सीके बिरला अस्पताल में की गई एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की देश की पहली रोबोटिक सर्जरी
ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ,मुजफ्फरनगर । सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के मामले में देश की पहली रोबोट असिस्टेड सर्जरी की गई है. ये सर्जरी 44 वर्षीय महिला की हुई जो पूरी तरह सफल रही. सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की डायरेक्टर डॉक्टर अरुणा कालरा के नेतृत्व वाली टीम में रोबोट की मदद से ये सर्जरी की जिसके परिणामस्वरूप महिला एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे पाई। एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के मामले जटिल होते हैं और इनमें मृत्यु दर 5-10 फीसदी होती है. अगर समय पर देखभाल न की जाए तो हेमोरैगिक शॉक सिंड्रोम के कारण मौत हो सकती है. इसके अलावा पूरी बॉडी में ब्लड वेसल्स में खून के थक्के जम जाने से मल्टी ऑर्गन फेल होने का खतरा रहता है।

अस्पताल में भर्ती होने के वक्त महिला को गंभीर पेट दर्द और हाइपोटेंशन था. अल्ट्रासाउंड करने पर यूट्रस का एक आसन्न टूटा पाया गया. महिला ने पहले भी कई बार प्रेग्नेंसी के लिए प्रयास किए, लेकिन वो असफल रही थी. 2014 में जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो 28वें सप्ताह में बेबी के एब्नॉर्मल होने का पता चला. बेबी को स्पाइना बिफिडा था, यानी उसकी स्पाइन और स्पाइनल कॉर्ड ठीक से विकसित नहीं हो पाई थी, रीढ़ की हड्डी में गैप था. सीजेरियन किया गया, लेकिन बेबी गर्भ के अंदर ही दम तोड़ गया।

इसके बाद महिला ने फिर कंसीव करने का प्रयास किया लेकिन इस बार उनकी ट्यूब ब्लॉक निकलीं जिसके कारण वो नेचुरल तरीके से कंसीव कर पाने में सक्षम नहीं थीं. आखिरकार उन्होंने आईवीएफ का रास्ता चुना लेकिन इस बार ये एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का मामला बन गया. स्कार एक्टोपिक गर्भावस्था आगे बढ़ने पर टूट गई होगी, इसलिए इसे रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी के जरिए हटा दिया गया. एक बार फिर महिला प्रेग्नेंट हुई और इस बार ये सफल आईवीएफ प्रेग्नेंसी थी. स्कार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि रोबोटिक सर्जरी के वक्त इसमें डबल लेयर लगाई गई थी. इस तरह सिजेरियन के सहारे महिला ने एक स्वस्थ बेबी को जन्म दिया।

इस मामले में रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी का विकल्प इसलिए चुना गया क्योंकि स्कार एक्टोपिक प्रेग्नेंसी निचले यूट्रिन हिस्से में थी जो दोनों यूट्रिन वेसल के बहुत करीब थी जहां से यूट्रस में ब्लड सप्लाई होता है. सर्जरी करने के लिहाज से ये एरिया काफी रिस्की होता है।

मूत्राशय एक्टोपिक प्रेग्नेंसी साइट पर चिपका होता है, जिससे विच्छेदन बहुत ही कठिन हो जाता है. पहले से ही रिस्क में चल रहे मरीज में रक्त वाहिकाओं को कटने से मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. मूत्राशय को अलग करने के लिए एक छोटा भी कट मूत्राशय को पंचर कर सकता है अगर इसमें रोबोटिक डिवाइस के अलावा कुछ और इस्तेमाल किया जाए तो. इसमें सर्जरी के बाद होने वाले कॉम्प्लिकेशंस से रिकवरी में भी कठिनाई आ सकती है. ऐसी सर्जरी तभी सफल हो पाती हैं जब ये किसी विशेषज्ञ द्वारा रोबोटिक तकनीक से की गई हो. तब इसके रिजल्ट बहुत अच्छे आते हैं, इसमें कोई ब्लड लॉस नहीं होता है, कोई टिशू इंजरी नहीं होती है और मरीज को उसी दिन डिस्चार्ज दे दिया जाता है. इसमें टांके इतनी मजबूती से लगाए जाते हैं कि मरीज सर्जरी के महज 3 महीने बाद प्रेग्नेंसी के लिए फिट रहती है।

सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की डायरेक्टर डॉक्टर अरुणा कालरा ने बताया, ''स्कार प्रेग्नेंसी का ये एक रेयर केस था जो एक सिजेरियन सेक्शन के परिणामस्वरूप हुआ था. क्योंकि हमने स्कार को रोबोटिक प्रक्रिया से ठीक किया, इसलिए इस बार बच्चे को जन्म देना आसान हो गया. सिजेरियन सेक्शन रेट में वृद्धि के कारण स्कार एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. मौजूदा वक्त में विश्व स्तर पर ये सबसे प्रचलित सर्जिकल ऑपरेशन है।

रप्चर्ड एक्टोपिक प्रेग्नेंसी एक ऐसी भयावह स्थिति है जिससे पेरिटोनियल कैविटी में 2-3 लीटर ब्लड लॉस होता है. गर्भाशय के टूटने को रोकने के लिए रोगी का डायग्नोज और ऑपरेशन किया गया, क्योंकि उससे मरीज की जान जा सकती थी. एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के मामले में गर्भधारण के पहले तीन महीनों में 9-14 फीसदी मृत्यु दर रहती है, और गर्भधारण के कुल मामलों में इसके 5-10 फीसदी होते हैं. इसमें मौत हेमोरैग और शॉक सिंड्रोम के कारण होती है यानी मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो जाता है और ब्लड वेसल्स में खून के थक्के जम जाते हैं. इसके अलावा, सिजेरियन डिलीवरी बढ़ने के कारण स्कार प्रेग्नेंसी रेट में बढ़ोतरी और इस्थमोसेल में वृद्धि हो सकती है. इस तरह की घटना, जिसे स्कार एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के रूप में जाना जाता है, बहुत दुर्लभ है और 1500-2000 गर्भधारण में से लगभग 1 में ऐसी समस्या होती है. हालांकि इसका प्रसार बढ़ रहा है।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की स्थिति तब होती है जब फर्टिलाइज़ एग इम्प्लांट होता है और यूट्रस की मुख्य कैविटी के बाहर इसकी ग्रोथ होती है. यानी गर्भधारण अपनी सही जगह नहीं होता. कई मामलों में ये समस्या खुद ही सुधर जाती है और प्रेग्नेंसी टिशू नेचुरल तरीके से सर्विक्स से निकल जाते हैं, जबकि कई मामलों में छठे सप्ताह में ये समस्या पैदा करते हैं. 100 में 1 प्रेग्नेंसी एक्टोपिक होती है और इस कंडीशन को महिलाओं के लिए इमरजेंसी माना जाता है. मरीज या डॉक्टर इस स्थिति को समझने में फेल भी हो सकते हैं, ऐसे में अगर इसका इलाज न हो पाए तो ये जानलेवा साबित हो सकता है।
*खतौली के के पब्लिक स्कूल में कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से साथ मनाया गया*

रिपोर्टर अरविन्द सैनी खतौली

मुजफ्फरनगर - खतौली के के पब्लिक स्कूल फलावदा रोड पर कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम दीपप्रवजलन प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, प्रबंधक श्री अशोक कुमार अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी, दिनेश सिंह ने किया।

प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है उसके बारे में सभी बच्चों को बताया तथा धर्म और संस्कार ही भारत की पहचान है और हमें अपने धर्म के साथ-साथ संस्कारों को भी नहीं

भूलना चाहिए। प्रबंधक श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर हमें हमारे हिंदू संस्कारों के प्रति जागृत करते हैं और हम सभी हर्षोल्लास के साथ अपने पर्व को धूम धाम से मनाते हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि श्री कृष्णजी ने अवतार के रूप में जन्म ले कर राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों का सहार किया तथा हिंदू धर्म की रक्षा की आज हम सभी पूरे भारतवर्ष में उनके जन्म दिवस को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निधि और स्वाति के मार्गदर्शन में हुआ।मंच संचालन डी डी आर्य ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल, अनंत, सोमेश,पिंकी, सुनीता, स्वाती आदि ने सहयोग किया।

