बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही यह श्लोगन लेकर सड़क पर उतरी छात्र और गृहणी
Image 2Image 4
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।

सभी हाथों में इस देश को बेटी देने में भगवान अब घबरायेगा, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविन्द ना आएंगे, बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही जैसे श्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर चल रहे थे।

लॉ कॉलेज की छात्रा संजीवनी मिश्रा और श्रेयशी बनर्जी ने बताया कि आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। विकृत मानसिकता वालों की सोच बदलनी होगी।

लड़कियों महिलाओं के साथ अत्याचार अब बर्दास्त नही किया जायेगा। कोलकाता की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ममता सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

वही इस प्रोटेस्ट मार्च में बिपासा पॉल, एडवोकेट सोनिया मिश्रा, किशन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, परिणीता मिश्रा, इमक्लूपिंक - पीएलसी के सदस्य मौजूद थे।
बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही यह श्लोगन लेकर सड़क पर उतरी छात्र और गृहणी
Image 2Image 4
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।

सभी हाथों में इस देश को बेटी देने में भगवान अब घबरायेगा, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो अब गोविन्द ना आएंगे, बेटी पढ़ तो रही है पर बच नही रही जैसे श्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर चल रहे थे।

लॉ कॉलेज की छात्रा संजीवनी मिश्रा और श्रेयशी बनर्जी ने बताया कि आईएसएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। विकृत मानसिकता वालों की सोच बदलनी होगी।

लड़कियों महिलाओं के साथ अत्याचार अब बर्दास्त नही किया जायेगा। कोलकाता की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ममता सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

वही इस प्रोटेस्ट मार्च में बिपासा पॉल, एडवोकेट सोनिया मिश्रा, किशन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, परिणीता मिश्रा, इमक्लूपिंक - पीएलसी के सदस्य मौजूद थे।
धनबाद:असर्फी हॉस्पिटल के द्वारा किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


Image 2Image 4

धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह ने अपने अभियान के तहत गोपीनाथडीह, दुर्गा मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का का आयोजन किया। गोपीनाथडीह ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर का आयोजन असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। हरेंद्र सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समाज में कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढाने और इसके प्रारंभिक स्तर के निदान को प्रोत्साहित करना था।

शिविर में ब्लड प्रेशर, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति, तापमान, वजन, सामान्य स्वास्थ्य, और कैंसर शामिल था। विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की टीम ने शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

वही हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ नागरिकों पर टिकी होती है। हमारे इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार करना और कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करना है। आगे भी हम ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंच सके। सभी सहयोगियों, डॉक्टरों, और चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।

30.50 करोड़ की लागत से बनने वाला नया गया पुल अंडरपास पर आज होगा तकनीकी निर्णय, इसके बाद खुलेगा फाइनांशियल बीड

Image 2Image 4

धनबाद : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा था. पथ निर्माण विभाग के गया पुल अंडरपास, केंदुआडीह-झरिया सड़क सहित कई योजनाओं का टेंडर होने के बाद भी संवेदक को काम अवार्ड नहीं हो रहा था. 

शुक्रवार को अभियंता प्रमुख ने पदभार संभाल लिया है. मंगलवार को गया पुल अंडरपास, केंदुआडीह-झरिया सड़क सहित कई योजनाओं पर निर्णय लिया जायेगा. 

पिछले 13 जुलाई को गया पुल नये अंडरपास का का टेंडर खुला था. शीला कंस्ट्रक्शन कंपनी, राजस्थान, पटना की कंपनी ने टेंडर डाला है. पथ निर्माण विभाग धनबाद ने तीनों कंपनियों का तकनीकी सीएस बनाकर मुख्यालय भेज दिया था. चुकीं अभियंता प्रमुख की पोस्टिंग नहीं होने के कारण तकनीकी निर्णय नहीं लिया जा रहा था.

 अभियंता प्रमुख के पदभार लेने के बाद अब योजनाओं में गति आयेगी. तकनीकी निर्णय के बाद फाइनांशियल बिड खुलेगा. जो संवेदक एल-1 होंगे, उन्हें काम अवार्ड किया जायेगा. नये अंडरपास के लिए यह तीसरा टेंडर था. पहला टेंडर कुछ तकनीकी कारणों रद्द कर दिया गया था. दूसरे टेंडर में किसी कंपनी ने भाग नहीं लिया था. तीसरे टेंडर में तीन कंपनियां टर्नअप हुई है.

 आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गयापुल अंडरपास के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाला है, जो अच्छा संकेत है. मंगलवार को अभियंता प्रमुख तकनीकी बिड निर्णय लेंगे. अंडरपास का काम जल्द शुरू हो जायेगा.

30.50 करोड़ की लागत से बनेगा नया अंडरपास :

गया पुल नये अंडरपास का 30.50 करोड़ का टेंडर है. शुरूआत में 23.84 करोड़ का डीपीआर बना था. कुछ सप्लीमेंट बजट को डीपीआर में जोड़ कर टीएस किया गया. इसमें 5.57 करोड़ रुपये मुआवजा व कुछ यूटिलिटी को जोड़ा गया. कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाला गया है. नया अंडरपास वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर बनेगा. नया अंडरपास 66 मीटर लंबा व नौ मीटर चौड़ा होगा. 

इसमें वन वे इंट्री होगी. एक अंडरपास से गाड़ी जायेगी, तो दूसरे से जायेगी. नया अंडरपास बनने के बाद गया पुल के पास की ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.

गया-धनबाद रेलखंड पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेल परिचालन प्रभावित

Image 2Image 4

धनबाद : बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर रविवार को गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ वैगन गोगा गांव के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है.

घटना रसलपुर गुमटी के पास हुई, जिसके कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है. मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था. जो बंधुआ स्टेशन से नवादा की ओर जा रही थी.

राहत गाड़ियां मौके पर पहुंची

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार यह हादसा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बंधुआ-पैमार रेल लाइन के किमी 06/06 के पास हुआ है. मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

परिचालन बहाल करने के लिए चल रहा काम

सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सर्फेस लाइन पर आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ है. हालांकि, बंधुआ-पैमार रेलखंड पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है और इसे बहाल करने के लिए रेलवे अधिकारी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. रेलवे प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्य तेजी से चला रहा है. यात्रियों और स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है.

*धनबाद में इस्कॉन द्वारा तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं वृंदावन महा महोत्सव का आयोजन

धनबाद : कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा शनिवार को ललिता माधव कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुवात की गई।

कार्यक्रम के प्रथम दिन सुंदर गोविंद प्रभु के द्वारा ललिता माधव कथा, कोलकत्ता एवम धनबाद के भक्तो के द्वारा कीर्तन, भगवान की आरती एवं भगवान का महाभोग करवाया गया।सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तो के बीच वृंदावन की महिमा, भगवान श्री कृष्ण के सखियों के गांव का वर्णन एवम भगवान के संग उनके बाल सखाओ के लीला का वर्णन भक्तो के बीच किया।

Image 2Image 4

सुंदर प्रभु ने बताया कि इस अमृत युग में सभी तीर्थ स्थल की मुख्यता को भारत वासी समझ रहे है एवम दर्शन करने जा रहे है। वृंदावन धाम में आज जो भक्तो का सैलाब देखने को मिल रहा है उससे ये स्पष्ट है की भारत के नागरिकों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने धनबाद के भक्तो से प्रत्येक वर्ष आयोजन किए जाने वाले तीर्थ यात्रा में समिल्लित होने का निवेदन किया।

कार्यक्रम के पश्चात भक्तो के बीच महाप्रशाद का वितरण किया गया।

भारत बंद ने झारखंड के धनबाद जिले में एक किशोरी की ले ली जान

Image 2Image 4

,सड़क जाम से  युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गयी

झा.डेस्क

धनबाद : एसटी-एससी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत झारखंड बंद की वजह से जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था. इसकी वजह से युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनबाद के शासनबेरिया पंचेरी की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार (21 अगस्त) को अपने घर के समीप अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल पायल कुमारी (14) को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे.

 एसएनएमएमसीएच ले जाने के रास्ते में कई जगह बंद समर्थकों ने सड़क पर आवागमन ठप कर दिया था.

