Prayagraj

Aug 26 2024, 20:02

प्रयागराज: नैनी में पूर्व प्रधान की डम्फर से कुचलकर मौत, साथी गम्भीर


प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के रीवां रोड स्थित टीसीआई चौराहे के पास डम्फर की चपेट में आने से पूर्व ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उनका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। चालक हादसे के बाद डम्फर लेकर भाग निकला। पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है।

नैनी थाना क्षेत्र के चाका ब्लाक अंतर्गत नीबी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अमृतलाल भारतीय (55) साेमवार दाेपहर काेअपने साथी को बाइक पर बैठाकर शहर जा रहे थे। रीवां राजमार्ग पर टीसीआई चौराहे के पास तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रधान और उनके साथ बाइक पर सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे। इसके बाद डम्फर चालक सड़क पर गिरे प्रधान को रौंदते हुए भाग निकला।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। हादसे में घायल युवक को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। नैनी पुलिस का कहना है कि डम्फर का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।

Prayagraj

Aug 24 2024, 20:37

देश की सत्तर फीसदी आबादी के हिसाब से बनाई जाएं नीतियां,भाजपा की नीतियां चंद लोगों के लिए : राहुल

प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की आबादी के हिसाब से नीतियां बनाई जानी चाहिए, तभी सबको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है। देश की आधी आबादी ओबीसी है। 15 प्रतिशत दलित, आठ प्रतिशत आदिवासी हैं। यह मिलाकर 73 प्रतिशत होता है। अभी इसमें अल्पसंख्यक नहीं शामिल हैं। देश की जो आबादी है जो सच्चाई है उसके हिसाब से हम पॉलिसी नहीं बनाएंगे तो फिर क्या मतलब है।

राहुल गांधी शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के स्टेनली रोड महाराणा प्रताप चौराहा स्थित कन्वेंशन सेंटर में संविधान सम्मान सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि यदि आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाती हैं तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा पूंजीपतियों और तीस फीसदी लोगों के लिए है। अधिकांश आबादी को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

संविधान यह कहता है कि सभी नागरिक एक समान हैं और सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कह रही है कि वे जाति जनगणना करेंगे और एक ओबीसी वर्ग को शामिल करेंगे। पहली बात यह है कि जाति जनगणना में सिर्फ ओबीसी का उल्लेख करना पर्याप्त नहीं है। विभिन्न समुदाय हैं, और हम उन सभी की एक सूची चाहते हैं। हमारे लिए, यह सिर्फ एक जनगणना के बारे में नहीं है; यह नीति-निर्माण की नींव है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम सिर्फ एक जाति जनगणना के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जाति जनगणना जनसंख्या के बारे में जानकारी प्रदान करेगी कदम क्योंकि भागीदारी सुनिश्चित करने से पहले जनसंख्या को समझना आवश्यक है, हालांकि, जनसंख्या को जानना अंतिम कदम नहीं है। मेरा दृष्टिकोण यह समझना है कि भारत में धन कैसे वितरित किया जाता है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा वह भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह को संबोधित किया। रास्ते में जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े हैं। एयरपोर्ट से लेकर एएमए कन्वेंशन सेंटर तक उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उन्हें बुके भेंट किया। कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।

Prayagraj

Aug 24 2024, 20:31

*पत्रकार व समाजसेवी के घर में चोरी करने की नीयत से घुसा युवक धराया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- थाना अतरसुइया मीरापुर क्षेत्र दिनांक 23 /8/ 2024 को वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी, राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो डिस्ट्रिक्ट लेवल/ वाइस प्रेसिडेंट के घर पर रात्रि 12:15 पर एक अज्ञात व्यक्ति को गेट और दीवाल फांदते घर के अंदर कूदने पर स्थानीय लोगों ने देखा दरवाजा खटखटाकर सूचना देने पर उन्होंने घर के बगीचे में खोजना शुरू किया तो मौके पर अज्ञात व्यक्ति को देखा,केरल का बताने वाला व्यक्ति को मौके पर पकड़े जाने पर एक मंजिल दीवाल फांद कर दूसरी मंजिल तक पहुंच गया था । होशियारी साहस और सूझबूझ से चोर का पैर पकड़कर लिया। जो चोरी करने की नीयत से घर के अंदर घुसा।

पति श्याम जी साहू ने मौके पर चोर व्यक्ति का पैर पकड़ा और घसीट लिया परिवार वालों की मदद से धर दबोचा। घटनास्थल पर 112 डायल नंबर पर सूचना देने पर पुलिस आई। पूनम चौरसिया ने प्रार्थना पत्र देकर रात्रि। थाना अतरसुइया को सुपुर्द किया और विधि कार्रवाई की मांग की। मीरापुर क्षेत्र में चोरी की घटना आए दिन हो रही है चोरों का आतंक बढ़ गया है।

Prayagraj

Aug 24 2024, 20:16

*जल निगम का फरमान: जब तक वसूली नहीं, तब तक रहेगी पानी की सप्लाई बंद*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश सरकार के तहत आने वाले सबसे अत्यंत महत्वपूर्ण जल निगम विभाग प्रयागराज के तानाशाही रवैया के आगे प्रयागराज जिले के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र, नैनी के सण्डवा कला के हजारों लोगों को बीते 10 दिनों से बिन पानी के रहना पड़ रहा है। ऐसे लापरवाह और बेपरवाह कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की फौज प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ाने में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की फौज सिर्फ और सिर्फ कागजी कोरम पर ही अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह कर रहे हैं। प्रयागराज जिले के अंतर्गत औद्योगिक नगरी, नैनी के सड़वा कला में बीते 10 दिनों से नलकूप से जुड़ा मोटर जला हुआ है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी मरम्मत कार्य को पूरा नहीं कराया गया।

जल निगम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सीधा कहना है कि जब तक वसूली पूरी नहीं होगी। तब तक लोगों को पानी का एक बूंद भी नहीं मिलेगा। जल निगम से जुड़े के अधिशासी अभियंता और उससे बड़े अफसर की तानाशाही के चलते 10 दिन से सण्डवा वासियों को पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बता दें की सड़वा कला नए परिसीमन के तहत प्रयागराज जिले के नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 70 में आता है। हजारों की आबादी होने के बावजूद लोग दो बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक लोग बीते 10 दिन से पानी के लिए दिन-रात भाग दौड़ करने में जुटे हैं। तब कहीं जाकर उन्हें पानी पीने के लिए नसीब हो रहा है। जल निगम और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिशासी अभियंता कार्यालय से जुड़े कर्मचारी एवं अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में लगभग 14 से 15 लाख रुपए बकाया है। जब तक बकाए का भुगतान लोगों के द्वारा नहीं किया जाएगा। तब तक लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा।

वहीं अधिकारी और कर्मचारी हैं जो कभी भी क्षेत्र में निकलते तक नहीं है। लोगों को शुद्ध जल मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है। इसकी परवाह उन्हें नहीं है, सिर्फ और सिर्फ कागजी कोरम को पूरा करने में अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह करने में जुटे हैं। इस संबंध में जब संबंधित अधिशासी अभियंता प्रवीण कुट्टी से किया गया तो वह फोन को रिसीव न करके दूसरे कर्मचारियों ने कॉल रिसीव कर बताया कि सरकार की ओर से मरम्मत कार्य सहित मद में कोई बजट नहीं दिया गया है। जब तक वसूली नहीं होगी, तब तक लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और करछना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के कार्यालय से जुड़े लोगों को भी अवगत कराया। इतना ही नहीं ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद जल निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और अब तक जले हुए उपकरण को बदला नहीं गया। जिससे लोगों को पानी की दो बूंद के लिए जमकर भाग दौड़ करनी पड़ रही है।

Prayagraj

Aug 23 2024, 20:40

जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों में मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा शुक्रवार को जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मेरी वानामेकर गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज, महबूब अली स्कूल एण्ड कालेज, भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में पुलिस भर्ती परीक्षा की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्टेªट व प्रधानाचार्य से सम्बंधित परीक्षा केन्द्र पर कुल कितने अभ्यर्थिंयों का नामांकन है तथा उसके सापेक्ष कितने अभ्यर्थीं आज की परीक्षा में सम्मिलित हुए है तथा सम्बंधित केन्द्र में परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है एवं उनके बैठने के सीटिंग अरेजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा अभ्यर्थिंयों की पहचान के लिए आधार प्रमाणीकरण की जानकारी भी प्राप्त की।

Prayagraj

Aug 23 2024, 20:38

मण्डलायुक्त ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीपी गर्ल्स इण्टर कालेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लॉ फैकेल्टी, इंग्लिश डिपार्टमेंट, पॉलिटिक्स डिपार्टमेंट सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर बनाये गये कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कक्षों में परीक्षा संचालन को देखा। उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित स्टैटिक मजिस्टेªट व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

Prayagraj

Aug 23 2024, 19:51

दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने जिगरी मित्र मदन गौड़ से उनके निज जनरल मर्चेन्ट शॉप चिरैया मोड़ रामनगर मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं जनरल मर्चेन्ट शॉप के प्रोपराइटर श्री गौड़ से बहुत ही पुराने मैत्रिक सम्बन्ध एवं घरेलू रिश्ते हैं।जिला मंत्री किसी कार्य से रामनगर आए हुए थे इसी दौरान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस में मुलाकात हो गयी।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोपराइटर श्री गौड़ महान ईश्वरभक्त, सत्यप्रिय एवं न्यायप्रिय व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं जो सदा गरीबों-दुखियारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनके उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं एवं अपने जीवकोपार्जन हेतु अपनी छोटी से दुकान चलाते हुए समाजसेवा करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि दूसरों का भला करने पर अपना भला स्वत: ही होता जाता है दूसरे शब्दों में कहा भी गया कि-कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि मनुष्य को हमेशा ही जीवों पर दया करनी चाहिए और नेकी के कार्य करते रहना चाहिए।

इसमें यह नही देखना चाहिए कि हमें क्या मिल रहा है या नही।कोई देखें या ना देखें ऊपर वाला सब देख रहा है।जब आप दूसरों के लिए भलाई के कार्य करेंगे तो ईश्वर आपके लिए जो भला होगा वही करेगा बाकी एक दिन तो इस धरती से सभी को जाना होगा।इसीलिए कवि कि कवित्य आगे बढ़ी कि कर भला तो हो भला,आने वाले समय में तू भी चला और मैं भी चला।मनुष्य ना कुछ लेकर आया है ना ही कुछ लेकर जाएगा।खाली हाथ ही आया है और खाली हाथ ही जायेगा।इसलिए संसार में सभी से प्रेम करते हुए सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहे तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 23 2024, 19:48

अंदीपुर गांव में बुनियादी सुविधाएं नदारद देख भड़के मंत्री नन्दी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र का भ्रमण कर बूथ अध्यक्षों के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पन्ना प्रमुखों के साथ चाय पर चर्चा की। वहीं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान ही मदारीपुर से सटे अंदीपुर गांव के लोगों द्वारा क्षेत्र में अब तक सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था न होने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नन्दी ने अंदीपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। जहां लोगों की शिकायतें बिल्कुल सही मिली।

बिजली के खम्भे नहीं थे, जिसकी वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। कुछ लोग कटिया मार कर लाइट जलाते हुए मिले। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप मिली। करीब 1000 लोगों की आबादी वाले गांव में केवल एक-दो हैंण्डपम्प के जरिये ही पेयजल आपूर्ति की शिकायत लोगों ने की। जिस पर मंत्री नन्दी ने जलकल के अधिकारियों को तत्काल पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। जल निकासी की व्यवस्था न होने और सड़क व गलियों की स्थिति खराब होने पर इसे भी दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए तत्काल गांव में बुनियादी समस्याएं दूर करने का आदेश दिया। मंत्री नन्दी के कड़े रूख और निर्देश को देखते हुए नगर निगम, बिजली, जलकल के साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टीमेट बनाने और बुनियादी समस्याएं दूर करने का कार्य शुरू कर दिया। बिजली के खम्भे, ट्रांसफार्मर, पेयजल आपूर्ति व्यस्था के साथ ही सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी, जलकल और बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारी स्टीमेंट बनाने में जुट गए।

मंत्री नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, अखिलेश सिंह, राजेश कुशवाहा, अजय कुशवाहा, विनोद चौरसिया, राम भवन एवं मीरापुर मंडल महामंत्री राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर बूथ अध्यक्षों के साथ ही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनी। वहीं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा की।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, दिलीप केसरवानी, सुमित वैश्य, भाजपा महानगर उपायक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, महिला मोर्चा पदाधिकारी रेखा कनौजिया, भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी सौरभ मेहता, मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Aug 22 2024, 19:39

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, एआईकेएमएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। एआईकेएमएस नेताओं के नेतृत्व में जमुना बेल्ट के रेत श्रमिकों ने मण्डला आयुक्त, प्रयागराज से मुलाकात की और उन्हें बेरोजगारी संकट और इसके आसान समाधान पर प्रकाश डालने वाले दस्तावेजों के साथ एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि नदी तल में रेत खनन फिर से शुरू किया जाए, सभी घाटों को फिर से शुरू किया जाए, नदी घाटों से सूखी रेत की खुदाई पर रोक लगाई जाए ताकि लाखों लोगों को नदी तल खनन और लोडिंग का उनका अच्छी कमाई वाला काम वापस मिल सके।

उन्होंने दावा किया कि एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या के कारण नावों द्वारा जलधारा में खनन पर गलत तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें लगाई गई शर्तें केवल हिमालय तराई इलाके में मौसमी शुष्क नदी तलों पर लागू होती हैं, न कि जमुना जैसी बहती जल नदियों पर। 24 जून 2019 के उक्त यूपी सरकार के आदेश ने दुर्भाग्य से नदी घाटों की खुदाई की अनुमति दे दी है, जो तटबंध को, प्रवाह को और तटवर्ती पारिस्थितिकी को नष्ट कर रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने 2018 में भकंदा और 2021 में महेबा बसवार में अधिकारियों द्वारा कई नावों को बुलडोजर से नष्ट करने की निष्पक्ष जांच और नुकसान के लिए मुआवजे की भी मांग की। डीसी श्री विजय विश्वास पंत ने एक सप्ताह में समस्या के समाधान के लिए डीएम इलाहाबाद से वार्ता शुरू कराने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांसद श्री उज्ज्वल रमण सिंह से भी मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि वह पहले से ही इस समस्या से अवगत हैं। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि वे 4 दिन में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डॉ. आशीष मित्तल, प्रयागराज उपाध्यक्ष सुरेश, कौशाम्बी महासचिव फूलचंद, विनोद सैलानी, रामू निषाद, रमेश औधन, गैंदा लाल, पञ्चम, सरदार, महेश, बोदा और कई अन्य शामिल थे।

Prayagraj

Aug 22 2024, 19:25

ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई नौ सितंबर को

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (एएसआई) से सर्वे कराने की मांग में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए 09 सितंबर की तारीख नियत की है।

कोर्ट ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के जवाबी हलफनामे के प्रत्युत्तर के लिए याची को दो सप्ताह का समय दिया है। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया। याची राखी सिंह की ओर से इसके जवाब के लिए समय मांगा गया, जिस पर कोर्ट ने याची को समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए नौ सितम्बर की तारीख लगा दी।

निगरानी याचिका में शृंगार गौरी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह ने जिला न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। जिला न्यायालय ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी थी। याची का कहना है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का एएसआई सर्वे किया गया है। उसी तरह शिवलिंग आकृति को छोड़कर सील वजूखाने का भी एएसआई सर्वे किया जाना चाहिए ताकि वजूखाने के वास्तविक चरित्र का पता चलेगा।

दो साल पहले कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग आकृति मिलने के बाद पूरे वजूखाने को सील कर दिया गया था। याची का कहना है कि शिवलिंग आकृति को छोड़कर पूरे वजूखाने का बिना कोई नुकसान पहुंचाए सर्वे कराया जाए।