Azamgarh

Aug 26 2024, 18:29

आजमगढ़: फरिहा गांव में गलाघोंटू की बिमारी से मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य प्रशासन, किया कैम्प

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )  निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में आज़ सी एम ओ आजमगढ़ डॉक्टर अशोक कुमार और ए सी एम ओ आजमगढ़ डॉक्टर अरविंद चौधरी और ए सी एम ओ डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ के साथ भारी संख्या में डॉक्टर और नर्स फरिहा गांव में आकर हर मुहल्ले में मेडिकल कैंप लगा कर  उसका निरीक्षण किया है ।

वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में गला घोंटु बिमारी से एक सप्ताह के अंदर दो बच्चों कि  मौत हो गई है और दो बच्चों कि हालत गंभीर बनी हुई है एक इलाज के लिए  वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे बच्चे का इलाज  सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वही आज़ इलाज के लिए उम्मेहानी पुत्री मोहमद अजीम उम्र 10 साल कक्षा 4निवासी फरिहा थाना निजामाबाद कि मौत हो गई है ।

एक सप्ताह पूर्व आरिज पुत्र अब्दुर्रमान उम्र 7 वर्ष निवासी फरिहा कि गला घोटु रोग से मौत  हो गई है और अलीना पुत्री नदीम उम्र 6 साल और ज्याद पुत्र उमर मुस्ताक उम्र 6 साल निवासीगण फरिहा का इलाज बनारस और सरायमीर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है सी एम ओ अशोक कुमार ने बताया कि फरिहा में 14 टीम बनाकर घर घर टीकाकरण किया जा रहा है जीरो से सात वर्ष के बच्चों को डी पी टी का टीकाकरण किया जा रहा है और 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी डी का टीकाकरण किया जा रहा है ।

अब तक फरिहा गांव में 4 सौ बच्चों को टीकाकरण किया गया है और उन्होंने बताया कि जो बच्चे टीकाकरण नही कराए है उनको ही ये रोग हो रहा है और इस लिए हर बच्चों को लोग उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं इस अवसर पर रानी कि सराय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष तिवारी डॉक्टर अजय कुमार जयसवाल डॉक्टर शलमान आदि लोग उपस्थित थे। आइए आपको सुनवाते है की सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने क्या कुछ बाते बताई है।

Azamgarh

Aug 26 2024, 18:28

आजमगढ़:- दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालक घायल, गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल फूलपुर मार्ग पर पुरागोविंद गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने सोमवार दोपहर एक बजे बाइको के आमने सामने की टक्कर में दोनो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने दोनो घायलों को निजी वाहन से माहुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।बाद में पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने छतिग्रस्त दोनो बाईको को कब्जे में ले कर घायलों के कुशल क्षेम जानने अस्पताल में गई।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव निवासी अनिल (27)अपने साथी मंजीत को अपनी बाइक पर पीछे बैठा कर माहुल से अपने घर जा रहा था।जैसे ही उसकी बाइक हनुमान मंदिर के पास पहुंची,विपरीत दिशा से गति से आ रही बाइक जिसे जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर कला निवासी अभिषेक दुबे(28) चला रहा था।दोनो बाइक आमने सामने भिड़ गई जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।अस्पताल में भर्ती अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है।दोनो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे।

Azamgarh

Aug 26 2024, 17:31

आजमगढ़:- चित्रकूट की पावन धरती पर देवदूत वानर सेना का महा सम्मेलन सम्पन्न, महासम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह रहे

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। चित्रकूट की पावन धरती पर रविवार को देर साम  देवदूत वानर सेना का महासम्मेलन किशोर रिसोर्ट में सम्पन्न  हुआ  जिसमें देश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के लोगों ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह रहे ।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य संरक्षक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जीना वही है जो  औरों के काम आ जाए। जीवन के जरिए कुछ परोपकार हो जाए इसी विचार से जन्मी देवदूत वानर सेना कोविड काल में मरती हुई मनुष्यता के लिए एक संजीवनी बनी।

