Azamgarh

Aug 27 2024, 18:05

आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जन्माष्टमी पर झांकियां रही आकर्षक का केंद्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों चहुओर मनाया गया। जगह जगह झाकियां निकाली गयी । माहुल नगर और फूलपुर नगर में जगह जगह मन्दिरों को झालरों को सजाया गया था । फूलपुर नगर और माहुल नगर में झांकियां निकाली गई ।

अम्बारी बाजार के राधा कृष्ण मन्दिर पर विशेष तौर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । राधा कृष्ण मंदिर परिसर देर रात भक्तों जन सैलाब उमड़ा रहा । एक से बढ़ कर एक झाकियां बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

फूलपुर नगर के नागाबाबा, आचारी बाबा राम जानकी मन्दिर , शकर जी तिराहा, मां भवानी मन्दिर, शिव शिवालय, हनुमान मंदिर, बाबा परमहंस कुटी, आदि मंदिरो को आकर्षक रूप से सजाया गया। रंग बिरंगे विद्युत झालर की लड़ियां मानो भगवान के आगमन की प्रतिक्षा में अठखेलियां करती रही। जगह जगह भजन कीर्तन ग्रुप मण्डली, तो महिलाओं की सोहर गायन बाल कृष्ण के जन्मोत्सव को भक्तिभाव से वातावरण को सराबोर कर रहे थे। जगह जगह बच्चो ने पहाड़ झरना आदि का पंडाल सजाया था। नागा बाबा मन्दिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरुप बनाया गया। बाबा परमहंस कुटी पर झांकी नृत्य से लोग भाव विभोर हो गए। नन्हें नन्हें शिशुओ को बाल कृष्ण का रूप धारण कर गोद में भ्रमण करा खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

हर तरफ बस कृष्ण ही सबके मनोभाव में रच बसे रहे । थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी के दिशा निर्देश से पूरे परिसर को सजाया गया था।जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई। विद्युत कॉलोनी फूलपुर परिसर में भी जन्माष्टमी की धूम रही। देर रात तक श्रद्धालु अन्नादोत्सव में प्रफुल्लित होते रहे। अर्धरात्रि को हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। के उदघोष के साथ गूंज उठा , पूजन अर्चन, आरती,,सोहर गायन से वातावरण कृष्णमय हो उठा।

अम्बारी के राधा कृष्ण मंदिर पर देर रात कलाकरों के एक से बढ़ कर एक भक्तिमय झांकियों की प्रस्तुति में गोता लगते रहे । झांकी देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।

Azamgarh

Aug 27 2024, 18:04

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने किया जनसुनवाई

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। पुलिस लाईन स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल द्वारा जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Azamgarh

Aug 26 2024, 20:04

आजमगढ़ : खण्ड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सक ने किया गोपूजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ ।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर खण्ड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सक ने सदरपुर बरौली स्थित गौशाले पर गोपूजन किया।इस दौरान गोपूजन कर गौवंशो को गुड़ खिलाया गया।

शासन के मंशा की कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी और बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल सदरपुर बरौली स्थित गौशाले पर पहुंचे। वहां सबसे पहले तिलक और माल्यार्पण कर गौपूजन किया गया ‌। तत्पश्चात गौवंशो को गुड़ खिलाकर लोगों में गौवंशो के संरक्षण का संदेश दिया गया।इस दौरान केयर टेकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Aug 26 2024, 20:03

आजमगढ़ : अराजक तत्वों ने दो गांव में तोड़ी दो अंबेडकर प्रतिमाएं ,मचा बवाल

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पांती व मौलनापुर भेदौरा में अनुसूचित बस्ती के बगल लगा रोड के किनारे दो अंबेडकर प्रतिमाओं को अराजक तत्वों ने रात के समय में क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद आज दिन सोमवार की सुबह जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी हुई इसको लेकर के जबरदस्त विरोध होना शुरू हो गया।

इसकी सूचना जैसे ही अहरौला पुलिस को लगी तो थाना अध्यक्ष मनीष पाल और क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरण पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी बहुजन समाज पार्टी और दलित समाज के लोगों को किसी तरह समझा बूझाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए इन अधिकारियों ने नेताओं और ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया और घटनास्थल पर ही उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर थाना अध्यक्ष मनीष पाल ने तुरंत नई मूर्ति लगाने का फैसला किया और कप्तानगंज के तेरही से दो अंबेडकर प्रतिमाओं को मंगाकर लगवाने का कार्य शुरू कराया इसके बाद ग्रामीणों की जो भी मांग थी उसे पूरी कर दी गई और वही विरोध कर रहे लोगों का आक्रोश शांत हो गया।          