*एम्बियंस एकेडमी में बड़े धूम-धाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*

रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- एम्बियंस एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही श्री कृष्ण वेशभूषा व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके साथ-साथ मटकी, पालना ,बांसुरी ,सज्जा, प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई।

शनिवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ मिलकर बड़े ही धूम-धाम व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया तथा श्री कृष्णा वेश-भूषा व राधा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा धारण कर विद्यालय पहुँचे। इस दौरान एक से बढकर एक मटकी व बांसुरी विद्यालय पहुँची। पूरा विद्यालय वृंदावनमय हो गया हर तरफ मटकी, बांसुरी, पालने, श्रीकृष्ण तथा राधा ही राधा नजर आ रही थी। जहां पुरस्कार के लिए चुनाव कर पाना बडा सुश्किल हों रहा था।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता ने कृष्ण रूप- राधा रूप धारी बच्चों को मिश्री माखन का भोग लगा एवं भजन आदि में सहयोग किया बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। समरता मैम, सुनील सर आदि का सहयोग रहा।

दुबई से आए लड्डू गोपाल का मेकअप कर रही मुजफ्फरनगर की शैफाली

आशीष कुमार

उत्तर प्रदेश /मुज़फ्फरनगर। देश और दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के पार्लर तो आपने देखे और सुने होंगे मुजफ्फरनगर में शैफाली  वर्मा है कैसा अनोखा पार्लर संचालित करती है जिसमें लड्डू गोपाल का मेकअप किया जाता है। देशभर में इस समय जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाना है जिसको लेकर तैयारिया की जा रही है। तुम ही लड्डू गोपाल का मेकअप कर उनकी भी पूजा अर्चना की जाती है।

मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी में लड्डू गोपाल का पार्लर के नाम से एक पार्लर चल रहा है। जिसमें लड्डू गोपाल का भाव मेकअप कर उन्हें सजाया जाता है इसके साथ ही शैफाली  वर्मा के द्वारा लड्डू गोपाल को सजाने के लिए अन्य सामान भी मिलते हैं। शैफाली  वर्मा ने बताया कि हमारे यहां देश-विदेश से लड्डू गोपाल सजना के लिए आता है इसके साथ ही हम खंडित लड्डू गोपाल की मरम्मत भी करते हैं।

 शैफाली  वर्मा ने बताया कि इस बार दुबई से तैयार होने के लिए लड्डू गोपाल आए है। बताया कि हम साल भर मेकअप करते है और पूरे मंदिर को सजाते है।

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

जन्माष्टमी पर्व के दौरान पथ प्रकाश, सफाई और पेयजलापूर्ति निर्बाध किये जाने के दिए निर्देश

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शनिवार को टाउनहाल पहुंचने के साथ ही विभागीय मीटिंग की और जन्माष्टमी के पर्व के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और समय से कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को दोपहर के समय टाउनहाल पहुंची। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय मीटिंग लेते हुए जन्माष्टमी पर्व के लिए विशेष तौर पर मंदिरों के आसपास सफाई, पथ प्रकाश और शहर में पेयजलापूर्ति के लिए विशेष निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने शहर में प्रस्तावित निर्माण और विकास कार्यों को लेकर भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह को निर्देशित किया कि वो जन्माष्टमी पर्व के लिए विशेष तौर से पथ प्रकाश की व्यवस्था और मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलवायें। इसके बाद उन्होंने सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के साथ ही विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सभासदपति कपिल पाल, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।

भंडारे का आयोजन कर हर्शोल्लास से मनाई बरसीं , सैकड़ों लोगों ने गृहन किया प्रसाद

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ/मुजफ्फरनगर । कस्बे के वाजिदपुर क़व्वाली मार्ग स्थित दर्शन आश्रम में संत श्री कृपाल सिंह महाराज जी की बरसीं बड़े हीं हर्षोल्ल्लास से मनायी गई।तथा भण्डारे का आयोजन किया गया।

दर्शन आश्रम वाजीदपुर कवाली रोड जानसठ में संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज की बरसीं बड़े धूमधाम से मनायी गई। तथा भण्डारे का आयोजन किया गया ज्ञात रहे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत श्री कृपाल सिंह महाराज जी की बरसीं के अवसर पर दर्शन विद्यालय जानसठ एवं दर्शन आश्रम वाजीदपुर कवाली के द्वारा जानसठ- मुजफ्फरनगर हाइवे पर बरसी भण्डारे का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम को कराने में प्रेमपाल (सचिव), सुखपाल सिंह जी (अध्यक्ष) राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष), सतीश चन्द (प्रधानाचार्य दर्शन विद्यालय जानसठ), सत्यवीर सिंह , मनमोहन, रामवीर सिंह, सागर, अमन, सिद्धार्थ, अग्रिम, अपर्ण, मन्नू एवं समस्त हल्दिया परिवार का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

कस्बे का एक प्रतिष्ठित स्कूल एक बार फिर से चचार्ओं में

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । कस्बे का एक प्रतिष्ठित स्कूल एक बार फिर से चचार्ओं में है। इस बार इस स्कूल के एक पूर्व शिक्षक ने स्कूल के एमडी व कुछ कर्मचारियों पर स्कूल के अंदर कमरा बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिक्षक ने स्कूल के एमडी व मारपीट करने वाले अन्य शिक्षक व सहायको के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि नगर का प्रतिष्ठित खतौली स्कूल मेपल्स अकैडमी पिछले कुछ समय से चचार्ओं में है। पहली बार स्कूल तब चचार्ओं में आया था जब करीब दो माह पूर्व स्कूल की तत्कालीन प्रिंसिपल करीब दो दर्जन शिक्षकों के साथ सामूहिक इस्तीफा देकर चली गई थी और स्कूल में वेतन न मिलने व शिक्षकों का शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब ताजा मामला शुक्रवार को फिर सामने आया। सामने आए मामले में कोतवाली पहुंचे जानसठ निवासी एक शिक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि वह खतौली के गांव तिगाई स्थित मैपल्स अकैडमी में पढ़ाता है। शुक्रवार को पहले तो स्कूल वैन के चालक ने उसके साथ लाने के दौरान गाली गलौच की। उसके बाद स्कूल पहुंचने पर कमरे में वार्ता के दौरान स्कूल के एमडी विपिन संघल, पीटीआई आकाश, संजय,विशाल गुप्ता व ड्राइवर गुरदीप आदि ने उसको पीटा तथा धारदार हथियार से हमला बोला। बकौल पीड़ित आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि उसका गला दबाकर रिवॉल्वर कनपटी पर तान दिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित शिक्षक मोहित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करी।

उधर मेपल्स अकैडमी द्वारा भी पूरे मामले की जानकारी अपना पक्ष रखते हुए लिखित तौर पर पुलिस को दी गई, जिसमे शिक्षक मोहित गर्ग द्वारा स्कूल की जरूरी फाइलों को वापस न करने और मांगने पर स्कूल में पहुंचकर हंगामा व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। तहरीर देते हुए मैपल्स अकादमी के एमडी विपिन संगल ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ/मुजफ्फरनगर। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हीं हर्षोल्ल्लास के मनाया गया , बहनों ने भाईयों को चंदन का तिलक कर कलाइयों में राखी बांधी और मिठाई खिलाई,तथा भाईयों ने भी बहनों को उपहार दिये।

भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हालांकि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहा। ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है।

राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। तभी राखी बांधना शुभ होता हैं ऐसा विद्वान पंडितो द्वारा बताया गया है गौरतलब रहे कि यह पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम और बंधन का भी प्रतीक है।यही वजह है कि प्रतीक के तौर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर कच्चा धागा बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं।

इस दौरान बाजारों में दिनभर राखी व मिठाई की दुकानें सजी रही तथा खरीदने वालों की भीड़ लगी रही तों वहीं बस स्टैंड व बसों में यात्रा के दौरान काफ़ी भीड़ रही।

मेप्लस अकादमी में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ,खतौली मैप्लस अकैडमी इस बार राखी प्रतियोगिता कुछ विशेष रही क्योंकि ये राखियाँ वीर सैनिकों के लिए बनाई गयी थी । छात्राओं ने तिरंगे के तीन रंगों का उपयोग करके राखियों को सजाया ।

बहनों के द्वारा वीर जवानों के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए रक्षा सूत्रों को तैयार किया गया । इन बहनों का उदेश्य यहि था कि देश कि सीमा पर तैनात हमारे वीर सिपाही भाइयों की कलाईयां रक्षाबन्धन के दिन सुनी ना रहें। विद्यालय की निर्देशक श्रीमती. सोनम सिंघल अनेकों छात्राओं और अध्यापिकाओ के साथ वीर जवानों को राखी बांधने के लिए सेना यूनिट राडार (मेरठ छावनी) के लिए गयी।

मेप्लस छात्राओं ने जवानों को राखी बाँधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की सैनिकों ने भी अपनी बहनों को देश की रक्षा का वचन दिया प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं ।

तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर का आज हुआ समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,जानसठ मुजफ्फरनगर। कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज भारत स्काउट एवं गार्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से आयोजित तृतीय सोपान शिविर का जिसका आज समापन किया गया कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में 14 अगस्त से चले आ रहे तृतीय सोपान शिविर का 18 अगस्त को शिविर प्रभारी संतोष कुमार वर्मा एवं प्रभा दहिया जिला संगठन कमिश्नर गाइड के नेतृत्व में आज समापन हुआ।

शिविर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी इंटर कलेज से सेवन निवृत्त नाहर सिंह तथा पूर्व सहायक जिला स्काउट कमिश्नर प्रहलाद सिंह रहे। गौरतलब रहे कि 14 अगस्त को शिविर का शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समुद्र सैंन के द्वारा स्काउट का ध्वज फराकर किया गया था डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित स्काउट शिविर में डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ, सर्वोदय इंटर कॉलेज घटायन,नूनीखेडा, किसान इन्टर कालेज ककरौली,सुक्खनलाल कन्या इंटर कालेज मीरापुर, गोमती इन्टर कालेज जानसठ आदि स्कूलों के द्वारा स्काउट शिविर में शामिल रहे तथा 120 स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रतिभा किया।

इस दौरान शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, व्हीपिग,मचान, टेन्टपिचिंग,सी पी आर, पायनियरिंग, एस्टीमेशन व झृंडी वार्ता के संकेत आदि में प्रशिक्षण दिया गया। जहां टेंट पंचिंग में स्काउट में किसान इन्टर कॉलेज ककरौली प्रथम स्थान पर रहा डीएवी इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर तो वहीं गाइड विभाग में गोमती इंटर कालेज प्रथम स्थान पर रहे सुक्खन इंटर कॉलेज मीरापुर द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान स्काउट एवं गाइड्स के द्वारा फूड प्लाजा बनाया गया पैरामिडस में स्काउट का कार्य सराहनी रहा।इस दौरान मुख्य अतिथि नाहर सिंह ने स्काउट्स गाइड्स सराहना करते हुए कहा कि स्काउट निश्वार्थ एवं सहायता करने वाला एक चरित्रवान क्रेडिट होता है जिसमें संस्कार एवं अनुशासन के आदर्श की झलक दिखाई पड़ती है इस दौरान शेखर स्पर्श दीपक अनमोल सत्यम वंश सैनी यश सैनी आदित्य पूर्णिमा सामिया निशा वंशिका अंतिम प्रिया इशू गोरी आदि का कार्य भी अति सराहनीय रहा उन्होंने डॉलर ट्रेनर संतोष कुमार वर्मा की प्रशंसा की तथा इस दौरान शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री कंसल, मधुलिका रितु गोयल योगिता जितेंद्र प्रसाद राजेश कुमार, अंबिका जायसवाल, आदि मौजूद रहे तथा इनका सहयोग एवं सराहनीय कार्य रहा।