आजमगढ़:- करबला में शहीद इमाम हुसैन की याद में अंबारी में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अंजुमन हुसैनिया के तत्वाधान में मंगलवार को करबला में शहीद इमाम हुसैन की याद में अंबारी में चेहल्लुम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान अंजुमनों द्वारा किए गए या अली मौला के मातम से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
जुलूस का आगाज मरहूम सैय्यद अमीर हसन के इमाम बारगाह से हुआ। इस दौरान मौलाना सैयद अ बुल हसन, मौलाना सैयद आरजू हुसैन, मौलाना सैयद कमर अब्बास, मौलाना नजफ जैदी, मौलाना सैयद सिब्ते मुतुर्जा ने मजलिस को खिताब किया।
अंजुमन की कड़ी में मातमी दस्ता अंजुमन शमशीरे हैदरी पकरी, अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज भादी, अंजुमन अब्बासिया दहियावल, अंजुमन हैदरी शाहगंज ने नौहा मातम पेश कर खिराजे अकीदत पेश किया । जुलूस जब माहुल रोड के मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो वहा लोगो की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। अंजुमने रास्ते भर मातम करते हुए चल रहे थी। जुलूस में आजादरो ने ताबूत, अलम, दुलदुल, और ताजिया की जियारत कर दुआएं मांगीं।
देर शाम जुलूस माहुल रोड होते हुए करबला पहुंचा जहा ताजिया को खाके सुपुर्द किया गया। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जगह जगह पानी और शर्बत की व्यवस्था की है थी। निजमत सागर आजमी और सिब्ते मुतुर्जा ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस के साथ नबी हसन, मो, यासीन, मुसैईयब, रिजई, आफताब, तस्लीम हैदर चल रहे थे।
Aug 27 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k