन्द यादव, शमीम काजिम सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
Aug 28 2024, 17:23