बता दे कि थाना क्षेत्र के ग्राम पाती में अनुसूचित बस्ती के बगल नहर रोड के किनारे बरसों पुराना लगा अंबेडकर प्रतिमा को बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने गांव के माहौल को बिगड़ने के लिए लगी अंबेडकर प्रतिमा को चेहरे से लेकर नीचे तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया तो वही थाना क्षेत्र के मौलनापुर में लगा अनुसूचित बस्ती के बगल नहर रोड के किनारे लगा अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने रात में ही तोड़ दिया सुबह 7:00 बजे के करीब जब गांव के लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा की तरफ ध्यान दिया तो क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखते ही लोगों का पारा आसमान चढ़ गया।

फिर क्या था विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ नेतागिरी शुरू हुई और देखते ही देखते 1 घंटे के अंदर ही जिले से तमाम बसपा के नेता यहां तक की पूर्व बसपा लोकसभा प्रत्याशी इंदु चौधरी भी और भीम आर्मी के लोग भी घटना स्तर पर पहुंच गए और कई तरीकों से सरकार विरोधी नारे और विरोध प्रदर्शन होने लगे इसकी सूचना जैसे ही अहरौला पुलिस को लगी तुरंत थाना अध्यक्ष मनीष पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों के सहयोग से घटनास्थल पर ही लोगों को शांत कराया और नई मूर्ति लगवा कर समय के अनुसार सही सूझबूझ का परिचय दिया और वहीं से बड़ी घटना होते हुए बच गई इस मौके पर बसपा की प्रत्याशी इंदु चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष राम चंद्रजीत निषाद मंगल देव कमलेश राजभर संजय कुमार भीम आर्मी के भी कई नेता मौजूद रहे।।

Azamgarh

Aug 26 2024, 18:29

आजमगढ़: फरिहा गांव में गलाघोंटू की बिमारी से मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य प्रशासन, किया कैम्प

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )  निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में आज़ सी एम ओ आजमगढ़ डॉक्टर अशोक कुमार और ए सी एम ओ आजमगढ़ डॉक्टर अरविंद चौधरी और ए सी एम ओ डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ के साथ भारी संख्या में डॉक्टर और नर्स फरिहा गांव में आकर हर मुहल्ले में मेडिकल कैंप लगा कर  उसका निरीक्षण किया है ।

वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में गला घोंटु बिमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों कि  मौत हो गई है और दो बच्चों कि हालत गंभीर बनी हुई है एक इलाज के लिए  वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे बच्चे का इलाज  सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वही आज़ इलाज के लिए उम्मेहानी पुत्री मोहमद अजीम उम्र 10 साल कक्षा 4निवासी फरिहा थाना निजामाबाद कि मौत हो गई है ।

एक सप्ताह पूर्व आरिज पुत्र अब्दुर्रमान उम्र 7 वर्ष निवासी फरिहा कि गला घोटु रोग से मौत  हो गई है और अलीना पुत्री नदीम उम्र 6 साल और ज्याद पुत्र उमर मुस्ताक उम्र 6 साल निवासीगण फरिहा का इलाज बनारस और सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है सी एम ओ अशोक कुमार ने बताया कि फरिहा में 14 टीम बनाकर घर घर टीकाकरण किया जा रहा है जीरो से सात वर्ष के बच्चों को डी पी टी का टीकाकरण किया जा रहा है और 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी डी का टीकाकरण किया जा रहा है ।

अब तक फरिहा गांव में 4 सौ बच्चों को टीकाकरण किया गया है और उन्होंने बताया कि जो बच्चे टीकाकरण नही कराए है उनको ही ये रोग हो रहा है और इस लिए हर बच्चों को लोग उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं इस अवसर पर रानी कि सराय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष तिवारी डॉक्टर अजय कुमार जयसवाल डॉक्टर शलमान आदि लोग उपस्थित थे। आइए आपको सुनवाते है की सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने क्या कुछ बाते बताई है।

Azamgarh

Aug 26 2024, 18:28

आजमगढ़:- दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालक घायल, गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल फूलपुर मार्ग पर पुरागोविंद गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने सोमवार दोपहर एक बजे बाइको के आमने सामने की टक्कर में दोनो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने दोनो घायलों को निजी वाहन से माहुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बाद में पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने छतिग्रस्त दोनो बाईको को कब्जे में ले कर घायलों के कुशल क्षेम जानने अस्पताल में गई।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव निवासी अनिल (27)अपने साथी मंजीत को अपनी बाइक पर पीछे बैठा कर माहुल से अपने घर जा रहा था।जैसे ही उसकी बाइक हनुमान मंदिर के पास पहुंची,विपरीत दिशा से गति से आ रही बाइक जिसे जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर कला निवासी अभिषेक दुबे(28) चला रहा था।दोनो बाइक आमने सामने भिड़ गई जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।अस्पताल में भर्ती अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है।दोनो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे।

Azamgarh

Aug 26 2024, 17:31

आजमगढ़:- चित्रकूट की पावन धरती पर देवदूत वानर सेना का महा सम्मेलन सम्पन्न, महासम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह रहे