देवदूत बानर सेना का अभ्युदय कोरोना काल में फेसबुक के जरिए हुआ जिसमें पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आपस में एक दूसरे के सहयोग से पैसे इकट्ठा कर पीड़ित और लाचार असहाय को मदद पहुंचाना है। प्रदेश अध्यक्ष देवदूत वानर सेना दुर्गेश सिंह ने कहा कि मानवता मर रही है इसे बचाओ। तब अंजान पीड़ितों की मदद के लिए अनजान लोग निकले, कभी एक दूसरे को जिन्होंने नहीं देखा जो कभी किसी से मिले नहीं ऐसे लोगों की एक पूरी कतार सोशल मीडिया और अजीत प्रताप सिंह की फेसबुक वाल से जुड़ती चली गई सैकड़ो यूनिट खून दिया, मेडिकल हेल्प कराई, इलाज के लिए पैसा दिया और स्वयं का अमूल्य वक्त दिया ये चमत्कारिक था मानवता लौट रही थी कुछ मनुष्य रुपी देवदूत सभी की मदद के लिए बाहर निकल कर आए। और पीड़ित  लोगों की मदद के लिए बाहर निकल कर आए और लोगों की मदद करना शुरु कर दिया।

महा सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह नें कहा कि देवदूत वानर सेना अच्छा कार्य कर रही है। जहां सरकारें मौन हो जायेगीं वहां वानर सेना अपनी उपस्थिती दर्ज कराएगी। हमें पीड़ितों लाचार लोगों की मदद करनें के लिए सहयोग की भावना रखनी होगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, सह संरक्षक के डी सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री नारायण सिंह, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीती श्रीवास्तव आदि ने लोगों को सम्बोधित किया मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर रमेश सिंह रामा, वैभव डाबर, पुनपुन पांडेय, मनप्रीत कौर, नेहा सिंह, प्रतीक सिंह,गौरव सिंह विनोद कुमार सहित सैकड़ो वानर सेना के लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Aug 25 2024, 19:20

आजमगढ़: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है तैयारी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है।

सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राएं 5 अगस्त से 5 सितम्बर तक फार्म भर सकते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एवं कक्षा 9 मे नामांकन कराने के बाद कक्षा 12 पास करने तक प्रति कक्षा के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष की दर से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने शिक्षक की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य शिक्षकों को प्रेरणा लेकर इस तरह का कार्य करना चाहिए।

Azamgarh

Aug 25 2024, 16:59

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार, बनी रणनीति

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र तहबरपुुुुर में हुई। जिससे 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाएं जाने की रणनीति तय किया गया। तहबरपुर से बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए कूंच करेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे समस्याओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहीं हैं। अल्प मानदेय में जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने शिक्षा मित्रों को आश्वस्त किया कि वे एक जुट होकर आंदोलन को मजबूत करें । उन्होंने ने कहा कि मांगें माने जाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामू निषाद व संचालन दीनदयाल उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर सत्येंद्र, शैलेश कुमार राय,पवन मौर्य, रामचंद्र राम, चंद्रमा देवी,इंसाद हुसेन,दीना आदि मौजूद रहे। लोगों ने एक स्वर से लखनऊ में शामिल होने का संकल्प लिया।

Azamgarh

Aug 25 2024, 11:31

आजमगढ़: कल है भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2024

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।भारतीय सनातन धर्म में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बहुत महत्व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख 26 अगस्त2024सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व बता रहा है।

चलिए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी की सही तिथि क्या है.
हिन्दू सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से बनाया जाता है  भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इस दिन पूरी दुनिया में उनका जन्मदिन मनाया जाता है।

भगवान कृष्ण का प्राकट्य रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में रोहिणी नक्षत्र का भी ध्यान रखते हैं. इस समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि प्राप्त होती है वही भगवान के जन्मोत्सव मनाने का सही समय है।

*कब है जन्माष्टमी*
इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त2024सोमवार  को शामं 08:22 मिनट से आरम्भ होगी और इसका समापन 27 अगस्त 2024दिन मंगलवार को सुबह में 6::34मिनट तक है रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त 2024 को रात 09:12से पूरी रात्रि विद्यमान रहेगा।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज*के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की  इस वर्ष गृहस्थ लोग 26अगस्त2024 को जन्माष्टमी मनाएंगे. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 27अगस्त2024को जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे।

अतः 26 अगस्त 2024 को रात्रि 12:00 बजे और रोहिणी नक्षत्र एवं अष्टमी तिथि का योग मिल रहा है इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा।

*शुभ मुहूर्त*
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस वर्ष गृहस्थ जीवन के लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. जन्माष्टमी की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को रात 11 बजकर 50मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।



  ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 24 2024, 18:16

*आजमगढ़: आरोग्य चिकित्सा शिविर में 503 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर सीएचसी पर शनिवार को आयोजित आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिविर में 503 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण गया।

आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग, चाइल्ड स्पेशलिस्ट और फिजिशियन डॉक्टरों ने 503 मरीजों का निःशुल्क जांच और इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान और चिकित्सा अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर शशिकांत, डॉक्टर चंद्रमुखी आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस मौके पर चिकित्साधिकारी डाक्टर अखिलेश कुमार,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव , शिखा ,पूजा ,परवीन आदि लोग रहे। संचालन डॉ आर बी बर्मा ने किया।

Azamgarh

Aug 24 2024, 18:16

*बिना मान्यता के चलाए जा रहे प्राइवेट विद्यालयों को कराया गया बंद, स्कूलों में मचा हड़कंप*

डॉ एस के यादव

आजमगढ़- खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के चलाए जा रहे विद्यालयों के खिलाफ रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने बन्द करवा दिया। जिससे विद्यालय संचालको में हड़कंप मच गया। सुबह से ही विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई करने की जैसे ही क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयों को सूचना मिली, प्राइवेट विद्यालय चलाने वालों में हड़कंप मच गई।

विकासखंड मार्टिनगंज के अंतर्गत बिना मान्यता के संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर कादनपुर जिसमें 120 बच्चे अध्ययनरत थे जिसका संचालन राजेश कुमार पुत्र रामफेर कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कोई भी मान्यता के कागजात नहीं दिखा पाए तुरंत विद्यालय को बंद कराया गया। वही सरस्वती ज्ञान मंदिर कुशवा जिसका संचालन दिलीप कुमार कर रहे थे, उस विद्यालय की भी कोई मान्यता का कागजात नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उनके विद्यालय को भी बंद कराया गया। दरियापुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे मखतब को भी बंद करा करके उसके संचालक रियाज अहमद को चेतावनी दी गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर विद्यालय बिना मान्यता के खोले तो एक लाख जुर्माना और प्रतिदिन 10 हजार के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी सिंह का कहना था कि हमें सूचना मिली थी कि हमारे खंड शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में जब इन विद्यालयों की जांच की गई तो उनके पास कोई जरूरी कागजात मान्यता का नहीं था, कार्रवाई की गई । इन विद्यालयों को बंद कराया गया और चेतावनी दी गई है। इस अभियान में एआरपी डा0चंद्र भान सिंह, एआरपी दिग्विजय सिंह, एआरपी राजेश यादव, एआरपी राजनारायण यादव आदि रहे।

Azamgarh

Aug 24 2024, 15:10

आजमगढ़: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रो पर तैनात पुलिसकर्मियों को परीक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश व कड़ी दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डी ए वी इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज तथा थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा जी इण्टर कालेज आजमगढ़ आदि परीक्षा केन्द्रों में चल रही परीक्षा एवं सीसी टीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया ।

Azamgarh

Aug 24 2024, 15:09

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील के राजस्व विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण पर प्रहार, मचा हड़कंप

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- एक बार फिर तहसील प्रशासन निजामाबाद ग्राम सभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व टीम को ग्राम सभा लखमनपुरपट्टी बादलराय दौरा कराया। जहां सार्वजनिक उपयोगी भूमि खेल के मैदान हेतु सुरक्षित गाटा संख्या 239 और खलिहान गाटा संख्या 241 पर अवैध अतिक्रमण सत्य पाया गया।

मौके पर बदामी पत्नी प्यारे,दुलारे पुत्र विजई का शौचालय, श्रीराम पुत्र चन्द्रबली का पशुशाला के रूप में अवैध अतिक्रमण की पुष्टी की गई। जिस पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में राजस्व टीम द्वारा श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय निजामाबाद को अवगत कराया गया। उनके द्वारा शांति पूर्ण ढंग से समझा बुझाकर कार्रवाई करने के लिए दिए गए आदेश पर राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जेधारियों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जा खाली करा दिया गया।