पटना के इस गांव के जमीन पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा, ग्रामीणों को 30 दिन के अंदर जमीन खाली करने का दिया अल्टीमेटम
डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना से सटे फतुहा नगर परिषद के गोविंदपुर के वार्ड छह में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड कई पुश्तैनी मकानों पर अपना दावा ठोकते हुए घर को खाली करने का नोटिस देने के साथ अपना बोर्ड भी लगा दिया है। बोर्ड द्वारा तीस दिन के भीतर जगह खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। बोर्ड के इस अल्टीमेटम के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
95 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले इस गांव पर वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए दावे को यहां के ग्रामीणों ने सिरे से खारिज किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज इस जमीन पर सौ-डेढ़ सौ साल से रहते आये हैं व उनके वंशज अब भी कायम हैं। जिन जमीनों पर वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया गया है उसके मालिकों ने बताया कि जब वक्फ बोर्ड से इस संपत्ति के होने का कोई प्रमाण मांगा गया तो कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया। पीड़ित लोग अपने पूर्वजों की संपत्ति को बचाने के लिए हाइकोर्ट की शरण ली है।
ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों को नोटिस मिला है उनके घर के पीछे एक मजार है। उनका कहना है कि वह लोग दादा-परदादा के जमाने से इस जमीन के मालिक हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड से इस जमीन के अधिकार वाले पेपर दिखाने को कहा है। गांववालों का कहना है कि वक्फ बोर्ड की ओर से जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।













Aug 27 2024, 09:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.2k