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। चित्रकूट की पावन धरती पर रविवार को देर साम  देवदूत वानर सेना का महासम्मेलन किशोर रिसोर्ट में सम्पन्न  हुआ  जिसमें देश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के लोगों ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह रहे ।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जीना वही है जो  औरों के काम आ जाए। जीवन के जरिए कुछ परोपकार हो जाए इसी विचार से जन्मी देवदूत वानर सेना कोविड काल में मरती हुई मनुष्यता के लिए एक संजीवनी बनी।

देवदूत बानर सेना का अभ्युदय कोरोना काल में फेसबुक के जरिए हुआ जिसमें पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आपस में एक दूसरे के सहयोग से पैसे इकट्ठा कर पीड़ित और लाचार असहाय को मदद पहुंचाना है। प्रदेश अध्यक्ष देवदूत वानर सेना दुर्गेश सिंह ने कहा कि मानवता मर रही है इसे बचाओ। तब अंजान पीड़ितों की मदद के लिए अनजान लोग निकले, कभी एक दूसरे को जिन्होंने नहीं देखा जो कभी किसी से मिले नहीं ऐसे लोगों की एक पूरी कतार सोशल मीडिया और अजीत प्रताप सिंह की फेसबुक वाल से जुड़ती चली गई सैकड़ो यूनिट खून दिया, मेडिकल हेल्प कराई, इलाज के लिए पैसा दिया और स्वयं का अमूल्य वक्त दिया ये चमत्कारिक था मानवता लौट रही थी कुछ मनुष्य रुपी देवदूत सभी की मदद के लिए बाहर निकल कर आए। और पीड़ित  लोगों की मदद के लिए बाहर निकल कर आए और लोगों की मदद करना शुरु कर दिया।

महा सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह नें कहा कि देवदूत वानर सेना अच्छा कार्य कर रही है। जहां सरकारें मौन हो जायेगीं वहां वानर सेना अपनी उपस्थिती दर्ज कराएगी। हमें पीड़ितों लाचार लोगों की मदद करनें के लिए सहयोग की भावना रखनी होगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, सह संरक्षक के डी सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री नारायण सिंह, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीती श्रीवास्तव आदि ने लोगों को सम्बोधित किया मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर रमेश सिंह रामा, वैभव डाबर, पुनपुन पांडेय, मनप्रीत कौर, नेहा सिंह, प्रतीक सिंह,गौरव सिंह विनोद कुमार सहित सैकड़ो वानर सेना के लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 25 2024, 19:20

आजमगढ़: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है तैयारी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है।

सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राएं 5 अगस्त से 5 सितम्बर तक फार्म भर सकते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एवं कक्षा 9 मे नामांकन कराने के बाद कक्षा 12 पास करने तक प्रति कक्षा के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष की दर से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने शिक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य शिक्षकों को प्रेरणा लेकर इस तरह का कार्य करना चाहिए।

Azamgarh

Aug 25 2024, 16:59

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार, बनी रणनीति

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुुुुर में हुई। जिससे 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाएं जाने की रणनीति तय किया गया। तहबरपुर से बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए कूंच करेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे समस्याओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहीं हैं। अल्प मानदेय में जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने शिक्षा मित्रों को आश्वस्त किया कि वे एक जुट होकर आंदोलन को मजबूत करें । उन्होंने ने कहा कि मांगें माने जाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामू निषाद व संचालन दीनदयाल उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर सत्येंद्र, शैलेश कुमार राय,पवन मौर्य, रामचंद्र राम, चंद्रमा देवी,इंसाद हुसेन,दीना आदि मौजूद रहे। लोगों ने एक स्वर से लखनऊ में शामिल होने का संकल्प लिया।

Azamgarh

Aug 25 2024, 11:31

आजमगढ़: कल है भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2024

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।भारतीय सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बहुत महत्व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख 26 अगस्त2024सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व बता रहा है।

चलिए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी की सही तिथि क्या है.
हिन्दू सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से बनाया जाता है  भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस दिन पूरी दुनिया में उनका जन्मदिन मनाया जाता है।

भगवान कृष्ण का प्राकट्य रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में रोहिणी नक्षत्र का भी ध्यान रखते हैं. इस समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि प्राप्त होती है वही भगवान के जन्मोत्सव मनाने का सही समय है।

*कब है जन्माष्टमी*
इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त2024सोमवार  को शामं 08:22 मिनट से आरम्भ होगी और इसका समापन 27 अगस्त 2024दिन मंगलवार को सुबह में 6::34मिनट तक है रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त 2024 को रात 09:12से पूरी रात्रि विद्यमान रहेगा।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज*के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की  इस वर्ष गृहस्थ लोग 26अगस्त2024 को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 27अगस्त2024को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे।

अतः 26 अगस्त 2024 को रात्रि 12:00 बजे और रोहिणी नक्षत्र एवं अष्टमी तिथि का योग मिल रहा है इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा।

*शुभ मुहूर्त*
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस वर्ष गृहस्थ जीवन के लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. जन्माष्टमी की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को रात 11 बजकर 50मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।



  ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल