आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जन्माष्टमी पर झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों चहुओर मनाया गया। जगह जगह झाकियां निकाली गयी । माहुल नगर और फूलपुर नगर में जगह जगह मन्दिरों को झालरों को सजाया गया था । फूलपुर नगर और माहुल नगर में झांकियां निकाली गई ।
अम्बारी बाजार के राधा कृष्ण मन्दिर पर विशेष तौर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । राधा कृष्ण मंदिर परिसर देर रात भक्तों जन सैलाब उमड़ा रहा । एक से बढ़ कर एक झाकियां बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
फूलपुर नगर के नागाबाबा, आचारी बाबा राम जानकी मन्दिर , शकर जी तिराहा, मां भवानी मन्दिर, शिव शिवालय, हनुमान मंदिर, बाबा परमहंस कुटी, आदि मंदिरो को आकर्षक रूप से सजाया गया। रंग बिरंगे विद्युत झालर की लड़ियां मानो भगवान के आगमन की प्रतिक्षा में अठखेलियां करती रही। जगह जगह भजन कीर्तन ग्रुप मण्डली, तो महिलाओं की सोहर गायन बाल कृष्ण के जन्मोत्सव को भक्तिभाव से वातावरण को सराबोर कर रहे थे। जगह जगह बच्चो ने पहाड़ झरना आदि का पंडाल सजाया था। नागा बाबा मन्दिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरुप बनाया गया। बाबा परमहंस कुटी पर झांकी नृत्य से लोग भाव विभोर हो गए। नन्हें नन्हें शिशुओ को बाल कृष्ण का रूप धारण कर गोद में भ्रमण करा खुद को गौरवान्वित महसूस किया।
हर तरफ बस कृष्ण ही सबके मनोभाव में रच बसे रहे । थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी के दिशा निर्देश से पूरे परिसर को सजाया गया था।जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई। विद्युत कॉलोनी फूलपुर परिसर में भी जन्माष्टमी की धूम रही। देर रात तक श्रद्धालु अन्नादोत्सव में प्रफुल्लित होते रहे। अर्धरात्रि को हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। के उदघोष के साथ गूंज उठा , पूजन अर्चन, आरती,,सोहर गायन से वातावरण कृष्णमय हो उठा।
अम्बारी के राधा कृष्ण मंदिर पर देर रात कलाकरों के एक से बढ़ कर एक भक्तिमय झांकियों की प्रस्तुति में गोता लगते रहे । झांकी देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
Aug 27 2024, 18:05