बंद समर्थकों की ओर से लगाये गये अवरोधकों की वजह से उन जगहों पर जाम लग गया. किसी तरह किशोरी के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोरी की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

*बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत बंद पड़े स्कूल हुआ जमींदोज*
Image 2Image 4

धनबाद :अंगारपथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांटा पहाड़ी रोड स्थित भूली क्वार्टर के समीप बंद पड़े स्कूल जमीनदोज हो गया है, सारा सामान जमीन के अंदर चला गया , भुक्तभोगी ने बताया कि हम लोग खाना खा रहे थे तभी स्कूल जमीनदोज हो गया , जिससे हमारे परिवार के लोग बाल बाल बच गए , बीसीसीएल एरिया 4 कंपनी द्वारा कार्य चल रहा था, जो पुर्व में काफी मिन्नतें किया कि स्कूल के नजदीक में मिट्टी की कटाई ना करें , लेकिन लोगो द्वारा मना करने के बाद भी एक न सुनी गयी। बताया जाता है मिट्टी की कटाई करने के कारण ही स्कूल जमीनदोज हुआ । आसपास के लोग बाल बाल बच गए।स्कूल का जमीनदोज होने से ग्रामीण दहशत में है ।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद इकाई के चुनाव का बजा बिगुल,*
Image 2Image 4

*17 शैक्षिक अंचलों को चुनाव संबंधी दस्तावेज हस्तगत कराये गए* धनबाद :अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की धनबाद इकाई के चुनाव का डंका बज चुका है। बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के सदस्यों के साथ हुई बैठक में चुनाव कराने पर मुहर लगा दी गई। बैठक में धनबाद जिले के सभी 17 शैक्षिक अंचलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची अर्थात जिला कमिटी के चुनाव के लिए मतदाता सूची की प्रति, संघीय संविधान की प्रति व चुनाव संबंधी अन्य आवश्यक दस्तावेज चुनाव आयोग के सदस्यों को हस्तगत करा दिया गया। मालूम हो कि 09 सदस्यीय चुनाव आयोग का गठन पूर्व में ही जिला कार्यकारिणी के द्वारा किया गया था। चुनाव आयोग में दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संतोष कुमार, प्रभात रंजन, अनवर हुसैन, सुनील कुमार, संजीत कुमार पासवान, अशोक कुमार और कुलदीप शामिल हैं। *संघीय चुनाव आयोग के जिम्मे :* संघ के चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और निष्पक्ष एजेंसी के रूप कार्य करते हुए निश्चित तिथि को मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन प्रारंभ होने की तिथि, नामांकन की अंतिम तिथि, स्क्रूटनी की तिथि, नामांकन वापसी की तिथि, चुनाव प्रचार के समय का निर्धारण, मतदान की तारीख आदि की घोषणा करेगा। *आचार संहिता:* नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा। संघीय कार्यकारिणी उनके अनुरोध पर रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। संघीय संविधान के आलोक में चुनाव हेतु अन्य आयाम निर्धारित करना यथा नामांकन शुल्क का निर्धारण, मतपत्र की छपाई, पारदर्शी तरीके से मतगणना कराना चुनाव आयोग का कार्य और दायित्व होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, शंभू शरण अम्बष्ट, अशोक कुमार, दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संतोष कुमार, प्रभात रंजन, सुनील कुमार, संजीत कुमार पासवान, अनवर हुसैन, अशोक कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, मदन प्रसाद नायक समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
झारखंड में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम..?, देवघर, धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट*
Image 2Image 4

धनबाद :झारखंड में 17 अगस्त तक बारिश की संभावना है. इस बीच राज्य के देवघर, धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.. झारखंड में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? देवघर, धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट झारखंड में 17 अगस्त तक बारिश की संभावना है. इस बीच राज्य के देवघर, धनबाद समेत आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रांची-झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया है कि 17 अगस्त तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. सोमवार को कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. 13 से 15 अगस्त तक राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. *रांची, पलामू समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश* झारखंड के रांची, पलामू, रामगढ़ और चतरा जिले में कुछ ही घंटों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कुछ ही देर में इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने की अपील की है. बारिश और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी है. भूलकर भी पेड़ के नीचे नहीं ठहरें. बिजलीवाले स्थान से दूर रहें. किसान खेतों से बाहर निकल जाएं और मौसम सामान्य होने पर ही खेतों में जाएं. *आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी* झारखंड में 12 अगस्त को गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है. आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी जारी की है. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. *पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम का मिजाज* पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राज्य में मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश 86 मिलीमीटर गढ़वा के धुरकी में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया